आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी ऐसी लड़की से बातें करने की कोशिश करना, जिसे आप जानते भी नहीं हैं, दिमाग़ पर बहुत तनाव डाल सकता है, मगर बातें करने के लिए कुछ पॉइंटर्स हों तब आप थोड़ा कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे, और कोशिश करने को तैयार हो जाएँगे। अगर आप इन-परसन किसी लड़की को अप्रोच कर रहे हैं, तब उसकी ओर देख कर गर्मजोशी से मुस्कुराइए और यह देखने के लिए उसकी बॉडी लैंगवेज समझने की कोशिश करिए कि क्या वो बातें करने के लिए तैयार लग रही है। उसके बाद आप जहां कहीं भी हैं उस बारे में बातें शुरू करिए, दोस्ताना सवाल पूछिये, उसे हँसाइए, और उसकी कॉन्टेक्ट जानकारी मांग कर उसे ऐसे हाल में छोड़िए कि उसके मन में और अधिक की इच्छा रह जाये। अगर आप ऑनलाइन या किसी डेटिंग ऐप पर बातें कर रहे हैं, कोई पर्सनल, दोस्ताना मेसेज दे कर बातें शुरू करिए ताकि यह साबित हो सके कि आप उसी के विषय में सोच रहे हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ख़ुद किसी लड़की को अप्रोच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक गहरी सांस लीजिये और ख़ुद को याद दिलाइए कि आप इतने शानदार क्यों हैं: यह स्वाभाविक है कि किसी अनजान से बात करते समय आप थोड़े नर्वस हो जाएँ, इसलिए गहरी सांसें ले कर और ख़ुद को अपनी सभी अच्छी क्वालिटीज़ की याद दिला कर शांत करने की कोशिश करिए। याद रखिए, कि खोने को तो कुछ है नहीं! अगर वो बात नहीं करना चाहेगी, तब कोई बात नहीं, परंतु अगर आप कोशिश ही नहीं करेंगे, तब तो आपको कभी पता ही नहीं चलेगा। [१]
    • ख़ुद को बताइये: “मैं दयालु हूँ, मैं फ़नी हूँ, मैंने यह बढ़िया स्वेटशर्ट पहन रखी है। मुझसे बातें करके उसे ख़ुशी होगी।”
  2. अपने कॉन्फ़िडेंस को बढ़ावा देने के लिए ख़ुद को संवारिए: नहा धो कर, ड्योडोरेंट लगा कर, और अपने मनपसंद कपड़े पहन कर सुनिश्चित कर लीजिये कि आप अपना बेस्ट दिख रहे हैं और महसूस कर रहे हैं। आप जैसे रोज़ाना दिखते हैं, उससे फ़र्क दिखने की कोई ज़रूरत नहीं है, बस इतना ध्यान दीजिये कि आपमें से ताजगी की महक आए और आप सजे-सँवरे दिखें, और आप पाएंगे कि आपमें किसी भी लड़की को अप्रोच करने का कॉन्फ़िडेंस होगा। [२]
    • आप कितने आकर्षक हैं यह इस पर निर्भर नहीं होता कि आपका शरीर कैसा दिखाई पड़ता है, बल्कि इस पर निर्भर करता है कि ख़ुद को किस तरह से प्रेज़ेंट करते हैं। अगर ऐसा लगता है कि आप अपना पूरा ध्यान रख रहे हैं, और एक दोस्ताना व्यवहार करने वाले, हंसमुख व्यक्ति हैं, तब आप कहीं अधिक आकर्षक लगेंगे।
  3. जब आप उसकी ओर बढ़ें, तब उससे आई कॉन्टेक्ट बनाइये, जिससे कि उसे पता चल सके कि आप उसी की ओर आ रहे हैं, और वो चौंक न जाये। सबसे अधिक मित्रवत होने के लिए, पीछे से आने की जगह, उसके सामने से या उसकी साइड से आइये, ताकि वो आपको आता हुआ देख सके। आई कॉन्टेक्ट से ट्रस्ट का निर्माण होने में सहायता मिलती है और यह एस्टैब्लिश हो जाता है कि आप उससे बात करना चाहते हैं। [३]
    • अगर आपको उसके पीचे से ही अप्रोच करना पड़ता है, तब उसके कंधे पर टैप करने के जगह “हाय” कहने की कोशिश करिए। कुछ लड़कियों को जब एकाएक पीछे से टैप किया जाता है, तब वो डर जाती हैं।
  4. जब आप उसको अप्रोच कर रहे हों, तब गर्मजोशी से मुस्कुराइए: मुस्कुराहट से यह दिखाई पड़ेगा कि आप फ़्रेंडली और अप्रोचेबल हैं। इसके कारण लड़की आपके आसपास अधिक सुरक्षित महसूस करेगी, क्योंकि आप अधिक लेड-बैक लगेंगे, और ऐसा नहीं लगेगा कि आप शिकार पर निकले हैं। [४]
    • अगर आप मुस्कुरायेंगे तब लगेगा कि आप कोई उदास व्यक्ति नहीं, बल्कि मज़ेदार व्यक्ति हैं।
  5. उसकी बॉडी लैंगवेज पढ़ कर उन संकेतों को समझने की कोशिश करिए जिनसे पता चल सके कि क्या वो बातें करने को तैयार है: पॉज़िटिव बॉडी लैंगवेज के संकेतों में मुस्कुराना, आपकी ओर झुकना, आई कॉन्टेक्ट बनाना, और अपने कपड़ों या बालों के साथ फिड्डल करना शामिल होते हैं। वे संकेत जिनसे पता चलेगा कि वो बातें करने को तैयार नहीं है, होते हैं, बाँहों को क्रॉस करना, ज़मीन की ओर देखना, आपसे दूर हटना, या अपने फ़ोन को देखना। [५]
    • अगर आपको पता है कि वो शर्मीली है, तब आई कॉन्टेक्ट की कमी को बुरा संकेत मत समझिए।
  6. अगर आपको ऐसा लगे कि वो बात करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं है, तब इज़्ज़त के साथ वहाँ से चले जाइए: कोशिश करिए कि आप उसको पर्सनली न लें। हो सकता है कि उसका दिन अच्छा नहीं रहा हो, या वो सचमुच शर्मीली हो, या शायद वो किसी और को पहले से ही चाहती हो, और आपके साथ फ़्लर्ट न करना चाहती हो। [६]
    • आप किसी दूसरे दिन उसको अप्रोच कर देख सकते हैं कि क्या हालात कुछ बेहतर होते हैं। परंतु, अगर वो दूसरी बार भी इंटरेस्टेड नहीं लगे, तब बेहतर यही है कि उसे यहीं छोड़ दिया जाये। हो सकता है, कि अगर आप कोशिश करते रहें तो वह उसको घिनौना समझे या डर जाये। इसकी जगह, उन दूसरी लड़कियों के बारे में सोचिए जिनसे बातें करने की आप कोशिश कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कनवरसेशन होल्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी लड़की से बस स्टॉप पर मिलते हैं, तब आप मौसम की बातें कर सकते हैं। अगर आप कॉफी शॉप में हैं, तब आप उससे यह पूछ कर मदद मांग सकते हैं कि आपको क्या पीना चाहिए। अगर आप उससे स्कूल में मिलते हैं, तब पूछ लीजिये कि क्लास कैसी रही। [७]
    • किसी अनजान व्यक्ति से, आप जहां कहीं भी हैं उसी के बारे में बातें करना, बातचीत शुरू करने का एक बढ़िया तरीका होता है, क्योंकि यह कैजुयल और दोस्ताना होता है।
  2. जब आप उससे लगभग एक मिनट बात कर चुकें, तब अपना परिचय दीजिये और उसका नाम पूछिये। अगर आप उसको कैजुयल रखना चाहते हैं, तब केवल अपना पहला नाम बता सकते हैं। एक दूसरे को अपना नाम बताना, कनेक्शन एस्टेब्लिश करने का एक बढ़िया तरीका होता है। [८]
    • आप कह सकते हैं, “वैसे, मैं जोजो हूँ। तुम्हारा क्या नाम है?”
  3. अनेक लड़कियों को ह्यूमर आकर्षक लगता है। अगर आप जोक्स सुनाना एंजॉय करते हैं, तब बेवकूफ़ दिखने से मत घबड़ाइए। आप जिन चीज़ों को भी देखते हैं, उनके बारे में हास्यास्पद कमेंट्स कर सकते हैं, कोई सेल्फ़ डेप्रिकेटिंग (deprecating) बात कहिए, या इतना-बुरा-है-कि-बढ़िया-है जैसा कोई पन (pun) क्रैक करिए। आप उसको प्यार से थोड़ा बहुत चिढ़ा भी सकते हैं, मगर यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि उस चिढ़ाने को बहुत दूर तक ले जा कर उसकी भावनाओं को आहत न करें। [९]
    • अगर आपको अनजान लोगों के सामने जोक मारना कठिन लगता हो, तब परेशान मत होइए। आप, उसे अपने दूसरे आस्पेक्ट्स से, आकर्षित कर सकते हैं, जैसे आपकी पॉज़िटिविटी, या आपकी शानदार मुस्कुराहट।
  4. उससे ओपेन एंडेड प्रश्न पूछिये और उसके जवाब सुनिए: किसी भी कनवरसेशन को चलाते रहने के लिए ज़रूरी यह होता है कि विचारों का आदान-प्रदान होता रहे। अगर आप नर्वस महसूस कर रहे होंगे, तब शायद आपका मन हो सकता है कि कुछ न कुछ बड़बड़ाते ही रहें, मगर आपके लिए लड़की को जानने का बढ़िया अवसर तब आयेगा जबकि आप उससे ओपेन एंडेड प्रश्न पूछेंगे और जो भी वह कहती है, उसको ध्यान से सुनेंगे। [१०]
    • एकदम शुरुआत में उससे कोई बहुत ही निजी बात मत पूछ लीजिएगा। आप पूछ सकते हैं, “तुमको इस कॉफी शॉप के बारे में क्या चीज़ पसंद है??” या “मुझे तुम्हारी हॉगवर्ट्स शर्ट पसंद आई। तुम्हें हैरी पॉटर की कौन सी किताब पसंद है?”
    • अगर आप उससे स्कूल में बात कर रहे हैं, तब आप पूछ सकते हैं, “तुम्हें इतिहास कौन सा टीचर पढ़ाता है?” या “क्या तुम बास्केटबॉल टीम में हो? मुझे लगता है पिछले हफ़्ते मैंने तुमको खेलते हुये देखा था।”
  5. जब भी आप कुछ कहें, उसको पॉज़िटिव एनर्जी के साथ कहिए। अगर आप लोगों की एक दूसरे से अच्छी पहचान हो जाये, तब आप और भी भारी-भरकम, गहरी बातों को शुरू कर सकते हैं, मगर अभी तो समय केवल उन चीज़ों और लोगों के बारे में बातें करने का है जिन्हें आप पसंद करते हैं। इससे आप ऐसे व्यक्ति लगेंगे जो एक्साइटेड और परवाह करने वाला हो। [११]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आपको अपना फेवरिट बैंड बताती है, तब ऐसा मत कहिएगा, “मुझे तो उन लोगों से नफ़रत है। वे तो बहुत ही घटिया गाते-बजाते हैं।” इसकी जगह अपने कनवरसेशन को पॉज़िटिव दिशा में ले जाइए: “मैं उनके बारे में अच्छी तरह नहीं जानता हूँ। वैसे, मुझे आउटडोर कंसर्ट्स अच्छे लगते हैं। तुम कभी किसी ऐसे कंसर्ट में गई हो?”
  6. उसकी पर्सनैलिटी के बारे में कोई हल्का कॉम्प्लिमेंट दीजिये: उसकी आंतरिक सुंदरता के बारे में फ़ोकस करिए, जैसे कि “तुम कितनी फ़नी हो,” या “तुम कितनी स्वीट हो।” अगर आप उसके एपियरेंस के संबंध में कॉम्प्लिमेंट देना चाहते हैं, तब उसकी मुस्कुराहट, बालों, आँखों, और कपड़ों तक ही सीमित रहिए, ताकि वह ऑब्जेक्टिफ़ाई न महसूस करे। ईमानदार रहिए, और हॉट या सेक्सी जैसे शब्दों को अवॉइड करके प्रेटी और क्यूट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करिए ताकि आप उसको डरा न दें। [१२]
    • कोशिश करिए कि आपके कनवरसेशन में कॉम्प्लिमेंट स्वाभाविक रूप से आ जाये। अगर वो कोई ऐसी बात कहती है जिससे आपको हंसी आ जाती है, तब हँसना बंद करने के बाद, कहिए, “तुम कितनी फ़नी हो।” अगर वो कोई दयालुतापूर्ण बात कहती है, तब आप कह सकते हैं, “तुम कितनी स्वीट हो।” अगर कनवरसेशन रुक जाता है, और वो मुस्कुरा रही हो, तब कहिए, “तुम्हारी मुस्कुराहट बहुत प्रेटी है।”
    • देखिये कि वो आपके कॉम्प्लिमेंट पर कैसे रिएक्ट करती है। अगर वो ब्लश करती है, मुस्कुराती है, गिग्गल करती है, या वो भी प्रत्युत्तर में आपको कॉम्प्लिमेंट देती है, तब यह एक अच्छा संकेत है। अगर ऐसा लगे कि वो अटपटा महसूस कर रही है, और दूर जाने की कोशिश करती नज़र आए, तब शायद वो इंटरेस्टेड नहीं है।
  7. लड़की से दोबारा कभी नहीं मिल कर, इस कनवरसेशन को बरबाद मत हो जाने दीजिये! थोड़ी बहादुरी दिखाइए और उसका नंबर मांग लीजिये, या उससे पूछ लीजिये कि क्या वो आपको फ़ेसबुक या इंस्टाग्राम पर फ्रेंड बनाएगी। अगर आपको लगता हो कि वो अपना नंबर देने में हिचकिचाएगी, तब आप उसको अपना नंबर दे दीजिये, और अगर वो चाहे, तब उसी को पहला मूव करने दीजिये। [१३]
    • आप कह सकते हैं, “अभी तो मुझे जाना है, मगर मैं तुमसे बाद में और भी बातें करना पसंद करूंगा। क्या मुझे तुम्हारा नंबर मिल सकता है?”
    • या कहिए, “मैं तुमसे फिर मिलना चाहूँगा। क्या तुम्हारा नंबर मिल सकता है?” उसके बाद बात आगे बढ़ाने के लिए, उसे अपना फ़ोन दे दीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टेक्स्ट करना और डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास उसका नंबर हो, तब लड़की से सलाह मांगने के लिए उसे टेक्स्ट करिए: अगर आप किसी को बहुत अच्छी तरह नहीं जानते हैं, तब यह उसको टेक्स्ट करने का बढ़िया बहाना होता है। सलाह किसी भी विषय में हो सकती है: क्या क्लास ली जाये, शहर में सबसे बढ़िया आइसक्रीम कहाँ मिलती है, आपको कौन सी पुस्तक पढ़नी चाहिए। [१४]
    • अधिक फ़्लर्टी होने के लिए कॉम्प्लिमेंट दीजिये। उसे टेक्स्ट करिए: “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि अगले सेमेस्टर के लिए कौन सी क्लास को चुनूँ और तुम सबसे स्मार्ट लड़की हो। सलाह?” या, “तुमने कॉयर कंसर्ट में कल बहुत ही बढ़िया गाया। कोई रिकमेंडेशन है? मुझे तो और संगीत चाहिए।”
    • ऐसा ढोंग करके कि यह बहुत ही अर्जेंट है, उसे जोक बना दीजिये। “मुझे एक अर्जेंट विषय में मदद चाहिए: शहर में सबसे बढ़िया आइसक्रीम कहाँ मिलती है?”
  2. कनवरसेशन शुरू करने के लिए लड़की से रिकमेंडेशन मांगिए: चाहे आप लड़की को नहीं भी जानते हों, यह मान लेने में कोई जोखिम नहीं होगा कि उसे संगीत सुनना, टीवी देखना, या किताबें पढ़ना पसंद होगा। आप उसे बता सकते हैं कि आपने अभी कोई टीवी शो ख़त्म किया है, या अभी किसी नई धुन को खोज रहे हैं। [१५]
    • आप ऐसा कुछ टेक्स्ट कर सकते हैं, “मैंने अभी-अभी “सेक्रेड गेम्स” समाप्त किया है। बहुत बढ़िया था! मेरे दिल के इस खालीपन को भरने के लिए कोई नए शो रिकमेंड करोगी?”
  3. अपनी स्वीट साइड दिखाने के लिए उसे “thought of you” टेक्स्ट भेजिये: यह सचमुच बहुत प्यारी बात होती है, और साबित करती है कि चाहे आप उसको उतनी अच्छी तरह से नहीं भी जानते हैं, तब भी आपको उसका ध्यान हमेशा ही रहता है। अगर क्लास की क्यूट लड़की पर आपका दिल आ गया है, तब उसे एकाएक पहला मेसेज भेजने का यह एक बढ़िया तरीका है। [१६]
    • उसे ऐसा कुछ टेक्स्ट भेजिये, “अभी ए आर रहमान का ट्रैक सुन रहा था और मुझे याद आया कि तुमने बसंतोत्सव में कितना अच्छा गाया था। क्या हाल है?”
    • आप दोनों में अगर कुछ कॉमन हो तब उसकी चर्चा करिए। जैसे कि, “अभी ग्रोसरी स्टोर में चतुर्वेदी सर मिल गए थे। इतना अटपटा लग रहा था, उनसे वहाँ मिलना। पता नहीं तुम्हारे फ़नी कमेंट्स के बिना उनकी क्लास में कैसे बैठ सकूँगा।”
  4. हैंगआउट करने के बहाने के तौर पर क्लास की लड़की से स्टडी डेट पर चलने को कहिए: अगर आपको अभी ही क्लास की क्यूट लड़की का नंबर मिला है, या आप उसको सोशल मीडिया पर मेसेज करते रहे हैं, तब उससे स्टडी करने के लिए कहना, साथ-साथ रहने के लिए बिलकुल सटीक बहाना होता है। अगर आप इसको थोड़ा और अधिक फ़्लर्टी बनाना चाहते हैं, तब “डेट” शब्द का इस्तेमाल कर लीजिये। [१७]
    • टेक्स्ट, “विश्वास नहीं होता कि मिस्टर सी ने हमें कितना होमवर्क दे दिया... इस वीकेंड पर होमवर्क डेट?”
    • या ऐसा टेक्स्ट भेज कर उसको हीरो बना दीजिये, “बायो टेस्ट के लिए पढ़ाई करके मैं यहाँ मरा जा रहा हूँ। मुझे बचाओगी?”
  5. जब किसी लड़की को डेटिंग ऐप पर मेसेज भेज रहे हों, तब उसके बायो का रेफ़रेन्स दीजिये: जब आप किसी ऐसी लड़की को पहला मेसेज भेज रहे हों, जिसे आपने अभी डेटिंग ऐप पर मैच किया हो, तब केवल “Hey” मत कहिए, या लड़की को बस यह मत बताइये कि वो सुंदर लगती है। यह साबित करिए कि आपने कुछ समय लगा कर उसका बायो पढ़ा है और इसके लिए उसमें से कुछ बात लिखिए। [१८]
    • अपने मेसेज को थोड़ा फ़नी और सेल्फ़ डेप्रिकेटिंग बनाइये। जैसे कि, अगर उसके बायो में लिखा है कि वो करिओके में गाती है, तब आप कह सकते हैं, “देख रहा हूँ कि तुम करिओके स्टार हो। क्या किसी बहुत बुरा गाने वाले को बर्दाश्त कर सकोगी? दोस्ती के लिए पूछ रहा हूँ ;)”
    • जैसे कि, अगर उसके बायो में लिखा है कि उसे फ़्रेंड्स देखना पसंद है, तब आप पूछ सकते हैं, “तो तुम क्या अधिक हो, रेचल, मोनिका, या फ़ीबी?” अगर उसमें लिखा हो कि उसे पढ़ना पसंद है, तब उससे पूछिये कि अभी हाल में उसने अपनी कौन सी फेवरिट किताब पढ़ी है।
    • अगर उसके बायो में कुछ भी स्पेसिफ़िक न मिले, तो उससे, उसकी किसी फ़ोटो के बारे में कोई सवाल पूछिये। जैसे कि, “ये व्यू तो बहुत शानदार है! कहाँ का है?”
  6. डेटिंग ऐप पर थोड़ी छेड़खानी के बाद उससे डेट पर चलने को कहिए: याद रखिएगा कि डेटिंग ऐप का पॉइंट यह नहीं है कि वर्चुयली बात ही करते रहा जाये, बल्कि यह है कि उस व्यक्ति से आमने सामने मुलाक़ात हो। तो, जब आप थोड़ी बहुत छेड़खानी का संबंध बना लें, तब आगे बढ़ कर उससे बाहर चलने को कहिए। जब तक आप उस व्यक्ति से मिलेंगे नहीं, तब तक आपको पता नहीं चलेगा कि आप दोनों की जोड़ी बनेगी या नहीं। [१९]
    • डायरेक्ट और स्पष्ट बने रहिए, तथा किसी प्लान की सलाह दीजिये। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “क्या इस हफ़्ते मैं तुम्हें कॉफी के लिए ले चल सकता हूँ? टेरेसा स्ट्रीट पर एक नया कॉफी हाउस खुला है, और वहाँ की पेस्ट्रीज़ भी बहुत बढ़िया हैं।”
    • या कहिए, “आमने-सामने यह चैट करना चाहूँगा। बेनीज़ में शुक्रवार को ड्रिंक्स लें?”
    • अगर आपके बताए टाइम पर वो फ्री न हो, तब उससे पूछिये कि कब फ्री होगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,४६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?