आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आपके एक्सबॉक्स वन (Xbox One) डाउनलोड की स्पीड को बढ़ाना सिखाएगी। हालांकि आमतौर पर आपकी डाउनलोड स्पीड आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और आपके पास कनेक्शन के टाइप पर डिपेंड करती है, लेकिन कुछ चीजें हैं, जिनकी मदद से आप धीमी डाउनलोड स्पीड की प्रॉब्लम ट्रबलशूट कर सकते और सुधार कर सकते हैं। अपने नेटवर्क कनेक्शन का टेस्ट करने के बाद, यह कभी-कभी दूसरे गेम या एप्लिकेशन को बंद करने में मदद कर सकता है, धीमी या फ्रीज की हुई डाउनलोड को रीस्टार्ट कर सकता है, एक्सबॉक्स वन को फिर से शुरू कर सकता है या वाई-फाई के बजाय अपने इंटरनेट राउटर से सीधे वायर्ड कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने नेटवर्क कनेक्शन का टेस्ट करना (Testing Your Network Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक्सबॉक्स के होम स्क्रीन के दाएँ तरफ एक पैनल होता है।
    • इस ऑप्शन को हाइलाइट करने के लिए कंट्रोलर पर एनालॉग स्टिक का इस्तेमाल करें और फिर इसे सिलैक्ट करने के लिए कंट्रोलर पर A बटन दबाएँ।
  2. को सिलैक्ट करें: यह उन सभी गेम्स और ऐप्स को डिस्प्ले करेगा, जो हाल ही में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड या क्यू में होते हैं।
  3. जब यह सिलैक्टेड होता है, तो आप सिलैक्टेड डाउनलोड की प्रोग्रैस देखेंगे।
  4. कंट्रोलर के सेंटर के पास तीन लाइन के साथ मेनू बटन को दबाएं।
  5. को सिलैक्ट करें: यह डाउनलोड को रोक देगा। अपनी लाइन में हर एक्टिव डाउनलोड के लिए इसे रिपीट करें।
    • जब आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर रहे हों, तो My games and apps में क्यू की गई लिस्ट पर वापस आयें, किसी भी रुके हुए डाउनलोड को सिलैक्ट करें, मेनू बटन दबाएं, और "Resume installation" को सिलैक्ट करें।
  6. बटन दबाएँ: यह कंट्रोलर के सेंटर में एक्सबॉक्स लोगो के साथ बटन होता है। यह गाइड को डिस्प्ले करेगा।
  7. को सिलैक्ट करें: यह गियर आइकॉन मेन साइडबार के बाएँ तरफ में होता है।
    • कंट्रोलर पर एनालॉग स्टिक को बाएँ तरफ ले जाएं और गियर आइकॉन को हाइलाइट करें और फिर इसे सिलैक्ट करने के लिए कंट्रोलर पर A बटन दबाएँ।
  8. को सिलैक्ट करें: यह मेन सेटिंग्स मेनू में टॉप पर पहला ऑप्शन होता है।
  9. यह ऊपर से तीसरा ऑप्शन होता है।
  10. को सिलैक्ट करें: यह नेटवर्क सेटिंग पेज के बीच में एक पैनल होता है।
  11. को सिलैक्ट करें: यह नेटवर्क सेटिंग पेज के दाएँ तरफ एक पैनल होता है। यह एक नेटवर्क कनेक्शन टेस्ट को रन करेगा और डिटेक्ट किए गए डाउनलोड स्पीड को डिस्प्ले करेगा। यदि आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रोवाइड की गई सब्स्क्रिप्शन प्लान के कंपेयर में डिटेक्ट किए गए डाउनलोड की स्पीड काफी धीमी है, तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं:
    • आपके नेटवर्क कनैक्शन पर दूसरी डिवाइसेस होना : यदि आपके घर के दूसरे लोग मूवीज या शो को स्ट्रीम करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आपके कंप्यूटर को धीमा कर देगा। दूसरे सभी डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने को कोशिश करें।
    • सबसे ज्यादा यूज होने वाला समय (Peak hours) : शाम के दौरान जब हर कोई घर पर होता है और अपने इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, आपका ISP सामान्य से अधिक धीमा हो सकता है। इसके बजाय रात के समय अपनी पसंद की चीजों को डाउनलोड करें।
    • नेटवर्क प्रॉब्लम्स (Network Problems) : आपके इंटरनेट कनेक्शन, मॉडेम या राउटर के साथ कोई प्रॉब्लम हो सकती है। प्रॉब्लम के ट्रबलशूट के लिए आपको अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कांटैक्ट करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

ओपन गेम्स या एप्स को बंद करना (Closing Open Games or Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बटन दबाएँ: यह कंट्रोलर के सेंटर में एक्सबॉक्स लोगो के साथ बटन होता है। यह मौजूदा टाइम पर रन हो रहे किसी भी गेम या ऐप को सस्पेंड कर देगा और होम स्क्रीन पर वापस आ जाएगा।
  2. किसी भी चल रहे गेम या ऐप पर नेविगेट करें और उन्हें सिलैक्ट करें: होम स्क्रीन में बड़ा बॉक्स किसी भी रनिंग ऐप को डिस्प्ले करता है।
  3. कंट्रोलर के सेंटर के पास तीन लाइन के साथ मेनू बटन को दबाएं। यह एडिशनल ऑप्शन के साथ एक मेनू दिखाएगा।
  4. को सिलैक्ट करें: "Quit" ऑप्शन को हाइलाइट करें और कंट्रोलर पर A दबाएँ। इससे ऐप बंद हो जाएगा। मल्टीप्लेयर गेम और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप बहुत सारे बैंडविड्थ को खत्म कर सकते हैं और आपके पास चल रहे किसी भी डाउनलोड को धीमा कर सकते हैं। किसी भी ऐप को रन करने से बचें, जब तक डाउनलोड खत्म नहीं हो जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक्सबॉक्स को रीस्टार्ट करना (Restarting the Xbox)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बटन दबाएँ: यह कंट्रोलर के सेंटर में एक्सबॉक्स लोगो के साथ बटन होता है। यह चल रहे किसी भी गेम या ऐप को सस्पेंड कर देगा और होम स्क्रीन पर वापस आ जाएगा।
  2. को सिलैक्ट करें: यह मेन साइडबार में बाएँ तरफ गियर आइकॉन होता है।
    • कंट्रोलर पर एनालॉग स्टिक को बाएँ तरफ ले जाएं और गियर आइकॉन को हाइलाइट करें और फिर उसे सिलैक्ट करने के लिए कंट्रोलर पर A बटन दबाएँ।
  3. को सिलैक्ट करें: यह कंसोल को रिस्टर्ट करेगा। सभी गेम और ऐप बंद हो जाएंगे। कंसोल के रीस्टार्ट होने पर किसी भी डाउनलोड को रोक दिया जाएगा और फिर से शुरू किया जाएगा।
    • यदि कंसोल रिस्पोंड नहीं दे रहा है, तो कंसोल के सामने 10 सेकंड के लिए एक्सबॉक्स बटन को दबाएँ और होल्ड रखें। यह कंसोल को हार्ड रीसेट करेगा।
  4. अपने डाउनलोड को फिर से शुरू करने के लिए My Games and Apps को खोलें, "Queued" को सिलैक्ट करें, और फिर रुके हुए किसी भी डाउनलोड को सिलैक्ट करें। कंट्रोलर पर "☰" बटन दबाएं और "Resume installation" को सिलैक्ट करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

डाउनलोड को रीस्टार्ट करना (Restarting Downloads)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक्सबॉक्स के होम स्क्रीन के दाएँ तरफ एक पैनल होता है।
    • इस ऑप्शन को हाइलाइट करने के लिए कंट्रोलर पर एनालॉग स्टिक का इस्तेमाल करें और फिर इसे सिलैक्ट करने के लिए कंट्रोलर पर A बटन दबाएँ।
  2. को सिलैक्ट करें: यह उन सभी गेम्स और ऐप्स को डिस्प्ले करेगा, जो हाल ही में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड या क्यू में होते हैं।
  3. जब यह सिलैक्टेड होता है, तो आप सिलैक्टेड डाउनलोड की प्रोग्रैस देखेंगे।
  4. कंट्रोलर के सेंटर के पास तीन लाइन के साथ मेनू बटन को दबाएं। कंट्रोलर के सेंटर के पास तीन लाइन के साथ मेनू बटन को दबाएं।
  5. को सिलैक्ट करें: इससे डाउनलोड कैन्सल हो जाएगा।
  6. बटन दबाएँ: यह कंट्रोलर के सेंटर में एक्सबॉक्स लोगो के साथ बड़ा बटन होता है।
  7. टैब को सिलैक्ट करें: यह दाएँ तरफ होम स्क्रीन के टॉप पर होता है।
  8. उस गेम या ऐप पर वापस जाएँ, जिसे आप डाउनलोड करने और सिलैक्ट करने की कोशिश कर रहे थे। आप मेग्नीफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को सिलैक्ट कर सकते हैं और गेम या ऐप को नाम से सर्च कर सकते हैं या स्टोर ब्राउज़ कर सकते हैं और गेम को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  9. को सिलैक्ट करें: यह डाउनलोड और इन्स्टालेशन प्रोसैस को रीस्टार्ट करेगा। यदि डाउनलोड स्पीड में सुधार हुआ है, तो ध्यान दें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एक वायर्ड कनेक्शन का इस्तेमाल करना (Using a Wired Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. से कनैक्ट करें: इथरनेट पोर्ट आपके एक्सबॉक्स वन के पीछे दाएँ तरफ होता है। यह एक लाइन से जुड़े तीन स्कवेयर के आइकॉन के अंतर्गत पोर्ट होते हैं।
    • आपको एक ईथरनेट केबल की जरूरत होगी, जो यह एक्सबॉक्स से आपके मॉडेम या राउटर तक पहुंचने के लिए काफी लंबा है। अधिक जानकारी के लिए अपने एक्सबॉक्स वन को इंटरनेट से कनैक्ट करना गाइड पढ़ें।
  2. ईथरनेट केबल के दूसरे सिरे को अपने राउटर से कनेक्ट करें: एक टिपिकल राउटर में राउटर के पीछे चार लैन या ईथरनेट पोर्ट होते हैं और वे आमतौर पर पीले कलर के कलर-कोड में होते हैं।
    • जब आप अपने एक्सबॉक्स वन को बूट करते हैं, तो यह ऑटोमेटिकली वायर्ड कनेक्शन का पता लगाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?