आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक ईरीडर (eReader) का होना अत्यधिक सुविधाजनक होता है। यह आपको, कहीं भी जाने पर, अपने साथ पूरी लाइब्ररी ले जाने की सहूलियत देता है, तथा ढेरों कस्टमाइजेशन के ऑप्शन उपलब्ध कराता है जिससे आपको सबसे बेहतरीन पढ़ने का अनुभव प्राप्त हो। फिर भी, कई ऐसे मौके होते हैं, जब डिजिटल कॉपी पर्याप्त नहीं होती है, और पूरे या एक हिस्से का छपा हुआ वर्जन बेहतर होता है। आप कैसे किंडल (Kindle) से प्रिंट करने का प्रयास करते हैं, यह मुख्यतः इस पर निर्भर करेगा की आपके पास रेगुलर किंडल ईरीडर है, या फिर किंडल का फायर टैबलेट वर्जन। हालांकि किंडल की किताबें, प्रिंटिंग को सीमित रखने के लिए, डीआरएम कॉपीराइट प्रोटेक्शन (DRM copyright protection) के साथ आती हैं, अपनी चुनी हुई फ़ाइल को प्रिंट करने के लिए, इन प्रतिबंधों (restrictions) को तोड़ना काफी आसान है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक किंडल ईरीडर से प्रिंट करना (Printing from a Kindle eReader)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैबलेट-आधारित किंडल फायर एचडी (Kindle Fire HD) से अलग, एक रेगुलर किंडल में, सिवाय ईबुक्स को डिस्प्ले करने के, दूसरी एडवांस्ड यूटिलिटी का अभाव होता है। आप फिर भी उससे मटेरियल प्रिंट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए पहले ज़रूरी होगा की आप उसको किसी कंप्यूटर से हुक अप करें, जैसा आप समान्यतः करते हैं। किंडल को अपने कंप्यूटर के साथ, USB केबल के द्वारा कनैक्ट करें। कुछ ही सेकंड में, आपके कंप्यूटर को किंडल लिंक अप हो गया है, यह रजिस्टर करना चाहिए।
  2. DRM-रिमूवल सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर इन्स्टॉल करें: [१] अधिक डिस्ट्रिब्यूशन को रोकने के एक तरीके के रूप में, किंडल से खरीदी किताबों में, कॉपीराइट प्रोटेक्शन होती है, जो फ़ाइल को कॉपी करने और उसकी फ़िज़िकल प्रिंटिंग को, सीमित करती है। यह कष्टप्रद है, लेकिन इसे थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर की सहायता से बाइपास किया जा सकता है। अच्छी बात ये है, DRM-रिमूवल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना आसान है। किंडल के लिए बने, किसी DRM-रिमूवल प्रोग्राम को डाउनलोड करें और उसे अपने कंप्यूटर पर इन्स्टॉल करें। [२]
    • सुनिश्चित करें की आप एक विश्वसनीय स्त्रोत से डाउनलोड कर रहे हैं: अगर डाउनलोड के साथ अत्यधिक मार्केटिंग या 'स्पेशल ऑफर' शामिल हैं तो वह जोखिम भरा हो सकता है और ऐसे में दूसरे ऑप्शन को तलाशने में समय देना ज्यादा सही होगा।
  3. DRM-रिमूवल प्रोग्राम, चुनी हुई ईबुक फ़ाइल की कॉपी, बिना कॉपीराइट प्रोटेक्शन के तैयार कर देंगी, वो भी मूल को उसी तरह रहने देते हुए। फ़ाइल अन्यथा मूल के जैसी ही होगी। [३] एक बार जब आपका रिमूवल सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल हो गया हो, तब प्रोग्राम को एक्सैस करें और उस फ़ाइल (उन फाइल्स) को सिलैक्ट करें, जिन्हें आप प्रिंट करना चाहते हैं। प्रोग्राम फाइल्स को, बिना उनके DRM के, कॉपी करेगा।
  4. पीसी के लिए किंडल जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए, आप क्रैक की हुई फ़ाइल को, (किंडल एक अनोखा .azw फ़ारमैट इस्तेमाल करता है) यूनिवर्सल फ़ारमैट जैसे .epub या .पीडीएफ़ में, कन्वर्ट कर सकते हैं। [४] हालांकि आप एक .azw फ़ाइल को केवल किंडल के लिए पीसी से प्रिंट नहीं कर पाएंगे, यह आपको उस प्रोग्राम के जरिये इस फ़ाइल तक पहुँचने देगी, जो प्रिंटिंग यूटिलिटी प्रदान करता है, जैसे Adobe Reader।
    • Mac OS में भी इसी प्रकार के प्रोग्राम उपलब्ध होते हैं। किसी प्रोग्राम को डाउनलोड करने के पहले, OS compatibility को चेक करें।
  5. किसी प्रिंट-करने-योग्य (print-friendly) प्रोग्राम से उन फाइल्स को सिलैक्ट करें जिन्हें आप चाहते हैं: किंडल के लिए पीसी के द्वारा फाइल्स को कन्वर्ट करना जल्दी का और आसान प्रोसैस है, क्योंकि ईरीडर फ़ाइल, डिज़ाइन द्वारा ही बहुत छोटी फ़ाइल होती हैं। वहाँ से, आपको एक थर्ड-पार्टी रीडर प्रोग्राम, जैसे Adobe Reader या Calibre को, एक्सैस करना चाहिए। [५] यूनिवर्सल रीडर प्रोग्राम के चालू होने के बाद, उन फाइल्स को एक्सैस करें जिन्हें आप प्रिंट करना चाहते हैं। वहाँ पर एक प्रिंट बटन दिखाई पड़ना चाहिए।
  6. जब आप प्रिंट बटन को प्रेस करते हैं, तो आपको अपने प्रिंट के लिए विशिष्ट जानकारी इनपुट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा, जिसमे शामिल हैं की आप कितनी कॉपी बनाना चाहते हैं, और आप पेज को एक तरफ या दोनों तरफ प्रिंट करना चाहते हैं। उचित जानकारी भरें और प्रिंटिंग प्रोसैस को पूरा करें। [६] यह मानते हुए की प्रिंटर की कनेक्टिविटी स्थिर (stable) है और वह ठीक तरह से इंक से भरा है, प्रिंट को प्लान के मुताबिक छप जाना चाहिए। एक बार जब सभी पेज, प्रिंट हो गए हों, तो उन्हें चेक करें की ठीक तरीके से प्रिंट हो गए हों। पेज नंबरों को गिनें, और सुनिश्चित करें की सभी पेज समुचित तरीके से प्रिंट हुए हैं।
    • अगर आप कोई बहुत बड़ी फ़ाइल को प्रिंट करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अतिरिक्त कार्टरिज की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप पूरी पुस्तक प्रिंट कर रहे हैं, तो यह सिफ़ारिश की जाती है की पेज के दोनों ओर प्रिंट करें, जिससे पेजों को बाइंड करने में आसानी हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किंडल फायर एचडी (Fire HD) से प्रिंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किंडल फायर एचडी सामान्य किंडल से अलग होता है क्योंकि यह एक टैबलेट की तरह काम करता है, बजाय केवल एक ईरीडर के रूप में। आप वाईफाई नेटवर्क से उसी प्रकार कनैक्ट हो सकते हैं जैसा आप, या अन्य कोई डिवाइस, आम तौर पर करते हैं। उस नेटवर्क को जॉइन करें जिससे आपका प्रिन्टर कनैक्ट हुआ है। वहाँ से, आपका किंडल फायर, प्रिंटर को सीधे डाटा ट्रांसमिट कर सकेगा। एक बार जब आपकी डिवाइस को कनैक्ट होने के लिए समुचित जानकारी दे दी गयी हो, तो वह भविष्य में नेटवर्क से अपने आप कनैक्ट हो जाएगा।
    • किंडल फायर से ऑनलाइन होना एक कष्टहीन प्रोसैस है, हालांकि आम तौर पर आपको वाईफाई पासवर्ड इनपुट करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपको कनैक्ट होने में परेशानी आ रही है, तो यह सुनिश्चित करें की डिवाइस का एयरप्लेन मोड ऑफ किया हुआ हो। [७]
  2. टैबलेट के रूप में, आप वेबपेज और कई प्रकार की फ़ाइल, अपने किंडल फायर के द्वारा, एक्सैस कर सकेंगे। बस किंडल के साथ आयी .azw फ़ाइल में ही, टैंपरिंग (tampering) की आवश्यकता होगी। आप सामान्य टैबलेट की तरह,बाकी फ़ाइल प्रिंट कर सकेंगे। हालांकि, अगर आप किंडल-विशिष्ट ईबुक्स प्रिंट करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको DRM-रिमूवल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी। किंडल प्रकाशन के लिए DRM रिमूवल सॉफ्टवेयर को तलाशना बहुत आसान है, और उसे सीधे आपके किंडल फायर एचडी पर, डाउनलोड किया जा सकता है। [८]
    • सुनिश्चित करें की डाउनलोड सुरक्षित है। आप फ़ाइल की उपयोगिता का एक अच्छा अंदाज़ साइट की रेटिंग, डाउनलोड किए जाने की संख्या, और अन्य कमेंट जो डाउनलोड पेज पर पोस्ट किए गए हों, से लगा सकते हैं
  3. अपने मूल .azw प्रकार में, आप किंडल फाइल्स को, उस प्रोग्राम से नहीं ओपन कर सकेंगे, जो आपको ज्यादा यूनिवर्सल पीडीएफ़ फॉर्म में उनको ट्रान्सफर करने देगी। किंडल फायर एचडी के साथ, आपको यह चुनने की सुविधा है की आप इस सॉफ्टवेयर को सीधा टैबलेट पर डाउनलोड करना चाहेंगे, या फिर रेगुलर कंप्यूटर पर डाउनलोड करना चाहेंगे, और फिर फाइल्स को, अपने किंडल पर ट्रान्सफर करने से पहले, वहाँ कन्वर्ट करना चाहेंगे। किंडल कन्वर्शन सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने में बहुत आसान है, और उसे पूरे प्रोसैस को करने के लिए, कुछ मिनटों से अधिक नहीं लेना चाहिए। [९]
    • दोनों Mac और पीसी के लिए उपयुक्त प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
  4. एक प्रिंट-करने-योग्य (print-friendly) एप को डाउनलोड और एक्सैस करें: एक रेगुलर किंडल ईरीडर से अलग, आप अपने किंडल फायर एचडी पर पूरे प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं, यह प्रिंटिंग के समय सुविधाजनक होता है, क्योंकि आप सीधे टैबलेट के प्रोग्राम को इस्तेमाल करके प्रिंट कर सकते हैं, बशर्ते आप एक लोकल प्रिंटर के साथ वाईफाई नेटवर्क से जुड़े हुए हों। हालांकि जेनरिक (generic) ऑफिस प्रोग्राम जैसे OfficeSuite आपके काम के लिए उपयुक्त होगा, एंडरोइड और किंडल जैसे टैबलेट के लिए, वास्तव में विशेष प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं, और इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। [१०]
  5. जिस फ़ाइल को आप प्रिंट करना चाहते हैं, उसे सिलैक्ट और तैयार (prep) करें: प्रिंट-करने-योग्य (print-friendly) एप का इस्तेमाल करते हुए, आप उस फ़ाइल को सिलैक्ट करें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं। हालांकि प्रत्येक प्रोग्राम के लिए, जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं, जानकारी भिन्न होगी, फिर भी एक प्रिंट बटन को आसानी से देखा जा सकेगा। एक बार जब आप फ़ाइल ओपन कर लें, तो उसे एक बार प्रेस करें, और अपने प्रिंट के लिए, संबन्धित जानकारी उसमे भरें। [११] आपसे पूछा जाएगा की आप कितनी कॉपी चाहेंगे, तथा क्या आपका पेपर एक तरफ प्रिंट होगा या दोनों तरफ।
    • अन्य प्रिंटिंग की तरह, आप पेपर के एक तरफ प्रिंट करते हैं या दोनों तरफ, यह इस पर निर्भर करेगा की आपकी टेक्स्ट फ़ाइल कितनी लंबी है। एक तरफ प्रिंट करने से आपको दो गुना पेपर लगाने होंगे, जिस कारण से, अगर फ़ाइल बहुत बड़ी हुई तो, बाइंडिंग में परेशानी आ सकती है।
    • आपको उस प्रिंटर को भी चुनना होगा जिस पर आप प्रिंट करना चाहते हैं। यह भ्रामक हो सकता है अगर उसी लोकल नेटवर्क पर कई सारे प्रिंटर जुड़े हुए हैं। प्रिंटर की विशिष्ट आईडी पता करने के लिए चेक करें, और उसको उस लिस्ट में देखें जिसे आप प्रिंटर चुनने के लिए देख रहे हैं।
  6. बशर्ते की आपके पास एक स्थिर (stable) वाईफाई कनैक्शन हो और आपके प्रिंटर में समुचित स्याही (ink) भरी हुई हो, आपकी प्रिंटिंग को बिना परेशानी के पूरा हो जाना चाहिए। अन्य प्रिंटिंग ऑपरेशन जैसे ही, आपको प्रिंट करी हुई कॉपी को देख कर ही काम समाप्त करना चाहिए। सुनिश्चित करें की सभी पेज प्रिंट हो गए हों, और प्रिंटिंग समुचित इंक के साथ हुई हो। वहाँ से, पेजों को एक साथ बाइंड करें (एक स्टेप्लर या किसी बाइंडर में, पेजों की संख्या पर निर्भर करते हुए) तथा पहले पेज पर टाइटल डालें जिससे रीडर्स को पता हो की वह क्या देख रहे हैं।

सलाह

  • आप द्वारा प्रिंट करी जा रही फ़ाइल पर निर्भर करते हुए, डाउनलोड या टोर्रेंट (torrent) से एक और कॉपी तलाशना और अपने कंप्यूटर से सीधे प्रिंट करना, उतना ही आसान हो सकता है।
  • Amazon के कॉपीराइट प्रोटेक्शन को धोखा देने का का एक और संभव तरीका है, प्रत्येक पेज का स्क्रीनशॉट लेना और फिर उसे मैनुयली प्रिंट करना। इसकी सिफ़ारिश, कुछ पेजों से बड़ी फ़ाइल के लिए नहीं की जाती है, क्योंकि प्रोसैस में बहुत समय लगता है और यह बहुत थकावट वाला है।

चेतावनी

  • अपने किंडल पर, किसी भी थर्ड-पार्ट सॉफ्टवेयर (जैसे DRM रिमूवल) को डाउनलोड करने में सावधानी बरतें। हालांकि अधिकतर एप्स जिनसे आपका पाला पड़ेगा, सुदृढ़ होंगी, एक संभावना है की उनमे से कुछ दुर्भावनापूर्ण (malicious) भी हो सकते हैं। यदि आपको कभी भी कोई शंका हो, तो उस साइट पर चेक करने का प्रयास करें, जो फ़ाइल को होस्ट कर रही हो, या फिर ऑनलाइन एप के रिवियू को खोजें।
  • DRM रिमूवल सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ (tampering) करने का कानूनी पहलू संदेहास्पद है। इसलिए, केवल इसकी सिफ़ारिश की जा सकती है की बजाय गैर कानूनी डिस्ट्रिब्यूशन के, आप किंडल की क्रैक्ड फ़ाइल का प्रयोग, अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ही करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?