PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

एंड्रॉयड मोबाईल में अपने माइक्रोफोन के ऑडियो लेवल को बढ़ाने के लिए माइक्रोफोन एम्पलीफायर एप (Microphone Amplifier app) को इन्स्टॉल करना और फिर इस एप का इस्तेमाल करना आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए सीखेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

माइक्रोफोन एम्पलीफायर एप को डाउनलोड करना (Downloading Microphone Amplifier)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्ले स्टोर खोलने के लिए अपने मोबाइल के एप्स मेनु में आइकन को ढूँढें और उसपर क्लिक करें।
  2. स्क्रीन की ऊपरी तरफ मौजूद सर्च बार में आपको Google Play लिखा हुआ दिखाई देगा। उसपर क्लिक करने पर कीबोर्ड नीचे से ऊपर स्क्रीन पर प्रकट हो जाएगा।
    • सर्च फंक्शन केस-सेन्सिटिव नहीं होता है। इसलिए आपको यहाँ एप के नाम को कैपिटल लेटर में लिखने की आवश्यकता नहीं है।
  3. यह एक मैग्निफिएर (Magnifier) आइकन की तरह दिखाई देता है जो आपके मोबाईल स्क्रीन पर प्रकट होने वाले कीबोर्ड में निचली दाएं कोने में मौजूद होता है। इसे क्लिक करने पर सभी मैचिंग रिजल्ट्स की लिस्ट खुल जाएगी।
    • यदि आप कस्टम कीबोर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कीबोर्ड में मौजूद Enter या Return बटन को दबाएं।
  4. सर्च रिजल्ट्स की लिस्ट में से Microphone Amplifier एप पर क्लिक करें: यह एक ऑरेंज रंग का आइकन है जिसके अंदर एक काले रंग का एंड्रॉयड, माइक्रोफोन, और स्पीकर आइकन मौजूद होता है। इसपर क्लिक करने से एप की जानकारी वाला पेज खुल जाएगा।
  5. यह बटन आपकी स्क्रीन में एप के नाम के नीचे दाईं तरफ मौजूद होता है। इन्स्टॉल बटन पर क्लिक करने से आपको एक नए पॉप-अप विंडो में अपने मीडिया और अपने माइक्रोफ़ोन के लिए एप को एक्सेस करने में सहायता मिलेगी।
  6. कन्फर्मेशन पॉप-अप विंडो में मौजूद ACCEPT बटन पर क्लिक करें: इस बटन पर क्लिक करने से माइक्रोफोन एम्पलीफायर एप के जरिए आप अपने मीडिया और माइक्रोफोन को एक्सेस कर पाएंगे। एक्सेस कन्फर्म करने पर यह एप आपके एंड्रॉयड पर डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाएगा।
  7. जब इन्स्टालेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी, तब हरे रंग के INSTALL बटन की जगह हरे रंग का ही OPEN बटन दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर प्ले-स्टोर एप बंद हो जाएगा और माइक्रोफोन एम्पलीफायर एप खुल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एम्पलीफायर को एनेबल करना Enabling the Amplifier

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बटन पर क्लिक करें: इसे क्लिक करने पर आपके माइक्रोफोन के लिए एम्पलीफायर सेटिंग्ज खुल जाएगी।
  2. स्लाइडर को दाईं तरफ स्लाइड करें: ऑडियो गेन (Audio Gain) स्लाइडर को दाईं तरफ स्लाइड करने पर आपके माइक्रोफोन का ऑडियो लेवल बढ़ जाएगा।
    • ऑडियो गेन (Audio Gain को अधिक स्लाइड करने से आपके ऑडियो की साउंड क्वालिटी बिगड़ सकती है। ऑडियो लेवल को 10 और 25 के बीच रखने की सलाह दी जाती है।
  3. इसे क्लिक करने पर यह एनेबल हो जाएगा और आपके एंड्रॉयड माइक्रोफोन के ऑडियो गेन को बढ़ाएगा। अब आप कोई भी कॉल या वॉइस क्लिप को अपने ऑडियो गेन माइक्रोफोन की मदद से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  4. ऑडियो गेन को ऑफ करने के लिए दुबारा पॉवर आइकन पर क्लिक करें: आप जब चाहे तब माइक्रोफोन एम्पलीफायर एप को खोल सकते हैं और ऑडियो गेन (Audio Gain) को ऑफ कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
Android Phone पर Google Play Store से Apps डाउनलोड करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें
कॉन्टैक्ट्स (Contacts) को एक्सेल से एंड्रॉयड फोन में इम्पोर्ट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?