आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ओरिगामी पंजे (Origami claws) आपकी डरावनी ड्रेस को अपग्रेड करने या अपने दोस्तों को डराने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके हैलोवीन कॉस्टयूम में पंजे लगाने की जरूरत है, तो आप अपनी हर एक उंगली के लिए अपने खुद के पेपर के पंजे तैयार कर सकते हैं। ये नुकीले और धार वाले होते हैं , इसलिए इन्हें इस्तेमाल करने में बहुत ज्यादा लापरवाही न बरतें, ये केवल दिखाने के लिए ही होते हैं! इस गाइड की मदद से इन्हें बनाने में एक्सपर्ट बन जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्टैंडर्ड पेपर से पंजे बनाना (Forming Claws from Standard Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर को वर्टिकली (पोर्ट्रेट) रखें। आप चाहें तो आपके घर में मौजूद किसी भी टाइप के पेपर का यूज कर सकते हैं। अगर आप एक मजबूत पंजे बनाना चाहते हैं, तो एक मोटे पेपर का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    फ़ोल्ड को पेपर के बॉटम पर अलाइन करें या साथ में रखें। शीट के बाएँ तरफ पर अब एक पॉइंट रहेगा।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    इसे अब एक ऐसे रेक्टेंगल की तरह दिखना चाहिए, जिसका कोना गायब है।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    डाइगोनल किनार की ऊपरी किनार को अलाइन करें। इसे अब एक स्क्वेर शेप में होना चाहिए। पेपर को ट्राएंगल के राइट एंगल के साथ आपकी ओर पॉइंट किए या आप से दूर पॉइंट किए राइट एंगल के साथ रखें।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    स्क्वेर को डाइगोनल लाइन के साथ में मोड़ें। ऐसा करने से एक ट्राएंगल बन जाना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    सोचें, जैसे कि एक वर्टिकल लाइन ट्राएंगल को पॉइंट से लेकर बेस तक, ठीक बीच से लेकर नीचे तक आधे में बाँट रही है। आप एक राइट ट्राएंगल तैयार कर रहे हैं।
    • आपको शायद शुरुआत में कुछ बार पेंसिल से इस लाइन को बनाने की जरूरत पड़ेगी। लाइन बीच से लेकर नीचे तक, ट्राएंगल के बेस पर एक राइट एंगल पर रखने की पुष्टि के लिए एक टी-स्क्वेर (T-square) का यूज करें।
    • इस फ़ोल्ड से एक क्रीज़ बनेगी, जो आगे आने वाले फ़ोल्ड के लिए जरूरी रहेगी।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    अभी-अभी फ़ोल्ड किए राइट ट्राएंगल को अनफ़ोल्ड करें या फिर से खोलें और दो किनारों वाली साइड को सीधे ट्राएंगल की हाफ-वे लाइन पर फ़ोल्ड कर दें। फ़ोल्ड की बाहरी किनार को सीधे नीचे तक, बॉटम के साथ में पर्पेंडीकुलर और यहाँ तक कि आपके ट्राएंगल के बॉटम से भी नीचे तक फैली हुई रहना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    फिर से उसी साइड को अपने ही ऊपर फ़ोल्ड करें। आपको अब पंजे का आकार बनता हुआ दिखाई देना शुरू हो जाना चाहिए।
    • हर एक फ़ोल्ड को अपनी इमेजिनरी पेंसिल लाइन से लाइन करने का ध्यान रखें।
    • हर एक फोड़ को बहुत टाइट और एक ही जैसे एंगल पर रखने का ध्यान खेँ। अगर फोल्ड्स अलाइन रहने की बजाय, ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू हो जाएंगे, तो पंजे मजबूत नहीं बन पाएंगे।
  9. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आपको शायद अपनी उँगलियों से फ्लेप के लिए छेद खोलने पड़ेंगे। इसे ऐसे पकड़ें, ताकि ओपनिंग नजर आए और एक फ्लेप को अंदर इन्सर्ट करना आसान रहे।
  10. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आराम से अपनी उंगली को छोटे वाले ट्राएंगल में डालकर इसे ओपन करें। ये पंजे की उंगली के लिए पोर (knuckle) की तरह दिखेगा।
    • ये शुरुआत में टाइट फिट लगेगी।
    • फिट जितना ज्यादा टाइट होगी, पंजा भी आपकी उंगली पर उतनी ही अच्छी तरह से फिट होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ओरिगामी पेपर यूज करना (Using Origami Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओरिगामी पेपर बनाने के लिए, एक स्टैंडर्ड साइज पेपर (8.5x11) को लम्बा रखें और अपोजिट किनार वाले सबसे आखिरी के कोने को मोड़ें। फिर पेपर के उस एक्सट्रा हिस्से को काटकर अलग कर दें, जो फ़ोल्ड के जरिए ढँक नहीं रहा है। ऐसा करने से एक स्क्वेर तैयार हो जाएगा।
    • मजबूत पेपर ड्यूरेबिलिटी को बढ़ा देगा।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    ऊपरी-बाएँ कोने से निचले-दाएँ कोने तक जाती हुई एक लाइन को इमेजिन करें। एक राइट ट्राएंगल बनाने के लिए इस लाइन के साथ में फ़ोल्ड करें। [१]
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आप अपने राइट ट्राएंगल को अब एक स्केलीन ट्राएंगल (scalene triangle, अलग-अलग लंबाई की सभी भुजाएँ) में बदल रहे हैं। क्रीज़ के स्ट्रॉंग होने की पुष्टि कर लें।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आप जिस लाइन को फ़ोल्ड कर रहे हैं, अब वो एक कोने से शुरू होगी और बाकी के दो कोनों के बीच में खत्म होगी। अपनी क्रीज़ के स्ट्रॉंग होने की पुष्टि के लिए आगे बढ़ते रहें।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    [२] पंजे को अपने सामने रखें, ताकि सबसे नुकीला "नेल" बाएँ तरफ पॉइंट लेफ्ट साइड फेस किया रहे। टिप के ऊपर से लेकर बॉटम तक जाती हुई एक नीचे की तरफ बढ़ती हुई सीधी लाइन इमेजिन करें। "नाखून" की ओर एक छोटे कॉर्नर को मोड़ें। फिर इस फ़ोल्ड को खोल दें।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    [३] वर्टिकल वैली फ़ोल्ड बनाकर, आप पॉकेट को बनने की जगह तैयार करेंगे। यही वो जगह है, जिसमें आपकी उंगली जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वैकल्पिक तरीके का इस्तेमाल करना (Using an Alternative Technique)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पेपर को हॉरिजॉन्टली पोजीशन करें। आप चाहें तो आपके घर में मौजूद किसी भी टाइप के पेपर का यूज कर सकते हैं। अगर आप एक मजबूत पंजे बनाना चाहते हैं, तो एक मोटे पेपर का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    फ़ोल्ड को पेपर के बॉटम पर अलाइन करें या साथ में रखें। शीट के बाएँ तरफ पर अब एक पॉइंट रहेगा।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    इन कोनों को केवल पिछले फ़ोल्ड की लाइन तक ही फ़ोल्ड करें। ऐसा करने से दो छोटे ट्राएंगल तैयार हो जाएंगे। [४]
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    इस दाएँ ट्राएंगल को बाकी के दो ट्राएंगल के बिना इमेजिन करें। केवल राइट टिप को राइट ट्राएंगल की अपोजिट टिप पर ही मोड़ें।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    एक्सट्रा पट्टी को दूसरे ट्राएंगल के ऊपर, दोनों छोटे ट्राएंगल के साथ में फ़ोल्ड करें। ऐसा करने से आपके अभी बनाए एक फ़ोल्ड को टॉप पर रखकर, एक ट्राएंगल तैयार हो जाता है।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    सोचें, जैसे कि एक वर्टिकल लाइन ट्राएंगल को पॉइंट से लेकर बेस तक, ठीक बीच से लेकर नीचे तक आधे में बाँट रही है। आप एक राइट ट्राएंगल तैयार कर रहे हैं।
    • इस फ़ोल्ड से एक क्रीज़ बनेगी, जो आगे आने वाले फ़ोल्ड के लिए जरूरी रहेगी।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    अभी-अभी फ़ोल्ड किए राइट ट्राएंगल को अनफ़ोल्ड करें या फिर से खोलें और दो किनारों वाली साइड को सीधे ट्राएंगल की हाफ-वे लाइन पर फ़ोल्ड कर दें। फ़ोल्ड की बाहरी किनार को सीधे नीचे तक, बॉटम के साथ में पर्पेंडीकुलर और यहाँ तक कि आपके ट्राएंगल के बॉटम से भी नीचे तक फैली हुई रहना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    फिर से उसी साइड को अपने ही ऊपर फ़ोल्ड करें। आपको अब पंजे का आकार बनता हुआ दिखाई देना शुरू हो जाना चाहिए।
  9. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आपको शायद अपनी उँगलियों से फ्लेप के लिए छेद खोलने पड़ेंगे। इसे ऐसे पकड़ें, ताकि ओपनिंग नजर आए और एक फ्लेप को अंदर इन्सर्ट करना आसान रहे।
  10. Watermark wikiHow to ओरिगामी आर्ट से पेपर के पंजे बनाएँ (Make Origami Paper Claws)
    आराम से अपनी उंगली को छोटे वाले ट्राएंगल में डालकर इसे ओपन करें। ये पंजे की उंगली के लिए पोर (knuckle) की तरह दिखेगा।

सलाह

  • किसी स्टोर से ग्लव्स खरीद लाएँ या फिर अपने घर में ही मौजूद किसी का इस्तेमाल करें और फिर ग्लव्स की उँगलियों से सिरों को काटकर अलग कर दें। अपने पंजों को ग्लव्स के ऊपर रखकर एक और भी बेहतर लुक पाएँ।
  • किसी महंगे मटेरियल का इस्तेमाल करने के पहले, एक पतले, सस्ते पेपर के ऊपर प्रैक्टिस करें।
  • कुछ लोगों की उँगलियाँ शायद और भी बड़ी या और छोटी भी हो सकती हैं। आप अपने हिसाब से बड़े या छोटे पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, बस उसे भी सही प्रपोर्शन में इस्तेमाल करने का ध्यान रखें।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके पंजे आपके कॉस्टयूम के साथ में मैच करें, तो आप उन पर डिजाइन बना सकते हैं।
  • आप ब्लैक पेपर या पेंटिंग से कलर भी चेंज कर सकते हैं। कंस्ट्रक्शन पेपर हैवी होता है और इसके साथ में काम करना थोड़ा मुश्किल भी होता है लेकिन इससे मजबूत पंजे भी बनते हैं और ये कई तरह के कलर्स में आता है।
  • फोल्ड्स को जहां तक हो सके, उतना इसी तरह से बनाने की कोशिश करें। एक पेपर फोल्डर या फिर रूलर का यूज करें। शार्प, परफेक्ट फोल्ड्स से लगभग हर एक ओरोगामी प्रोजेक्ट के परफेक्ट बनता है।
  • ये मुश्किल है। पंजे बनाते-बनाते, आप इन्हें बनाने में और बेहतर बनते जाएंगे।
  • छोटे बच्चों को इसे करने में किसी की मदद की जरूरत पड़ेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर की एक 8 1/2 x 11 शीट
  • फ़ोल्ड करने के लिए एक हार्ड सर्फ़ेस
  • पेपर फोल्डर या रूलर (ऑप्शनल)
  • टी-स्क्वेर (ऑप्शनल)
  • ओरिगामी पेपर (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?