आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी पार्टी, नाटक या ड्रेस-अप गेम में मज़ा लाने के लिए, हैट एक बढ़िया तरीका होता है। स्टोर से हैट ख़रीदने की जगह, ख़ुद ही उनको बनाने के बारे में सोच कर देखिये। यह एक सरल, मज़ेदार प्रोजेक्ट है, जो सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त होता है। बस एक बार आपको बेसिक हैट बनाना आ जाये, उसके बाद तो संभावनाएँ अनंत हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सेलर (Sailor) या अल्पाइन (Alpine) हैट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    काग़ज़ की एक आयताकार शीट पर बीच से क्रीज़ डाल लीजिये: काग़ज़ को लंबाई में फ़ोल्ड (fold) कर लीजिये (हॉटडॉग स्टाइल)। क्रीज़ पर नाखून फिरा दीजिये, और फिर काग़ज़ को अनफ़ोल्ड (unfold) कर दीजिये। आप बाद में इस क्रीज़ को गाइड की तरह इस्तेमाल करेंगे। [१]
    • अखबार की लगभग 29 1 2 by 23 1 2 inches (75 by 60 cm) शीट सबसे बढ़िया काम करेगी, मगर इससे छोटा, गुड़िया के साइज़ का हैट बनाने के लिए आप प्रिन्टर पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    नैरो (narrow) सिरों को एक साथ लाइये, और पेपर को फ़्लैट (flat) कर लीजिये (हैमबर्गर स्टाइल)। क्रीज़ को तीखा करने के लिए उस पर नाखून फिराइए। काग़ज़ को अनफ़ोल्ड मत करिए। [२]
  3. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    काग़ज़ को ऐसे रोटेट (Rotate) करिए कि फ़ोल्ड की हुई एज (edge) पेपर के सबसे ऊपर रहे। काग़ज़ के टॉप बाएँ और दायें कोनों को अपने काग़ज़ के बीच से वरटिकल (vertical) क्रीज़ में फ़ोल्ड करिए। आपको एक घर का आकार मिलेगा। [३]
  4. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    किसी एक फ़्लैप (flap) को, बॉटम एज ऊपर रखते हुये, फ़ोल्ड करिए: आपके घर के आकार में बॉटम एज के साथ काग़ज़ की दो परतें या "फ़्लैप्स" होते हैं। टॉप फ़्लैप लीजिये और उसे ऊपर की ओर मोड़ दीजिये। काग़ज़ की बॉटम एज में जो नई क्रीज़ होगी, उसे त्रिकोण की बॉटम एज के साथ फ़्लश (flush) होना चाहिए। [४]
  5. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    अगर आपके हिसाब से वह बहुत चौड़ी हो, तब ब्रिम (brim) को अंदर की ओर फ़ोल्ड कर दीजिये: क्रीज़ दिखाई देती रहे इसलिए, ब्रिम को अनफ़ोल्ड करिए। बॉटम एज को इस क्रीज़ तक फ़ोल्ड कर दीजिये, और फिर ब्रिम को वैसे ही वापस फ़ोल्ड कर दीजिये, जैसे कि पिछले चरण में किया था। [५]
    • आप ब्रिम को कितना चौड़ा रखना चाहते हैं यह आप पर और आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। अधिकांश लोग अपनी को 1 and 2 inches (2.5 and 5.1 cm) के बीच रखना पसंद करते हैं।
  6. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    काग़ज़ को पीछे की ओर फ़्लिप (flip) कर दीजिये और दूसरे फ़्लैप को भी फ़ोल्ड करिए: अगर आप पहले ही ब्रिम को दो बार फ़ोल्ड कर चुके हैं, तब आपको अभी भी, दो बार फ़ोल्ड करना होगा। [६]
  7. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    आपको यह करने की ज़रूरत तो नहीं है, मगर इससे आपके हैट को बढ़िया फिनिश मिल सकेगी। ब्रिम की एजेज़ को एक साथ रखने के लिए, दोनों साइड्स को एजेज़ पर टेप से चिपका दीजिये। इसकी जगह, आप गोंद भी लगा सकते हैं, मगर गोंद को सूखने का मौका दीजिएगा। [७]
    • अल्पाइन हैट बनाने के लिए, ब्रिम के कोनों को बैंड के पीछे फ़ोल्ड कर दीजिये, ताकि आपका हैट त्रिकोण की तरह दिखाई पड़े। ब्रिम की एजेज़ को हैट के साथ गोंद से चिपका दीजिये। [८]
  8. अल्पाइन या पीटर पैन जैसा दिखने के लिए, हैट के तिकोने वाले हिस्सों को अपने कान के ऊपर रखते हुये हैट को पहन लीजिये। बाईकॉर्न (bicorn) या समुद्री डाकू की तरह दिखने के लिए, उसकी जगह, तिकोने वाले हिस्सों को माथे पर रख कर पहनिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पेपर कोन (Paper Cone) हैट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जितना ऊंचा हैट बनाना चाहते हैं उससे दोगुना लंबा काग़ज़ लीजिये: जैसे कि अगर आप चाहते हैं कि हैट 12 inches (30 cm) ऊंचा हो, तब काग़ज़ कम से कम 24 inches (61 cm) ऊंचा होना चाहिए। आप जिस टाइप (type) का हैट बना रहे हों, उसी के हिसाब से रंग चुन लीजिये। जैसे कि, कोन के आकार का गुलाबी हैट मध्यकालीन राजकुमारी के लिए ठीक रहेगा, जबकि काला, एक चुड़ैल के लिए ठीक लगेगा। [९]
    • छोटे हैट बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन (Construction) या स्क्रैपबुकिंग (scrapbooking) पेपर ठीक रहेगा। अगर आप कुछ बड़ा बनाना चाहते हैं जैसे कि, राजकुमारी या चुड़ैल का हैट, तब उसकी जगह पोस्टर (poster) पेपर का इस्तेमाल करिए।
  2. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    आप यह किसी प्लेट, कम्पास (compass) या धागे में बंधी पेंसिल की सहायता से कर सकते हैं। आप हैट जितना ऊंचा चाहते हैं, सर्कल को उससे दोगुना चौड़ा होना चाहिए। जैसे कि अगर आप 12-इंच (30-सेंटी मीटर) ऊंचा राजकुमारी का हैट चाहते हैं तब सर्कल को 24 inches (61 cm) चौड़ा होना चाहिए। [१०]
    • काग़ज़ की किसी एक एज के साथ, सर्कल बनानिए। इस प्रकार सीधी एज ईवेन (even) रहेगी।
  3. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    अगर आपका काग़ज़ सादा है, तब अभी ही समय है कि उसे पेंट, मार्कर, स्टैम्प्स या स्टिकर से सजा लीजिये। काग़ज़ पर अभी कोई भारी चीज़ मत लगाइएगा। अगर आपने पेंट लगाया हुआ हो, तब उसे सूखने का मौका दीजिएगा।
  4. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    काग़ज़ को कोन की तरह रोल (Roll) कर लीजिये और उसके किनारों को चिपका लीजिये: काग़ज़ की सीधी एजेज़ को ऐसे मोड़िए कि वे साथ मिल जाएँ और फिर उन्हें एक दूसरे पर ओवरलैप (overlap) करा कर, कोन के आकार का बना लीजिये। आप एजेज़ को जितना ओवरलैप कराएंगे, कोन उतना ही नैरो होता चला जाएगा। जब साइज़ आपकी पसंद का हो जाये, तब किनारों को टेप, स्टेपल (staple) या गोंद से एक साथ सटा दीजिये। [११]
  5. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    अगर आप चुड़ैल का हैट बना रहे हों तब एक ब्रिम (brim) काट कर उसे गोंद से चिपका दीजिये: कोन को एक काग़ज़ पर खड़ा कर दीजिये और उसके आधार के किनारे-किनारे ट्रेस (trace) कर लीजिये। कोन को अलग रख दीजिये, और एक उससे चौड़ी ब्रिम बनाने के लिए सर्कल के बाहर ट्रेस करिए। बड़े सर्कल को काट लीजिये और फिर छोटे सर्कल को काटिए। ब्रिम को अपने कोन के बॉटम में टेप या गोंद से चिपका दीजिये।
    • गरम गोंद से काम चल सकता है, मगर आप टेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं – टेप को कोन के अंदर की ओर लगाइए ताकि वह बाहर से दिखाई न पड़े।
    • अगर आप किसी और तरह का हैट बना रहे हैं, तब इस चरण को छोड़ दीजिये।
  6. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    अगर आप चाहें तो, हैट के बॉटम में एक पतली सी इलास्टिक की कॉर्ड लगा दीजिये: इलास्टिक इतनी लंबी काटिए कि वह आपकी ठोढ़ी के नीचे से बांधने से 2 inches (5.1 cm) अधिक हो। इलास्टिक के दोनों सिरों पर गांठ लगा दीजिये, और फिर उसे हैट के बॉटम में स्टेपल कर दीजिये। गांठ को स्टेपल के ऊपर रखिए। [१२]
  7. हैट में थोड़ी जान डालने के लिए उसे डेकोरेट (Decorate) कर दीजिये: ऐसा करने के बहुत सारे तरीके हैं। हैट में अलग-अलग चीज़ें चिपका कर आप उसे अलग-अलग लुक (look) दे सकते हैं। यहाँ पर गरम गोंद बढ़िया काम करेगी, परंतु यदि आपके पास कुछ और नहीं है तो चिपकाने वाली सीधी सादी गोंद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप शुरुआत कर सकें, इसके लिए ये कुछ आइडिया हैं:
    • क्लाउन (Clown): हैट पर पोल्का डॉट्स पेंट कर दीजिये, और फिर उसकी नोक पर गोंद से एक बड़ा सा पॉमपॉम (pompom) चिपका दीजिये।
    • सैंटा: हैट की नोक पर एक सफ़ेद पॉमपॉम चिपका दीजिये, और उसके बाद और भी पॉमपॉम ब्रिम के साथ साथ चिपका दीजिये।
    • पार्टी हैट: क्रेप पेपर से एक झालर काट लीजिये, फिर इसे अपने हैट के ब्रिम में अंदर की ओर चिपका दीजिये। अपने हैट के टॉप में पॉमपॉम चिपका दीजिये। [१३]
    • राजकुमारी: टिप पर रेशम की पतली जाली, क्रेप पेपर, या टिशू पेपर की स्ट्रिप्स (strips) लगा दीजिये। बेस के चारों ओर सफ़ेद बो (boa) चिपका दीजिये।
    • चुड़ैल: हैट के बेस में एक हैलोवीन (Halloween) के रंग का रिबन चिपका दीजिये। काग़ज़ पर एक बकल (buckle) का आकार काटिए और उसे भी रिबन पर चिपका दीजिये।
    • जादूगर: सुनहरी और रुपहली ग्लिट्टर (glitter) वाली गोंद का इस्तेमाल करके चाँद और सितारे बनाइये।
  8. इसमें कितनी देर लगेगी यह इस पर निर्भर करेगा कि आपने कैसी गोंद का इस्तेमाल किया है। गरम गोंद, मिनटों में सूख जाती है, मगर चिपचिपी गोंद को सूखने में घंटों लग सकते हैं। जब गोंद सूख जाएगी, तब आपका हैट पहने जाने के लिए तैयार है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेपर प्लेट का हैट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    पतले काग़ज़ की एक प्लेट चुनिये जो 10 to 12 inches (25 to 30 cm) हो और उसे आधे में फ़ोल्ड करिए। यह ध्यान रखिएगा कि प्लेट दोनों ओर से ब्लैंक (blank) हो। कड़े कार्डबोर्ड से बनी प्लेटों का इस्तेमाल करने से बचिए। [१४]
  2. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    प्लेट को ऐसे घुमा दीजिये कि फ़ोल्ड की हुई एज, वरटिकल हो। एज के टॉप से काटना शुरू करिए और तब रोकिए जब आप बॉटम से 1 inch (2.5 cm) दूर रह जाएँ। बड़े हैट के लिए, रिम के करीब से काटिए, और छोटे हैट के लिए ब्रिम के दूर से। पूरे सेंटर (center) को काट कर निकाल मत दीजिये। [१५]
    • अगर आप एक ताज बनाना चाहते हैं, तब प्लेट के अंदर वाले हिस्से को पिज़्ज़ा की तरह वेजेज़ (wedges) में काट दीजिये। फ़ोल्ड किए हुये एज से शुरू करिए और रिम के अंदर पहुँच कर रुक जाइए। रिम के आगे मत काटिए।
  3. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    1-इंच (2.5-सेंटीमीटर) गैप से शुरू करके, फ़ोल्ड के साथ आधी-शेप (half-shape) ड्रॉ (draw) करिए: फ़ोल्ड के साथ उस शेप के आधे को स्केच (sketch) करने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करिए, जैसे कि आधा-दिल, आधा-सितारा या आधा-शैमरॉक (semi-shamrock)। यह ध्यान रखिएगा कि आपकी शेप का बॉटम, 1-इंच (2.5-सेंटीमीटर) गैप से कनेक्ट (connect) हो जाये। [१६]
    • यह महत्वपूर्ण है कि आपकी शेप उस 1-इंच (2.5-सेंटीमीटर) गैप से कनेक्टेड रहे, अन्यथा वह गिर जाएगी।
    • अगर आप ताज बना रहे हैं तब इस चरण को छोड़ दीजिये।
  4. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    आपने जो लाइनें खींची थीं उनके साथ-साथ काट लीजिये: सिम्मीत्रीकल (symmetrical) शेप और प्लेट के रिम के बीच का अतिरिक्त मैटीरियल (material) गिर जाएगा। अतिरिक्त मैटीरियल को छोड़ दीजिये।
  5. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    जब आप अपनी प्लेट को अनफ़ोल्ड करेंगे, आपके पास एक रिंग की शेप होगी जिसके बीच में सिम्मीत्रीकल शेप होगी। आप जैसे चाहें, वैसे अपने हैट को सजाइए, और फिर उसे सूखने दीजिये। [१७]
    • अपने हैट को एक्रिलिक, पोस्टर या टेंपेरा पेंट से पेंट करिए।
    • उस पर ग्लिट्टर गोंद से डिज़ाइन बनाइये।
    • अतिरिक्त चमक दमक के लिए हैट पर राइनस्टोन या सीक्विंस (sequins) चिपकाइए।
    • हैट को स्टिकर्स, पॉमपॉम, या बटन्स जैसी दूसरी चीज़ों से भी सजाइए।
  6. Watermark wikiHow to काग़ज़ का हैट (hat) बनाएँ
    वह स्पॉट निकाल लीजिये जहां वह हैट से कनेक्ट हो रही हो। शेप को इस गैप के साथ ऐसे फ़ोल्ड करिए कि वह सीधी खड़ी हो जाये। अगर आपने ताज बनाया है तब सभी त्रिकोणों को ऊपर की ओर ऐसे फ़ोल्ड कर दीजिये कि वे ऊपर की ओर खड़े हो सकें। [१८]
  7. अगर हैट बहुत छोटा हो तब उसे बड़ा करने के लिए रिम के अंदर से काटिए। अगर हैट बहुत बड़ा हो, तब ब्रिम को पीछे से काट दीजिये। दोनों सिरों को इस तरह से एक दूसरे के ऊपर लाइये ताकि हैट फ़िट हो सके और फिर उन्हें गोंद, टेप या स्टेपल से एक साथ चिपका दीजिये।

सलाह

  • किसी ख़ास रंग के हैट को बनाने के लिए विभिन्न रंगों का इस्तेमाल करिए।
  • रंगों का इस्तेमाल, समय के अनुसार करिए, जैसे कि हैलोवीन के समय में नारंगी और काले रंग का इस्तेमाल करिए।

चेतावनी

  • ऊंचे तापमान वाली गरम ग्लू-गन (glue gun) का इस्तेमाल मत करिएगा। उससे आपको छाले पड़ सकते हैं। उसकी जगह कम तापमान वाली ग्लू-गन का इस्तेमाल करिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

सेलर या अल्पाइन हैट बनाना

  • अख़बार
  • टेप या गोंद (वैकल्पिक)

पेपर कोन हैट बनाना

  • काग़ज़
  • प्लेट
  • कैंची
  • पेंसिल
  • स्टेप्लर, गोंद, या दो साइड वाला टेप
  • पतली इलास्टिक कॉर्ड (वैकल्पिक)
  • सजावट का सामान (ग्लिट्टर वाली गोंद, पॉमपॉम, राइनस्टोन्स (rhinestones) आदि)

पेपर प्लेट का हैट बनाना

  • पेपर प्लेट
  • कैंची
  • पेंसिल
  • स्टेप्लर, गोंद, या दो साइड वाला टेप
  • पतली इलास्टिक कॉर्ड (वैकल्पिक)
  • सजावट का सामान (ग्लिट्टर वाली गोंद, पॉमपॉम, राइनस्टोन्स (rhinestones) आदि)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

कागज का हैट बनाने के लिए, सबसे पहले एक 8 बाय 11 इंच या 20 बाय 28 cm के पेपर के पीस को लंबाई के अनुसार आधे में मोड़ लें और फिर उसे खोल लें। फिर, पेपर को एक बार फिर से ऊपर से नीचे तक आधे में मोड़ लें। फिर, ऊपरी बाएँ कोने को नीचे, मिडिल क्रीज़ या लाइन तक मोड़ें। ऐसा ही ऊपरी दाएँ कोने के लिए भी दोहराएँ। अब, ऊपर वाले साइड या पल्ले को नीचे वाली किनार के साथ में मोड़ें। पेपर को ऊपर मोड़ें और ठीक ऐसा ही दूसरी साइड के लिए भी करें। फाइनली, अपने हैट को खोलने के लिए नीचे की किनार को खींचें। पार्टी के लिए पेपर कोन हैट बनाने के लिए, सबसे पहले एक कंस्ट्रक्शन पेपर के ऊपर एक कम्पास की मदद से एक ऐसा हाफ सर्कल बना लें, जो करीब 6 और 8 इंच या 15 से 18 सेंटीमीटर के बीच में हो। फिर, हाफ सर्कल को काट लें और कोन बनाने के लिए दोनों सिरों को एक साथ ले आएँ। आप सिरों को जितना ज्यादा एक-दूसरे के ऊपर लाएँगे, आपकी कोन हैट उतनी ही छोटी होगी। फाइनली, कोन को इस तरह से एडजस्ट कर लें, ताकि वो आपके सिर पर फिट आए, फिर सिरों को बेस पर एक-साथ स्टेपल कर दें या टेप लगा लें। अगर आप पेपर को एक कोन हैट में रोल करना सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?