आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको अलग-अलग तरह की स्मार्ट वॉच या घड़ी को आपके एंड्रॉयड फोन या टेबलेट से कनैक्ट करना सिखाएगी। अगर आप एक WearOS कंपेटिबल वॉच यूज कर रहे हैं, तो आप प्ले स्टोर (Play Store) से WearOS एप डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसी के जरिए वॉच को सेटअप कर सकते हैं। सैमसंग गेलेक्सी वॉच (Samsung Galaxy Watch) ऑनर्स भी पेयर करने और मैनेज करने के लिए, प्ले स्टोर पर मौजूद Galaxy Wearable एप यूज कर सकते हैं। अगर आप अलग मैन्युफ़ेक्चरर के वॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसके एप को प्ले स्टोर पर फ्री में पा सकते हैं और उसे ही पेयर करने के लिए यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर इसके बाद भी कुछ न हो, तो आप उसे आपके एंड्रॉयड की सेटिंग से भी पेयर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैमसंग वॉच के साथ Galaxy Wearable App यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके स्मार्टवॉच को चार्ज कर लें और उसे चालू कर लें: सेटअप प्रोसेस शुरू करने से पहले वॉच को पूरी तरह से चार्ज रहना चाहिए।
  2. आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। [१]
    • एप डाउनलोड करने के लिए, एप ड्रॉअर से Play Store एप ओपन करें, galaxy wearable सर्च करें, फिर जैसे ही आप उसे देख लें, तब INSTALL पर टेप करें।
  3. जैसे ही आप इसे इन्स्टाल कर लेते हैं, फिर आपको एप ड्रॉअर में व्हाइट कलर में "wear" लिखा एक ऑरेंज आइकॉन नजर आएगा। अगर आप अभी भी प्ले स्टोर में ही हैं, तो उसे लॉंच करने के लिए बस Open पर टेप करें।
  4. या Get Started टेप करें: इनमें से एक ऑप्शन आपको स्क्रीन में सबसे नीचे नजर आएगा।
  5. अगर आप से एप को पर्मिशन देने का कहा जाए, तो Allow पर टेप करें। एप पर भी सैमसंग स्मार्ट वॉच की तरह ही एक कोड डिस्प्ले होगा।
  6. कोड के मैच होने का ध्यान रखें और Pair या Connect पर टेप करें: एप में इनमें से कोई एक ऑप्शन नजर आएगा।
    • अगर आपका एंड्रॉयड सैमसंग मॉडल नहीं है, तो आप से एक एडिशनल एप इन्स्टाल करने का कहा जाएगा। सेटअप प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  7. सेटअप प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें: बचे हुए ऑप्शन आपके वॉच के मॉडल और आप किन सर्विसेज को एनेबल करना चाहते हैं, उसके अनुसार बदल सकते हैं। जैसे ही प्रोसेस पूरी हो जाती है, आपकी स्मार्टवॉच फिर एंड्रॉयड के साथ में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

WearOS एप यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपके एंड्रॉयड के एप ड्रॉअर में प्ले स्टोर एप को पाएंगे। [२]
    • कई स्मार्ट वॉच मैन्युफ़ेक्चरर, जिनमें Fossil, TicWatch, Armani, और Michael Kors के नाम शामिल हैं, गूगल के WearOS ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज करते हैं। अगर आपको पता नहीं कि उस पर WearOS एप यूज हो सकता है या नहीं, तो इसे जानने के लिए अपने वॉच की पैकेजिंग और/या मैन्युअल चेक करें।
    • एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर एप में wearos के लिए सर्च करें और फिर उसे पाने के बाद, INSTALL पर टेप करें।
  2. कुछ ही सेकंड के बाद, आपको स्क्रीन के ऊपर एक मेसेज नजर आएगा।
  3. एक लेंग्वेज सिलेक्ट करें और टर्म्स के लिए सहमति दिखाएँ: स्क्रीन पर पूरी टर्म्स के साथ एक लिंक दिखाई देगी। इस मेथड के साथ आगे बढ़ना आपके इन टर्म्स के लिए सहमति दिखा देगा।
  4. अब जैसे कि ये एप इन्स्टाल हो चुका है, इसलिए आप एप ड्रॉअर में एक मल्टीकलर्ड "W" आइकॉन भी मौजूद पाएंगे। अगर आप अभी भी प्ले स्टोर में ही हैं, तो उसे लॉंच करने के लिए बस Open पर टेप करें
  5. अपने एंड्रॉयड के टर्म्स को रिव्यू करें और Agree पर टेप करें: ये बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद एक ब्लू बटन होगी।
  6. चुनें कि आप आपकी इन्फोर्मेशन को गूगल तक पहुंचाना चाहते हैं या नहीं: अगर आप चाहें तो आप अपने डेटा को शेयर नहीं करने का भी चुन सकते हैं। जैसे ही आप सिलेक्शन कर लेते हैं, फिर एप आपकी वॉच के लिए स्कैन करेगा।
  7. जब एंड्रॉयड पर आपकी वॉच का नाम नजर आए, तब उस पर टेप करें: आपकी वॉच को नजर आने में कुछ पल लग सकते हैं। ये आपके एंड्रॉयड और वॉच के ऊपर एक कोड ले आएगा।
  8. आप इस एक्शन को एंड्रॉयड के ऊपर करेंगे।
    • वॉच और एंड्रॉयड दोनों के ही कोड को आइडेंटिकल (एक जैसा) होना चाहिए। अगर ये एक जैसे नहीं हैं, तो अपने वॉच को फिर से स्टार्ट करें और एक बार फिर से ट्राई करें।
  9. सेटअप प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें: जैसे ही प्रोसेस पूरी हो जाती है, आपकी स्मार्टवॉच फिर एंड्रॉयड के साथ में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरी वॉच को पेयर करना (Pairing Other Watches)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड पर अपनी वॉच के एप को इन्स्टाल कर लें: ज़्यादातर स्मार्ट वॉच मैन्युफ़ेक्चरर एक फ्री एप प्रोवाइड करते हैं, जो आपको उसके सेटअप प्रोसेस के लिए आपको गाइड करेगा। आप आपकी वॉच की पैकेजिंग पर, मैन्युफ़ेक्चरर की वेबसाइट पर या फिर गूगल प्ले स्टोर के ऊपर अपने वॉच के नेम के लिए सर्च करके अपनी वॉच के लिए एप के बारे में इन्सट्रक्शन पा सकते हैं।
    • जैसे ही आप एप डाउनलोड कर लेते हैं, उसे लॉंच करें और अपने वॉच को पेयर करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। अगर वहाँ पर एप के अंदर पेयर करने का कोई फीचर नहीं है, तो इस मेथड के साथ आगे बढ़ें।
  2. अगर वहाँ आपके वॉच के मॉडल के लिए कोई स्पेसिफिक एप नहीं है, तो आप उसे आपके ब्लूटूथ सेटिंग्स के जरिए पेयर कर सकेंगे। आपके एंड्रॉयड पर ब्लूटूथ को एनेबल करने के लिए: [३]
    • Settings एप, जो आपके एप ड्रॉअर में एक गियर आइकॉन की तरह दिखता है, को ओपन करें।
    • Connections या Bluetooth ओपन करें।
    • ब्लूटूथ स्विच को टॉगल करके On (ग्रीन) पोजीशन पर ले आएँ।
    • अपने एंड्रॉयड को डिस्कवर होने लायक बनाने के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसे स्विच के करीब नजर आना चाहिए।
  3. आपके स्मार्ट वॉच को चालू कर दें और उसे डिस्कवर होने लायक बना दें: आपके वॉच के मॉडल के अनुसार, उसके चालू होते ही वो डिस्कवर होने लग जाएगी। दूसरे मॉडल्स के लिए, आपको पेयरिंग मोड में जाने के लिए Get Started ऑप्शन या ऐसे ही किसी दूसरे ऑप्शन को टेप करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. आपकी ब्लूटूथ सेटिंग में आपकी स्मार्टवॉच को सिलेक्ट करें: अगर ये ऑटोमेटिकली आपकी वॉच के नाम को डिस्प्ले नहीं करता है, तो फिर लिस्ट को रिफ्रेश करके देखें या फिर Search for devices पर टेप करें। एंड्रॉयड की स्क्रीन पर और साथ में स्मार्ट वॉच के ऊपर एक कोड नजर आएगा।
  5. कोड के मैच होने का ध्यान रखें और एंड्रॉयड पर Pair पर टेप करें: कंफर्म करने के लिए आप एक चेकमार्क पर या वॉच फेस के किसी दूसरे ऑप्शन को भी टेप कर सकते हैं।
    • इस कोड के और आपके स्मार्टवॉच के कोड के मैच होने की पुष्टि करें, फिर कंफर्म करने के लिए आपके स्मार्टवॉच के ऊपर चेकमार्क पर टेप करें। दोनों डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए “Pair” पर टेप करें।
  6. अब जैसे कि आपने आपकी वॉच को पेयर कर लिया है, तो आप वॉच के मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा दिए एप के जरिए उसके फीचर्स और फंक्शन को सेटअप करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,९०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?