PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ आपको सिखाएगा की Reddit.com पर अपना खुद का सबरेडिट (Subreddit) कैसे बनाएं। सबरेडिट किसी भी टॉपिक पर एक ऑनलाइन फोरम होता है।

  1. अपने वेब ब्राऊज़र से https://www.reddit.com पर जाएं: अगर आपने पहले ही लॉग-इन नहीं किया है, पेज के ऊपर बीच में LOG IN पर क्लिक करें।
    • अगर आप रेडिट कम्युनिटी (Reddit community) का हिस्सा नहीं हैं, तो अभी एकाउंट बनाने के लिए ऊपर राइट कोने में SIGN UP पर क्लिक करें।
    • सबरेडिट बनाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है: आपका एकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए, और आपके पास कुछ पॉजिटिव कारमा (positive karma) होना चाहिए। वेबसाइट को स्पैम (spam) से बचाने के लिए पॉजिटिव कारमा की शर्तें प्राइवेट ही रखी गई हैं। [१]
  2. पर क्लिक करें: ये आपके रेडिट होमपेज के बिल्कुल राइट वाले कोने में होगा।
    • अगर आपने अपने रेडिट के वर्शन की जगह पुराना वर्शन डाला है, तो Create your own subreddit पर क्लिक करें।
  3. इस पेज पर आप अपने सबरेडिट का नाम, थीम कलर (theme color), डिस्क्रिप्शन (description) या उसके बारे में जानकारी, और बहुत सी चीज़ें डाल सकते हैं। ये आपका ही है इसलिए इसे अपनी पसंद से बनाएं।
    • Name: ये आपके सबरेडिट की वेबसाइट एड्रेस (address) का एक हिस्सा होगा। जैसे अगर आपने सबरेडिट का नाम ″(विकीहाउ)″ रखा है, तो आपके सबरेडिट का एड्रेस होगा https://reddit.com/r/wikihow। नाम बदला नहीं जा सकता, और उसमें स्पेस (space) या रजिस्टर किए गए ट्रेडमार्क (trademark) नहीं हो सकते।
    • Title: ये आपके सबरेडिट के सबसे ऊपर नज़र आएगा।
    • Description: यहां आप बताएंगे कि ये सबरेडिट किस चीज़ के लिए बनाया गया है।
    • Sidebar: आप अपने सबरेडिट के साइडबार (sidebar) में जो भी टेक्स्ट (text) और लिंक (link) डालना चाहते हैं वो यहां आएंगे।
    • Submission text: यहां पर वो टेक्स्ट डालें जो बाकी रेडिट यूजर (user) को आपके सबरेडिट में नई पोस्ट बनाते वक्त दिखेगा।
    • Other preferences: अब बचे हुए ऑप्शन्स पर नजर डालें, जैसे कि कलर, सबरेडिट देखने कस लिए शर्तें, और आप किसी तरह की पोस्ट और भाषा को रहने की परमिशन देंगे।
  4. पर क्लिक करें: ये फॉर्म के बिल्कुल नीचे होगा। आपका सबरेडिट अब बनकर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो गया है।

सलाह

  • अपने सबरेडिट को ओरिजनल और इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश करें। अपना खुद का सबरेडिट बनाने से पहले वैसे ही सबरेडिट को सर्च करके देखें।
  • अगर कभी लगे कि आपको अब सबरेडिट नहीं चाहिए तो आप इसे r/adoptareddit पर पोस्ट कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
यूजरनेम बनाएँ
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
टोरेंट डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
लड़की से फ़ेसबुक पर चैट करें
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?