आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप ये पक्का करना चाहते है की आप की जमा कराई हुई राशि आपको वापस मिल जाएगी? अपने कालीन से मोम को निकालने के लिए आप इस विश्वसनीय तरीके को अपनाये। आपका कालीन मिनटो में मोम रहित हो जायेगा ! आगे पढ़िए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जमा के बाहर निकाले

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    इससे वह सख्त हो जायेगा और जम जायेगा, जिससे कि उसे निकलने में आसानी होगी । जब वह पूरी तरह से सख्त हो जाये तो उसे निकाल के अलग कर दीजिये ।
    • दाग को जितना हो सके उतना ठंडा कर दीजिये। बर्फ़ की पोटली, बर्फ़ में जमे हुए माँस की एक सिल्ली-- जो भी आप के पास आसानी से उपलब्ध हो, उसे मोम पर लगा दीजिये। उसे मोम पर कुछ मिनटो तक रखा रहने दीजिये, जब तक की आप को पक्का न हो जाये की मोम जम गया है।
  2. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    एक मक्खन निकालने वाला चाकू लीजिये और मोम को निकाल लीजिये: जितना मोम निकल सकता है, निकाल लीजिये, इससे आख़िर में कालीन को पूरी तरह से साफ़ करने में मदद मिलेगी । आख़िर में जितना कम मोम बचेगा उतना ही बेहतर है ।
    • अगर आप ज्यादा मोम नहीं निकाल पाते है तो चिन्ता मत करे । यह भी ठीक है । दुसरे तरीके की तरफ़ बढ़िये( एक इस्तरी का इस्तेमाल कर के मोम निकालेंगे), अगर ज्यादा मात्रा में मोम बचा हुआ है ।
  3. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    अगर मोम निकल गया है तो उस जगह पर साफ़ करने वाला द्रव्य स्प्रे करे: इसके लिए या तो आप एक कालीन स्प्रे या एक सफ़ाई द्रव्य ले सकते है। अगर थोड़ा सा दाग रंग की वज़ह से रह गया है, तो उस पर शराब की पट्टी(alcohol strip) रगड़ कर रंग निकाल लीजिये। किसी भी सफ़ाई द्रव्य लगाने के बाद उसे साफ़ कपड़े से सोख लीजिये और साफ़ पानी का इस्तेमाल करे ताकि बचा हुआ सब कुछ निकल जाये।
  4. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    कालीन अभी अभी बड़े डरावने अनुभव से गुजरा है । वैक्यूम कर उसे उसके पुराने स्वरुप में ले आइये ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

पिघला कर निकालिये

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    उस जगह के ऊपर एक भूरे कागज़ी थैले की (प्लास्टिक की नहीं! ) परत रख दे: किराने की दूकान अथवा दिन के भोजन के लिए इस्तमाल होने वाला छोटा थैला इसके लिए उपयुक्त है । इसे दाग के किनारे पर रखे।
    • थैले का वह हिस्सा जो दाग पर नहीं है उस के नीचे एक तोलिया रख दीजिये । जब मोम थैले को गीला करेगा तो आप उसे हिलायेंगे और आप नहीं चाहेंगे की मोम और बिख़र कर गन्दगी मचाये ।
  2. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    उसे ज्यादा गर्म तापमान पर मत कीजिये नहीं तो थैला जल जायेगा । साथ ही भाप की सेटिंग का भी इस्तमाल न करे । आप को सिर्फ गर्मी चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    कागज़ी थैला मोम सोख लेगा और मोम कालीन से बाहर आ जायेगा। जैसे मोम थैले पर आएगा उसे तौलिये पर कर दीजिये और थैले का नया हिस्सा मोम पर कर दीजिये ।
    • थैले का नया हिस्सा उपयोग कीजिये जब एक जगह से वह मोम सोख ले। किसी एक जगह पर इस्तरी का ज्यादा देर तक इस्तेमाल न करे; आप नहीं चाहेंगे की कुछ जल जाये या आपकी मुसीबत बढ़ जाये ।जब दाग कागज़ पर आना बंद हो जाये तो उसे संभल कर उठाइये और देखे की आप के पास क्या बचा है ।
    • अगर और मोम निकालना पड़े तो दोबारा प्रक्रिया अपनाये । आख़िर में वह सारा बाहर आ ही जायेगा ।
  4. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    अगर अब एक दाग नई समस्या है तो उस हिस्से को शराब की पट्टी (alcohol strip) से रगड़ ले: दाग के ऊपर एक कपड़ा रखे और दोबारा से इस्तरी करे, इस बार भाप की सेटिंग चालू कर के। रंग कालीन से छूट कर कपड़े में समा जाना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to कारपेट से मोम हटाएं
    एक अच्छे परिणाम के लिए उस हिस्से पर कालीन स्प्रे या फिर सफ़ाई द्रव्य का स्प्रे करे: अब या तो आप उसे एक कपड़े से सोख सकते है या फिर उस पर एक कपड़ा बिछा कर, भाप सेटिंग चालू कर के, इस्तरी कर सकते है, जैसा कि आपने ऊपर दिए हुए तरीके में शराब की पट्टी(alcohol strip) रगड़ कर किया था।
    • अगर कालीन आपको थोड़ा खराब सा लग रहा है तो उस पर वैक्यूम करे । इससे वह अपनी पुरानी जवां और स्वस्थ अवस्था में लौट सकता है ।

सलाह

  • एक परिवर्तन के तौर पर आप बालों को सूखाने वाले यंत्र(hair drier) का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह तरीका तब और अच्छा है जब आप कागज़ी तौलिये का इस्तेमाल करना चाहते है, क्योंकि इससे गर्मी का इस्तेमाल कम करना पड़ता है और उसे नियंत्रित करना भी आसान होता है। इस बात का ध्यान रखे की आप बालों को सूखाने वाले यंत्र (hair drier) को ज्यादा नज़दीक से न पकड़े, नहीं तो वह ज्यादा गर्म हो जायेगा ।
  • अगर मोम रंगीन है तो उसके रंग भी, अलग रंगों वाले कालीन पर हमेशा के लिए छप जायेंगे । अगर ऐसा है तो ऊपर दिए हुए तरीके अपनाये और फिर एक कालीन साफ़ करने वाले द्रव्य से उस दाग को निकाले ।

चेतावनी

  • इस्तरी को इतनी देर तक कागज़ पर न रखे कि आपको जलने की दुर्गन्ध आने लगे क्योंकि इससे कागज़ जल सकता है। अगर इस्तरी कम तापमान पर होगी तो इससे मोम भी पिंघल जायेगा और कागज़ के जलने का खतरा भी नहीं रहेगा ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पहला तरीका : जमा के निकालना

  • बर्फ़/बर्फ़ की पोटली / कुछ जमा हुआ
  • मक्खन निकालने वाला चाकू/क्रेडिट कार्ड /खुरचने का कोई औज़ार
  • कालीन साफ़ करने का द्रवय या सफ़ाई द्रव्य
  • शराब की पट्टी(alcohol strip) (जरूरी नहीं है )
  • वैक्यूम (जरूरी नहीं है)

दूसरा तरीका: पिघला के निकालना

  • कागज़ी थैला
  • इस्तरी
  • तौलिया
  • अतिरिक्त कपड़ा
  • शराब की पट्टी(alcohol strip) (जरूरी नहीं है )
  • वैक्यूम (जरूरी नहीं है)

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?