आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ओवरसाइज ब्लेज़र, ट्रेंच कोट, ओवरकोट और डेनिम जैकेट, ये सभी आपके आउटफिट को एक स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। यदि आपने इसके पहले कभी भी एक ओवरसाइज जैकेट को स्टाइल नहीं किया है, तो आपके लिए ऐसे पीस को चुनना थोड़ा मुश्किल होगा, जो एक-साथ अच्छा और एक प्रपोर्शन में दिखे। इस गाइड में आपके लिए अपनी ओवरसाइज जैकेट को स्टाइल में पहनने की कुछ टिप्स दी गई हैं, ताकि आप हर समय घर से बाहर निकलने पर स्टाइलिश दिखें! (How to Style an Oversized Jacket in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 11:

अपनी जैकेट को हटके दिखाने के लिए सॉलिड कलर पहनें (Stick to solid colors to let your jacket stand out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओवरसाइज जैकेट अपने आप में पहले से एक स्टेटमेंट पीस होती हैं: डेनिम जैकेट के साथ बोल्ड कलर, पैटर्न जैकेट के साथ न्यूट्रल या ट्रेंच कोट या ओवरकोट के साथ में पेस्टल कलर आजमाकर देखें। [1]
    • आप चाहें तो आसान आउटफिट के लिए मोनोक्रोमेटिक (monochromatic) यानि एक रंग का लुक भी ट्राई कर कर सकते हैं, ताकि भीड़ में भी ये सबकी नजरों को आप तक ला सके।
    • यदि आप पैटर्न को थोड़ा उभारना चाहते हैं, तो एक लंबा स्कार्फ या मजेदार हैडबैंड पहनकर देखें।
विधि 2
विधि 2 का 11:

बेल्ट के साथ अपनी कमर को डिफ़ाइन करें (Define your waist with a belt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि जैकेट में आप छिप जा रहे हैं, तो आप अपनी कमर को कस सकते हैं: अपने फिगर को दिखाने के लिए अपनी जैकेट के बाहर एक लेदर या कपड़े का बेल्ट इस्तेमाल करें। [2]
    • ये बड़े ब्लेज़र, ट्रेंच कोट या ओवरकोट के साथ में सबसे अच्छा दिखता है।
    • स्टेटमेंट लुक के लिए मोटे काले बेल्ट का इस्तेमाल करें या फिर एक समान लुक के लिए अपने कोट के समान कलर के कपड़े के बेल्ट को चुनें।
    • यदि आप एक स्ट्रीटवियर आउटफिट को चुन रहे हैं, तो फिर बेल्ट की बजाय एक फैनी पैक (fanny pack) इस्तेमाल करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 11:

अपने लुक को एक अनुपात में रखने के लिए अपनी स्लीव को कफ करें (Cuff your sleeves to keep your look proportionate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपकी स्लीव्स बहुत लंबी हैं, तो ये आपके हाथों को कवर कर सकती हैं: अपनी आर्म्स को दिखाने और अपने आउटफिट को बैलेंस करने के लिए इन्हें कुछ बार ऊपर रोल कर लें। [3]
    • आप चाहें तो अपनी जैकेट के नीचे एक लंबी स्लीव पहनकर और अपनी स्लीव्स पर कफ लगाकर उनके सिरों को नीचे से बाहर निकालकर एक मजेदार नया लुक तैयार कर सकते हैं।
    • ये ब्लेज़र, ओवरकोट और डेनिम जैकेट के जैसी लगभग सभी ओवरसाइज जैकेट के लिए काम करता है।
विधि 4
विधि 4 का 11:

छोटे जैकेट के नीचे एक फिटिंग वाला टैंक टॉप या टी पहनें (Wear a fitted tank top or tee under a shorter jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी कमर तक आने वाली एक जैकेट के अंदर एक टाइट अंडरलेयर लुक बहुत अच्छा दिखता है: अपनी जैकेट के नीचे एक फिटिंग वाली टी-शर्ट, एक स्पेघेटी स्ट्रेप टैंक टॉप, एक स्पोर्ट्स ब्रा या ब्रेलेट पहनकर देखें। [4]
    • यदि आप थोड़ी त्वचा दिखाना चाहते हैं, तो एक क्रॉप टॉप या बेण्डो टॉप पहनें।
    • यदि आपकी शर्ट बहुत ज्यादा बड़ी है, तो उसे कमर पर दबाने और ज्यादा फिट बनाने के लिए एक हेयर टाई का इस्तेमाल करें।
विधि 5
विधि 5 का 11:

टाइट बॉटम के साथ लंबे जैकेट के नीचे एक कॉन्ट्रास्ट तैयार करें (Create a contrast under longer jackets with tight bottoms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये अपनी जैकेट को स्टाइल करने का एक आसान तरीका है, जो हमेशा अच्छा दिखता है: सिर से लेकर पैर तक एक दिलचस्प छवि बनाने के लिए लेगिंग्स या स्किन टाइट जींस पहन लें। [5]
    • यदि आप ओवरसाइज ब्लेज़र पहन रहे हैं, तो बिजनेस केजुअल लुक के साथ में एक्सपरिमेंट के लिए एक फॉक्स सूट बनाने के लिए लेगिंग्स का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप एक ओवरसाइज डेनिम जैकेट पहन रहे हैं, तो डेनिम को डेनिम के साथ पहनकर एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

एक स्ट्रीटवियर लुक के लिए अपने जैकेट के साथ में ओवरसाइज बॉटम पहनें (Pair oversized bottoms with your jacket for a streetwear look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भीड़ में सबसे हटके दिखने के लिए एक और भी मॉडर्न स्टाइल ट्राई करें: चौड़े पैर वाले या स्ट्रेट पैर वाले जींस पहनें, फिर एक कूल, बड़े उम्र के लुक के लिए ऊपर से ओवरसाइज जैकेट पहन लें। [6]
    • यदि आप एक डेनिम जैकेट पहन रहे हैं, तो अपने जींस के जैसी ही धुली हुई जैकेट से मैच करने की कोशिश करें।
    • ये लुक उन जैकेट के साथ में अच्छा दिखता है, जो थोड़ी सी ज्यादा फिटिंग वाली होती हैं, जैसे कि ब्लेज़र और ट्रेंच कोट।
विधि 7
विधि 7 का 11:

मस्कुलाइन लुक पाने के लिए अपनी जैकेट के साथ में एक ड्रेस पहनें (Add a masculine edge to a dress with your jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी ओवरसाइज जैकेट को एक मिनी या मिडी ड्रेस के साथ में कॉन्ट्रास्ट कर सकते हैं: एक ऐसी ड्रेस पहनें, जो लहरिया हो या A-लाइन स्कर्ट पहनें, फिर एक अच्छे स्टाइल मिक्स्चर के लिए ऊपर से जैकेट पहन लें। [7]
    • थोड़ा एक्सट्रा फ़्लर्टी और स्वीट होने के लिए एक फ्लोरल ड्रेस पहन के देखें।
    • अपने लुक को हील वाली बूटी या एंकल बूट्स के साथ पेयर करें।
    • यदि बाहर ठंडक है, तो अपने पैरों को गरम रखने के लिए शीयर ब्लैक टाइट्स पहन लें।
विधि 8
विधि 8 का 11:

ट्राउजर के साथ फ़ैन्सी बन जाएँ (Get fancy with a pair of trousers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप ब्लेज़र या ओवरकोट पहन रहे हैं, तो आप उसे एक सूट में बदल सकते हैं: फिटिंग वाले ट्राउजर और एक ब्लाउज़ या टॉप पहनें, फिर ऊपर से अपना ओवरसाइज कोट पहनें। [8]
    • एक स्टेटमेंट नैकलेस जैसे एक ज्वेलरी पीस के साथ अपने लुक में फेमिनाइन टच एड करें।
    • बिजनेस केजुअल लुक के साथ एक्सपरिमेंट करने के लिए अपने लुक को हील वाली बूट्स या ड्रेस शू के साथ में पेयर करें।
विधि 9
विधि 9 का 11:

फन, मॉडर्न के लिए शॉर्ट्स पहनें (Wear shorts for a fun, modern look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओवरसाइज जैकेट और शॉर्ट्स एक इंट्रेस्टिंग कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करते हैं: स्ट्रेप वाला टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहनें, फिर ऊपर से आपकी जैकेट पहन लें। [9]
    • यदि आप एक ओवरसाइज ब्लेज़र पहन रहे हैं, तो ये डेट नाइट के लिए तैयार होने का एक मजेदार तरीका हो सकता है। साथ में स्ट्रेप वाले हील्स या बैले फ्लेट्स पहनें और अपने साथ में एक छोटा क्लच लेकर चलें।
    • डेनिम शॉर्ट्स के साथ एक डेनिम जैकेट हमेशा कूल दिखता है। केजुअल लुक के लिए अपने आउटफिट को अच्छे स्नीकर्स और लंबे मोजे के साथ पेयर करें।
विधि 10
विधि 10 का 11:

स्टेटमेंट ज्वेलरी यूज करें (Accessorize with statement jewelry)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके ओवरसाइज आउटफिट में एक मजेदार, फेमिनाइन टच एड कर देगा: स्टेटमेंट नैकलेस, लटकने वाली ईयरिंग, घड़ियाँ और चुड़ियाँ, ये सभी एक ओवरसाइज जैकेट के साथ में अच्छे दिखते हैं। [10]
    • बड़े सनग्लासेस आपके चेहरे पर अटेन्शन लेकर आने का अच्छा तरीका होते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

अपने लुक को बैलेंस करने के लिए चंकी स्नीकर्स और हील्ड पहनें (Try chunky sneakers and heels to balance out your look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके आउटफिट को सिर से लेकर पैर तक बैलेंस में दिखाएगा: हील वाले बूट्स, कॉम्बेट बूट्स, चंकी स्नीकर्स और ड्रेस शू, ये सभी ओवरसाइज जैकेट के साथ में अच्छे दिखते हैं। [11]
    • यदि आपकी लंबाई कम है, तो चंकी बूट्स पहनना आपकी ऊंचाई को कुछ एक्सट्रा इंच बढ़ा सकता है।
    • लंबे मोजे अपने आउटफिट के कलर में एक पॉप एड करने का मजेदार तरीका है।

सलाह

  • ओवरसाइज कपड़े पहनना पूरा प्रपोर्शन का मामला होता है। यदि आपने ऊपर एक ओवरसाइज जैकेट पहना है, तो नीचे के कपड़ों को फिटिंग में पहनें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?