आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको अपने अमेज़न किंडल डिवाइस में ईबुक (eBook) अपलोड करना सिखाएगा। आप Wi-Fi के जरिए अपने अमेज़न अकाउंट से किंडल (Kindle) में ईबुक अपलोड कर सकते हैं, या कंप्यूटर में मौजूद ईबुक को अमेज़न किंडल डिवाइस में अपलोड करने के लिए ईमेल या किंडल डिवाइस के USB केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अमेज़न अकाउंट से WiFi के जरिए ईबुक (eBook) ट्रान्सफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर ले कि आपका किंडल डिवाइस Wi-Fi से कनेक्ट हुआ है: आपके किंडल डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए ताकि आप आने वाली फाइल या डाक्यूमेंट को प्राप्त कर सकें।
  2. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.amazon.com/ खोलें। अगर आप वेबसाइट पर पहले से लॉग-इन हुए हैं, तो आपके अमेज़न का होम पेज खुल जाएगा।
    • यदि आप पहले से लॉग-इन नहीं है, तो Account & Lists को सिलेक्ट करें, फिर Sign in पर क्लिक करें, और अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  3. टैब सिलेक्ट करें: यह टैब होम पेज में ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद है। इसे क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनु नज़र आएगा।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनु में निचली-दाहिनी तरफ मिलेगा।
  5. जिस ईबुक को आप किंडल डिवाइस में ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसके बाईं तरफ मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
    • आपको उस बुक को खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है जिसे आप ट्रान्सफर करना चाहते हैं।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह वेब पेज पर ऊपरी-बाईं ओर मौजूद एक पीले रंग का बटन है। इसपर क्लिक करने से एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगा।
  7. यह ऑप्शन पॉप-अप विंडो के मध्य में मिलेगा। इसपर क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनु दिखाई देगा।
  8. ड्रॉप-डाउन मेनु से अपने किंडल डिवाइस पर क्लिक करें।
  9. टैब पर क्लिक करें: यह एक पीले रंग का बटन है जो विंडो में निचली-दाहिनी तरफ मौजूद होता है। ऐसा करने पर सिलेक्ट की गई ईबुक आपके किंडल डिवाइस पर ट्रान्सफर होते दिखाई देती रहेगी जब तक आपका किंडल डिवाइस Wi-Fi से कनेक्ट है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ईमेल के जरिए ईबुक (eBook) ट्रान्सफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपका किंडल डिवाइस Wi-Fi से कनेक्ट हुआ है: आपके किंडल डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए ताकि आप आने वाली फाइल या डाक्यूमेंट को प्राप्त कर सकें।
  2. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.amazon.com/ खोलें। अगर आप वेबसाइट पर पहले से लॉग-इन हुए हैं, तो आपके अमेज़न का होम पेज खुल जाएगा।
    • यदि आप पहले से लॉग-इन नहीं है, तो Account & Lists को सिलेक्ट करें, फिर Sign in पर क्लिक करें, और अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  3. टैब सिलेक्ट करें: यह टैब होम पेज में ऊपरी-दाहिनी तरफ मौजूद है। इसे क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनु नज़र आएगा।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनु में निचली-दाहिनी तरफ मिलेगा।
  5. टैब पर क्लिक करें: यह टैब पेज में ऊपरी तरफ मौजूद है।
  6. नीचे स्क्रॉल करें और Personal Document Settings ऑप्शन पर क्लिक करें: यह हैडिंग पेज के मध्य में मौजूद होता है। इस हैडिंग को क्लिक करने पर इसके नीचे अनेक विकल्प दिखाई देंगे।
  7. लिंक पर क्लिक करें: Personal Document Settings हैडिंग सेक्शन के नीचे यह लिंक मौजूद होता है। इस लिंक पर क्लिक करने से एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगा।
    • यदि पहले कभी आपने किंडल पर ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया है, तो सुनिश्चित करें कि आपको वह याद है, फिर अगले चरण को स्किप करें।
  8. ईमेल ऐड्रेस को टाइप करें जिसे आप अपने किंडल के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर Add Address पर क्लिक करें।
  9. अपने कंप्यूटर पर अपना पसंदीदा ईमेल इनबॉक्स खोलें: यह वस्तुतः कोई भी ईमेल इनबॉक्स (जैसे कि, Gmail) हो सकता है जिसमें आपका अकाउंट है।
  10. नया ईमेल लिखने के लिए New या Compose बटन पर क्लिक करें, फिर "To" टेक्स्ट फिल्ड में अपने किंडल अकाउंट का ईमेल एड्रेस टाइप करें।
  11. "Attachment" आइकन पर क्लिक करें, फिर अपने ईबुक फाइल को सिलेक्ट करें।
    • आपका ईबुक AZW, PDF या MOBI फार्मेट में हो सकता है। यदि ईबुक इन फार्मेट में नहीं है, तो इसे भेजने से पहले आपको फाइल कन्वर्ट करना पड़ेगा।
    • अधिकतर ईमेल सर्विसेज में अटैचमेंट की सीमा 25MB तक ही होती है।
  12. ईमेल भेजने के लिए Send बटन पर क्लिक करें। जब तक आपका किंडल वाई-फाई से कनेक्टेड है, तब तक ई-बुक आपके किंडल पर प्राप्त और डाउनलोड की जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

USB केबल के जरिए किसी भी ईबुक को ट्रान्सफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास अमेज़न से डाउनलोड की गई ईबुक पहले से ही मौजूद है जिसे आप USB के जरिए अपने किंडल डिवाइस में एड करना चाहते हैं, तो अपने अमेज़न अकाउंट में जाएं और जरूरत पड़ने पर लॉग-इन करें, फिर निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें:
    • Account & Lists को सिलेक्ट करें
    • Your Content and Devices पर क्लिक करें
    • ईबुक के बाईं तरफ मौजूद ... आइकन पर क्लिक करें
    • Download & transfer via USB पर क्लिक करें
    • अपने किंडल डिवाइस को ड्रॉप डाउन बॉक्स से सिलेक्ट करें
    • OK पर क्लिक करें
  2. यदि आपकी ईबुक PDF, AZW या MOBI फार्मेट में नहीं हैं, तो किंडल में अपलोड करने से पहले आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना पड़ेगा:
    • अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.epubconverter.com/epub-to-mobi-converter/ टाइप करें।
    • पेज की बाईं तरफ मौजूद file-to-file कन्वर्टर में से उचित कन्वर्टर सिलेक्ट करें।
    • Add File... पर क्लिक करें
    • अपने ईबुक फाइल को सिलेक्ट करें।
    • Open टैब पर क्लिक करें।
    • Start Upload पर क्लिक करें
    • "Download Link" कॉलम में मौजूद MOBI फाइल लिंक पर क्लिक करें ताकि फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएं।
  3. अपने ईबुक MOBI फाइल को सिलेक्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर फाइल को कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज में) या Command + C (मैक में) दबाएं।
  4. अपने किंडल डिवाइस को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करें: किंडल के चार्जिंग पोर्ट में अपने किंडल डिवाइस के चार्जर केबल को प्लग इन करें, फिर केबल के USB एंड को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करें।
    • यदि आप Mac PC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सामान्य USB पोर्ट नहीं मिलेगा; यदि ऐसा है, तो आपको USB 3.0 से USB-C में कन्वर्ट करने वाले एडाप्टर (adapter) का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।
  5. किंडल एप खोलने की प्रक्रिया विंडोज कंप्यूटर या मैक PC में अलग-अलग होती है:
  6. ऐसा करने के लिए, किंडल स्टोरेज फोल्डर में मौजूद "Documents" या "Internal Documents" फोल्डर पर डबल क्लिक करें। [१]
    • शायद आपको सर्वप्रथम किंडल को अनलॉक और/या "Internal Storage" फोल्डर पर डबल क्लिक करने की आवश्यकता होगी।
    • यदि आप किंडल फायर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Internal Storage" फोल्डर के बदले "Books" फोल्डर खुल जाएगा।
  7. फोल्डर में ब्लैन्क स्पेस पर क्लिक करें, फिर MOBI फाइल पेस्ट करने के लिए Ctrl + V (विंडोज में) या Command + V (मैक में) दबाएं।
  8. जब आपके किंडल केबल पर मौजूद इंडिकेटर लाइट टिमटिमाना बंद हो जाता है, तो आप अगले चरण की तरफ बढ़ सकते हैं।
  9. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कंप्यूटर से किंडल डिवाइस को इजेक्ट करने से पहले सारी फाइल्स सेव हो गई है:

सलाह

  • भले ही किंडल में EPUB फाइल को अपलोड करना संभव है, लेकिन आम तौर पर PDF या MOBI फाइल को प्राथमिकता दी जाती है।

चेतावनी

  • अपने किंडल डिवाइस के लिए कोबो (Kobo), गूगल बुक्स, (Google Books), आईबुक्स (iBook) या बार्नेस (Barnes) और नोबल (Noble) को ईबुक को खरीदने या डाउनलोड करने से बचें। इन बेबसाइट के ईबुक कॉपी-प्रोटेक्टेड होते हैं, और आप इन्हें अपने किंडल में नहीं देख पाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?