आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी क्लास के लिए खुद एक हॉरर स्टोरी लिखना काफी मजेदार प्रोजेक्ट या रोचक असाइनमेंट बन सकता है | हालाँकि हॉरर स्टोरी के सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण एलेमेंट्स में से एक है-स्टोरी की शुरुआत करना या लाइन्स की ओपनिंग | आप सबसे पहले एक स्टोरी आईडिया बनाकर खुद अपनी हॉरर स्टोरी की शुरुआत कर सकते हैं और एक स्ट्रोंग शुरुआत का आगाज़ कर सकते हैं | इसके बाद आपको शुरुआती पेजेज को रिवाइज़ करना होगा जिससे वे बांकि स्टोरी के साथ फिट हो सके और यथासंभव समा बांधकर रख सकें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक स्टोरी आईडिया बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ ऐसा वर्णन हो जो आपको डरा सके या घृणा पैदा कर सके: अपने सबसे बड़े डर के बारे में सोचें | यह डर किसी दोस्त को खोने का, ऊंचाई का, जोकरों का या वेल्क्रो का भी हो सकता है | इसके बाद आप इस डर का फायदा उठा सकते हैं और इस आईडिया को अपनी स्टोरी के रूप में एक्सप्लोर कर सकते हैं |
    • अपने डर को किसी डरावनी या घृणास्पद चीज़ के बारे में स्टोरी के लिए मटेरियल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपको इस तरह के डर को सामना करना पड़े तो एक करैक्टर के रूप में आप किस तरह रियेक्ट करेंगे, उसके बारे में सोचें |
    • दूसरा ऑप्शन यह है कि आप अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर्स से उनके डर या घृणा के बारे में पूछें | इसके बाद आप उनके डर का इस्तेमाल अपनी स्टोरी के लिए आईडिया के रूप में कर सकते हैं |
  2. किसी सामान्य सिचुएशन को एक डरावनी स्थिति में बदलें: पार्क तक चहल-कदमी करने, खाना तैयार करने या दोस्त के घर जाने जैसी कॉमन सिचुएशन में डरावने एलिमेंट डालें | नार्मल, रोजमर्रा की एक्टिविटी या सीन्स में अपनी इमेजिनेशन का इस्तेमाल करते हुए डरावनी चीज़ें डालें | [1]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि पार्क में सुबह की सैर के दौरान आप कई सारे कानों के बीच से गुजर रहे हों या डिनर के लिए काटी जाने वाली सब्जी अचानक अंगुली या मूंछ में बदल जाए | क्रिएटिव रहें और सोचें कि आप कॉमन प्लेस की सामान्य सी दिखने वाली सिचुएशन को किस तरह मोड़ या घुमा सकते हैं |
  3. आप अपने मुख्य किरदार को किसी ऐसी सेटिंग में फंसा सकते हैं जो काफी भयानक और डरावनी हो | स्टोरी में अपने किरदार के मूवेमेंट को रोकने से टेंशन और भय बनने लगता है | [2]
    • किसी प्रतिबंधित जगह में बारे में सोचें जो आपको डराए या रोमांच पैदा करें | खुद से पूछें कि आप कहीं फंसने के बाद कब सबसे ज्यादा डरेंगे |
    • संभवतः आप अपने किरदार को एक कफन, ठन्डे नाम तहखाने में, किसी सुनसान पुलिस स्टेशन में, आइलैंड में या अनजानी सिटी जैसी जगह में फंसा सकते हैं | डरावनी सेटिंग में किरदार को ट्रैप करने से स्टोरी में तुरंत डर शामिल हो जाएगा और तुरंत टेंशन और सस्पेंस बनने लगेगा |
  4. आप करैक्टर डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए अपनी हॉरर स्टोरी की शुरुआत कर सकते हैं | आप एक मुख्य किरदार या कई ऐसे मुख्य किरदार बना सकते हैं जो अलग और स्पेशल हों | आप हर किरदार की करैक्टर स्टडी बना सकते हैं जिससे उनके रहन-सहन, उनकी सोच और झगडा होने पर उनके रिएक्शन के बारे में सामंजस्य बता सकें | बल्कि, अगर आपके स्केच में उकेरी गयी प्रत्येक डिटेल कहानी में नहीं दिखाई दी तो इसका प्रभाव आपके किरदार लिखने के तरीके और लोगों को किरदार को समझने पर भी पड़ेगा | एक अच्छा किरदार पढने वालों के लिए नोटिस करने योग्य और यादगार होगा | खुद से इन चीज़ों के बारे में पूछते हुए स्केच बनाना शुरू करे: [3]
    • किरदार की उम्र और व्यवसाय
    • किरदार की वैवाहिक स्थिति या रिलेशनशिप स्टेटस
    • किरदार का दुनिया को देखने का नजरिया (कुटिल, संदेहास्पद, बैचेन, मस्त-मौला, संतुष्ट, सेटल्ड)
    • कोई ख़ास या यूनिक फिजिकल डिटेल जैसे किसी ख़ास तरह की हेयर स्टाइल, कोई सकार या किसी ख़ास तरह की ड्रेस जैसी शारीरिक विशेषता |
    • किरदार की बोली, बोलने का लहजा या दूसरो से बात करने की भाषा |
  5. हॉरर आमतौर पर मटेरियल को पढने वाले के रिएक्शन पर टिका होता है | आप अपने किरदार में बहुत ज्यादा इमोशन भरकर अपने पाठक को भी एक्स्त्रें इमोशन दे सकते हैं जिससे वे पूरी स्टोरी में जूझते रहते हैं | शॉक, पागलपन और डर ऐसे स्ट्रोंग इमोशन हैं जो किरदार को एक्शन लेने या बहुत गहराई से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं | [4]
    • किरदार को काफी शॉकिंग एक्सपीरियंस दें जैसे उसके प्रियजन की मौत या जॉब चली जाना | इस तरह की चीज़ें भी किरदार के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है | इनसे किरदार को निर्णय लेने पड़ेंगे कि अगर वे शॉक नहीं झेलते या किसी बड़ी घटना के शॉक के बाद शॉक से नहीं उबरेंगे तो उनका काम नहीं हो पायेगा |
    • आप अपने किरदार को पागलपन या सनकपन का डोज़ भी दे सकते हैं | इससे किरदार संदेह में आ जाता है और चीज़ों को डरावने दृष्टिकोण से देखता है | इस तरह से आप आसानी से दूसरे किरदारों के साथ नायक का रिश्ता भी दिखा सकते हैं | आपके पाठकों को बैचैन करने और स्टोरी में होने वाली घटनाओं की उनकी समझ को संदेह में डालने के लिए भी पागलपन बहुत अच्छा होता है |
    • एक और ऑप्शन यह है कि अपने मुख्य किरदार को डराएँ या कुछ बुरा होने की फीलिंग लायें | डर से स्टोरी में टेंशन आने लगती है और पाठक की रूचि बढ़ने लगती है |
  6. जब आपके पास एक स्पष्ट स्टोरी आईडिया हो तो आपको एक प्लाट आउटलाइन बनाना होगा जिससे आपको सामान्य रूप से समझ आ सके कि स्टोरी में किरदार कहाँ-कहाँ होंगे | पहले से ही स्ट्रक्चर के साथ शुरुआत करें जिससे लम्बे समय तक कहानी स्ट्रोंग बनी रहे | अगर हॉरर स्टोरी लिखते समय आपको इससे प्रेरणा मिले तो कहानी का प्लाट, आउटलाइन स्टोरी के लिए एक मानचित्र या गाइड की तरह काम कर सकता है |
    • आप प्लाट के चित्र का इस्तेमाल आउटलाइन बनाने के लिए कर सकते हैं | प्लाट के चित्र में छह अलग-अलग सेक्शन, होंगे, त्रिकोण आकार बनाना होगा जिसमे त्रिकोण के टॉप पर क्लाइमेक्स होगा | ये छह सेक्शन हैं- सेटअप, भड़काऊ हादसा, एक्शन शुरू होना, क्लाइमेक्स, निगती (falling action) और समाधान |
    • आप आउटलाइन बनाने के लिए स्नोफ्लैक विधि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | इसके लिए आपको प्लाट के एक पैराग्राफ की समरी को फॉलो करते हुए प्लाट की समरी (उपसंहार) एक वाक्य में करनी होगी और इसके बाद सीन का पठनपत्रक (स्प्रेडशीट) बनाना होगी |
विधि 2
विधि 2 का 3:

मजबूत शुरुआत की नींव रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टोरी की पहली लाइन से पाठक में दिमाग में सवाल आने चाहिए लेकिन यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि पाठक स्टोरी से जुड़ा रहे | एक अच्छी ओपनिंग लाइन पातक को बया कर देगी कि स्टोरी किस चीज़ के बारे में है, उसकी अलग-अलग आवाजों या दृष्टिकोण और किरदारों की चारित्रिक विशेषताएं क्या है | [5]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप अपने वेल्क्रो के डर के बारे में स्टोरी लिखते हैं तो उसकी नींव किसी तबाह दुनिया में रखें | आपकी शुरुआती लाइन ये हो सकती हैं: “सारा की कमर के चारो तरह पुरुषों ने कसकर वेल्क्रो बाँध रखा है फिर भी वो बैठने की कोशिश कर रही है, उस भयानक आवाज़ से पीछा छुडाने के लिए उसने अपनी आँखें जोर से बंद कर ली हैं |”
    • यह ओपेंइंग लाइन मुख्य किरदार, सारा और सीन की उस जगह का परिचय देती हैं जहाँ वो दर और परेशानी झेल रही है | इससे पाठक के मन में सवाल भी उठते हैं जैसे वे “पुरुष” कौन थे और उन्होंने सारा को बांधकर क्यों रखा? इस तरह के सवाल पाठक को कहानी में मग्न रखेंगे और पेज पलटकर आगे पढने पर मजबूर कर देंगे |
  2. स्टोरी में सीन वहां से शुरू करने की कोशिश करें जहाँ किरदार हो या किरदार जा रहा हो, बात कर रहा हो या कुछ कर रहा हो | किसी एक्शन के साथ सीन शुरू करने से पाठक तुरंत उससे जुड़ जाते हैं और उन्हें भी यह फील करने में मदद मिलती है कि वे स्टोरी के साथ आगे बढ़ रहे हैं | [6]
    • मुख्य किरदार को सीन में उस जगह रखें जहाँ वे किसी तरह से परेशांन या बैचैन हों | इससे तुरंत कहानी के हॉरर एलिमेंट सामने आने लगेंगे |
    • उदाहरण के लिए, आप स्टोरी की शुरुआत एक ऐसे सीन के साथ कर सकते हैं जिसमे मुख्य किरदार एक डिवाइस में बंधी हो | इसके बाद आप विवेचना कर सकते हैं कि किरदार किस तरह से डिवाइस के अंदर जूझ रहा है और डिवाइस से बाहर निकलने के बारे में विचार कर रही है जबकि उसे बंधक बनाने वाले उसे बंधकर ही रखने की कोशिश कर रहे हैं |
  3. चूँकि आप हॉरर स्टोरी लिख रहे हैं, इसलिए स्टोरी के पहले पैराग्राफ में कुछ डरावने या परेशान कर देने वाले विवरण डालने में हिचकिचाएं नही, शुरुआती पैराग्राफ के अंत तक पाठक परिस्थिति और संघर्ष को समझ जायेंगे | पाठकों को भी स्टोरी के शुरुआती पेज के ख़त्म होते–होते डर और आतंक की भावना समझ आ जाएगी जिससे आप पाठकों में स्ट्रोंग इमोशन भरने में कामयाब हो जायेंगे | [7]
    • उदाहरण के लिए, आप अपनी स्टोरी के शुरुआती पैराग्राफ में ब्लड, मांस, म्यूकस, खोपड़ी या लार जैसा खूनी विवरण भी डाल सकते हैं | खूनी विवरण का इस्तेमाल संयमित तरीके से और कम समय के लिए करें जिससे स्टोरी सामान्य न लगे |इसी तरह से, जब आप कुछ खूनी विवरण डालें तो ध्यान रखें कि यह आपके पाठक के लिए काफी प्रभावपूर्ण होना चाहिए |
  4. हॉरर स्टोरी में मुख्य संघर्ष भी होना चाहिए जिसमे मुख्य किरदार किसी तरह से एक्शन करने के लिए उत्तेजित रहे | हॉरर स्टोरी का मुख्य संघर्ष स्टोरी के एक या दो पेजेज में या शुरुआती कुछ पैराग्राफ में दिखाई देना चाहिए | स्टोरी के संघर्ष होने पर पाठक जल्दी से जल्दी कहानी से जुड़ जाते हैं और इससे स्टोरी में एक रहस्य भी बनने लगता है | [8]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कोई मुख्य किरदार ले सकते हैं जो अपने घर से भूतों को भगाने की कोशिश कर रहा हो | यह एक ऐसा मुख्य संघर्ष होगा जिसे आप अपनी स्टोरी में तुरंत शामिल कर सकते हैं | बांकी की स्टोरी उसकी फैमिली को बिना नुकसान पहुंचाए या चोट लगे बिना उसके घर से भूतों को भगाने पर आधारित हो सकती है |
    • दूसरा एक और व्यापक संघर्ष है- जीवनरक्षा का विषय, जिसमे किरदार को ऐसी भयानक सिचुएशन का सामना करना पड़ता है जिनसे बाहर न आने पर उसकी जान को भी खतरा हो सकता है |
    • अगर आप कहानी के अंत तक पाठक को पशोपेश में डाले रखना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने का सही कारण खोजना होगा | जानकारी केवल किसी ख़ास कारण और कहानी के फायदे से ही रोकी जानी चाहिए अन्यथा पाठक कंफ्यूज हो सकता है और कहानी बीच में ही छोड़ सकता है |
  5. आपको हमेशा अपने ओपनिंग सेक्शन में और पूरी कहानी में पैसिव वोइस की जगह पर एक्टिव वोइस का इस्तेमाल करना चाहिए | पैसिव वोइस से वाक्य काफी समतल और रुखा लगता है | आपको बहुत सारे एक्शन और आगे आने वाले पलों के साथ ऐसे वाक्य बनाने हैं जो पाठक को उसमे बांधे रखें | [9]
    • उदाहरण के लिए, “वो स्ट्रैप्स सारा की स्किन पर उतनी ही ठंडी थीं जितनी उस पुरुष के द्वारा उसे कुर्सी पर बाँधने वाली स्ट्रैप्स ठंडी थीं |" अपनी स्टोरी को इन लाइन्स के साथ शुरुआत करने की बजाय आप इस तरह शुरुआत कर सकते हैं: “सारा को आपनी स्किन पर स्ट्रैप्स वैसी ही ठंडी और मेटल की तरह लगती हैं जैसे पुरुषों द्वारा उसे पकड़कर कुर्सी पर बिठाते समय लगती थीं |” दूसरे वाक्य को सक्रिय आवाज़ के रूप में इस्तेमाल करें और वाक्य के सब्जेक्ट “सारा," और उसके बाद वाक्य के आये शब्द “लगती हैं” पर इस्तेमाल करें |
    • सक्रिय आवाज़ का इस्तेमाल करने का मतलब यह नहीं है कि आप इसका इस्तेमाल केवल पहले व्यक्ति तक करने के लिए ही सीमित है, आप अपने दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित कर सकते हैं | आप एक्टिव आवाज़ का इस्तेमाल अतीत के बारे में बताने के लिए भी कर सकते हैं जिसे आप थर्ड या सेकंड पर्सन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
  6. कुछ पॉपुलर, जानी-मानी हॉरर स्टोरीज की धमाकेदार शुरुआत के उदाहरण पढने से आपको अपनी हॉरर स्टोरी की शरुआत करने के बेहतर सेंस मिल सकते हैं | इन ओपिनियन को अपनी खुद की स्टोरी के लिए एक मॉडल या गाइड के रूप में इस्तेमाल करें | उदाहरण हैं:
    • एडगर एलन पोई के द्वारा रचित“The Tell-Tale Heart” की शुरुआत: “सच! –मैं नर्वस था, मैं बहुत ज्यादा घबरा गया था और भी घबराहट होती है लेकिन तुम ये कैसे कहोगी कि मैं पागल हूँ?” [10] इसकी शुरुआती लाइन से पाठक को लग सकता है कि वो बिलकुल अनसेटल, नर्वस और शायद पागल भी है | यह बहतरीन शुरुआत है जो पाठक को तुरंत सोचने पर मजबूर कर देती है और उन्हें अनसेटल्ड स्टोरी के लिए तैयार कर देती है |
    • जॉयसी कैरोल ओट्स के द्वारा लिखी गयी “Where Are You Going, Where Have You Been?” की शुरुआत: “उसका नाम कोंनी था | वो पन्द्रह साल की थी और उसे दूसरे लोगों के चेहरे को देखते समय या मिरर में खुद को देखते समय अपनी गर्दन को चटकाने की आदत थी जिससे उसे खुद सुनिश्चित हो सके कि सब ठीक था |” [11] शुरुआती लाइन साधारण रूप से भ्रामक है लेकिन वे उसकी युवा उम्र और लिंग बताते हुए मुख्य किरदार का परिचय कराते हैं और यथासंभव मुख्य किरदार को बेकार और भोली बताते हैं | ये लाइन्स मुख्य किरदार की स्टोरी के बारे में पाठक को बताने के लिए तैयार की गयी जिससे कहानी का समा बंधा रहे और बाहरी शक्तियों के प्रति उसकी संवेदनशीलता जाहिर हो सके |
    • जॉर्ज ऑरवेल के द्वारा की गयी 1984 की शुरुआत: “वो अप्रैल का एक शानदार ठंडा दिन था और घड़ी में एक बज रहा था |” [12] यह शुरुआती लाइन काफी जानी-मानी है और एक ही वाक्य में कहानी के सभी रचनात्मक एलेमेंट्स को पिरोने की क्षमता के लिए सराही जाती है | पाठक इसकी सेटिंग में खो जाते हैं और एक शानदार और ठन्डे दिन वाली उसकी बिना सेटिंग वाली इमेज में सेट हो जाते हैं | घड़ी में एक बज रहे है, भी किसी शैतानी शक्ति और कुछ गलत होने का आभास कराते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

शुरुआत को फिर से दोहराएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप हॉरर स्टोरी की शुरुआत को लिख रहे हों तो उसे जोर-जोर से पढ़ें जिससे आपको अच्छी तरह से सुने दे कि वो पेज सुनने में कैसा लगेगा | ध्यान दें कि शुरुआती लाइन्स आपको हिला देने वाली या डिस्टर्ब करने वाली हैं या नहीं | चक्क करें कि शुरुआती लाइन्स में कहानी का प्लाट, करैक्टराइज़ेशन, सेटिंग और आवाज़ है नहीं |
    • आप ओपनिंग लाइन्स को किसी भरोसेमंद दोस्त या सहयोगी के सामने जोर-जोर से पढकर उनका सेकंड ओपिनियन भी जान सकते हैं | सुनने वाले से पूछें कि क्या उन्हें स्टोरी रोमांचक, परेशान कर देने वाली या डरावनी लगी या नहीं | कहानी की शुरुआत के बारे में उनके मत के रूप में रचनात्मक समालोचना और फीडबैक लेने के लिए तैयार रहें जिससे शुरुआती सेक्शन पर दिए गये सेकंड व्यूपॉइंट से कहानी को और स्ट्रोंग बनाया जा सके |
  2. अंत पर पहुँचने पर शुरुआत को एक बाद फिर से दोहराएँ: अक्सर, शुरुआती लाइन को फिर से बताने से बांकि स्टोरी को लिखना काफी आसान बन सकता है | जब आप अपनी हॉरर स्टोरी की संतुष्टिदायक समाप्ति बना लें तो आपको वापस जाना होगा और शुरुआत को फिर से दोहराना होगा | इससे सुनिश्चित हो जायेगा कि जहाँ कहानी ख़त्म होती हैं, उसके लिए अभी भी शुरुआत फिट होती है |
    • ध्यान दें कि शुरुआती सेक्शन बांकी स्टोरी मिलता-जुलता रहे | अपने किरदार या स्टोरी में बाद को कोई सेटिंग के कोई बदलाव दिखाने के लिए शुरुआत को एडजस्ट करना होगा | आपको कहानी की शुरुआत को बांकी की स्टोरी के लिए एक नेचुरल शुरुआत की तरह फील करना होगा |
  3. स्पष्टता, आवाज़ और स्टाइल के लिए शुरुआत में एडिटिंग करें: आपको शुरुआती सेक्शन को पढना भी होगा जिससे स्टोरी कंफ्यूजिंग न रहे और पाठकों को आसानी से समझ आ सके | इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि पाठक को कहानी की शुरुआत ही समझ न आये | इस तरह से वे परेशान हो जायेंगे और उसे और नहीं पढेंगे |
    • ध्यान दें कि शुरुआत के सेक्शन की किरदार की आवाज़ बांकी की स्टोरी में दी गयी किरदार की आवाज़ से मैच करें | आपको पूरी कहानी में किरदार की आवाज़ को एकसमान रखना है जिससे पाठक स्टोरी से जुड़े रहें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,११७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?