आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक आकर्षक और मज़बूत फेंस गेट या बाड़ के फाटक से आपका प्रांगण, बाग या मैदान सुंदर लगेगा। घर में आसानी से फेंस की नाप का एक फेंस गेट बनाया जा सकता है। नीचे एक फेंस गेट बनाने के संकेत दिए गये हैं। आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार उसकी नाप तय कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गेट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    स्तंभों के बीच की दूरी से 2 इंच (या 4 cm) कम लम्बे, दो पटरे काटें। जैसे यदि आप 36 इंच (या 92 cm) का गेट बनाने जा रहे हैं तो पटरों को 34 इंच (या 88 cm) लम्बा काटें।
  2. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    आप अपने गेट को जितना ऊँचा बनाना चाहते हैं उतने बड़े दो पटरे काटें: ये आप के खड़े हुए (vertical) पटरे होंगे।
  3. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    लेटे हुए (horizontal) और खड़े हुए (vertical) पटरों को साथ में रखकर एक आयत बनायें। खड़े हुए पटरों को लेटे हुए पटरों में इस प्रकार ठोकें कि वे लेटे हुए पटरों के अंदर हों। मान लीजिये आपका गेट ज्यादा ऊँचा होगा तो उसके बीच में भी एक लकड़ी लगाने की जरूरत पड़ सकती है।
  4. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    फेंस गेट के बाहर के हिस्से में अपनी पसंद की चौड़ाई वाली पट्टियाँ लगायें। उन्हें 1" से ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए। उनको लगाने के लिए ऊपर और नीचे के टुकड़ों में 2" के पेंच या कील ठोकें। इनको आप अपनी पसंद से एक दूसरे के पास पास, या समान, या असमान दूरी पर लगा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

गेट को जोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    कब्जों का पहला हिस्सा फेंस के स्तंभों में लगायें: ज्यादातर कब्जों को पेंच से फेंस के स्तंभों में लगाना काफी होता है। इसके लिए आप कब्जों के साथ दिए गये निर्देशों का पालन करें।
  2. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    कब्जों के दूसरे हिस्सों को फेंस के एक खड़े हुए पटरे में लगायें।
  3. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    अपने घर में बनाये हुए गेट को कई बार आगे पीछे झुलाकर परखें। यह देखें कि क्या वह जमीन पर ठीक से खिसकता है और घसीटता तो नहीं है और उसके स्तंभ डाँवाँडोल तो नहीं होते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्तंभ बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    गेट को लगाने के लिए यदि आपके पास पहले से फेंस न हो तो उसे लगायें क्योंकि गेट लगाने के लिए फेंस के स्तंभ जरुरी हैं।
  2. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    आप जहाँ पर गेट के लिए फेंस के स्तंभ लगायेंगे, उस जगह पर निशान बनायें: मान लीजिये आपके गेट के लिए पहले से फेंस के स्तंभ नहीं लगे हुए हैं, तो आपको स्तंभ लगाने पड़ेंगे। आप जहाँ उनको लगायेंगे वहाँ खुरपी से निशान बनायें।
  3. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    आपने जहाँ पर खुरपी से निशान बनायें हैं वहाँ शवल (shovel) या बेलचे से खोदकर गड्ढे बनायें। ये गड्ढे करीब 2 फीट (0.6 m) (या 60 cm) गहरे और स्तंभों के बराबर चौड़े होने चाहिए ताकि उन्हें आसानी से लगा सकें।
  4. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    • इसके लिए कोई भी सामान्य कंक्रीट मिश्रण अच्छा काम करेगा। आप अपने फेंस के स्तंभों की चौड़ाई के हिसाब से कंक्रीट की मात्रा ले सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    गड्ढों को कंक्रीट से आधा भरें।
  6. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    ध्यान रखें कि वे एकदम सीधे हों। क्योंकि उनके आधार पर आपका गेट अच्छी तरह खुलेगा और बंद होगा।
  7. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    गड्ढों के बाकी हिस्से को कंक्रीट से भरें और ऊपर की परत को पाटे से बराबर करें।
  8. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें
    फेंस के स्तंभों के चारोंओर के कंक्रीट को सूखने दें।
  9. Watermark wikiHow to एक फेंस गेट (Fence Gate) बनायें

सलाह

  • यह जरुरी नहीं है कि बाग का फेंस गेट बहुत मज़बूत हो। यदि आप पशुओं को अंदर या लोगों को बाहर रखने के लिए गेट बनाना चाहते हैं तो घर में ज्यादा बड़ा, मज़बूत, और बेहतर लकड़ी का गेट बनायें।
  • यदि आप अपने गेट को पेंट या रंगना चाहें तो उसे लगाने या माउंट (mount) करने से पहले करें।
  • आप चाहें तो तिरछे पटरों में और पटरे ठोक सकते हैं। इससे गेट मज़बूत हो जायेगा और उसके आर पार ज्यादा दिखाई नहीं देगा।

चेतावनी

  • फेंस के स्तंभ पर कब्जों को ज्यादा जमीन के पास न लगायें उससे गेट जमीन पर घसीट सकता है।
  • यदि कंक्रीट जरा सा भी गीला हो तो गेट को माउंट न करें। इससे फेंस के स्तंभ कंक्रीट में खिसक जायेंगे और आपका गेट टेढ़ा हो जायेगा। कंक्रीट को सूखने के लिए कम कम से 24 घंटे छोड़ देना अच्छा है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 4-8 लकड़ी के पटरे (planks of wood)
  • 2 फेंस के स्तंभ (fence posts)
  • कब्ज़े (Hinges)
  • कीलें
  • हथौड़ा
  • पाटा या खुरपी (Trowel)
  • कंक्रीट मिश्र (Concrete mix)
  • नापने का टेप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?