आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपने हाथों से एक डेस्क बनाकर काफी पैसे बचा सकते हैं। आप चाहें तो उसे अपनी जरूरतों के अनुसार बड़ा और देखने में व्यावसायिक बनायें। अपने दफ्तर या कमरे की नाप लें और अपनी पसंद की शैली का, एक डेस्क का डिज़ाइन चुनें। अगर आप बिजली के उपकरणों का उपयोग करना जानते हैं और आपने पहले कोई ऐसी घर की चीजें बनायी हैं तो आप यह काम आसानी से कर लेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एड्जेस्टेबल डेस्क (Adjustable Desk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस काम के लिए आपको एक 48"x20" (या इसके आस पास की नाप) बड़ा MDF या प्लाईवुड का टुकड़ा, दो व्यवस्थित करने योग्य लकड़ी के ढांचे (adjustable wood trestles), लकड़ी के पेंच, और पेंट की जरूरत होगी। इसके अलावा अगर लकड़ी पहले से नाप के अनुसार कटी हुई नहीं है तो आपके पास एक सर्क्युलर सॉ (circular saw) भी होनी चाहिए।
  2. एक सर्क्युलर सॉ (circular saw) से लकड़ी को नाप के अनुसार काटें: डेस्क का टॉप (desk top) बनाने के लिए आपने जो लकड़ी खरीदी है उसको नापें और काटें। याद रखें : दो बार नापें और एक बार काटें।
    • आप उसके पीछे के या किनारे के हिस्से में, केबल्स (cables) लगाने के लिए छेद काट सकते हैं।
  3. अगर आपके पास परिसज्जित लकड़ी की पट्टियाँ या पैनल्स न हों तो डेस्क को रेगमाल करें। इस काम को जल्दी करने के लिए आप किराये पर, एक पॉवर सैंडर (power sander) ले सकते हैं। रेगमाल करने के बाद डेस्क को पोंछें।
    • आपकी लकड़ी को स्ट्रिप या उघाड़ना और रिसर्फेस या पुनः सतह करना है तो 40 ग्रिट रेगमाल लें।
    • अपूर्ण हिस्सों को बराबर करने के लिए 80 ग्रिट रेगमाल इस्तेमाल करें।
    • रेगमाल करने के अंत में सतह को स्टेन करने से पहले, 360 ग्रिट रेगमाल से और अच्छे से बराबर करें। [१]
  4. आप अपनी डेस्क को रंगना चाहें तो लकड़ी के ढांचे और डेस्क के टॉप को पेंट करें। स्प्रे पेंट से जल्दी काम होगा पर आप सामान्य पेंट भी ले सकते हैं। ध्यान रखें कि वुड स्टेन (wood stain) परिसज्जित लकड़ी पर काम नहीं करेगा।
    • आप कैबिनेट्स / लकड़ी के ढांचों और डेस्क के टॉप के लिए अलग अलग रंग चुन सकते हैं। कोशिश करके ऐसे रंग चुनें जो आपके घर के रंगों के पूरक हों।
  5. जिस कमरे में डेस्क को इस्तेमाल करेंगे उस कमरे में लकड़ी के टुकड़ों को रखें। इससे आपको बनाने के बाद पूरी डेस्क को उठाकर लाने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। डेस्क के टॉप को दोनों लकड़ी के ढांचों पर रखें ताकि ढांचे का डंडा कुछ खाँचे ऊपर हो और दोनों लकड़ी के ढांचे डेस्क टॉप के किनारों से करीब 3" अंदर हों। आप उसके लेवल को जाँच सकते हैं पर उसे एकदम ठीक होना जरुरी नहीं है।
  6. डेस्क के टॉप में से लकड़ी के ढांचों के अंदर काफी लम्बे लकड़ी के पेंच लगायें। दोनों ओर 3 पेंच (बराबर की दूरी पर) लगाने चाहिए। अगर आपके पास चार छोटे कॉर्नर ब्रैकेट्स (corner brackets) हों तो आप उन्हें डेस्क के टॉप और व्यवस्थित करने योग्य लकड़ी के ढांचों में पेंच से लगाकर डेस्क को अधिक पक्का बना सकते हैं।
  7. पेंच को वुड पुट्टी (wood putty) से भरें और उसके ऊपर पेंट लगाकर उसे पूरा करें। अपनी पसंद से परिसज्जा करें और अपनी नयी डेस्क का आनंद लें !
    • याद रखें, आप लकड़ी के ढांचों की सहायता से डेस्क की ऊँचाई बदल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेडस्टैंड डेस्क (Bedstand Desk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आप जितनी ऊँची डेस्क बनाना चाहते हैं उतनी ऊँची साइड टेबल (side table) या नाईटस्टैंड (nightstand) लें। नाईटस्टैंड के बराबर या उससे कुछ इंच ज्यादा गहरा MDF या प्लाईवुड लें। आप जितनी बड़ी डेस्क बनाना चाहते हैं उसे उतना लम्बा होना चाहिए। अगर आपको नाईट स्टैंड की ऊँचाई के पैर मिलें तो मेज़ के लिए 2 पैर लें। मान लीजिये बराबर रखने के लिए आपको नाईटस्टैंड में पैर लगाने हैं तो अलग ऊँचाई के दो जोड़े पैर लें। इसके अतिरिक्त आपको लकड़ी के ग्लू, डेकिंग स्क्रूस (decking screws) और कॉर्नर ब्रैकेट्स की आवश्यकता होगी।
    • मेज़ के पैरों और नाईटस्टैंड (+ और वैकल्पिक पैरों) को बराबर और एक मेज़ के लायक ऊँचा होना चाहिए। लकड़ी की मेज़ के लम्बे पैर खरीदें, उनको काटकर सही नाप का बना सकते हैं।
  2. लकड़ी के डेस्क के टॉप को सर्क्युलर सॉ या जिगसॉ (zigsaw) से सही नाप का काटें। फिर उसे रेगमाल करें।
  3. डेस्क के टॉप को अपनी पसंद से पेंट करें। स्प्रे पेंट करने से जल्दी काम होगा।
  4. लम्बे पैरों को डेकिंग स्क्रूस से डेस्क टॉप में जोड़ें। पैरों को एक ओर लगायेंगे क्योंकि कैबिनेट (cabinet) पैरों के दूसरे जोड़े का काम करेगा।
  5. नाईटस्टैंड पर लकड़ी का ग्लू लगायें। फिर डेस्क के टॉप को इस प्रकार रखें कि कैबिनेट, डेस्क के टॉप के जिस ओर पैर नहीं हैं, उसके नीचे बीच में हो।
  6. डेस्क के टॉप को और पक्की तरह लगाने के लिए उसके नीचे कॉर्नर ब्रैकेट्स लगायें।
  7. आप अपनी नयी डेस्क को पेंट करके या अन्य किसी तरह से परिसज्जित कर सकते हैं। आनंद लें !
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्लोटिंग डेस्क (Floating Desk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 5' 2x10 लंबर और 6' 1x10 लंबर अच्छे किस्म की हलकी लकड़ी लें। साथ में लकड़ी का ग्लू, डेकिंग स्क्रूस, 1" के लकड़ी के पेंच और तीन 4-5" L ब्रैकेट्स लें। इसके अतिरिक्त आपको एक आरी, स्टड फाइंडर (stud finder), और अपनी पसंद का कोई स्टेन या पेंट लेना चाहिए। [२]
  2. आपको दो 5' बोर्ड्स और दो 5" बोर्ड्स की जरूरत होगी। 5" वाले बोर्ड्स 1x10 लंबर में से लेने चाहिए।
  3. डेस्क के टॉप (5' 2x10) को डेकिंग स्क्रूस और L ब्रैकेट्स के साथ दीवार पर लगायें। आप L ब्रैकेट्स को दीवार के स्टड्स में जोड़ेंगे इसलिए ब्रैकेट्स लगाने से पहले स्टड्स की जगह पता करें। डेस्क टॉप को ब्रैकेट्स से जोड़ने के लिए छोटे पेंच इस्तेमाल करें।
  4. ग्लू लगायें, फिर डेकिंग स्क्रूस से 5" के साइड बोर्ड्स नीचे के बोर्ड से जोड़ें।
  5. साइड बोर्ड्स के ऊपर के हिस्सों में लकड़ी का ग्लू लगायें, नीचे के हिस्से को डेस्क के टॉप के नीचे ब्रेस के साथ रखें। फिर डेकिंग स्क्रूस से डेस्क के टॉप को साइड बोर्ड्स के साथ जोड़ें।
  6. ग्लू सूखने तक डेस्क के नीचे एक ब्रेस रखें।
  7. आप चाहें तो अपनी डेस्क को पेंट कर सकते हैं या किसी और अन्य तरीके से परिसज्जित कर सकते हैं। ध्यान रखें, आप अपने डेस्क के टॉप पर केवल एक मॉनिटर (monitor) या लैपटॉप PC (laptop PC) रख सकते हैं। उसके ऊपर एक डेस्कटॉप PC (desktop PC) न रखें।

सलाह

  • मान लीजिये आप अपने प्लाईवुड या MDF को पेंट न करना चाहें तो उसके ऊपर कपड़ा चढ़ा सकते हैं। आप कोटिड लिनन (coated linen), कैनवस (canvas) या डेनिम (denim) की एक बड़ी चादर बिछाएं। कपड़े के ऊपर टेबल टॉप को रखें। कपड़े को किनारों के चारोंओर खींचें और एक स्टेपल गन से नीचे स्टेपल करें। किनारों पर अपहोलस्ट्री टैकस (upholstery tacks) लगायें ताकि वह देखने में अच्छा लगे। [३]
  • पावर सॉ (power saw) को संभालकर इस्तेमाल करें, उससे पूरी उँगलियाँ कट सकती हैं !

==चेतावनी ==

  • बिजली से चलने वाले उपकरणों को संभालकर इस्तेमाल करें। हमेशा सेफ्टी ग्लासिस (safety glasses), ग्लव्स (gloves) और बाँहों और पैरों को ढकने वाले कपड़े पहनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नापने का टेप
  • दरवाज़ा / लकड़ी की पट्टियाँ या पैनल्स / पुनर्निर्मित लकड़ी
  • कैबिनेट्स /लकड़ी के ढांचे (Cabinets/wooden trestle legs)
  • भारी, मध्यम और बारीक ग्रिट रेगमाल
  • पावर सैंडर (Power sander)
  • वुड स्टेन / पेंट (Wood stain/paint)
  • अपहोलस्ट्री फैब्रिक और उसके साथ का सामान (Upholstery fabric and supplies) (इच्छानुसार)
  • सर्क्युलर सॉ (Circular saw)
  • सॉ हॉर्सेज़ (Saw horses)
  • शॉप वैक्यूम (Shop vacuum)
  • टैक क्लॉथ्स (Tack cloths)
  • वुड फिनिश (Wood finish)
  • L ब्रैकेट्स (L brackets)
  • लकड़ी के पेंच
  • सेफ्टी ग्लासिस (Safety glasses)
  • काम करने के ग्लव्स
  • काम करने के कपड़े

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?