PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टेबलेट्स पर GIFs एक मैसेज की तरह भेजें। GIFs छोटी, एनीमेटेड इमेजेस होती है, जो कि अपने दोस्तों को भेजकर हंसी मजाक करने के लिए बनी होती है। अगर आपने एक GIF फाइल इंटरनेट से डाउनलोड की है, तो आप उसे आसानी से एक टेक्स्ट मैसेज में अटैच कर सकते हैं। गिफी (giphy) या जीबोर्ड का इस्तेमाल करके GIF सर्च करना और टेक्स्ट मैसेज की तरह भेजना और भी आसान होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टेक्स्ट मैसेज में GIF अटैच करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह ऐप आमतौर पर आपके एंड्रॉयड फोन के ऐप ड्राअर में होता है। इसके आइकन में एक नीले बैकग्राउंड पर एक सफेद स्पीच बबल होता है।
  2. पर दबाए: यह ऐप के बॉटम-राइट कॉर्नर में एक वृत्ताकार बटन है। इस पर एक सफेद प्लस साइन "+" बना है। इससे एक स्क्रीन खुल जाएगी जहां आपको टेक्स्ट मैसेज के प्राप्तकर्ता को चुनने को कहा जाएगा।
  3. अगर आप एक नई बातचीत शुरू कर रहे हैं, तो अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी कांटेक्ट पर क्लिक करें या स्क्रीन के टॉप पर "To" फील्ड में एक नाम या नंबर टाइप करें।
  4. पर क्लिक करें: मैसेज की टेक्स्ट फील्ड के लेफ्ट साइड पर प्लस साइन "+" वाले वृत्ताकार बटन पर क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें: अपने फोन की स्टोरेज में से इमेजेस सिलेक्ट करने के लिए इमेज आइकन पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: "Gallery" पैनल पर क्लिक करके उस GIF फाइल को सिलेक्ट करें जिसे आपने डाउनलोड किया था।
  7. जिस भी GIF को आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करने से वह टेक्स्ट मैसेज में अटैच हो जाएगी। आप को टेक्स्ट मैसेज की एक छोटी प्रीव्यू इमेज में वह GIF दिखेगी। आपको प्रीव्यू विंडो में एनिमेशन भी प्ले होता हुआ दिखेगा ताकि आप भेजने से पहले उसे देख पाएं।
    • अगर आपको आपकी स्पेसिफिक GIF फाइल अपने फोन पर नहीं मिलती है, तो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पर क्लिक करके फिर लेफ्ट-साइड कॉलम में Downloads पर क्लिक करके देखें।
  8. पर क्लिक करें: यह मैसेज फील्ड के राइट-साइड में पेपर एयरप्लेन का आइकन है। इससे एनिमेटेड GIF इमेज टेक्स्ट मैसेज में सेंड हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

गिफी ऐप का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस ऐप के आइकन में काले बैकग्राउन पर एक पेज की कई रंगों में नियोन आउटलाइन है। यह आपके एंड्राइड फोन में ऐप ड्राअर में है।
  2. आप कैटेगरी के हिसाब से GIFs ब्राउज करने के लिए स्क्रीन के टॉप पर टैब्स पर क्लिक कर सकते हैं, या आप GIFs को नाम या कीवर्ड से सर्च करने के लिए स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • "Trending" और "Reactions" सेक्शंस आमतौर पर लोकप्रिय शो और मूवीस के मजेदार एनिमेशन्स से भरे होते हैं।
  3. इससे उस GIF का एक बड़ा वर्जन दिख जाएगा। साथ में GIF के नीचे शेयर करने के लिए कुछ ऑप्शंस भी होंगे।
  4. यह एक वर्गाकार स्पीच बबल वाला हरा आइकन है।
  5. अगर आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में किसी को GIF भेजना चाहते हैं, तो उस कांटेक्ट को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सिलेक्ट करें, या आप एक नया कांटेक्ट सिलेक्ट करने अथवा नया मैसेज बनाने के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। कांटेक्ट के सिलेक्ट हो जाने पर आपको GIF का एक फ्रीव्यू दिखेगा। जोकि टेक्स्ट मैसेज की मैसेज फील्ड में अटेच्ड होगा।
    • आप कौन-सा डिफॉल्ट टेस्टिंग ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके हिसाब से यह ऑप्शंस अलग हो सकते हैं।
    • आप चाहें तो GIF के साथ टेक्स्ट मैसेज के टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करके एक मैसेज भी भेज सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह मैसेज फील्ड के राइट साइड में पेपर एयरप्लेन का आइकन है। इससे एनिमेटेड GIF इमेज टेक्स्ट मैसेज में सेंड हो जाएगी।
    • कुछ टेक्स्ट मैसेजिंग एप्स पर यह बटन "Send" के नाम से भी हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जीबोर्ड का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास जीबोर्ड नहीं है, तो उसे अपने एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल कर ले।
  2. अपना टेस्टिंग ऐप खोलें और एक नया टेक्स्ट मैसेज बनाएं: अपने फोन के डिफॉल्ट टेस्टिंग ऐप का इस्तेमाल करके आप एक कन्वर्सेशन को सिलेक्ट कर सकते हैं या नया टेक्स्ट मैसेज बनाने के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से एक प्राप्तकर्ता चुन सकते हैं।
  3. अपना मैसेज बनाने के लिए टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें: अपना टेक्स्ट मैसेज टाइप करने के लिए मैसेज फील्ड पर क्लिक करें। कुछ टेस्टिंग एप्स पर यहां "Text message" या ऐसा कुछ लिखा हो सकता है। अगर जीबोर्ड आपके डिफॉल्ट जीबोर्ड के रूप में सेट है, तो आपका जीबोर्ड कीबोर्ड अपने आप खुल जाएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह स्पेसबार के लेफ्ट में कीबोर्ड के बटन पर स्माइली फेस का आइकन है।
  5. पर क्लिक करें: GIF टैब कीबोर्ड की बॉटम रो में मिडिल में कहीं हैं।
  6. आप GIFs के नीचे केटेगरी टैब पर क्लिक करके GIFs ब्राउज कर सकते हैं या सर्च बार में एक कीवर्ड टाइप करके किसी स्पेसिफिक GIF को सर्च कर सकते हैं।
  7. GIF को टेक्स्ट मैसेज में अटैच करने के लिए उस पर क्लिक करें: आप जिस GIF को भेजना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और वह अपने आप आपके टेक्स्ट मैसेज में अटैच हो जाएगी।
  8. पर क्लिक करें: यह मैसेज फील्ड के राइट साइड में पेपर एयरप्लेन का आइकन है। इससे एनिमेटेड GIF इमेज टेक्स्ट मैसेज में सेंड हो जाएगी।
    • कुछ टेक्स्ट मैसेजिंग एप्स पर यह बटन "Send" के नाम से भी हो सकता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
Android Phone पर Google Play Store से Apps डाउनलोड करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
कॉन्टैक्ट्स (Contacts) को एक्सेल से एंड्रॉयड फोन में इम्पोर्ट करें
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?