आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कपड़ो का बैग एक लंबा, चैन वाला और लटकने वाला बैग होता है जो सफर करने वालो को उनके कपड़े जैसे जैकेट, सूट, और अन्य कपड़ो को ले जाना आसान बनाता हैं। चूँकि ये बैग एक तिहाई हिस्से या बीच से मोड़े जाते है जिससे इन्हें कहीं ले जाना आसान हो जाता हैं। कपड़ो के बैग में आप काफी कपड़े रख सकते है और यदि उन्हें सही से रखा जाये तो आप अपने गंतव्य पर आसानी से बिना सलवटों के कपड़े ले जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

तय करें कब आपको कपड़ो के बैग का इस्तेमाल करना हैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सामान्य रूप से कपड़ो के बैग का इस्तेमाल औपचारिक और व्यावसायिक कपड़ो को सलवटों से मुक्त रखने के लिए किया जाता हैं। उन सभी कार्यक्रमों की सूची बनायें जिनमें आप भाग लेने वाले है ताकि आप सुनिश्चित कर सके कि आप जरुरत की सारी चीजें ले चुके हैं।
    • अनौपचारिक कपड़ो को बैग में पैक करने की जरूरत नहीं होती हैं। उसके बजाय इन्हें सूटकेस में रखें।
  2. कपड़ो का बैग भारी हो सकता है और यह पैक करने का अच्छा तरीका नहीं है। यदि आपके अन्य कपड़े तह करके किसी अन्य बैग या सूटकेस में रखे जा सकते हैं तो यही करें।
    • शर्ट, टाई और अन्य चीजों को परिधान बैग में लटकाने की जरूरत नहीं हैं।
    • व्यवसाय के औपचारिक ढीले कपड़े, जैसे खाकीज (khakis) को आप सामान्यतः तह करके सूटकेस में भी रख सकते हैं।
    • जब भी संभव हो, जिन कपड़ो को आप सलवट मुक्त रखना चाहते है केवल उन्हें ही इस बैग में पैक रखें।
  3. कपड़ो के बैग का इस्तेमाल व्यवसाय यात्रा के लिए करें: कपड़ो के विशेष बैग के इस्तेमाल करने का उचित समय कम समयांतराल वाली यात्राओं में करे जब आपके पास इस्तेमाल करने वाले अधिकांश कपड़े व्यवसाय के लिए हो।
    • सीमित संख्या के बैग उस यात्रा को आरामदायक बना देते है, जहाँ आप को केवल कुछ वक्त ही गुजारना होता हैं और वहाँ आपको बहुत सारे कपड़े ले जाने की जरूरत भी नहीं होती हैं।
    • वहीँ एक लंबी यात्रा जिसमें आप व्यवसाय के अलावा कुछ खाली समय व्यतीत करने जा रहे हैं, ऐसे में एक गारमेंट (garment) बैग और अन्य कपड़ो के लिए अलग से एक सूटकेस साथ लें।
  4. शादी के कपड़ो को पैक करने के लिए किसी पेशेवर से सलाह लें: यदि आप किसी औपचारिक कार्यक्रम जैसे शादी अथवा किसी पुरुस्कार समारोह के लिए सफर कर रहे हैं, तो आपका गाउन काफी भरी हो सकता हैं अथवा कपड़ो के बैग को सजाया गया हैं, इस स्थिति में आपके कपड़ो औए बैग को किसी शादी के कपड़ो वाली कंपनी के पास ले जाये औए उन्हें वहीँ से पेशेवर तरीके से पैक करवाएँ।
    • इस तरह के बैग को साथ ले जाने से आप अपने कीमती और विशेष चीजों ध्यान रखना सुनिश्चित कर सकेंगे।
    • कुछ हवाईजहाजों में एयर होस्टेस के लिए अलग कमरा होता हैं जहाँ आप अपने बैग को लटका सकते हैं, लेकिन उस पर ज्यादा भरोसा ना करें। एक साथ रखने वाला बैग हमेशा सुरक्षित और अच्छा चुनाव रहेगा।
    • आपके कपड़ो को गंतव्य स्थान पर पहुँचने पर पुनः इस्त्री करने की जरूरत हो सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपका कपड़ो का बैग पैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़ो को बैग में रखने से पहले उन्हें धोकर इस्त्री कर लें: यदि आप कुछ कपड़े ड्राई-क्लीन भी करवाना चाहते है तो सुनिश्चित करें कि उन्हें यात्रा की तारीख से काफी पहले धुलाई के लिए दे दिया गया हैं ताकि आप उनका समय पर वापिस मिलना निश्चित कर सकें।
    • सफाई करने की शुरुआत करें, इस्त्री किये गए कपड़े साथ होने पर आपके गंतव्य स्थान पर पहुँचने पर समय की काफी बचत करने में मदद करेगा।
    • चैन और कपड़ो के बटनों की पैक करने से पहले जाँच कर लें ताकि बाहर होने पर आपको उन्हें दुरस्त करने की जद्दोजेहद नहीं करनी पड़े।
  2. आपके कपड़ो की बाँहों और पैरो के हिस्से में सफ़ेद टिश्यू पेपर (tissue paper) पर दें, यह कपड़ो के आकार और उन्हें सलवटों से बचाने में मदद करेगा।
    • बैग गीले होने की संभावना वाली स्थिति में सफ़ेद टिश्यू का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। रंगीन टिश्यू में रंगो का इस्तेमाल किया जाता हैं गीले होने की स्थिति में वो रंग आपके कपड़ो पर फ़ैल सकता हैं।
  3. कपड़ो को पैक करने का क्रम यात्रा कार्यक्रम के अनुसार तय करें: यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार आपके बैग को पैक करें, उन चीजों को पीछे की ओर रखें जिनकी आपको देरी से जरुरत पड़ेगी, वही जल्दी इस्तेमाल में आने वाली चीजों को सामने की ओर रखें।
    • इससे आपको किसी भी काम की चीज को खोजने के लिए पूरा बैग छान मारने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपके कपड़े भी सलवट मुक्त रहेंगे।
  4. कपड़ो के कुछ बैग में हैंगर पहले से लगे होते हैं वही कुछ बैग में हैंगर आपको स्वयं लगाना होता हैं। यदि आप खुद के हैंगर का इस्तेमाल करते है तो तार वाले हैंगर बेहतर रहते है क्योंकि ये लकड़ी और प्लास्टिक वाले हैगर से वजन में कम होते है और जगह भी कम लेते हैं।
    • प्रत्येक हैंगर पर एक से ज्यादा चीजें लगाकर आप काफी जगह बचा सकते हैं। उदाहरण के लिए जैकेट (jacket) या ब्लेजर (blazer) के नीचे शर्ट लगा सकते है जिसकी बाजुएँ जैकेट की बाँहों में लगा दें। हैंगर पर आप बेल्ट अथवा स्कार्फ (scarf) भी लगा सकते हैं।
    • पैंट (pant) हैंगर का इस्तेमाल कर पैंट या स्कर्ट को सुरक्षित करें: कपड़े जितने कम मुड़ेंगे उनमें उतनी ही कम सलवटें बनेगी। [१]
  5. रिबन (ribbon) का इस्तेमाल कर कपड़ो औपचारिक भागो को हैंगर से जोड़े रखें: यह कपड़ो को उनके वजन के कारण कंधे की तरफ होने वाले खिंचाव से बचाता हैं। यह खासकर गाउन में काफी जरुरी होता हैं जब उसमें काफी सारी भारी चीजें जुड़ी रहती हैं।
  6. ऐसा कपड़ो को सलवटों से मुक्त और सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं। कपड़ो की सारी चैन बंद कर दें, और सारे बटन भी लगा दें।
  7. प्रत्येक हैंगर पर एक एक प्लास्टिक की थैली लगा दें: प्लास्टिक कपड़ो के आपस में होने वाली रगड़ से बनने वाली सलवटों से कपड़ो को बचाता हैं। [२]
  8. अंडरवियर, सौंदर्य प्रसाधन, रुमाल, और अन्य छोटी चीजों को रखने के लिए बैग के अंदर बने जेबों का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप कोई अन्य बैग या सूटकेस का इस्तेमाल कर रहे है तो छोटी चीजों को उनमें रखें।
    • इस तरीके का इस्तेमाल कर आप हैंगर पर लगे कपड़ो को उन छोटी चीजो से लगने बन सकने वाली सलवटों से बचा सकते हैं।
  9. आपके जूतो को सूती के बने जूतो के बैग या प्लास्टिक की थैली में रखें। जगह बचाने के लिए आप मोजो (socks) को जूतो में रख सकते है। कपड़ो के बैग में जूतो को नीचे की ओर सही से रख दें।
    • जूतो को प्लास्टिक के बैग में रखना जरुरी है ताकि उनकी गंदगी या पोलिश (polish) से आपके कपड़े गंदे ना हो।
  10. सारे गारमेंट बैग इस तरह से डिज़ाइन किये जाते है कि उन्हें आसानी से पकड़ कर चला जा सके। आपके बैग को उसके प्रकार के अनुसार बीच से या एक तिहाई हिस्से से सावधानीपूर्वक मोड़ दें। बैग में लगी हुई चैन अथवा हुक के जरिये उसे बंद कर सुरक्षित करें।
    • बैग को सबसे पहली बार खोलते समय ध्यान रखे ताकि आप उसे बाद में आसानी से बंद कर सके।
    • कपड़ो को अंदर रखने से पहले अभ्यास करें। यदि कपड़े रखने के बाद उसे गलत तरीके से पैक या बंद किया गया तो परिणामस्वरूप आपके कपड़ो पर बहुत सारी सलवटे मिलेगी।
  11. यदि आपके पास कपड़े सरंक्षित (proctector) बैग है जो आपकी अलमारी में रखा है लेकिन वह आपके इस सूटकेस के लिए नहीं बनाया गया है फिर भी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बैग को बंद करे ताकि यह आराम से बैग में आसानी से समा सके।
    • मोटे कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने से बचें। एक मजबूत किनारों वाला सूटकेस कपड़ो और किनारों को बेहतर सुरक्षा और सहायता प्रदान कर सकता हैं। #*सूटकेस में पर्याप्त चीजे रखें ताकि बैग में रखे आपके कपड़े अव्यस्थित और बिखरे नहीं।लेकिन बैग को इतना भी नहीं नहीं भरे कि वे आपस में एक दूसरे से टकरा कर सलवटे बना दें।
    • कपड़ो के बैग को सबसे आखिर में पैक करे ताकि अन्य कपड़ो के वजन से आपके सूट या ड्रेस में अतिरिक्त सलवटे ना बन जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

गंतव्य स्थान पर पहुँचने पर बैग को खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़ो के बैग से कपड़ो जल्द से जल्द निकालने की कोशिश करें: जितना जल्द आप अपने रुकने के स्थान पर पहुंचे अपने कपड़ो को अलमारी में लगा दें ताकि पहले से बनी हुई सलवटें ठीक हो सके।
  2. बहुत से होटल इस्त्री की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाते हैं। अतः इस प्रकार की सुविधा का लाभ लेते हुए उन सारे कपड़ो को इस्त्री के लिए भेज दें ताकि आपको बाद में इसके लिए अतिरिक्त समय व्यतीत ना करना पड़े।
    • आपके कपड़ो के ऊपर लगे लेबल को सावधानीपूर्वक पढ़ें और निर्देशानुसार इस्त्री का तापमान तय करें।
    • किसी अविशिष्टि जगह से इस्त्री कंसर्न शुरू कटे जेड टी- शर्ट का निचला हिस्सा ताकि अनजाने में आप अपने कपड़ो को जला ना बैठे।
  3. भाप का इस्तेमाल कस्र कपड़ो से सलवटें निकालना एक बेहतर उपाय हैं। कपड़ो को स्नानागार में लटका दें और गर्म पानी का स्नान लें इससे आपके कपड़ो से सलवटे काफी हद तक निकल जायेगी। इसके स्थान पर, आप एक गीले कपड़े से कपड़ो को हल्का नम करे और फिर हेयरड्रायर (hairdryer) का इस्तेमाल कर भाप बनाएँ।
    • प्राकृतिक रेशे नमी को सोख लेते है, अतः इस प्रक्रिया का इस्तेमाल आप रेशम, ऊनी, रुई या अन्य प्राकृतिक चीजों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • कृत्रिम रेशे जैसे रेयॉन (reyon), पोलिस्टर (polyester) में नमी को सोखने की क्षमता नहीं होती है, अतः भाप से इनसे सलवटे निकालने में मदद नहीं मिल पायेगी। [३]
  4. रोहे (lint) हटाने के छोटे से ब्रश (brush) या रॉलर (rollar) की सहायता से कपड़ो से कोई भी कचरा या अन्य छोटे रोहे हटायें।

सलाह

  • कपड़ो के कुछ बड़े बैग में सुविधा के लिए टायर (wheel) लगे होते हैं जिनकी सहायता से उन्हें कहीं ले जाना आसान हो जाता हैं। जहाँ तक बड़े बैग कहीं लाने ले जाने के लिए काफी बड़े होते है और उन्हें जांचने की जरूरत होती हैं। इस कारण बड़े बैग को छोटे बैग की तुलना में मजबूत मटेरियल (material) से बनाया जाता हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?