आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने कभी भी अपने किचन में चारों ओर रेंगती हुई चींटियों को देखा है तो आप जानते होंगे कि ये लगातार और बार-बार उपयोग किये जाने वाले पेस्ट से गुस्सा होकर जल्दी-जल्दी भाग जाती हैं | ये जीव, साइज़ में छोटे जरुर होते हैं लेकिन खाना बनाते समय बड़ी परेशानी खड़ी कर देते हैं और जहाँ खाना नहीं होता वहां नहीं दिखाई देते | हालाँकि किचन में चींटियों से छुटकारा पाना एक चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन कुछ घरेलू रिपेलेंट सलूशन को चींटियों के चारे में मिलाकर देने से अपने घर से इन जीवों से छुटकारा पाया जा सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

चींटियों पर ध्यान दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चींटियों की समस्या को पहचानने की पहली सबसे जरुरी स्टेप है- अपने किचन के आस-पास घूमने वाली चींटियों की सही पहचान करना | चूँकि चींटियों की ऐसी कई तरह की प्रजातियाँ होती हैं होती हैं जिनके स्वाभाव और व्यवहार अलग-अलग होते हैं और ये चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाये जाने वाले जरुरी ट्रीटमेंट को प्रभावित कर सकते हैं | [१]
    • अपने किचन में घूमने वाली चींटियों को देखें और उनकी विशेषताओं को नोट करें | उनके साइज़ और कलर की कुछ विशेषताओं पर भी नजर डालें | किचन में पायी जाने वाली चींटियाँ अधिकतर या तो फिरौन (pharaoh) चींटियाँ होती हैं या फुटपाथी चींटियाँ होती है लेकिन संभव है कि ये किसी अन्य स्पीशीज की हों | [२]
    • चींटियों की विशेषताओं के बारे में एक बार अच्छी तरह से पहचान कर लेने पर अपने किचन में पाई जाने वाली चींटियों के स्पीशीज को सही रूप से जानने के लिए थोड़ी ऑनलाइन रिसर्च करें और इन स्पीशीज को ख़त्म करने के लिए कोई बेस्ट विधि चुनें |
  2. अपने घर में पहले से ही पायी जाने वाली चींटियों को थोड़ी देर तक फॉलो करें और वो स्पॉट खोजें जहाँ से चींटियाँ घर के अंदर आ रही हों | घर के अंदर खिडकियों, दरवाजों और फर्श की दरारों के आस-पास नज़र डालें लेकिन इसके साथ ही घर के बाहर दरवाजों, खिडकियों, साइडिंग और एक्सेंट लाइट के आस-पास भी देखें | [३]
    • अगर इन पॉइंट्स से कोई चींटी अंदर आती हैं और बाहर जाती है तो चींटियों के इन पॉइंट्स से अंदर न आने देने के लिए इन एरिया में सफाई करने पर फोकस करें |
  3. चींटियों के अंदर आने के उस रास्ते का पता लगाएं जहाँ से वे घर में प्रवेश करती हैं और उस रास्ते को भी खोजने की कोशिश करने जहाँ से चींटी घर से बाहर निकलती हैं | आप देखेंगे कि सभी चींटी एक ही रास्ते को फॉलो करती हैं | चूँकि जब ये घर में प्रवेश करती हैं तब बांकी चींटियों को फॉलो करने के लिए उस रास्ते पर एक गंध छोडती जाती हैं |
    • चींटियों के बिल खोजना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप इनकी लोकेशन पहचान लेते हैं तो एक पाइजन स्प्रे से चींटियों पर स्प्रे कर सकते हैं या अपने घर में बने चींटियों के बिल में किसी चीज़ पर चारा डालकर किसी पाइजन को उस चारे में मिलाकर रखने से चींटियों पर अटैक किया जा सकता है क्योंकि चींटियाँ उस जहरीले चारे को अपने बिल में ले जाएँगी और उसे खानें से उनकी पूरी कॉलोनी ख़त्म हो जाएगी |
विधि 2
विधि 2 का 4:

चींटियों को रोककर रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको अपने घर में कोई एक चींटी दिखाई देती है तो और ज्यादा चींटियाँ दिखाई देने की भी पूरी सम्भावना होती है | चूँकि चींटियाँ जहाँ भी जाती हैं एक गंध छोडती जाती हैं जिसे सूंघकर दूसरी चींटियाँ रास्ता फॉलो करती हैं | [४] अगर आप अपने फ्लोर पर सिर्फ पोंछा लगाते हैं तो यह चींटियों के ट्रेल को ख़त्म करने के लिए काफी नही होता | यह ट्रेल एक फेरोमोने ट्रेल होता है इसलिए सिर्फ पोंछा लगाने से ख़त्म नहीं हो पाता बल्कि इसके साफ़ करने के लिए डिसइन्फेक्टिंग क्लीनजर की जरूरत होगी | इसके लिए एक स्प्रे बोतल में विनेगर और वाटर को आधी-आधी मात्रा में मिलाएं और इस स्प्रे मिक्सचर को किचन की पूरी सरफेस पर कवर करें | ध्यान दें कि जहाँ आपने चींटियों को चलते हुए देखा हो उन जगहों पर जरुर स्प्रे करें |
    • ध्यान रखें कि यह स्प्रे मिक्सचर घर में पहले से मौजूद चींटियों को मारेगा नहीं | इससे केवल उन चींटियों का ट्रेल या मार्ग मिट जायेगा जिससे बाहर की नयी चींटियाँ उनके अंदर के फेरोमोन ट्रेल को फॉलो नहीं कर पाएंगी |
    • स्प्रे सलूशन के लिए आप ब्लीच की जगह पर विनेगर का उपयोग भी कर सकते हैं | इस स्प्रे सलूशन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह चींटियों के मार्ग को मिटाने के लिए एक स्टेराइल क्लीनजर होता है |
  2. एक प्लास्टिक स्प्रे बोतल को एक कैप लिक्विड हैण्ड सोप और पानी से भरें | पानी और साबुन को मिक्स करने के लिए बोतल को हिलाएं | अब किचन में जहाँ भी चींटियाँ दिखाई दें वहां चींटियों पर इस मिक्सचर को स्प्रे करें | 5 मिनट तक इंतज़ार करें और फिर पोंछकर साफ़ कर दें क्योंकि जब चींटियाँ हिलना बंद कर देती हैं तो इन्हें साफ़ करना बहुत आसान हो जाता है | [५]
    • सोप एडिटिव के लिए बार सोप का उपयोग कर सकते हैं; थोड़ी बार सोप लें और उसमे लगभग एक लीटर पानी मिलाएं | अब पानी को माइक्रोवेव में गर्म करें और सोप के टुकड़े पिघलने दें और अब इसे स्प्रे बोतल में भर लें | [६]
    • यह विधि बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित होती है क्योंकि इसमें इंसेक्टिसाइड नहीं होते और इसे गार्डन में पौधों से कीड़ों को हटाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है |
  3. एक कप लेमन जूस को एक बड़े कंटेनर में चार कप गर्म पानी के साथ ब्लेंड करें | अब इस मिक्सचर में एक क्लीनिंग क्लॉथ को भिगोयें और इससे काउंटर्स, कैबिनेट्स और कबर्ड्स के अंदर के हिस्से, रेफ्रीजिरेटर के टॉप पर, किचन की खिडकियों के आस-पास और दूसरी उन सभी जगहों पर जहाँ चींटियाँ दिखाई दें, पोंछा लगायें | [७]
    • साइट्रस सेंट चींटियों को भगा देता है | संतरे के छिलके और खीरे के छिलके भी इसी तरह के रिपेलेंट इफ़ेक्ट के तौर पर जाने जाते हैं |
    • आप इस सलूशन से जमीन पर पोंछा लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि जमीन के उन हिस्सों पर पोंछा जरुर लगायें जहाँ से घर में चींटियों के अंदर आने की सम्भावना सबसे ज्यादा हो |
  4. थोड़ी पीसी हुई दालचीनी को उन सभी जगहों पर बिखेरें जहाँ से चींटियाँ अंदर आ सकती हों (खिड़कियाँ, दरवाजे, आदि), और साथ ही, काउंटर्स के किनारों पर और जहाँ अक्सर चींटियाँ देखी जाती हों | दालचीनी की खुशबू चींटियों के लिए रिपेलेंट का काम करती है और साथ ही किचन को महका देती है | [८] चींटियों को भगाने के लिए आप अन्य मसालों और हर्ब्स को भी छिड़क सकते हैं जैसे: [९]
    • काली मिर्च
    • कैयेंन पेपर
    • लाल मिर्च
    • लौंग
    • लहसुन
    • तेजपत्ता
    • पुदीना
    • तुलसी की पत्तियां
  5. डायटोमेसियस अर्थ (एक प्रकार की खरपतवार युक्त मिट्टी) से चींटियाँ भगाएं: किचन में अक्सर चींटियाँ दिखाई देने वाली जगहों पर नज़र डालें | अगर अधिकतर चींटियाँ छोटे, किचन के किनारे जैसी जगहों पर, दीवारों की छोटी दरारों में, जमीन के किनारों या बेसबोर्ड पर, या खिडकियों पर दिखाई दें तो इन जगहों पर ड्राई डायटोमेटियस अर्थ लगायें | [१०]
    • डायटोमेटियस अर्थ (DE) लगाने के बाद, देखें कि चींटियाँ घर के अंदर तो नहीं आ रही हैं या उन्होंने अंदर आने के लिए कोई और रास्ता तो नहीं खोज लिया है | अगर ऐसा हो तो उनके नए रास्ते पर और ज्यादा DE लगायें | लगभग एक महीने के बाद, उन जगहों को साफ़ करें जहाँ डायटोमेटियस अर्थ लगायी हो और अगर चींटियों से अभी भी मुक्ति न मिली हो तो फिर से DE लगायें | [११]
  6. याद रखें, अगर चींटियाँ किचन की दीवारों की दरारों और किनारों के आस-पास घूमने की बजाय बड़े फ्लैट हिस्सों में दिखाई देती हैं, अगर वे दीवारों पर चलती हुई दिखाई दें तो गीली DE लगानी चाहिए | इसे लगाने के लिए स्प्रे बोतल पर लिखे गये निर्देशों को फॉलो करें और चींटियों वाली दीवारों जैसे बड़े एरिया को कवर करने के लिए स्प्रे बोतल का उपयोग करें | [१२]
    • अब फिर से, ट्रैक करने की कोशिश करें कि चींटियाँ घर में आना बंद हो गयी हैं या अंदर आने के लिए कोई नया रास्ता खोज लिया है | अगर एक बार DE लगाने के एक महीने बाद भी कोई चींटी दिखाई दे तो फिर से गीली DE को स्प्रे करें |
    • DE गीली होने पर काम नहीं कर पाती; यह तभी काम करती है जब इसके सलूशन का पानी सूख जाता है और वाष्पीकृत (evaporates) हो जाता है और सूखकर एक बारीक़ पाउडर बन जाता है जो चींटियों को ख़त्म कर देता है | [१३]
  7. पीसी हुई कॉफ़ी, कॉर्नमील, राइस, खीरे के छिलके, चाक, और बेबी पाउडर, ये सभी चींटियों को भगाने के लिए जाने जाते हैं | [१४] इन आइटम्स को उन जगहों पर छिडकें जहाँ चींटियाँ इकट्ठी होती हैं और टेस्ट करें कि आपके घर और चींटियों के लिए कौन सी विधि ज्यादा असरदार साबित होती है | इस प्रकार से (अलग-अलग मसालों और फूड्स के उपयोग से) चींटियाँ भगाने की प्रोसेस ट्रायल और गलतियों वाली प्रोसेस है | हो सकता है कि एक प्रकार की घरेलू विधि एक प्रकार की चींटी पर काम करे लेकिन अन्य चींटियों पर न करे |
    • कई तरह की स्मेल और इन आइटम्स की सामग्रियां चींटियों को पसंद नहीं होतीं | इसीलिए आमतौर पर इन आइटम्स से कवर और घिरे हुए एरिया से चींटियाँ दूर भाग जाती हैं |
  8. हर प्रकार की उन सभी दरारों को कॉक से सील करें जहाँ से चींटियाँ अंदर आती हैं | ये क्रैक अधिकतर खिड़की और दरवाज़ों के पास होते हैं | इन जगहों को कॉक (caulk) से सील करने से चींटियों के एंट्री करने के रास्ते को बंद किया जा सकता है और साथ ही अपने घर के तापमान को बेहतर रूप से एडजेस्ट किया जा सकता है | [१५]
    • छेद और दरारों को इफेक्टिवली बंद करने के लिए छेद या क्रैक में टॉकिंग टिप डालें और छेद और दरारों को भरना शुरू करें | जब कॉक (caulk) छेद या क्रैक से थोडा ओवरफ्लो होने लगे तो इसका मतलब है कि खुले सिरे भर गये हैं और अब ओपन स्पेस नहीं बचा है |
    • यह चींटियों को दूर करने के लिए एक नॉन-टॉक्सिक और बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित विधि है |
विधि 3
विधि 3 का 4:

चींटियों को मारें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्काउट चींटियाँ (ऐसी चींटियाँ जो किचन के आस-पास दिखाई देती हैं) ऐसी चींटियाँ होती हैं जो बांकी बची हुई चींटियों की कॉलोनी के लिए खाना वापस लाती हैं | घर में जहाँ भी सबसे ज्यादा चींटियों की एक्टिविटी दिखे उन जगहों रप पहले से चारा सेट करें | थोड़ी मीठी चीज़ों (जैसे हनी, सिरप, जैम आदि) और थोड़े फ्राइड फूड्स (जैसे फ्रेंच फ्राइज या फ्राइड चिकन) को एक छोटी प्लेट में अरेंज करें | अब देखें कि कौन सा फ्लेवर चींटियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है | लेकिन ऐसा आपको बहुत देर तक नहीं करना है | [१६]
    • वर्ष के समय के आधार पर चींटियों का टेस्ट बदल सकता है इसलिए प्री-बैट या पहले से चारा डालकर देखना एक बेहतर आईडिया है जिससे चींटियों के टेस्ट को बेहतर रूप से जाना जा सकता है और जहर को उनके पसंद के खाने में मिलाकर चारा बनाकर डाला जा सकता है |
    • किचन में पायी जाने वाली सभी चींटियों पर यह प्री-बैट स्टेप काम नहीं करती लेकिन इससे चींटियों को कम करने में मदद जरुर मिलती है | अगर कोई शक हो तो ऐसा चारा खरीदें जिसमे चींटियों के लिए मीठे और खुशबूदार दोनों तरह के फूड्स हों |
    • ये जहरीले चारे सॉलिड और लिक्विड दोनों रूपों में आते हैं लेकिन जब चींटियों की पसंद मीठा हो तो लिक्विड चारे बेहतर काम करते हैं |
  2. चारा डालने के बाद चींटियों को आकर्षित करने और मारने के दौरान धैर्य रहें: चींटियों के टेस्ट के आधार पर जहरीला चारा सेट करने के बाद आपको घर में बहुत सारी चींटियाँ दिखाई देंगी | चूँकि चारा के खुशबू उन्हें खींच लाती है और ज्यादातर चींटियाँ इस जहरीले खाने को अपने साथ अपने बिल में भी ले जाती हैं जिससे बांकी की चींटियाँ भी मर जाएँगी | [१७]
    • ध्यान रखें कि जहरीले चारे से चींटियों के विनाश की प्रोसेस में थोडा समय लग सकता है | चूँकि इस प्रोसेस से आप न केवल घर में घूमने वाली चींटियों को मारते हैं बल्कि इससे चींटियों की मल्टीपल ‘’’जनरेशन’’’ को भी ख़त्म करते हैं जिसमे उनके पुपे (जो कोकून स्टेज में भी चींटी होते हैं), लार्वा, और एग्स शामिल होते हैं | इस प्रोसेस में कुछ दिन से लेकर कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है | [१८]
    • जब चारा सिस्टम का उपयोग करें तो अन्य सभी फूड्स को हटा देना चाहिए | अन्य फूड्स होने पर चारा चींटियों को आकर्षित नहीं कर पायेगा | आपको चींटियों को केवल जहरीले चारे के पास ले जाना है, सिर्फ जहरीले चारे के पास | साथ ही, जब चींटियाँ चारा खाना शुरू कर दें तो उन्हें डिस्टर्ब न करें | [१९]
    • अगर चारा सेट करने के दो हफ्ते बाद भी चींटियाँ दिखाई दें तो उस चारे को रिप्लेस कर दें | ये चारा इफेक्टिव नहीं होगा या जितना इफेक्टिव होना चाहिए उतना इफ़ेक्ट नहीं देगा | [२०]
  3. एक बड़ी चम्मच आर्गेनिक बोरिक एसिड और एक बड़ी चम्मच मेपल सिरप (या कोई भी चिपचिपा मीठा सिरप जैसे शहद, जैम आदि) मिलाएं | इस बोरिक एसिड और मीठे पदार्थ को ब्रेड या क्रैकर के टुकड़े पर फैलाएं | अब, एक छोटे कार्डबोर्ड बॉक्स में एक पोक होल बनायें और इस बॉक्स के सेंटर में चारे वाले फ़ूड को रखें | बाज़ारसे ख़रीदे गये चींटियों के चारे के समान, फ़ूड की खुशबू चींटियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी और चींटियाँ इस “खाने” को जब अपने बिल में ले जाएँगी तो बोरिक एसिड चींटियों की बांकी बची हुई कॉलोनी को भी ख़त्म कर देगा | [२१]
    • रात के समय जाल बिछा दें क्योंकि रात में चींटियाँ खाना ढूँढने निकलती हैं |
    • चींटियों के बिल पर अटैक करें | अगर आपने चींटियों का बिल खोज लिया है तो कॉलोनी को मारकर चींटियों को बाहर निकालें | बिल और बिल के अंदर के हिस्सों पर इंसेक्टिसाइड से स्प्रे करें जिनमे मुख्य रूप से बाईफेंथ्रिन (bifenthrin) पाया जाता हो | [२२]
  4. अगर चींटियों की समस्या बार-बार और लगातार बनी रहे तो किसी प्रोफेशनल को बुलाएँ: अगर आपकी विधियों से चींटियाँ ख़त्म न हो रही हों तो एक्सटरमिनेटर को बुलाने और उनकी मदद की जरूरत हो सकती है |
    • एक प्रोफेशनल एक्सटरमिनेटर चींटियों के अंदर आने के मार्ग को खोज लेते हैं और संभवतः दूसरे बिल भी पहचान लेते हैं इसलिए चींटियों की समस्या के इलाज़ के लिए एक उपयोगी नज़रिया और बेहतर मेथड पाई जा सकती है |
विधि 4
विधि 4 का 4:

चींटियों को वापस आने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप रात में जिन बर्तनों को सिंक में छोड़ना चाहते हैं उन्हें अच्छी तरह धोकर साफ़ करके रखें | [२३] आपको ध्यान देना चाहिए कि थोडा सा भी खाना बर्तनों में लगा न रहे अन्यथा रात में चींटियाँ उन बर्तनों की ओर आकर्षित होंगी |
    • थोड़ी सी ब्लीच को सिंक में डालकर ड्रेन करें जिससे बासी फ़ूड पार्टिकल्स की स्मेल निकल जाए |
  2. अगर फ़ूड पार्टिकल्स का थोडा सा हिस्सा भी जमीन पर रहेगा तो वो चींटियों को वापस बुलाने के लिए काफी होता है इसलिए जमीन पर फैले हुए और किचन एप्लायंसेज के नीचे छुपे हुए फ़ूड पार्टिकल्स को अच्छी तरह से साफ़ कर दें | [२४] चींटियों को जमीन पर पड़े हुए ललचाने वाले फूड्स को पोंछा लगाकर साफ़ करें | पोंछा लगाने के लिए पानी और ब्लीच की आधी-आधी मात्रा लेकर एक सलूशन बनाकर पोंछा लगायें |
    • पोंछा लगाने के लिए विनेगर और पानी की आधी-आधी मात्रा का सलूशन बनाकर भी उपयोग किया जा सकता है | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चींटियों के ट्रेल को ख़त्म करने के लिए एक स्टेराइल क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करना है |
    • अपने पालतू जानवर के फ़ूड बाउल के आस-पास चींटियों को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए उस बाउल के चारों ओर विनेगर और पानी के मिक्सचर का उपयोग किया जा सकता है |
  3. खाने के सम्पर्क में आने वाली जगहों को वैक्यूम करें: झाडू और पोंछा लगाने के समान ही वैक्यूम से खाने के बचे हुए उन अंशों को साफ़ किया जा सकता है जो चींटियों को आपके घर में अंदर आने के लिए न्यौता दे सकते हैं | [२५]
    • ये कारपेट वाले घरों में विशेषरूप से जरुरी होते हैं क्योंकि कारपेट पर पड़े हुई फ़ूड पार्टिकल्स को देखना बहुत मुश्किल होता है |
  4. मजबूत और टिकाऊ गार्बेज बैग्स का उपयोग करें और जितना हो सके कचरा हटाते रहें जिससे कचरे के आस-पास और कचरे के अंदर चींटियों के आने की सम्भावना को कम किया जा सके | [२६]
    • अक्सर, गार्बेज बैग में होने वाले छेद से जूस बाहर निकल आते हैं और फिर चींटियाँ उनकी ओर आकर्षित हो जाती हैं |
    • कचरे के बॉटम में थोडा सा बेकिंग सोडा छिड़क देने से गार्बेज कैन फ्रेश हो सकती है और उसकी स्मेल से चींटियाँ भाग जाती हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?