आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी दरी या कारपेट पर पेंट गिर जाये, गलती से छींटे पड़ जाएँ, या पेंट चू जाये तो उसे जल्दी से हटाना चाहिए। इसके लिए आपको मालूम होना चाहिए कि पेंट किस प्रकार का है और किस किस्म की कारपेट है। उसके अनुसार आप दाग हटाने के लिए नीचे दिए गये तरीकों में से एक चुन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ऐक्रेलिक पेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें

यह पेंट पानी और ऐक्रेलिक रेसिंज़ (acrylic resins) को मिलाकर बनता है। आप नीचे दिए गये निर्देशों के अनुसार गिरे हुए ऐक्रेलिक पेंट को करीब करीब सब प्रकार की कारपेट्स, सिंथेटिक और नायलॉन ब्लेंड्स से भी हटा सकते हैं। लेबल को जाँच कर देखें अगर उसके ऊपर "ऐक्रेलिक पेंट" लिखा है तो यह उपाय अच्छा काम करेगा।

  1. नीचे दिए गये तरीके से पेंट को कारपेट में और फैलने से रोकें :
    • पेंट को फैलने से रोकने के लिए उसके चारोंओर पेपर टॉवल्स रखें।
    • सूखे पेपर टॉवल्स से गिरे हुए पेंट को सोखें या ब्लॉट करें। उसे मले नहीं, सिर्फ सोखें। इस प्रकार जितना ज्यादा हो सके उतना पेंट हटायें।
  2. सूखे पेपर टॉवल्स पर ग्लिसरीन डालें और उनसे गिरे हुए पेंट को सोखें: उसे ब्लॉट करते जाएँ जबतक सारा पेंट हट जाये।
  3. उसे पेपर टॉवल्स से सोखें।
  4. डिटर्जेंट की बोतल पर दिए गये निर्देशों के अनुसार एक बालटी में डिटर्जेंट और पानी मिलाएं।
  5. एक स्पंज को डिटर्जेंट के मिश्रण से गीला करके उस जगह को साफ करें: अधिक पानी न इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

लैटेक्स पेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐक्रेलिक पेंट्स के समान ये भी पानी पर आधारित होते हैं। पर उनमें ऐक्रेलिक रेसिन की जगह विनाइल (vinyl) मिला हो सकता है। यह उनके दाम पर निर्भर करता है क्योंकि विनाइल सस्ता होता है। [१] दोनों स्थितियों में आप गिरे हुए लैटेक्स पेंट को नीचे दिए गये तरीकों से हटा सकते हैं।

विधि एक:

    • पेंट को फैलने से रोकने के लिए उसके चारोंओर पेपर टॉवल्स रखें।
    • सूखे पेपर टॉवल्स से गिरे हुए पेंट को सोखें। उसे मले नहीं, सिर्फ सोखें। इस प्रकार पेंट को बिना फैलाएं, जितना ज्यादा हो सके उतना पेंट हटायें।
  1. एक छोटा चम्मच मध्यग डिटर्जेंट और 240 ml कुनकुना पानी मिलाएं।
    • मध्यग डिटर्जेंट को मंद होना चाहिए और उसमें क्षार या विरंजक नहीं होने चाहिए।
  2. सोखें।
  3. दाग हटाने के लिए जितनी बार दोहराने की जरूरत हो उतनी बार करें।

विधि दो:

यह तरीका गीले पेंट पर सबसे अच्छा काम करता है। इसे बर्बर कारपेट (Berber carpet) पर परखा गया है। आपकी किस किस्म की कारपेट है उसके अनुसार भिन्न परिणाम हो सकते हैं।

  1. दाग पर पानी छिडकें और पेंट को एक शॉप वैक्यूम से सक (suck up) करें: इसे दोहराएं जब तक पेंट करीब करीब पूरा हट जाये।
  2. उस जगह पर स्पॉट शॉट (Spot Shot) (या उसके जैसा कोई सॉल्वेंट) स्प्रे करें: एक नर्म ब्रश से रगड़ें जबतक झाग बनने लगे। फिर से पानी छिडकें और वॉटर केपेबल वैक्यूम (water capable vacuum) से सक करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

पानी पर आधारित पेंट्स को सिरके से साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें

इमल्शन (emulsion), ऐक्रेलिक (acrylic), लैटेक्स (latex), एगशेल (eggshell), पाउडर (powder), आदि पानी पर आधारित पेंट्स हैं। मान लीजिये आपको कोई शंका हो तो आप उस पेंट के उत्पादक या विक्रेता से पूछें। अगर निर्देशों में लिखा हो कि पेंट ब्रश को साबुन और पानी में धोना चाहिए तो आप समझ सकते हैं कि वह पानी पर आधारित पेंट है।

  1. एक तौलिये या पेपर टॉवल से जितना ज्यादा हो सके उतने पेंट को सोखें: उसे मलें नहीं, जरूरत हो तो सिर्फ हलके से थपथपायें।
  2. क्लीनिंग क्लॉथ पर थोड़ी सी वाइट डिस्टिल्ड विनेगर (white distilled vinegar) उँडेलें।
  3. उसे कभी मलना नहीं चाहिए नहीं तो कारपेट की संरचना खराब हो जायेगी और दाग फैल जायेगा।
    • आप जब थपथपाकर लगायेंगे तो आप देखेंगे कि पेंट कारपेट से निकलकर कपड़े पर लग जा रहा है।
  4. कपड़े को समय समय पर घुमाएं और उसके एक नए हिस्से से थपथपायें ताकि वह ज्यादा पेंट सोख सके।
  5. सूखने दें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

सूखा हुआ ऐक्रेलिक या लैटेक्स पेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें

सूखे हुए पेंट को हटाना ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए आपको एक तेज़ साफ करने का कारक या क्लीनिंग एजेंट जैसे WD-40 या साइट्रस पर आधारित विघटित करने के कारक खरीदने पड़ेंगे। हमेशा इस्तेमाल करने से पहले कंटेनर पर जो लिखा है वह पढ़ें और उसे छोटी सी जगह पर लगाकर परखें क्योंकि कभी कभी उससे भी दाग लग सकता है।

  1. लिक्विड क्लीनर लगाने से पहले जितना ज्यादा सूखा पेंट हटाना संभव हो उतना हटायें: आप एक रेज़र ब्लेड, बटर नाइफ, पेंट स्क्रेपर या ऐसी अन्य किसी तेज़ और चपटी चीज से सूखे पेंट के धब्बे खुरच सकते हैं।
  2. दाग पर WD-40 या साइट्रस पर आधारित क्लीनर स्प्रे करें: एक साफ अरंजित रैग से हलके से थपथपायें। उसे 20 मिनट रहने दें।
  3. जो पेंट नरम और निकालने लायक हो गया हो उसे हटायें। इस काम के लिए आप चिमटी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद एक ब्लेड या चाकू से फिर से जितना हो सके उतना पेंट हटायें।
  4. सोखें।
  5. सूखने दें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ऑयल पेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें

तेल पर आधारित पेंट को हटाना ज्यादा मुश्किल है पर आप जल्दी काम करके उसे हटा सकते हैं। अगर वह सूख गया हो तो आपको किसी व्यावसायिक व्यक्ति से मदद लेनी चाहिए। प्रायः आप ब्रश को साफ करने के निर्देशों को देखकर जान सकते हैं की वह ऑयल पेंट है। अगर ब्रश को टर्पेन्टाइन (turpentine), मिनरल स्पिरिट्स (mineral spirits), वाइट स्पिरिट्स (white spirits), या ऐसे अन्य सॉल्वेंट्स (solvents) में साफ करने के लिए बताया गया हो तो आप समझ सकते हैं कि वह तेल पर आधारित पेंट है। दुःख की बात है कि आपको उसके दाग को भी सॉल्वेंट से साफ करना पड़ेगा जिसकी वजह से कारपेट का रंग हलका हो सकता है।

विधि एक:

(गीले ऑयल पेंट के लिए)

  1. एक पुराने तौलिये या पेपर टॉवल्स से पेंट को सोखें: उसे मलें नहीं - सिर्फ हलके से थपथपायें
  2. दाग पर एक स्पंज से थोड़ा सा ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट लगायें।
    • कम मात्रा में इस्तेमाल करें ताकि फाइबर, बैकिंग (backing) और डाई खराब न हों।
  3. एक छोटा चम्मच मध्यग डिटर्जेंट और 240 ml कुनकुना पानी मिलाएं: सोखें।
  4. सोखें।

विधि दो:

(गीले ऑयल पेंट के लिए)

  1. एक तौलिये या डिस्पोज़ेबल रैग (disposable rag) से जितना ज्यादा हो सके उतना पेंट सोखें।
  2. पेंट को सोखने के लिए मिनरल स्पिरिट्स, ऐसीटोन या लैकर थिनर (lacquer thinner) इस्तेमाल करें: बिना डाई वाले क्लीनिंग क्लॉथ को कारक से गीला करें। ध्यान रखें कि कारक को पेंट पर थपथपायें, कारपेट पर नहीं।
    • इन कारकों से आपकी कारपेट विरंजित हो सकती है या उसका रंग बिगड़ सकता है। अगर एक हलके रंग की कारपेट और एक चटकीले पेंट वाली कारपेट में से चुनना हो तो हलके रंग वाली कारपेट कम आकर्षक लगेगी।

विधि तीन:

(सूखा हुआ ऑयल पेंट)

  1. स्टीम क्लीनर को उसकी सबसे गर्म सेटिंग पर ऑन करें।
  2. स्टीम करने के बाद चिमटी और / या ब्लेड से पेंट को हटायें: आपको यह काम एक एक रेशे या स्ट्रैंड के साथ करना पड़ेगा और इसमें थोड़ा समय लगेगा।

सलाह

  • दाग का किसी भी चीज से उपचार करने से पहले उस चीज को कारपेट के एक दिखाई न देने वाले हिस्से में परखना अच्छा है। कभी कभी वह दाग को हटाने की जगह कारपेट को और खराब कर सकती है या बहुत कम असर कर सकती है।
  • सबसे आसानी से साफ करने के लिए जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी काम करें।
  • अगर पूरी कोशिश करने के बाद भी दाग न निकले तो आप कारपेट के उस हिस्से को काटें और एक दूसरा उसी रूप रंग का कारपेट का टुकड़ा उस जगह पर सिलें। एक व्यावसायिक व्यक्ति से यह काम करवाना अच्छा है क्योंकि उस टुकड़े को अच्छी तरह छिपाने के लिए कारपेट को री स्ट्रेच (re - stretch) करना पड़ता है।
  • अगर किसी ने गुस्से में आकर आपकी कारपेट पर पेंट का पूरा पात्र उँडेल दिया हो तो आप तुरंत एक व्यावसायिक क्लीनर को बुलाएं। संभवतः केवल इस प्रकार आपकी कारपेट के बच जाने की आशा है ! क्लीनर के आने से पहले आप जिन तौलियों को खराब होने दे सकते हैं, उन सबको दाग के ऊपर डालें और जितना ज्यादा हो सके उतना पेंट सोखें। पेंट से खराब होने वाली कारपेट की बड़ी जगह बीमा से सुरक्षित हो सकती है।
  • कीमती कारपेट्स और रग्स (rugs) के लिए एक व्यावसायिक व्यक्ति से जल्दी से राय लें। यह शिक्षा लें - कीमती कारपेट्स या रग्स के पास कभी पेंट्स का उपयोग न करें।

चेतावनी

  • कारपेट पर कोई भी चीज गिरी हो तो उसे मले नहीं। दाग को सिर्फ थपथपाकर या सोखकर हटायें। मलने से दाग फैल जायेगा और उसे हटाना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।
  • दाग को हटाने के लिए तेज़ ब्लेड, जैसे रेज़र ब्लेड को संभालकर इस्तेमाल करें।
  • ऐसीटोन, पेंट थिनर या हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सख्त सूखे हुए पेंट को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं पर हो सकता है कि वे कारपेट को विरंजित भी कर दें। ऐसे में आपको तय करना पड़ेगा कि आप एक पेंट लगी हुई कारपेट या एक विरंजित कारपेट पसंद करेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंट को सोखने के लिए तौलिये या पेपर टॉवल्स (paper towels)
  • क्लीनिंग क्लॉथ्स (cleaning cloths) - हमेशा क्लॉथ्स का उपयोग करें

रेफरेन्स

  1. http://diy.stackexchange.com/questions/4669/whats-the-practical-difference-between-latex-and-acrylic-water-dispersion-p
  2. Latex paint method - Cheryl Mendelson, Home Comforts: The Art & Science of Keeping House , p. 484, (2001), ISBN 0-304-35624-7 – research source
  3. Vinegar method - Videojug, http://www.videojug.com/film/how-to-get-paint-out-of-carpet – research source
  4. Oil paint method - same research source as for the latex method
  5. Oil paint method, dry - http://www.interiordesigninfo.com/index.php?option=com_content&view=article&id=204:how-to-get-paint-out-of-carpet&catid=35:color&Itemid=65

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?