आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको कंप्यूटर और मोबाइल ब्राउज़र दोनों पर कुकीज़ को डिलीट करना सिखाएगी। आप गूगल क्रोम (Google Chrome), सफारी (Safari), फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox), माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) और इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) पर इन स्टेप्स को परफ़ोर्म कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 8:

डेस्कटॉप पर क्रोम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक लाल, पीला, हरा और नीला सर्क्युलर आइकॉन होता है।
  2. पर क्लिक करें: आपको यह आइकॉन क्रोम ब्राउज़र के टॉप-राइट कॉर्नर में दिखाई देगा।
  3. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे की तरफ होता है।
  4. यह लिंक पेज के नीचे की तरफ होता है।
  5. पर क्लिक करें: यह "Privacy & security" हैडिंग के अंतर्गत आखिरी ऑप्शन होता है।
  6. सुनिश्चित करें कि "Cookies and other site and plugin data" बॉक्स को चेक किया गया है: यदि आप चाहें, तो आप इस पेज पर हर दूसरे बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन "Cookies and other site and plugin data" बॉक्स को जरूर चेक किया होना चाहिए।
  7. सुनिश्चित करें कि the beginning of time को सिलैक्ट किया गया है: विंडो के टॉप के पास वाले बॉक्स में, आपको एक टाइम स्पैन (उदाहरण के लिए, "the past hour") के साथ लिस्ट किया हुआ एक बॉक्स दिखाई देगा। यदि यह बॉक्स "the beginning of time" ऑप्शन डिस्प्ले नहीं करता है, तो बॉक्स पर क्लिक करें और फिर इसे सिलैक्ट करें।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से आपके ब्राउज़र की सभी कुकीज रिमूव हो जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 8:

डेस्कटॉप पर सफारी (Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके मैक के डॉक पर एक नीला, कम्पास शेप का ऐप होता है।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू आपके मैक के मेनू बार के दूर-बाएँ कॉर्नर में होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप पर होता है। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेनू को कॉल करता है।
  4. ऐसा करने के लिए, पॉप-अप विंडो के बीच में "Clear:" के साइड में मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें, फिर एक समय (जैसे, all history ) पर क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें: ऐसा करने से सफारी से सभी कुकीज़, सर्च हिस्ट्री और वेबसाइट डेटा रिमूव कर दिए जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 8:

डेस्कटॉप पर माइक्रोसॉफ़्ट एज

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक नीले बैकग्राउंड पर एक सफेद "e" होता है।
  2. पर क्लिक करें: यह आइकॉन एज विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह पॉप-आउट मेनू में सबसे नीचे होता है।
  4. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन सेटिंग्स मेनू से करीब आधा "Clear browsing data" हैडिंग के नीचे होता है।
  5. सुनिश्चित करें कि "Cookies and saved website data" बॉक्स को चेक किया गया है: यह वह ऑप्शन है, जो आपके एज ब्राउज़र की कुकीज़ को क्लियर करेगा; यदि आप चाहें, तो आप इस मेनू पर हर दूसरे बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह अलग-अलग टाइप के डेटा से नीचे होता है। ऐसा करने से आपके ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर हो जाएँगी।
विधि 4
विधि 4 का 8:

डेस्कटॉप पर इंटरनेट एक्सप्लोरर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक लाइट-ब्लू "e" आइकॉन होता है।
  2. यह आइकॉन इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। इसे क्लिक करने से ड्रॉप-डाउन मेनू का प्रॉम्प्ट सामने आता है।
  3. पर क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे की तरफ पाएंगे।
  4. पर क्लिक करें: यह इंटरनेट ऑप्शन विंडो के बीच में "Browsing history" हैडिंग के नीचे होता है।
  5. सुनिश्चित करें कि "Cookies and website data" बॉक्स को चेक किया गया है: आप इस पेज पर हर दूसरे बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन "Cookies and website data" बॉक्स को अपने कुकीज़ को डिलीट करने के लिए जरूर चेक करना चाहिए।
  6. पर क्लिक करें: यह बटन विंडो के नीचे होता है। ऐसा करने से आपकी इंटरनेट एक्सप्लोरर कुकीज़ डिलीट हो जाएंगी।
  7. इंटरनेट ऑप्शन से बाहर निकलने के लिए OK पर क्लिक करें: आपके ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर हो गई हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

डेस्कटॉप पर फ़ायरफ़ॉक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ायरफ़ॉक्स एक ब्लू वर्ल्ड, जिसमें ऑरेंज फॉक्स व्रेप होती है, जैसा दिखाई देता है।
  2. पर क्लिक करें: यह फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  3. पर क्लिक करें: इस बटन के ऊपर एक गियर आइकॉन होता है।
    • मैक पर, Preferences पर क्लिक करें।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह पेज (पीसी) के बाएँ तरफ या विंडो (मैक) के टॉप पर होता है।
  5. पर क्लिक करें: यह लिंक पेज के बीच में मौजूद "History" हैडिंग के नीचे होता है।
    • यदि आप अपने फ़ायरफ़ॉक्स हिस्ट्री के लिए कस्टम सेटिंग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास remove individual cookies ऑप्शन नहीं होगा; इसके बजाय, पेज के दाएँ तरफ Show Cookies बटन पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह कुकीज़ विंडो के निचले भाग में होता है। ऐसा करने से ऑटोमेटिकली आपके फ़ायरफ़ॉक्स कुकीज़ डिलीट हो जाएंगे।
विधि 6
विधि 6 का 8:

मोबाइल पर क्रोम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह इस पर गूगल क्रोम आइकॉन के साथ सफ़ेद होता है।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  3. पर टैप करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे होता है।
  4. पर टैप करें: यह पेज के निचले भाग के पास ऑप्शन के "Advanced" सेक्शन में होता है।
  5. पर टैप करें: यह इस पेज पर आखिरी ऑप्शन होता है।
  6. यदि आप चाहें, तो क्लियर ब्राउज़िंग डेटा पेज पर हर दूसरे आइटम को अनचेक कर सकते हैं, लेकिन अपने ब्राउज़र की कुकीज़ को क्लियर करने के लिए इस ऑप्शन को चेक किया जाना चाहिए।
  7. (आइफोन) या Clear Data (एंड्रॉयड) पर टैप करें: यह ऑप्शन ब्राउज़िंग एरिया के नीचे होता है। एंड्रॉइड पर, इस ऑप्शन को टैप करने से आपके ब्राउज़र की कुकीज़ तुरंत क्लियर हो जाएंगी।
  8. जब प्रॉम्प्ट हो, तो Clear Browsing Data (केवल आइफोन) पर टैप करें: यदि आप एक आइफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आखिरी स्टेप आपके डिसीजन को कन्फ़र्म करेगा और आपके क्रोम ब्राउज़र की मोबाइल कुकीज़ को डिलीट कर देगा।
विधि 7
विधि 7 का 8:

मोबाइल पर सफारी (Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह गियर के साथ एक ग्रे ऐप होता है, जो आपको होम स्क्रीन पर मिल जाएगा।
    • यह प्रोसैस आईपैड या आईपॉड टच पर भी काम करेगी।
  2. यह सेटिंग्स पेज के करीब आधे से भी नीचे भाग में होती है।
  3. यह ऑप्शन पेज के नीचे होता है।
  4. यह स्क्रीन के नीचे होता है। ऐसा करने से आपके सफारी कुकीज़ और दूसरे वेब डेटा क्लियर हो जाएंगे।
    • यह ऑप्शन आपके ऑन-डिवाइस सर्च हिस्ट्री को भी डिलीट कर देता है। यदि आप केवल कुकीज़ को डिलीट करना चाहते हैं, तो पेज के नीचे Advanced पर टैप करें, Website Data पर टैप करें, Remove All Website Data पर टैप करें, और Remove Now पर टैप करें।
विधि 8
विधि 8 का 8:

मोबाइल पर फ़ायरफ़ॉक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह ऑरेंज फॉक्स आइकॉन वाला ब्लू ग्लोब होता है।
  2. (आइफोन) या (एंड्रॉयड) पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन (आइफोन) के बॉटम-सेंटर या स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर (एंड्रॉयड) में होता है।
  3. पर टैप करें: यह पॉप-अप मेनू के दाएँ तरफ होता है।
  4. यह ऑप्शन सेटिंग्स के "Privacy" ग्रुप में होता है।
  5. सुनिश्चित करें कि "Cookies" के आगे स्विच चालू है (आइफोन) या "cookies and active logins" के साइड में मौजूद बॉक्स (एंड्रॉयड) को चेक किया गया है: यदि ऐसा नहीं है, तो प्राइवेट डेटा डिलीट किए जाने पर कुकीज़ को शामिल करने के लिए स्विच पर टैप करें या बॉक्स पर टैप करें।
    • यदि आप केवल कुकी को क्लियर करना चाहते हैं तो आप इस पेज पर हर दूसरे टाइप के डेटा को डिसेबल कर सकते हैं।
  6. (आइफोन) या Clear Data (एंड्रॉयड) पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे होता है। एंड्रॉयड पर, इस ऑप्शन को टैप करने से आपके ऑन-डिवाइस कुकीज़ और दूसरे वेबसाइट डेटा तुरंत क्लियर हो जाएंगे।
  7. यदि आप आइफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आखिरी स्टेप फ़ायरफ़ॉक्स से आपकी सभी कुकीज़ को डिलीट कर देगा।

सलाह

  • भले ही आप मोबाइल ब्राउज़र पर ट्रैकर ब्लॉकर इन्स्टाल नहीं कर सकते हैं, तो आप एक पहले से इंस्टॉल किए गए मोबाइल ब्राउज़र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके कुछ उदाहरण में फ़ायरफ़ॉक्स फोकस और कोई भी TOR- एनेबल मोबाइल ब्राउज़र शामिल हैं।

चेतावनी

  • ऑनलाइन ब्राउज़िंग से 100 प्रतिशत ट्रैकर्स को ब्लॉक करना लगभग असंभव होता है।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?