आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आपकी अपनी वेबसाइट के एडमिनिस्ट्रेटर कंट्रोल पैनल में लॉग इन कैसे करना है। आप आमतौर पर ऐसा वेबसाइट की होस्टिंग सर्विस से कर सकते हैं, हालाँकि अगर आपको नहीं पता है कि कहाँ लॉग इन करना है, तो विंडोज यूजर्स एक साइट का लॉगिन एड्रेस पता करने के लिए "Havij" प्रोग्राम का यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी ख़ुद की वेबसाइट पर लॉगिन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप अपनी ख़ुद की वेबसाइट पर लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं: अगर आपके पास एडमिनिस्ट्रेटर क्रेडेंशियल (जैसे, आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड), तो आप उन्हें सही जगह डालकर अपनी वेबसाइट के एडमिनिस्ट्रेटर पैनल में लॉग इन कर सकते हैं।
  2. होस्ट एड्रेस से वेबसाइट में लॉगिन करने की कोशिश करें: अधिकांश होस्टिंग सर्विसेस (जैसे, WordPress, Weebly, GoDaddy, इत्यादि) में एक कंट्रोल पैनल होता है जिससे आप होस्टिंग वेबसाइट को लॉगिन करके एक्सेस कर सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, एक WordPress डोमेन के लिए, आप होस्टिंग सर्विस के ऐड्रेस (इस केस में, https://www.wordpress.com/ ) पर जाएँगे, Log In पर क्लिक करेंगे, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालेंगे, और फिर My Site पर क्लिक करके अपने एडमिनिस्ट्रेटर पेज पर जाएँगे, स्क्रॉल डाउन करेंगे, और WP Admin पर क्लिक करेंगे। [१]
  3. अगर आप होस्ट वेबसाइट के द्वारा लॉगिन नहीं कर पाते हैं तो आपको इसकी ज़रूरत पड़ेगी। वेबसाइट की URL इसका बेस ऐड्रेस होता है जिसे अधिकांश लोग देखेंगे।
    • उदाहरण के लिए, फेसबुक का बेस ऐड्रेस "https://www.facebook.com" है।
  4. यदि आप लॉगिन पेज को होस्ट के एड्रेस द्वारा एक्सेस नहीं कर पाते हैं' तो आप निम्नलिखित तरीकों को ट्राई करके इस पर सीधे जाने की कोशिश कर सकते हैं: [२]
    • www.website.com/admin
    • www.website.com/administrator
    • www.website.com/user
    • www.website.com/login
    • www.website.com/login.aspx
    • www.website.com/wp-login.php
    • www.website.com/admin.php
    • www.website.com/wp-admin
  5. एकबार आप लॉगिन पेज पर आ जाते हैं, तो आपको दो टेक्स्ट फील्ड्स दिखेंगे; आप अपना लॉगिन नाम या ईमेल एड्रेस "Email" या "Username" टेक्स्ट फील्ड में डालेंगे, जो आमतौर पर टॉप टेक्स्ट फील्ड होता है।
  6. "Password" टेक्स्ट फील्ड में अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड टाइप करें, जो आमतौर पर "Username" या "Email" फील्ड के ठीक नीचे होता है।
  7. यह सामान्यतः "Password" टेक्स्ट फील्ड के नीचे होता है। ऐसी करने पर आप वेबसाइट के एडमिनिस्ट्रेटर पैनल में लॉग इन हो जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Havij के द्वारा एडमिन पेज पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप "Havij" नामक एक फ्री प्रोग्राम को प्रॉपर एडमिन लॉग इन एड्रेस के लिए एक बेस एड्रेस (जैसे कि आपकी वेबसाइट का एड्रेस) स्कैन करने के लिए यूज कर सकते हैं। Havij अक्सर सैकड़ों एड्रेस दिखाएगा, इसलिए आप इसे तभी यूज़ करें जब आपके पास एडमिनिस्ट्रेटर लॉग इन पेज को एक्सेस करने का कोई दूसरा तरीका नहीं हो।
    • बुरी बात यह है कि, Havij मैक कंप्यूटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
  2. अपने कंप्यूटर पर "Havij_1.12_Free.zip" फाइल के डाउनलोड को शुरू करने के लिए Havij डाउनलोड साइट पर जाएं।
    • आपके ब्राउज़र की सेटिंग्स के अनुसार, आगे बढ़ने से पहले आपको कंफर्म करना पड़ सकता है कि आप फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं और/ या एक सेव लोकेशन सेलेक्ट करना चाहते हैं।
  3. Havij ZIP फोल्डर पर डबल क्लिक करें, फिर विंडो के टॉप पर Extract टैब पर क्लिक करें और Extract all पर क्लिक करें। पूछे जाने पर, पासवर्ड के तौर पर darknet123 डालें, फिर Havij की एक्सट्रैक्टिंग को फिनिश करने के लिए Extract पर क्लिक करें।
    • अब एक्सट्रैक्ट किया हुआ Havij फोल्डर ओपन हो जाएगा।
  4. Havij 1.12 Free सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करें, फिर निम्नलिखित करें:
    • Next चार बार क्लिक करें।
    • Install पर क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि "Launch Havij" बॉक्स चेक किया हुआ है।
    • Finish पर क्लिक करें।
  5. Havij के ओपन हो जाने पर, आप अपनी वेबसाइट के एड्रेस के लिए एडमिन लॉग इन पेज को सर्च करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह Havij विंडो के टॉप पर व्यक्ति की शेप का नीला आइकन है।
  7. "Path to search" टेक्स्ट फील्ड में, वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें जिसके लिए आप एडमिन लॉग इन सेक्शन ढूंढना चाहते हैं।
  8. पर क्लिक करें: यह वेबसाइट के एड्रेस के दाएं तरफ है। [३]
  9. Havij द्वारा वेबसाइट के एडमिन URL को ढूंढने तक इंतजार करें: Start पर क्लिक करने के तुरंत बाद, Havij को विंडो के बॉटम में हरे टेक्स्ट में वेबसाइट एड्रेस की लिस्ट दिखाना शुरू कर देना चाहिए।
  10. विंडो की बॉटम में से एक URL को कॉपी करें, फिर URL को अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालें। अगर आपको अपनी एडमिन लॉगिन जानकारी डालने के लिए कहा जाता है, तो आपने लॉग इन पेज को सफलतापूर्वक खोज लिया है; आप सामान्य तरीके से अपने एडमिन ईमेल एड्रेस (या यूजरनेम) और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
    • Havij द्वारा कई सारे एड्रेस खोजने से इस प्रोसेस में लंबा समय लग सकता है।

सलाह

  • अधिकांश मामलों में, अपनी साइट पर एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में लॉग इन करने का सबसे आसान तरीका वेबसाइट की होस्टिंग सर्विस को ओपन करना, लॉग इन करना, और वहां से कंट्रोल पैनल ढूंढना है।

चेतावनी

  • अधिकांश जगहों पर किसी दूसरे की वेबसाइट के एडमिन पोर्टल पर लॉग इन करने की कोशिश करना गैरकानूनी है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?