आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको ऐसे फेसबुक पेज (Facebook page) तैयार करना सिखाएगी, जिसे लोग लाइक (like) और फॉलो (follow) कर सकें। इस तरह के पेज के उदाहरण में, बिजनेस पेज (business pages), फैन पेज (fan pages) और मीम पेज (meme pages) के नाम शामिल हैं। आप फेसबुक के मोबाइल एप पर और साथ में डेस्कटॉप साइट पर भी एक फेसबुक पेज तैयार कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल पर पेज बनाएँ (Creating a Page On Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक एप को दबाएँ, जो एक नीले बैकग्राउंड पर सफ़ेद "f" जैसा दिखता है। यदि आप पहले से ही फ़ेसबुक पर लॉगिन है, तो ऐसा करने से आपका न्यूज़ फीड (newsfeed) खुल जाएगा।
    • यदि आप पहले से फेसबुक में लॉगिन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने के लिए अपना ईमेल एड्रैस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें।
  2. को दबाएँ: यह या तो स्क्रीन (iPhone) के नीचे-दाएँ कोने में या स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने (Android) में होता है।
  3. यह ऑप्शन मेनू के नीचे तरफ होता है। आपको इस मेनू में Pages ऑप्शन दिखाने के लिए See More को दबाना पड़ सकता है।
    • एंडरोइड पर, इस स्टेप को स्किप करें और Create Page को दबाएँ।
  4. को दबाएँ: यह स्क्रीन के ऊपर के तरफ होता है।
  5. यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे की तरफ होता है। ऐसा करने से आप पेज सेटअप स्क्रीन पर पहुँच जाएंगे।
  6. फिर Next को दबाएँ। सिर्फ Page Name फील्ड को दबाएँ, अपने पेज के लिए एक नाम लिखें, और फिर स्क्रीन के नीचे की तरफ Next बटन को दबाएँ।
  7. पेज के नीचे Choose a category को दबाएँ, फिर जो आपके पेज को सूट करे उस कैटेगरी को दबाएँ।
  8. आपने अभी जो कैटेगरी चुनी है उसके नीचे Choose a subcategory को दबाएँ, फिर उस सबकैटेगरी को दबाएँ, जो आपके पेज के लिए काम करती है।
  9. को दबाएँ: यह बटन पेज के नीचे होता है।
  10. अपने वैबसाइट के URL को स्क्रीन के बीच में फील्ड के अंदर टाइप करें। यह स्टेप ऑप्शनल है; हालाँकि, अगर आपके पास आपकी खुद की एक वेबसाइट है, तो अपनी वैबसाइट को भी एड करने पर ये आपकी विजीबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा, खासतौर पर, यदि आप बिजनेस, प्रॉडक्ट, सर्विस, या ऐसे ही किसी दूसरी चीज के लिए पेज बना रहे हैं।
  11. Add a profile picture को दबाएँ, फोटो को सिलैक्ट करें, यदि जरूरी हो, तो फोटो को रीसाइज़ करें, और Done को दबाएँ।
    • आप स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने में Skip को दबाकर भी इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं।
    • कुछ एंडरोइड पर, आप Done के बजाय को दबाएँ।
  12. को दबाएँ: यह स्क्रीन के नीचे होता है।
  13. Add Cover Photo को दबाएँ, कवर फोटो को सिलैक्ट करें, यदि जरूरत हो, तो कवर फोटो को रीसाइज़ करें, और फिर Save को दबाएँ।
    • आप इस स्टेप को स्किप करने के लिए स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने में Skip को भी दबा सकते हैं।
  14. को दबाएँ: यह स्क्रीन के नीचे एक नीला बटन होता है। यह सेटअप प्रोसैस को पूरा करेगा और आपका पेज बनाएगा।
    • आप स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने में (iPhone) या (Android) को दबाकर और फिर रिज़ल्ट पॉप-अप मेनू में Edit Settings को टैप करने पर, अपने पेज की सेटिंग का रिव्यू कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेस्कटॉप पर पेज तैयार करें (Creating a Page On Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पसंद के वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ। यदि आप लॉगिन है, तो यह आपके फ़ेसबुक न्यूज़ फीड को खोलेगा।
    • यदि आप पहले से फेसबुक में लॉगिन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने के लिए अपना ईमेल एड्रैस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें।
  2. पर क्लिक करें: यह फ़ेसबुक पेज के ऊपर-दाएँ तरफ में होता है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के बीच में होता है।
  4. उस पेज टाइप पर क्लिक करें जो आपके द्वारा पोस्ट किए गए कंटैंट के साथ काफी करीबी रूप से जुड़ा हुआ है।
    • उदाहरण के लिए, आप म्यूजिक को डेडीकेट किए गए पेज के लिए Artist, Band or Public Figure या विडियो गेम पेज के लिए Entertainment को सिलैक्ट करेंगे।
  5. यह आपके द्वारा चुने गए पेज के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होगा:
    • Local Business or Place - बिजनेस का नाम, कैटेगरी, स्ट्रीट एड्रैस, और फोन नंबर एंटर करें।
    • Company, Organization or Institution - बिजनेस की कैटेगरी चुनें, फिर अपने बिजनेस के नाम को एंटर करें।
    • Brand or Product - प्रॉडक्ट की कैटेगरी को चुनें, फिर अपने प्रॉडक्ट के नाम को एंटर करें।
    • Artist, Band or Public Figure - पब्लिक फ़िगर की टाइप को चुनें, फिर पेज के नाम को एंटर करें।
    • Entertainment - मनोरंजन की कैटेगरी को चुनें, फिर पेज के नाम को एंटर करें।
    • Cause or Community - अपने मकसद का या कम्यूनिटी प्रोजेक्ट के नाम को एंटर करें।
  6. पर क्लिक करें: आपके द्वारा एंटर की गई जानकारी के नीचे आपको यह नीला बटन दिखाई देगा। यदि सभी जानकारी वहाँ है, तो Get Started पर क्लिक करने से आपका पेज बन जाएगा और आपको उसमें ले जाएगा।
  7. एक बार जब आपका पेज बन चुका है, तो पेज को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप कवर फोटो और प्रोफ़ाइल फोटो को जोड़ सकते हैं। आप पेज के ऊपर-दाएँ तरफ में Settings पर क्लिक करके आप पेज की सेटिंग को भी देख और बदल सकते हैं।
    • यदि आप केवल अपने पेज की जानकारी को बदलना चाहते हैं, तो कवर फोटो एरिया के नीचे पर क्लिक करें और फिर Edit Page Info पर क्लिक करें।

सलाह

  • अधिक से अधिक जानकारी को जोड़ना यह सुनिश्चित करेगा कि आप पेज यूजर्स को सारी जानकारी दे रहे हैं।
  • आप आपके पेज पर विजुअल कंटैंट (जैसे कि वीडियो और फोटो) पोस्ट करके, केवल रिटन या लिखे हुए कंटैंट को पोस्ट करने के मुक़ाबले कहीं ज्यादा लोगों के लाइक्स पा सकेंगे। यह भी आपके पेज को फ्री में प्रमोट करने में मदद करेगा।
  • यदि आप अपने पेज में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं और आप नहीं चाहते हैं कि इन बदलाव के पूरा होने से पहले कोई और इन्हें देखे, तो आप इसे छिपाने के लिए इसे नजरों से बचाने के लिए अस्थाई रूप से अनपब्लिश कर सकते हैं।
  • यदि आप कभी भी अपने फेसबुक पेज को डिलीट करने का निर्णय करते है, तो आपके पास डिलीशन को कैन्सल के लिए 14 दिन होंगे।

चेतावनी

  • सुनिश्चित करें कि आपका पेज-और इसका कंटैंट- फ़ेसबुक के यूज कि टर्म्स का पालन करता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?