आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्लग टाइमर (plug timer), अपनी लाइट, लैम्प, फ़ैंस, त्योहार के डेकोरेशन, तथा अधिक को कंट्रोल करने का एक बेहतरीन तरीका है, बिना उनको मैनुयली ऑन या ऑफ करने की चिंता करे। आप अपने पंखों (फ़ैंस) को दिन के दौरान ऑन चाहते हैं और रात में ऑफ? शायद आप अपनी त्योहार की लाइट को इसके विपरीत शैड्यूल में चाहते हैं? एक मैकानिकल या डिजिटल प्लग टाइमर का इस्तेमाल करके, आप इन सभी कार्यों को, न्यूनतम प्रयास करके, कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक मैकानिकल प्लग टाइमर को कनैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लग टाइमर को वर्तमान समय पर सेट करने के लिए, टाइमर में आगे की तरफ, बोल्ड तीर की नोक (bold arrowhead) को लोकेट करें। उसको लोकेट करने के बाद, उसे क्लॉकवाइज़ घुमाएं जब तक वह वर्तमान समय पर ना पहुँच जाए, और फिर उसे उसी पोजीशन में छोड़ दें।
    • बोल्ड तीर की नोक आम तौर पर सभी मॉडेल में काले रंग की होती है।
    • एएम (AM) मरकिंग आम तौर पर सफ़ेद रंग की होती हैं, जबकि पीएम (PM) मरकिंग अक्सर ग्रे (स्लेटी) रंग की होती हैं।
    • याद रखें की प्रत्येक अंतराल—छोटी लाइन से नंबर के नीचे बाट कर दर्शाया हुआ—30 मिनट को दर्शाता है।
  2. डिवाइस के टाइम को सेट करने के लिए, टाइमर की पिन को, डायल के चारों ओर, खींचें (pull) या धकेलें (push): डायल पर छोटी ग्रे रंग की स्लाइसेस, टाइमर पिन होती हैं—जब वह ऊपर हों, तब डिवाइस ऑफ होती है, और जब वह नीचे हों, तो डिवाइस ऑन होती है। उस समय के दौरान, जब आप डिवाइस को ऑन चाहते हैं, पिन को नीचे धकेलें, और जिस समय अंतराल में आप डिवाइस को ऑफ रखना चाहते हैं, पिन को ऊपर खींचें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हैं की आपकी डिवाइस 5 एएम (सुबह) को ऑफ हो जाए और 5 पीएम (शाम) को ऑन हो जाए, तो 5 एएम और 5 पीएम के बीच की सभी पिन को ऊपर खींचे और बाकी को नीचे रहने दें।
  3. मेनुयल स्विच बटन को "Timer On" पर फ्लिप करें और टाइमर को आउटलेट में इन्सर्ट करें: हालांकि स्विच का रंग और लोकेशन, प्रॉडक्ट के अनुसार भिन्न होता है, अक्सर वह ग्रे (grey) रंग का होता है और यूनिट पर ऊपर की तरफ होता है। स्विच को फ्लिप करने के बाद, दोबारा चेक करें की आपका प्लग सूखा हुआ है और फिर आउटलेट से कनैक्ट करें। आउटडोर इस्तेमाल के लिए, अपने टाइमर को ground-fault circuit interrupter (GFCI) आउटलेट में प्लग करना सुनिश्चित करें, जिससे शॉक से बचा जा सके।
    • अधिकतर प्रॉडक्ट "Outlet On" पर डिफ़ाल्ट द्वारा सेट होते हैं, जो "Timer On" के अतिरिक्त, दूसरा ऑप्शन है।
    • अपने प्लग टाइमर को आउटडोर इस्तेमाल करते समय, स्विच को ज़मीन से कम से कम 5 feet (1.5 m) ऊपर, लटकने दें।
    • अपने प्लग टाइमर को, जब आप इस्तेमाल ना कर रहे हों, तब हमेशा घर के अंदर स्टोर करें।
  4. सबसे उत्तम परिणाम के लिए, अपने मैकानिकल प्लग टाइमर को, उस डिवाइस के, जिसे आप कंट्रोल करना चाहते हैं, निकटतम आउटलेट में लगा कर प्रयोग करें। उदाहरण के लिए, अगर आप लाइट कंट्रोल करना चाहते हैं, तो लाइट टाइमर को, लाइट के निकट रखें। बस इतना सुनिश्चित करें की उसे आउटलेट में सीधा लगाएँ, बिना किसी इंटर्मीडियट डिवाइस के।
    • अपने प्लग टाइमर को किसी एक्सटैन्शन कॉर्ड या अन्य प्रकार के इलैक्ट्रिकल एडेप्टर के साथ ना इस्तेमाल करें। आप उन्हें बाहर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मौसम के कारण, सर्किट में गड़बड़ी हो सकती है।
  5. अपनी इलैक्ट्रिकल डिवाइस को अपने प्लग टाइमर से कनैक्ट करें: अपनी डिवाइस को टाइमर में प्लग करें और याद रखें की आपकी डिवाइस का पावर बटन "ON" पर सेट हो, जिससे प्लग टाइमर काम कर सके—उस समय पर भी जब आपका प्लग उसे ऑफ कर देता हो। हमेशा सुनिश्चित करें की प्लग टाइमर की अधिकतम रेटिंग से ज्यादा के डिवाइस कभी भी ना इस्तेमाल करें।
    • आग से बचने के लिए, अपने टाइमर को इस्तरी (iron), हीटर, और कुकिंग एप्लाएंसेस (cooking appliances) से मत कनैक्ट करें।
    • टाइमर को ओवरराइड करने के लिए, "ON/TIMER" बटन को "ON" पर स्विच करें। टाइमर को फिर से ऑन करने के लिए, स्विच को वापस "TIMER" पोजीशन पर फ्लिप करें। कुछ मॉडेल में, दोनों ऑप्शन होते हैं "Always On" और "Timer"।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक डिजिटल प्लग टाइमर को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पिछली प्रोग्रामिंग को हटाने के लिए, रिसेट बटन को प्रेस करें: रिसेट बटन, आम तौर पर प्लग टाइमर के सामने में, उसके दाहिनी तरफ होता है। उसको प्रेस करने के लिए, एक पतला, नुकीला ऑब्जेक्ट, जैसे टूथपिक का इस्तेमाल करें।
    • हालांकि कई प्रॉडक्ट प्रोग्राम होने के लिए तैयार आते हैं, सुरक्षित रहने के लिए हमेश रिसेट बटन को प्रेस करें।
  2. शुरुआत "Clock" बटन प्रेस करके और उसे नीचे दबाकर रखते हुए करें। उसे होल्ड करते वक़्त, "Hour" बटन को लगातार प्रेस करें जब तक आप वर्तमान घंटे तक नहीं पहुँच जाएँ। अब, फिर "Clock" बटन को होल्ड करते हुए, "Min" बटन को लगातार प्रेस करें जब तक की सही मिनट पर ना आ जाए। अंत में, "Clock" बटन को होल्ड करें और "Week" बटन को प्रेस करते रहें जब तक टाइमर सप्ताह का सही दिन ना दिखाने लगे। [1]
    • क्लॉक को सेट करते समय, एएम और पीएम घंटों का ध्यान रखें।
    • कुछ मॉडल पर, केवल एक "Clock" बटन होता है, जिसे तीर (arrow) बटन के साथ इस्तेमाल किया जाता है—"Set" बटन के साथ— एलसीडी डिस्प्ले पर घंटा, मिनट और सप्ताह को सिलैक्ट करने के लिए।
    • अगर आपके मॉडल पर एक "On/Off" बटन और तीर (arrow) हैं, तो पहले वाले (former) का इस्तेमाल टाइम को सेट करने के लिए करें, बाद वाले (latter) बटन से घंटा, मिनट और दिन सिलैक्ट करने के बाद।
  3. अपने टाइमर को विभिन्न इवैंट के लिए सेट करने हेतु, "Program/Prog" बटन का इस्तेमाल करें: प्रत्येक प्रॉडक्ट की क्षमता (capability) भिन्न होती है, लेकिन आम तौर पर आप करीब 8 इवैंट के लिए सेट कर सकते हैं। डिफ़ाल्ट प्रोग्राम डिस्प्ले है "1 ON"। जैसे आप "Program" बटन प्रेस करते हैं, डिस्प्ले प्रत्येक इवैंट से गुजरता है: "1 ON," "1 OFF, "2 ON, "2 OFF," आगे अधिकतम इवैंट की संख्या तक। प्रत्येक इवैंट के लिए, हफ्ता (इवैंट का दिन), घंटा और मिनट सेट करें और उसके बाद शुरु होने का समय—जो "# ON" है—एप्लाएन्स और साथ में स्टॉप टाइम, जो "# OFF" है।
    • प्रत्येक दिन से गुजरने के लिए या हफ्ते के दिनों के कॉम्बिनेशन के लिए, "Week" बटन को प्रेस करें। उदाहरण के लिए, "MoTuWeThFrSaSu" सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए है, जबकि "Mo," "Tu," "We," "Th," "Fr," "Sa," और "Su" प्रत्येक विशिष्ट दिन को दर्शाता है। अन्य संभावना कॉम्बिनेशन हैं जैसे "SaSu" और "ThuFriSa"।
    • इवैंट की विशिष्ट टाइमिंग के लिए, "Hour" और "Min" बटन का प्रयोग करें, एएम और पीएम घंटों का ध्यान रखते हुए।
    • अगर आपके मॉडल में तीर (arrow) बटन हैं, तो उनका इस्तेमाल करें विभिन्न ऑप्शन के बीच से जाने के लिए, और फिर उनका इस्तेमाल करें, विभिन्न ऑप्शन से गुजरने के लिए और फिर उन्हें "Set" बटन से सिलैक्ट करें। अगर आपके मॉडल में यह बटन नहीं है, तो शायद आपको "On/Off" बटन इस्तेमाल करना होगा।
  4. आपकी डिवाइस को औटोमेटिकली ऑपरेट करने के लिए, "On/Off/Auto" बटन का इस्तेमाल करें: बटन के प्रत्येक प्रेस पर, डिवाइस "On, "Off," "Auto On," और "Auto Off" सेटिंग्स के मध्य से गुजरती है। अपनी डिवाइस को हर समय पावर प्रदान करने के लिए, प्लग को "On" पर सेट करें, और अगले "Off" टाइम तक पावर प्रदान करने के लिए, "Auto On" पर सेट करें। इसके विपरीत, प्लग को डिवाइस से पावर काटने के लिए, प्लग को "Off" पर सेट करें और अगले "On" समय तक पावर काटने के लिए, "Auto Off" पर सेट करें। [2]
    • अपने शैड्यूल को एक पंखे या लाइट के साथ टेस्ट करें जिससे आप बदलाव आसानी से देख सकें।
    • The "On" ऑप्शन वैसा ही है जैसे आपने अपनी डिवाइस का प्लग सीधे आउटलेट में लगा दिया हो, और "Off" सेटिंग वैसे ही है जैसे अपने पावर पॉइंट ऑफ कर दिया हो।
  5. डेलाइट सेविंग्स (daylight savings) मोड को एक्टिवेट करने के लिए, "Hour" और "Min" को एकसाथ प्रेस करें: "Hour" और "Min" को एकसाथ प्रेस करने के बाद, आपकी सभी सेटिंग एक घंटे के लिए विलंबित हो जाएंगी। आम तौर पर, इस मोड को, स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में स्थित काले डॉट के ऊपर क्लॉक के रूप में दर्शाते हैं।
    • डेलाइट सेविंग्स मोड को हटाने के लिए, "Hour" और "Min" को एकसाथ प्रेस करें।
  6. अपनी डिवाइस को रेन्डमली (randomly) पावर करने वाले, रेंडम (random) मोड में जाने के लिए, "Week" और "Hour" बटन को एकसाथ होल्ड करें: एक ही समय पर इन बटन को दबाने के बाद, क्लॉक सिम्बल के ऊपर एक "O" दिखाई देगा, जो टाइमर के काम करते समय फ्लैश करेगा। रेन्डम मोड का मतलब है की प्लग की ऑन और ऑफ की टाइमिंग एक विशिष्ट अंतराल के लिए, जैसे 2 से 32 मिनट तक, विलंबित हो जाएंगी।
    • रेन्डम मोड का इस्तेमाल लाइट के लिए करें जिससे चोर यह मान कर की आप घर पर हैं, बेवकूफ बन सकें।
    • रेन्डम मोड को हटाने के लिए, "Week" और "Hour" बटन को एकसाथ प्रेस करें।
  7. टाइमर को एक आउटलेट में प्लग करें, फिर अपनी डिवाइस को टाइमर में प्लग करें: अपने डिजिटल प्लग टाइमर को हमेशा कंट्रोल करी जानी वाली डिवाइस के सबसे पास वाले आउटलेट में प्लग करें। सुनिश्चित करें की उसे एक्सटैन्शन कॉर्ड और इलैक्ट्रिकल एडेप्टर जैसी डिवाइस के साथ ना इस्तेमाल करें।
    • प्लग टाइमर को आउटडोर इस्तेमाल करते समय, हमेशा एक GFCI आउटलेट का इस्तेमाल करें।
    • प्लग टाइमर स्विच को, आउटलेट से ज़मीन की ओर, कम से कम 5 feet (1.5 m) लटकने दें।
    • याद रखें की आपकी डिवाइस को काम करने के लिए, टाइमर में प्लग होने की जरूरत है।

सलाह

  • हमेशा निर्माता के निर्देशों का पालन करें।, क्योंकि प्रॉडक्ट निर्देश और डिज़ाइन भिन्न हो सकती हैं।

चेतावनी

  • कभी भी अपने प्लग टाइमर को तब साफ ना करें जब वह कनेक्टेड हो।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?