आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एयर मैट्रेस बाहर लेकर जाने के हिसाब से काफी सुविधाजनक, स्टोर करने में आसान और लचीली चीज होती है। यहाँ तक कि एक छोटा सा लीक भी मैट्रेस पर सोने वाले इंसान को सुबह सीधे जमीन पर लेकर आ सकता है। किसी लीक की तलाश करना, घास के ढेर में से एक सुई की तलाश करने के जितना मुश्किल काम हो सकता है, हालांकि, लीक की तलाश करने के लिए मैन्युफ़ेक्चरर कई तरह की अलग-अलग मेथड्स के सुझाव देते हैं। सबसे पहले वॉल्व को चेक करने की कोशिश करें, क्योंकि इस मेथड से परेशानी का पता लगाने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। अगर इससे भी कुछ नहीं हो रहा है, तो फिर किसी दूसरी मेथड को ट्राय करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

वॉल्व को चेक करना (Inspecting the Valves)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैट्रेस के ऊपर चादर और बेडिंग होने की वजह से आपको उसमें मौजूद छेद या कटे-फटे हिस्से की तलाश करने में मुश्किल हो सकती है।
    • आप जिस जगह पर मैट्रेस में लीक ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं, बेडिंग को वहाँ से अलग किसी दूसरी एक सेफ जगह पर रख दें, ताकि वो आपके काम के बीच में न आए।
  2. एयर मैट्रेस को ऐसी किसी जगह पर रख दें, जहां आपके पास में उसके ऊपर काम करने की पूरी जगह रहे: आपको मैट्रेस के ऊपर वॉक करते आना चाहिए, उसे पलटते आना चाहिए और उसमें हवा भी भरते आना चाहिए।
    • अगर आप कैम्पिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में इस काम को हवा और आवाज से दूर, अपने टेंट के अंदर करना अच्छा रहेगा।
    • वहाँ पर भरपूर लाइट रहने की पुष्टि कर लें। आपको वहाँ पर इतनी लाइट की जरूरत होगी, ताकि आप उसमें छेद को देख पाएँ।
  3. मैट्रेस के फूटने के रिस्क के बिना, उसमें जितनी हो सके, उतनी हवा भर दें: एयर मैट्रेस को हाइ प्रैशर सोर्स, जैसे कि एयर कम्प्रेसर से भरने के लिए नहीं डिजाइन किया गया होता है।
    • आप चाहें तो मैट्रेस में हवा भरने के लिए अपनी साँसों का या पम्प का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ज़्यादातर एयर मैट्रेस इन इन्फ़्लेशन के साथ में आया करती हैं।
    • अपनी मैट्रेस में बहुत ज्यादा भी हवा मत भरें। ज़्यादातर मैन्युफ़ेक्चरर इस बात की चेतावनी देते हैं कि इसकी वजह से मैट्रेस फट सकती है।
  4. बाकी की मैट्रेस को चेक करने के पहले, इसे करना ज्यादा आसान होता है, क्योंकि वॉल्व ही लीकेज का कॉमन सोर्स होता है। जैसे कि वॉल्व लीकेज का कॉमन सोर्स होता है, इसलिए बाकी की दूसरी मेथड्स के जरिए लीक की तलाश करने की बजाय, इसे पहले करना ज्यादा आसान होता है। [१]
    • सुनिश्चित कर लें कि वॉल्व का प्लग पूरी तरह से वॉल्व स्टेम में जुड़ा रहना चाहिए।
    • वॉल्व को डबल लॉक करने के लिए, सुनिश्चित कर लें कि वॉल्व स्टेम इसके पीछे पूरी तरह से प्रैस किया हुआ है।
    • अगर वॉल्व के साथ में कोई परेशानी है, तो शायद उसे ठीक कर पाना मुमकिन नहीं होगा। हालांकि, अगर वॉल्व, वॉल्व स्टेम के ऊपर सील नहीं होता है, तो आप एक क्विक फिक्स के लिए उसमें एक पतला प्लास्टिक का पीस डाल सकते हैं।
    • अगर वॉल्व प्लग पूरी तरह से वॉल्व स्टेम में चला गया है और वॉल्व स्टेम उसके पीछे के स्टॉप में पूरी तरह से प्रैस हो चुका है, फिर आप मैट्रेस में लीक की तलाश करने के लिए तैयार हो गए हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

डिश सोप मेथड का यूज करना (Using The Dish Soap Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गरम पानी से भरे एक स्प्रे बॉटल में डिश सोप की कुछ बूंदें डाल लें: उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें, ताकि आप पूरी मैट्रेस के ऊपर एक-बराबर मात्रा में सोप फैला सकें। [२]
    • अगर आपके पास में एक स्प्रे बॉटल नहीं है, तो आप साबुन में भीगे एक कपड़े का यूज भी कर सकते हैं।
    • साबुन के पानी में या फिर बबल सोप में भीगा एक स्पंज भी इस मेथड के लिए काम आएगा।
  2. हवा निकलने की वजह से सर्फ़ेस पर बुलबुले बनते दिखेंगे। सुनिश्चित कर लें कि आपकी मैट्रेस पूरी तरह से फूली हुई है।
    • क्योंकि वॉल्व लीकेज के सबसे कॉमन सोर्स होते हैं, इसलिए किसी भी मेथड के साथ हमेशा पहले वॉल्व एरिया को जरूर चेक कर लिया करें।
    • अगर आपको वॉल्व के करीब बबल्स नजर आते हैं, तो उसे चेक करके देख लें कि वो अच्छी तरह से सील है या नहीं।
  3. मैट्रेस की सर्फ़ेस को सिस्टमेटिकली स्प्रे कर लें: सबसे पहले सीम या सिलाई के साथ शुरुआत करें, फिर बाकी के फेब्रिक की जांच करें। [३]
    • लीक खुद ही सोप बबल्स के साथ में अपनी मौजूदगी को दर्शा देगा।
    • मैट्रेस में साबुन चले जाने को लेकर परेशान न हों। मैट्रेस के ऊपर से इसे बाद में साफ किया जा सकता है और मैट्रेस सूख जाएगी।
  4. लीक का पता चलने के बाद, उसे एक परमानेंट मार्कर से मार्क कर दें: परमानेंट मार्कर मैट्रेस की गीली सर्फ़ेस के ऊपर से बहेगा नहीं। [४]
    • अगर आप उस जगह को पहले टॉवल से सुखा लेंगे, तो आपको उस पर निशान बनाना आसान लगेगा।
    • आप चाहें तो मैट्रेस के सूखने के बाद भी आपके मार्क को और भी क्लियर बनाने के लिए डक टेप के पीस का या फेल्ट मार्कर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  5. मैट्रेस को एक या दो घंटे के लिए धूप में या हवा में रखकर सुखा लें: सीम को सूखने में सबसे ज्यादा समय लगेगा। [५]
    • अगर आप मैट्रेस को स्टोर करने के पहले उसे सुखाते नहीं हैं, तो उसमें फफूंदी या मोल्ड बनना शुरू हो सकती है। उसे रखने से पहले जरूरी है कि आप उसे पूरी तरह से सुखा लें।
    • इसके पहले कि आप आपके मैट्रेस को रिपेयर करने के लिए किसी भी तरह के अधेसिव का यूज करें, जरूरी है कि उसे पूरा 100% सुखा दिया जाए।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एयर मैट्रेस की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैट्रेस को पूरा हवा से भरने के बाद आपको इसे करना चाहिए। [६]
    • मैट्रेस के पूरे फूले होने पर उसमें मौजूद एक पिनहोल भी पूरा दिखना शुरू हो सकता है।
    • इसे एक ऐसी जगह पर करें, जहां पर भरपूर लाइट हो।
    • इसे सिस्टमेटिकली करें। सबसे पहले, मैट्रेस के ऊपरी हिस्से की जांच करें, फिर साइड्स को और उसके बाद नीचे के साइड को देखें।
    • ध्यान रखें कि आप मैट्रेस के सीम्स को भी देखकर जांच रहे हैं, क्योंकि ये वो कॉमन एरिया होता है, जहां मैट्रेस में छेद हो सकता है।
  2. मैट्रेस की सर्फ़ेस के ऊपर आराम से अपने हाथ की हथेली को फेरें: अक्सर, आपको आपकी त्वचा के ऊपर हवा का "निकलना" फील हो सकता है। [७]
    • आप सबसे पहले अपने हाथों को ठंडे पानी से गीला कर सकते हैं। हवा निकलने की वजह से, आपकी त्वचा तेजी से सूखना शुरू हो जाएगी और आपको ठंडा-ठंडा महसूस होगा।
    • अपने हाथ को धीरे-धीरे मैट्रेस की सर्फ़ेस के ऊपर दबाएँ। अगर आप बहुत तेजी से मूव करेंगे, तो आपको शायद हवा का निकलना महसूस नहीं हो पाएगा।
  3. अपने हाथ से मैट्रेस के ऊपर प्रैशर अप्लाई करें और लीक की आवाज सुनें: अपने सिर को सर्फ़ेस के पास रखें, मैट्रेस के करीब अपने कान को रखें। [८]
    • आपके कान बाहर निकल रही हवा को सुनने के लिए सबसे ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। हवा निकलने की वजह से एक हिस्स (hissing) साउंड आता है।
    • हवा निकलने की आवाज को सुनना, छोटे की बजाय, बड़े छेद की तलाश करने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी होता है।
    • मैट्रेस की सीम के आसपास ज्यादा ध्यान से सुनने की कोशिश करें, क्योंकि ये लीक का सबसे कॉमन एरिया होता है।
  4. जब आप लीक को पैच करने जाएंगे, शायद उस समय आपको लीक की जगह का ध्यान भी नहीं रह जाएगा।
    • कुछ मैन्युफ़ेक्चरर आपको लीक पर पैच करने के लिए इन्सट्रक्शन प्रोवाइड करेंगे। जबकि दूसरे आपको आपकी मैट्रेस को रिपेयर के लिए उनके पास में भेजने का कहेंगे।
    • मैन्युफ़ेक्चरर के प्रोपर इन्सट्रक्शन के बिना मैट्रेस को पैच करने की कोशिश न करें। अलग-अलग मटेरियल्स के लिए अलग-अलग मेथड्स की जरूरत हो सकती है।
    • जैसे ही आपको एक लीक नजर आ जाए, फिर बाकी की मैट्रेस की जांच करें। ऐसा भी हो सकता है कि उसमें ऐसे और भी कई छेद हों, जो इस परेशानी को बढ़ा रहा हो।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपनी मैट्रेस को डुबोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ मैन्युफ़ेक्चरर रिकमेंड करते हैं कि उनके प्रॉडक्ट को डुबोया न जाए। [९]
    • एयर मैट्रेस को डुबोने से ये काफी ज्यादा पानी के संपर्क में आ जाता है। फेब्रिक शायद सेचुरेट भी हो सकता है।
    • जैसे ही एयर मैट्रेस पानी में सेचुरेट हो जाए, उसकी सीम शायद अलग होना या सिकुडना शुरू हो जाएगी। सिंथेटिक फेब्रिक्स के ऊपर प्रोटेक्टिव कोटिंग भी शायद कपड़े से अलग होना शुरू कर देगी।
  2. अगर उसमें कम से कम थोड़ी से भी हवा नहीं भरी होगी, तो आपको पानी में जरा भी हवा निकलते नहीं महसूस होगी।
    • मैट्रेस को पूरा भरने की वजह से शायद आपके लिए उसे पूल में या बाथटब में पूरा डुबोना मुश्किल हो सकता है।
  3. वॉल्व स्टेम को पूल में या पानी से भरे बाथटब को वॉल्व से बंद करके डुबो दें: वॉल्व स्टेम के आसपास प्रैशर अप्लाई करें। [१०]
    • देखें, अगर आप वॉल्व से थोड़ी भी हवा को फोर्स करके बाहर निकाल सकें।
    • हवा निकलने की वजह से लीक के आसपास से बबल्स की एक धार जैसी बनेगी। प्रैशर अप्लाई करते समय आसपास इन्हें देखने की कोशिश करें।
    • पानी के अंदर फेब्रिक के पार्ट्स को डुबो दें। बबल्स की तलाश करें, जो लीक से हवा निकलने का संकेत दे सकते हैं। [११]
    • ऐसा सेक्शन में करें। छोटे एरिया के ऊपर ध्यान देना, एक बार में ही पूरे मैट्रेस के ऊपर लीक की तलाश करने से ज्यादा आसान होता है।
    • सीम के आसपास के एरिया के ऊपर करीब से नजर रखें। सीम कटने-फटने या छेद होने के कॉमन एरिया होते हैं।
    • जैसे ही आपको सोर्स मिल जाए, फिर परमानेंट मार्कर की मदद से लीक को मार्क कर दें: परमानेंट मार्कर के गीली सतह के ऊपर बहने की संभावना कम होती है। [१२]
    • आप चाहें तो लीक को मार्क करने के लिए लीक के आसपास के एरिया को टॉवल से थोड़ा सा सुखा सकते हैं।
    • जैसे ही मैट्रेस सूख जाए, आप एक डक टेप लगाकर या फिर लीक के करीब एक बड़ा मार्क बनाकर उसे और अच्छी तरह से मार्क कर सकते हैं।
  4. मैट्रेस को एक या दो घंटे के लिए धूप में या हवा में रखकर सुखा लें: सीम को सूखने में सबसे ज्यादा समय लगेगा। [१३]
    • अगर आप मैट्रेस को स्टोर करने के पहले उसे सुखाते नहीं हैं, तो उसमें फफूंदी या मोल्ड बनना शुरू हो सकती है। उसे रखने से पहले जरूरी है कि आप उसे पूरी तरह से 100% सुखा लें।
    • इसके पहले कि आप आपके मैट्रेस को रिपेयर करने के लिए किसी भी तरह के अधेसिव का यूज करें, जरूरी है कि उसे पूरा 100% सुखा दिया जाए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

गार्डन होज मेथड का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर टेबल लकड़ी की है, तो उसे एक ब्लैंकेट, न्यूज़पेपर या विनाइल टेबलक्लॉथ से ढँक दें।
    • लकड़ी की टेबल के पूरे गीले होने की वजह से आपके ऊपर बहुत ज्यादा काम पड़ सकता है। इस मेथड के लिए आपको एक होज की और बहुत सारे पानी की जरूरत पड़ती है।
    • आप चाहें तो इस मेथड को करने के लिए एक डेक या पेश्यो का यूज भी कर सकते हैं। अगर आप एक लकड़ी की सर्फ़ेस के ऊपर काम कर रहे हैं, तो उसे पूरा ढंकने का ध्यान रखें।
  2. गार्डन होज को लगाएँ और वॉल्व के आसपास के एरिया पर पानी "भर" लें: बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ें, क्योंकि लीक केवल कुछ ही सेकंड के लिए नजर आने वाला है।
    • जहां पर पानी जा रहा है, उस जगह पर बबल्स बनने के ऊपर नजर रखें।
    • वॉल्व एरिया के आसपास से निकलने वाले बबल्स, वॉल्व में लीक होने का संकेत दे सकते हैं। वॉल्व के अच्छी तरह से सील होने की पुष्टि करने के लिए एक बार चेक कर लें।
  3. पानी की एक छोटी धार का यूज करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें।
    • मैट्रेस के ऊपर मौजूद लीक के ऊपर से आने वाले बबल्स की धार के ऊपर नजर रखने के ऊपर ध्यान दें।
    • सीम के ऊपर करीब से करीब से बबल्स के ऊपर नजर रखें: ये हवा का निकलना दर्शाता है और साथ ही सीम के ऊपर छेद बगैरह होने की संभावना ज्यादा रहती है।
  4. जैसे ही आपको सोर्स मिल जाए, फिर परमानेंट मार्कर की मदद से लीक को मार्क कर दें: परमानेंट मार्कर के गीली सतह के ऊपर बहने की संभावना कम होती है। [१४]
    • आप चाहें तो लीक को मार्क करने के लिए लीक के आसपास के एरिया को टॉवल से थोड़ा सा सुखा सकते हैं।
    • जैसे ही मैट्रेस सूख जाए, आप एक डक टेप लगाकर या फिर लीक के करीब एक बड़ा मार्क बनाकर उसे और अच्छी तरह से मार्क कर सकते हैं।
  5. मैट्रेस को एक या दो घंटे के लिए धूप में या हवा में रखकर सुखा लें: सीम को सूखने में सबसे ज्यादा समय लगेगा। [१५]
    • अगर आप मैट्रेस को स्टोर करने के पहले उसे सुखाते नहीं हैं, तो उसमें फफूंदी या मोल्ड बनना शुरू हो सकती है। उसे रखने से पहले जरूरी है कि आप उसे पूरी तरह से 100% सुखा लें।
    • इसके पहले कि आप आपके मैट्रेस को रिपेयर करने के लिए किसी भी तरह के अधेसिव का यूज करें, जरूरी है कि उसे पूरा 100% सुखा दिया जाए।

सलाह

  • साबुन वाले पानी का इस्तेमाल करने से जब पानी लीक वाले एरिया को कवर करता है, तब ध्यान देने लायक बबल्स नजर आते हैं।
  • काम होने के बाद सोप को मैट्रेस पर से धो लें और पैचवर्क करने से पहले उसे पूरा सुखा लें।
  • लीक को सही तरीके से रिपेयर करने के बारे में जानकारी पाने के लिए मैन्युफेक्चरर से कंसल्ट कर लें। कुछ मैन्युफेक्चरर फ्री रिपेयर किट्स भी भेजा करते हैं या सही रिकमंडेशन दे सकते हैं।
  • आप शायद एक नई मैट्रेस खरीद सकते हैं। ये आपको मैट्रेस में लीक की जांच करने में बहुत सारा वक़्त देने से बचा लेगा।
  • स्मार्टफोन के ऊपर साउंड वाले एक डेसिबल एप (decibel app) का यूज करें। उस एरिया की सभी आवाजों को बंद कर दें और फोन को मैट्रेस की सर्फ़ेस के लेकर आएँ और देखें जब साउंड में बढ़त सुनाई दे। चेक करने के लिए, लीक को कंफर्म करने के लिए अपने सेंसिटिव लिप्स को उस एरिया के ऊपर ले आएँ।
  • मैट्रेस को एक बड़ी जगह पर रखें और देखें अगर आपको हवा बाहर निकलती महसूस हो रही हो।
  • मैट्रेस को भरते समय, एक धूप की स्टिक (incense stick) जलाएँ और धुएँ को मैट्रेस के अंदर जाने दें। जब हवा पिनहोल से बाहर निकले, तब स्मोक भी वहाँ से बाहर निकलेगा।
  • कुछ मेथड्स आपको वॉल्व के अंदर से उसमें पानी डालने के बारे में कहेंगी। लेकिन ऐसा न करें, क्योंकि मैट्रेस के अंदर के हिस्से को सुखाना बाद में मुश्किल होगा और उसके अंदर के पानी की वजह से फफूंदी जमना शुरू हो जाएगी। ये आपकी मैट्रेस को खराब कर देगा।
  • जली हुई धूपबत्ती का यूज करें और मैट्रेस के ऊपर धीरे-धीरे जाएँ। जब हवा निकलने के साथ स्मोक की धार भी बाहर आएगी, तब आप लीक का पता लगा सकेंगे। बस इतना ध्यान रखें कि जैसे कि पहले भी बताया गया है, सबसे पहले वॉल्व को चेक करना मत भूलें।

चेतावनी

  • एयर मैट्रेस के अंदर पानी मत डालें। फफूंदी का जमना शुरू होने से पहले, आप शायद उसे पूरी तरह से सुखा नही सकेंगे।
  • मैट्रेस को देखते समय, उसे किसी नुकीली चीज के ऊपर मत रखें।
  • फफूंदी या मोल्ड को जमने से रोकने के लिए, मैट्रेस को स्टोर करने से पहले, उसके पूरी तरह से सूख जाने की पुष्टि कर लें।
  • एयर मैट्रेस में ज्यादा भी हवा मत भरें। ये फट भी सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साबुन वाले पानी का घोल
  • स्प्रे बॉटल
  • पानी के साथ गार्डन होज
  • काम करने के लिए आउटडोर टेबल या सर्फ़ेस

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?