PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा हममे से जो सबसे अच्छा है उसके साथ भी होता है कि कोई स्वेटर या जींस ड्रायर में हाई सेटिंग पर उलट पलट जाए और इसके बाद अपने सही साइज़ से कुछ छोटा/छोटी या एक साइज़ छोटा/छोटी होकर बाहर निकले | अगर वास्तविक बात की जाए तो आप कभी भी कपड़ों में सिकुड़न आ जाने के बाद इन्हें पूरी तरह ठीक मतलब “अनश्रिंक (unshrink)” नहीं कर सकते/सकती हैं | हाँ ये संभव है कि आप कपड़ों के रेशों को इतना ढीला कर सकें कि उन्हें वापस खींचकर कपड़ों को सही शेप में लाया जा सके | ऐसा करने के कई अलग-अलग तरीके हैं जो यहाँ बताये गए हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेबी शैम्पू में डुबाना (ज्यादातर बुने हुए कपड़ों के लिए)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लांड्री सिंक या किसी बाल्टी को कम-से-कम 1 लीटर गुनगुने पानी से भर दें |
    • ध्यान दें कि यह युक्ति बुने हुए कपड़ों, जैसे सूती, ऊनी, और कश्मीरी गर्म कपड़ों पर कसी हुई बुनावट वाले कपड़ों, जैसे सिल्क, रेयान, या पोलिस्टर की अपेक्षा ज्यादा अच्छा काम करती है |
    • पानी अगर हल्का गर्म नहीं हो तो कम-से-कम कमरे के तापमान पर जरूर होना चाहिए | ज्यादा गर्म या ठन्डे पानी का प्रयोग ना करें |
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    हर 1 लीटर पानी के लिए लगभग एक बड़ा चम्मच (15 ml) बेबी शैम्पू या कोई सौम्य हेयर कंडीशनर पानी में डालकर तबतक चलाते/चलाती रहें जबतक पानी साबुन से भरा हुआ (soapy), और चिकना सा ना हो जाए | [१]
    • बेबी शैम्पू और कंडीशनर आपके सिकुड़े हुए कपड़ों के रेशों को ढीला कर सकता है | जब कपड़ों के रेशों का तनाव कम हो जाता है, उन्हें खींचना और इधर-उधर घुमाना आसान हो जाता है, और इसका मतलब है कि आपकी पोशाक खिंचकर वापस सही आकार की हो जायेगी |
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    आपने जो झाग वाला पानी तैयार किया है उसमें सिकुड़े हुए कपड़ों को डुबो दें और यह भी सुनिश्चित करें कि कपड़े पूरी तरह से ढँक जाने चाहिए |
    • कपड़ों को लगभग 30 मिनट या इससे कुछ ज्यादा समय के लिए भिंगो के रखें |
    • अगर आपकी इच्छा हो तो कपड़ों को जब आपने पानी में डुबा के रखा हो उस समय भी आप इसे सौम्य तरीके से खींच सकते/सकती हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि आप ऐसा करें |
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    अपने साबुन वाले पानी के घोल से कपड़ों को बाहर निकालें और कपड़ों को रोल करके उनका गोला बना लें | इसके बाद उन्हें अच्छी तरह से निचोड़ दें ताकि अतिरिक्त नमी निकल जाए | [२]
    • कपड़ों को धोएं नहीं | जब आप कपड़ों को खींचते/खींचती हैं और उन्हें सही आकार देने की कोशिश करते/करती हैं, उस समय कपड़ों में मौजूद साबुन वाला पानी उनके रेशों को ढीला किये रहता है जो कपड़ों को खींच के सही आकार का बनाने की प्रक्रिया के लिए बहुत जरूरी है |
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    अतिरिक्त नमी को निकालने के लिए हर कपड़े को दो तौलियों के बीच रख के नमी सोखें: एक बड़ा सा तौलिया किसी सतह पर फैला के रख दें और कपड़े को इसके ऊपर रख दें | कपड़े के अन्दर रखे हुए तौलिये को घुमा-घुमा के नमी सोखें |
    • कपड़े को तौलिये के बीच करीब-करीब 10 मिनट तक डूबा हुआ रहना चाहिए | 10 मिनट के बाद कपड़ा नम तो होना चाहिए लेकिन गीला नहीं | [३]
  6. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    कपड़े को खींच के बाहर निकाल लें और सही जगह पर रख दें: तौलिये को खोल दें और कपड़े को एक दूसरे, फैला के रखे हुए, सूखे तौलिये में रख दें | कपड़े को सौम्य तरीके से खींच के इसके सही आकार में ले आयें और ये आकार बना रह सके, इसके लिए कपड़े के किनारों पर कुछ समय के लिए भारी वस्तुएं रख दें |
    • कपड़े के साइज़ और शेप की ज्यादा सटीक माप के लिए आप उसी तरह के किसी दूसरे, सही तरह से फिट आने वाले परिधान की आउटलाइन किसी बड़े साइज़ के पार्चमेंट पेपर पर ट्रेस करें | जिस कपड़े की सिकुड़न आप हटाने की कोशिश कर रहे/रही हैं, उसे इस आउटलाइन के ऊपर रखें और चिन्हों के हिसाब से फिट हो जाने के लिए तानें |
    • अगर कपड़े काफी सख्त हो गए हों और इस कारणवश उन्हें खींचना मुश्किल हो रहा हो तो इस्तरी से जो भाप निकल रही हो उससे कपड़े के कड़ेपन को कम करने की कोशिश करें ताकि कपड़े को खींचना आसान हो जाए |
    • खिंचे हुए कपड़े को उसी अवस्था में बनाये हुए रखने के लिए आप पेपरवेटों, किताबों, कॉफ़ी मगों, या इसी प्रकार की अन्य भारी वस्तुओं का प्रयोग कर सकते/सकती हैं |
    • अगर आपके आसपास कोई भारी वस्तु नहीं हो तो क्लॉथ पिनों का प्रयोग करके आप गीले कपड़ों को तौलिये से जोड़ सकते/सकती हैं |
  7. जबतक गीले कपड़े से सारी नमी ना निकल जाए और कपड़ा पूरी तरह सूख ना जाए उसे बिछा हुआ रहने दें |
    • अगर आपके कपड़ों पर भारी चीजें रखने की बजाय आपने उन्हें पिनों की सहायता से तौलियों से जोड़ा हो तो आप अपने कपड़ों को हैंगरों पर डाल सकते/सकती हैं, और किसी सूखी, धूप वाली जगह पर रखकर उन्हें सुखा सकते/सकती हैं | भारीपन और गुरुत्वाकर्षण के कारण कपड़ों को और ज्यादा खींचना भी आपके लिए आसान हो जाएगा |
    • अगर इस प्रक्रिया से थोड़ा ही फर्क पड़े तो जबतक कपड़े अच्छी तरह खिंच ना जाएँ, आप इस प्रक्रिया को कई बार दोहरा सकते/सकती हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बोरेक्स या विनेगर में डुबाना (ऊनी, कश्मीरी)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लांड्री सिंक या किसी बाल्टी को कम-से-कम 1 लीटर गुनगुने पानी से भर दें |
    • सामान्यत: इस तरीके की सलाह ऊनी और कश्मीरी गर्म कपड़ों के लिए दी जाती है | दूसरे बुने हुए कपड़ों जैसे सूती इत्यादि के लिए भी इस तरीके को अपनाया जा सकता है, लेकिन सिंथेटिक और कसी हुई बुनाई वाले प्राकृतिक कपड़ों के लिए ये तरीका ठीक नहीं है |
    • अगर पानी थोड़ा गर्म नहीं हो तो लगभग कमरे के तापमान पर तो होना ही चाहिए | ज्यादा गर्म या ज्यादा ठन्डे पानी का प्रयोग ना करें |
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    हर एक लीटर पानी में 1 या 2 बड़ा चम्मच बोरेक्स मिलाएं | विकल्प के रूप में 1 भाग वाइट वाइन विनेगर, 2 भाग पानी में, या लगभग आधा लीटर विनेगर हर 1 लीटर पानी में मिलाएं |
    • बोरेक्स वूल रेलेक्सेंट है, इसलिए यह स्वाभाविक रूप से ऊनी कपड़ों के रेशों को ढीला करता है और उन्हें खींचना आसान हो जाता है | [४]
    • विनेगर में भी कपड़ों के रेशों को ढीला कर देने की क्षमता होती है | सामान्यत: वाइट डिस्टिल्ड विनेगर की जगह वाइट वाइन विनेगर को अच्छा समझा जाता है क्योंकि यह ज्यादा साफ़ और सौम्य होता है, लेकिन आप किसी भी स्वच्छ विनेगर का प्रयोग कर सकते/सकती हैं | [५]
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    घोल में कपड़ों को डुबा दें और पूरे 25 मिनट डूबा रहने दें |
    • अगर आपके कपड़े ज्यादा सिकुड़ गए हैं तो घोल में रखे हुए ही 25 मिनट गुजर जाने के बाद आपको उन्हें सौम्य तरीके से खींचना चाहिए | रेशों को तानने के लिए कपड़ों को सौम्य तरीके से खींचें और फिर 10 से 25 मिनट के लिए घोल में ही डुबोए रखें |
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    घोल से कपड़ों को हटायें और घुमाकर एक गोले का आकार दें | इसके बाद अतिरिक्त नमी को हटाने के लिए इस गोले को दबाकर अच्छी तरह निचोड़ें |
    • कपड़ों को धोये नहीं: जब आप कपड़ों को खींच रहे/रही हों और दोबारा सही आकार देने की कोशिश कर रहे/रही हों तो उस समय तक उन्हे धोकर घोल ना हटायें, क्योंकि इस घोल के कपड़ों में रहने के कारण उनके रेशे लगातार ढीले बने रहते हैं |
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    सूखे तौलियों को लपेटकर उनके गुच्छे बनायें और उन्हें कपड़ों के बीच भरकर तबतक रखें जबतक कपड़े अपने स्वाभाविक आकार के ना बन जाएँ जैसे वो पहले थे | [६]
    • सौम्य आउटलाइन बनाने के लिए आप जितने चाहें उतने लपेटे हुए तौलियों का उपयोग कर सकते/सकती हैं | अगर कपड़ों के अंदर तौलिये डालने पर कपड़ों में गांठें बन रही हों तो खींचने पर कपड़ों के रेशों की भी गांठें बन जायेंगी और परिणाम ये होगा कि आपके स्वेटर की सिकुड़न तो दूर हो जायेगी लेकिन पहनने पर वह काफी भद्दा लगेगा |
    • तौलिये अतिरिक्त पानी को भी सोख लेंगे और आपके कपड़े जल्दी सूख जायेंगे |
  6. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    कपड़ों के अन्दर गुच्छे बनाये हुए तौलियों को रखे हुए 10 से 15 मिनटों के लिए कपड़ों को हिलाएं और उछालें ताकि कपड़ों को खींचने में मदद मिले |
  7. हर कपड़े के अंदर एक हैंगर डालें और तौलियों के अंदर रहते हुए ही इसे लटका दें | इसी अवस्था में कपड़ों को सूखने दें |
    • अगर इस तरीके से थोड़ा ही फर्क आये तो जबतक कपड़े अच्छी तरह खिंच ना जाएँ आप इस प्रक्रिया को बार-बार दोहरा सकते/सकती हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सादा पानी और गुरुत्वाकर्षण (जींस)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाथटब का कम-से-कम 1/3 भाग पानी से भर दें | पानी इतना होना चाहिए कि जब आप इसके अंदर बैठें तो आपके पैर अच्छी तरह ढँक जाएँ |
    • पानी का तापमान इतना होना चाहिए कि जब आप इसमें बैठें तो आप सहज महसूस करें | गर्म पानी बेहतर तो है लेकिन पानी इतना गर्म नही होना चाहिए कि उससे भाप निकले, ना ही पानी जरूरत से ज्यादा ठंडा होना चाहिए |
    • अगर आपके पास बाथटब नही हो तो भी आप अपनी जींस को खींच सकते/सकती हैं | इसके लिए किसी सिंक को गुनगुने या गर्म पानी से भरें |
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    अपनी सिकुड़ी हुई जींस को पहन लें | अगर संभव हो तो जींस की ज़िप और बटन लगायें |
    • अगर जींस की ज़िप या बटन ना लग सके, या वेस्टबैंड काफी सिकुड़ गया हो तो ज़िप को लगाये बिना ही जींस पहन लें |
    • अगर आप जींस को ना पहन पायें, या आपके पास बाथटब नहीं हो, या फिर आप बाथटब मेथड की बजाय सिंक मेथड को अपनाना चाहें तो अभी जींस ना पहनें |
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    जींस को पहने हुए नहाने के गुनगुने पानी में कदम रखें और जबतक जींस पूरी तरह भींग ना जाए, बाहर ना निकलें |
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी जींस पूरी तरह भींग जाए, आपको बाथटब में लगभग 10 मिनट के लिए रहना पड़ेगा |
    • गीले डेनिम के ज्यादा वजन के कारण कहीं आप टब से बाहर निकलते समय फिसल ना जाएँ, इस बात का ध्यान रखें |
    • अगर टब में जाने से पहले आप अपनी जींस की ज़िप ऊपर नहीं कर पायें तो जब आप टब में हों तब फिर से ज़िप ऊपर करने की कोशिश करें | अगर गीली अवस्था में भी जींस की ज़िप को ऊपर कर पाना संभव ना हो तो इसका मतलब है कि आपकी जींस का पहले जैसी अवस्था में आना मुश्किल है |
    • अगर आप सिंक मेथड को अपना रहे/रही हों तो जींस को 10 से 15 मिनट के लिए डुबा के रखें | जींस को बाहर निकालें और बाद में फटाफट पहन लें |
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से सिकुड़न हटायें
    जींस को एक घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए पहने रहें: [७] जींस के रेशे खिंच जाएँ, इसके लिए जितना ज्यादा हो सके इधर-उधर घूमते/घूमती रहें |
    • जब आपने जींस पहन रखी हो तब थोड़ा टहलें, जॉगिंग करें, डांस करें, स्ट्रेचिंग करें, या रेशों में तनाव लाने के लिए जो भी कर सकते/सकती हों करें | जींस के जिन हिस्सों को खिंचाव की ज्यादा जरूरत हो, उनपर ज्यादा ध्यान दें | उदाहरण के लिए, अगर वेस्ट की सिकुड़न हटाने की ज्यादा जरूरत हो तो आपको ऐसे क्रियाकलाप करने पड़ेंगे जिससे वेस्ट के आसपास ज्यादा खिंचाव और झुकाव हो सके |
  5. किसी कपड़े सुखाने की रस्सी या ड्राइंग रैक पर रखकर अपनी गीली जींस को सूखने दें |
    • भार और गुरुत्वाकर्षण के कारण आपकी भारी, गीली डेनिम जींस लंबवत खिंचेगी |

सलाह

  • कपड़ों से सिलवटें या सिकुड़न हटाना कठिन काम हो सकता है इसलिए पहले ही ये ध्यान रखें कि कपड़ों में सिलवटें पड़े ही नहीं।

चेतावनी

  • इस बात को समझें कि ऊपर दिए गए किसी भी तरीके को अगर आप अपनाते/अपनाती हैं तो इसका जो भी परिणाम होगा, उसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी | अगर कोई कपड़ा सिकुड़ गया हो तो इसकी सिकुड़न अच्छी तरह से हटाने का कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे नुकसान की भरपाई पूरी तरह हो सके | यहाँ पर बताये गए तरीकों को अपनाकर आप सिर्फ कपड़ों को खींचकर रेशों को ढीला कर सकते/सकती हैं | ऐसा करने से आपका कपड़ा अपने वास्तविक आकार का हो तो सकता है लेकिन यह अस्थायी प्रभाव होगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सिंक, बाल्टी, बाथटब
  • बेबी शैम्पू, कंडीशनर, बोरेक्स, या वाइट वाइन विनेगर
  • गर्म पानी
  • तौलिये
  • भारी वस्तुएं और क्लोथिंग पिन
  • कपड़े सुखाने की रस्सी या ड्राइंग रैक

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,६३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?