आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आधुनिक इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को घर के स्टैंडर्ड वॉशर्स और ड्रायर्स में सुरक्षा से धोया और सुखाया जा सकता हैं। वास्तव में, आपको अपने नए इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को, पहली बार इस्तेमाल करने से पहले, अपनी वॉशिंग मशीन में धोना चाहिए। यह जरूरी है की आप छोटी, जैंटल वॉशिंग मोड को यूज़ करें, और सुनिश्चित करें की आप ब्लैंकेट को लो (low) मोड में सुखाते हैं, तथा पूरा सूखने से पहले निकाल लेते हैं। अंत में, कुछ ऐसी सामान्य सफाई की विधियाँ भी हैं, जिनसे बचना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को मशीन-वॉश करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट में एक कंट्रोल कॉर्ड शामिल होता है जो एक वाल प्लग के जरिये पावर प्रदान करता है। जब भी आप ब्लैंकेट को साफ करना चाहें, तो इस कॉर्ड को, ब्लैंकेट से अलग करें। निकालने से पहले, ब्लैंकेट को ऑफ करें, और उसे अनप्लग करें। कंट्रोल कॉर्ड को कभी भी पानी में नहीं डुबाना चाहिए।
    • ब्लैंकेट को साफ करने के पहले, यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करें, की ब्लैंकेट के अंदर के सभी वायर हीटिंग एलिमेंट्स (wire heating elements), ठीक प्रकार से अपनी जगह पर लगे हैं, और उनमे से कोई, घिस कर, ब्लैंकेट के फ़ैब्रिक (कपड़े) के बीच से बाहर नहीं निकल रहा है।
    • अगर वायर हीटिंग एलिमंट घिस कर फ़ैब्रिक के बीच से कहीं पर निकल रहा है, या फिर ब्लैंकेट और कंट्रोल कॉर्ड के बीच का कनैक्शन पॉइंट किसी प्रकार से खराब हो गया है, तो ब्लैंकेट का इस्तेमाल बंद कर दें।
    • अगर आपके पास एक पुराना इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट है जिसका कंट्रोल कॉर्ड निकलता नहीं है, तो उसे वॉशिंग मशीन में ना धोएँ। इसकी जगह, सावधानीपूर्वक ब्लैंकेट को हाथ से धोएँ, यह सतर्कता बरतते हुए की कंट्रोल कॉर्ड पानी में ना डूब जाए।
  2. मैन्यूफैक्चरर (manufacturer) के रेकमेन्डेशन्स (recommendations) को चेक करें: आपका इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट एक यूजर मैन्यूल के साथ आयेगा जिसमे वॉशिंग के विशिष्ट (specified) निर्देश शामिल होंगे। यह निर्देश ब्लैंकेट पर लगे हुए “प्रॉडक्ट केयर (product care)” लेबल में, ब्लैंकेट की पैकेजिंग में रखी बुकलेट में, या पैकेजिंग में ही, दिये हो सकते हैं। [१]
    • करीब करीब हमेशा ही, आपको ब्लैंकेट को पहले भिगोने का निर्देश दिया जाएगा, उसे थोड़े समय तक जैंटल साइकल में धोएँ, और रिन्स करें। एक छोटी स्पिन साइकल की भी सिफ़ारिश करी हो सकती है।
  3. ज़्यादातर मैन्यूफैक्चरर, ब्लैंकेट को पाँच से पंद्रह मिनट के बीच में भिगोने के लिए निर्देशित करते हैं। निर्दिष्ट समय के अलावा, वह पानी के विभिन्न तापमान, ठंडे से गरम तक की रेंज में, की भी सिफ़ारिश करेंगे। [२]
    • अगर तापमान या प्री-सोक के समय पर, एक विशिष्ट तापमान नहीं बताया गया है, तो ठंडे पानी में 15 मिनट तक भिगोएँ।
  4. लगभग सभी आधुनिक इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को आपकी वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है। हालांकि, ज़्यादातर मैन्यूफैक्चरर पूरी वॉश साइकल की सिफ़ारिश नहीं करते हैं। असल में, अधिकतर ब्लैंकेट को, आपकी मशीन की “delicate” या “gentle” साइकल में, केवल कुछ मिनटों के वॉश की जरूरत होती है। [३]
    • थोड़ी मात्रा में माइल्ड वॉशिंग डिटर्जेंट का प्रयोग करें। कोई अन्य क्लीनिंग केमिकल्स का इस्तेमाल ना करें।
    • विशेषकर, अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को कभी ब्लीच ना करें।
  5. रिन्स करने की साइकल और भी छोटी हो सकती है। स्टैंडर्ड सिफ़ारिश बस एक मिनट की, ठंडे या गुनगुने पानी के साथ की गई रिन्सिंग है। हालांकि, अधिकतर ब्लैंकेट को एक सिंगल स्टैंडर्ड स्पिन साइकल से लाभ होता है। [४]
  6. हालांकि यह आपको अचंभित कर सकता है, आधुनिक इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को वॉशिंग मशीन में धोने के इरादे से बनाया जाता है। परंतु, अगर आपके पास एक पुराना ब्लैंकेट है जो किसी प्रकार खराब नहीं हुआ है, तो आप उसे हाथ से धो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके ब्लैंकेट का पावर कॉर्ड निकलने लायक नहीं है, तो उसे हाथों से, सावधानीपूर्वक धोने की जरूरत है। मुख्य उद्देश्य है की ब्लैंकेट के अंदर के हीटिंग एलिमेंट्स को, जितना कम हो सके, उतना कम एजीटेट (agitate) किया जाए।
    • हाथ से धोने के लिए, ब्लैंकेट को (बिना किसी इलैक्ट्रिकल कॉर्ड के), एक टब में ठंडे पानी, और माइल्ड डिटर्जेंट में भिगो कर, एक या दो मिनट तक घुमाएं। उसको 15 मिनट तक भीगने दें, साबुन का पानी दबा कर (squeeze करके) निकालें, और सुखाने के पहले, ठंडे पानी में रिन्स करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक महत्वपूर्ण फ़ैक्टर है आपके ड्रायर का साइज़। कुछ छोटे ड्रायर इतने बड़े नहीं होंगे की बड़े इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को वॉश कर सकें। इसका मुख्य क्राइटेरिया (criteria) है इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट का ड्रायर में आसानी से घूमना। अगर आपके ड्रायर में इतनी जगह नहीं है की आपका ब्लैंकेट उसमे आसानी से घूम सके, तो इसकी जगह उसको हवा में सुखाने पर विचार करें। [५]
  2. आपके यूजर मैन्यूल में भी, ब्लैंकेट को सुखाने के लिए, विशिष्ट निर्देश होंगे। कुछ मॉडेल, कम समय के ड्रायर “pre-heating” पीरियड की भी जरूरत बता सकते हैं। अन्यथा, आपको ब्लैंकेट को, पाँच से दस मिनट के बीच में, सुखाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। [६]
    • जबतक विपरीत ना कहा जाए, अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को सुखाते समय, ड्रायर को हमेशा “low” पर रखें।
    • ड्रायर से ब्लैंकेट तभी निकाल लें जब वह थोड़ा नम हो।
  3. आपके ब्लैंकेट के मैन्यूफैक्चरर पर निर्भर करते हुए, धोने या/और सुखाने के बाद, आपको अपने पुराने ब्लैंकेट को, नॉर्मल साइज़ में खींच कर लाने की आवश्यकता हो सकती है। चूंकि ब्लैंकेट अभी भी थोड़ा नम होगा, उसे रिशेप (reshape) करना आसान होना चाहिए। ऐसा करने के लिए, किसी और को सहायता करने के लिए कहें। [७]
    • एक दूसरे के सामने खड़े हों, और ब्लैंकेट के दोनों विपरीत सिरों को, जितना दूर हो सके, उतना दूर, हाथों को फैला कर करें। फिर हल्के से एक दूसरे से दूर खींचें।
  4. ब्लैंकेट को पूरा सूखने देने के लिए, या फिर अगर आप ब्लैंकेट को पूरा हवा में सुखाना चाहते हैं, तो उसे एक रस्सी या ऐसे शावर रौड़ के ऊपर डालें जो उसका वजन ले सके। नोट करें की यह बहुत आवश्यक है की, इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को वापस प्लग इन करने और/या फिर से उपयोग करने के पहले, वह पूरी तरह से सूख जाए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को नुकसान से बचाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट को ड्राइक्लीन ना करें: कई लोग सोचते हैं की ड्राइक्लीनिंग ज्यादा जेंटल (gentle) होती है, और इस प्रकार, इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट के लिए बेहतर भी। ऐसा नहीं है। असल में, यह बहुत जरूरी है की आपके इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट की ड्राइक्लीनिंग से बचा जाए, क्योंकि ड्राइक्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स, ब्लैंकेट के हीटिंग एलिमेंट्स के इंसुलेशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  2. सामान्यतः, आप अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट के लिए, कम से कम सफाई, ट्रीटिंग, और अन्यथा देखभाल करना चाहेंगे। विशेषकर, कभी अपने इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट पर इस्त्री ना करें, क्योंकि इस्त्री ब्लैंकेट के तारों के इंसुलेशन को आसानी से नुकसान पहुंचा सकती है। [८]
  3. धोने और सुखाने के बाद, ब्लैंकेट का निरीक्षण करें: अगर, धोने या सुखाने के दौरान, ब्लैंकेट के अंदर के कोई हीटिंग वायर, स्थान से हट जाते हैं, या उनको नुकसान पहुंचता है, तो उसके पश्चात इलैक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल ना करें। अगर आप अपने ब्लैंकेट की स्थिति के बारे में जरा सा भी निश्चिंत नहीं हैं, तो सबसे अच्छा ऑप्शन है उसे आगे इस्तेमाल ना करना। [९]
    • यह सुनिश्चित करने के लिए की सभी वायर अपनी जगह पर हैं, आप ब्लैंकेट को तेज लाइट के स्त्रोत के सामने रख सकते हैं। सभी वायर बराबर दूरी पर होने चाहिए, और कभी भी एक दूसरे के ऊपर नहीं जाने चाहिए।
  4. अधिकतर मैन्यूफैक्चररों के निर्देश यह बताएँगे की अपने ब्लैंकेट को कभी एक कमर्शियल ड्रायर, जैसे लौण्ड्रोमैट में होते हैं, में ना सुखाएँ। इसका कारण गर्मी है: कमर्शियल ड्रायर अधिक गरम हो सकते हैं, और आपके ब्लैंकेट का नुकसान कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप ड्रायर का तापमान उसकी सबसे कम हीट सेटिंग पर लगाने के लिए सावधान हैं, और ड्रायर के पूरी तरह सूखने के प्रति सतर्क हैं, तो आप सुरक्षित कमर्शियल ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१०]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?