आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी एक गिफ्ट प्रेजेंट को पैक करना, एक ऐसा जेस्चर है, जो सामने वाले को दिखा सकता है कि आपको उनकी कितनी परवाह है। अगर आप सारे कट्स और फोल्ड्स को सावधानी के साथ कर लेते हैं, तो किसी गिफ्ट को पैक करना आसान हो जाता है। जब आप बेसिक रैपिंग कर लेते हैं, फिर आप उस पर कुछ बो (bow) और सजावट की दूसरी चीजों का इस्तेमाल करके, अपना खुद के एक यूनिक टच के साथ प्रेजेंट गिफ्ट कर सकते हैं। ये होने के बाद, आपके पास में अपने करीबी को देने के लिए एक खूबसूरत गिफ्ट प्रेजेंट रहेगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पेपर का माप लेना (Measuring the Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रेजेंट के ऊपर प्राइज़ टैग्स छोड़ना आमतौर पर सही नहीं माना जाता है, क्योंकि आपने उस गिफ्ट को खरीदने में कितने पैसे खर्च किए, इस बात की जानकारी गिफ्ट पाने वाले तक पहुंचाए जाने की कोई जरूरत नहीं होती। अगर आप स्टिकर नहीं निकाल सकते हैं, तो एक ब्लैक पेन लें और पेन चलाकर प्राइज़ को पूरा ब्लैक कर दें।
  2. बॉक्स का इस्तेमाल करके गिफ्ट को पैक करना काफी आसान होता है। आप उसी डिपार्टमेन्ट स्टोर से आपके गिफ्ट के लिए एक बॉक्स खरीद सकते हैं, जहां से आपने उसे पैक करने के लिए गिफ्ट पेपर खरीदा है। आप चाहें तो आपके घर में मौजूद किसी शूबॉक्स जैसे किसी भी दूसरे बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • इसके साथ ही अच्छा होगा अगर आप बॉक्स के ऊपर के हिस्से को टेप से सील कर दें, ताकि गिफ्ट पैक करने की प्रोसेस में, गिफ्ट बाहर निकलकर न आने पाए।
  3. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    हार्डवुड फ्लोर या टेबल जैसी किसी एक फ्लेट सर्फ़ेस पर काम करें। रैपिंग पेपर को खोलकर टेबल के ऊपर फैला लें। आप जिस बॉक्स को गिफ्ट रैप कर रहे हैं, रैपिंग पेपर की उससे लगभग डबल लंबाई के बराबर खोल लें। रैपिंग पेपर को रोल में ही रहने दें, उसे उसमें से काटें नहीं।
  4. आपके बॉक्स को आपके गिफ्ट रैपिंग पेपर के ऊपर उल्टा करके रख लें: बॉक्स के ऊपरी हिस्से को उल्टा करके, नीचे की तरफ रखकर, पेपर के एकदम बीच में रख लें। उसे बीच में, रैपिंग पेपर की किनारों से और रैपिंग पेपर के रोल के लगभग आधा बीच में रखें। [१]
  5. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    रैपिंग पेपर की किनार को पकड़ें और फिर उसे बॉक्स के चारों तरफ इस तरह से लपेट दें, ताकि वो बॉक्स को लगभग आधा कवर करता हो। फिर, रैपिंग पेपर की ट्यूब को बॉक्स के ऊपर लपेटकर, बॉक्स के दूसरे हिस्से तक लेकर जाएँ। अब आपके बॉक्स को पूरा, चारों तरफ से रैपिंग पेपर में कवर हो जाना चाहिए। [२]
  6. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    पेपर को इस तरह से काटें, ताकि रैपिंग पेपर अब ओवर्लैप करे: रैपिंग पेपर को बॉक्स के बस थोड़ा सा ही ऊपर ओवर्लैप होना चाहिए। रैपिंग पेपर की ऊपरी परत पर स्ट्रेट लाइंस काट लें, ताकि ये नीचे वाली परत को बस कुछ इंच या सेंटीमीटर से ओवर्लैप करे। [३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

बॉक्स शेप के प्रेजेंट को रैप करना (Wrapping a Box Shaped Present)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    जब आप पेपर को सही साइज में काट लें, फिर आप उसे रैप कर सकते हैं। पेपर के रोल एक साइड रख दें और एक स्कॉच टेप ले आएँ। को पेपर के एक सिरे को बॉक्स के ऊपर मोड़ें और उसे बॉक्स के बॉटम पर ज़ोर से सीधा दबा दें। पेपर को सिक्योर करने के लिए, स्कॉच टेप के एक पीस को बॉक्स के बीच में रखें। [४]
  2. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    पेपर के दूसरे साइज को ऊपर मोड़ें और उसे नीचे टेप कर दें: पेपर के दूसरे साइड को ऊपर बॉक्स के ऊपर मोड़ें। इस पेपर को, आपके द्वारा अभी नीचे टेप किए पेपर के ऊपर हल्का सा ओवर्लैप करें। पेपर की ऊपरी परत को निचली परत के साथ सिक्योर करते हुए, टेप के एक पीस को बॉक्स के सेंटर में रखें। [५]
    • ये पेपर का पीस बॉक्स पर नजर आने वाला है। अगर आप एक स्ट्रेट किनार पाना चाहते हैं, तो आप उसे बनाने के लिए, पेपर को नीचे टेपकरने के पहले उसके सिरे को अंदर की तरफ मोड़ सकते हैं।
    • अगर आप किसी बड़े प्रेजेंट को रैप कर रहे हैं, तो आपको सभी चीजों को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए, टेप के कई सारे पीस लगाने होंगे।
  3. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    बॉक्स के दो साइड्स पर अभी भी बिना फ़ोल्ड किया पेपर बाहर निकला हुआ रहेगा। एक साइड से शुरुआत करें, पेपर के दोनों सिरों को अंदर की तरफ दबा दें, ताकि वो बॉक्स के कोनों के ऊपर चिपके रहें। [६]
  4. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    जब पेपर बॉक्स के कोनों पर चिपक जाए, फिर आपको बॉक्स के हर कोनों पर चार ट्राएंगल शेप के फोल्ड्स नजर आएंगे। हर एक फ़ोल्ड को सिक्योर करने के लिए, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। [७]
  5. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    इस पॉइंट पर, बॉक्स के ऊपर और नीचे, वहाँ पर दो ट्रेपेजोइड (trapezoid) शेप की साइड्स होंगी। ऊपरी साइड को नीचे धकेलें और उसे सिक्योर करने के लिए किनार पर क्रीज़ करें। फिर, नीचे की साइड को ऊपर की तरफ धकेलें, ताकि ये ऊपरी साइड को ओवर्लैप करे। फिर से, फ़ोल्ड को सिक्योर करने के लिए किनार तैयार करें। [८]
  6. स्कॉच टेप (scotch tape) का एक पीस लें। टेप को बॉक्स की साइड के एकदम सेंटर पर टेप लगाकर, ऊपरी साइड को नीचे वाली साइड पर टेप करें। अब बॉक्स के साइड को रैपिंग पेपर से पूरा ढंका हुआ होना चाहिए। [९]
  7. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    बॉक्स को उल्टा पलटें और ठीक इसी प्रोसेस को दूसरी साइड के लिए भी रिपीट करें। रैपिंग पेपर को बॉक्स के कोनों पर अंदर की तरफ दबा दें। चारों ट्राएंगल शेप के फोल्ड्स को क्रीज़ करें। ऊपरी साइड को नीचे धकेलें और फिर निचली साइड को ऊपर की तरफ धकेलें। इन फोल्ड्स को टेप से ढँक दें। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 4:

सिलिन्डर शेप के गिफ्ट को रैप करना (Wrapping a Cylinder Shaped Gift)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    एक मेजरिंग टेप की मदद से गिफ्ट आइटम के सर्कम्फ़रेंस (परिधि) का माप लें। सर्कम्फ़रेंस में 4 इंच (10 cm) और एक्सट्रा एड करें। फिर, गिफ्ट आइटम की ऊपर से नीचे तक की लंबाई को और फ्लेट साइड के डायमीटर को मापें।
    • गिफ्ट के सर्कम्फ़रेंस को मापने के लिए, गिफ्ट आइटम के कर्व के चारों तरफ मेजरिंग टेप (measuring tape) लपेट लें।
    • डायमीटर का माप लेने के लिए, गिफ्ट आइटम के एक सिरे से दूसरे सिरे का माप लें।
    • अगर गिफ्ट आइटम का ऐसा कोई फ्लेट साइड है, जो दूसरे वाले साइड से बड़ा है, तो फिर बड़े साइड के डायमीटर का माप लें।
  2. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    सिलिन्डर गिफ्ट आइटम्स को रैपिंग पेपर की बजाय टिशू पेपर में रैप किया जाना चाहिए। टिशू पेपर को एक रेक्टेंगल शेप में काट लें। इस रेक्टेंगल की चौड़ाई को उस गिफ्ट आइटम का सर्कम्फ़रेंस, प्लस 4 इंच (10 cm) होना चाहिए। इसकी टोटल हाइट को डायमीटर प्लस लंबाई होना चाहिए। [११]
    • उदाहरण के लिए, ऐसा मान लें कि सर्कल का सर्कम्फ़रेंस 5 इंच (13 cm) था, इसकी लंबाई 8 इंच (20 cm) थी और डायमीटर 4 इंच (10 cm) था। आपका रेक्टेंगल 9 इंच (23 cm) बाय 12 इंच (30 cm) होगा।
  3. अपने रैपिंग पेपर को पूरा एक फ्लेट सर्फ़ेस पर फैलाएँ। गिफ्ट को रैपिंग पेपर के लगभग सेंटर पॉइंट में रखें। [१२]
  4. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    रैपिंग पेपर को गिफ्ट के गोलाकार साइड के चारों तरफ लपेट लें: सिलिन्डर गिफ्ट के गोलाकार साइड पर एक बार में एक टिशू को लपेट दें। पेपर के एक साइड को हल्का सा दूसरी साइड पर ओवर्लैप होना चाहिए। टिशू पेपर की ऊपरी परत को निचली परत के साथ, गिफ्ट आइटम के बीच के पॉइंट पर टेप कर दें। [१३]
  5. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    सिलिन्डर को बंद करने के लिए दोनों सिरों को घुमा लें: सिलिन्डर के फ्लेट साइड के पेपर को अभी भी बाहर निकला रहना चाहिए। एक सिरे से शुरू करते हुए, पेपर को गिफ्ट आइटम के बेस पर पकड़ें और उसे दो से तीन बार घुमाएँ। फिर, उसे सिक्योर करने के लिए, टेप के एक पीस को चारों तरफ लपेटें। दूसरी साइड पर भी ऐसा ही रिपीट करें। [१४]
    • इस तरह लपेटने से एक टूस्टी रोल (Tootsie Roll) जैसे एक कैंडी के पीस की तरह रैपिंग होगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

उसमें कुछ सजावट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    जब कुछ सजावट करें, तब आपको बॉक्स के ऊपर के साइड के ऊपर काम करना होगा। बॉक्स को उल्टा पलटें, ताकि पेपर की किनार बॉक्स के ऊपर से नजर न आएँ।
  2. पैकेज के ऊपर एक टू/फ़्रोम टैग लगाना, एक पर्सनल टच देने का अच्छा तरीका होता है। आप ज़्यादातर डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीदे टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक कार्डबोर्ड पेपर को टैग्स के शेप में काटकर, उन्हें एक डेकोरेटिव पेपर से कवर करके और पेन या पेंसिल से अपना एक पर्सनल मेसेज लिखकर, अपना खुद का टू/फ़्रोम टैग भी तैयार कर सकते हैं। [१५]
  3. Watermark wikiHow to किसी प्रेजेंट को गिफ्ट पैक करें (Wrap a Present)
    एक मोटे रिबन का इस्तेमाल करें, जिसे किसी भी डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीदा जा सकता है। प्रेजेंट को उल्टा पलट लें, ताकि आपके द्वारा भी टेप की हुई किनारें ऊपर की तरफ आ जाएँ। रिबन के सिरे को बॉक्स के सेंटर में टेप कर दें। उसे लब तक लेंथवाइज़ पैकेज के ऊपर घुमाकर लपेटें, जब तक कि रिबन पैकेज को पूरा एक सर्कल में नहीं बांध लेता। रिबन को काट लें और उसे दूसरे सिरे पर टेप कर दें।
    • अगर आपका मन हो, तो आप एक डबल बो (double bow) भी तैयार कर सकते हैं। इसी प्रोसेस को फिर से रिपीट करें, लेकिन इस बार रिबन को पैकेज के चारों तरफ लेंथवाइज़ नहीं, बल्कि विड्थवाइज़ (चौड़ाई के अनुसार) लपेटें।
  4. अगर आप कुछ समय बचाना चाहते हैं, तो फिर इसकी जगह पर स्टिक-ऑन बो का इस्तेमाल करें। आप इन्हें भी डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीद सकते हैं। बो के ऊपर एक स्टिकर होना चाहिए, जिसे आप गिफ्ट के ऊपर लगाने के लिए, प्रेजेंट के ऊपर, स्टिकर के निचले हिस्से को दबाएँगे।
  5. नकली बेरी या हर्ब्स को सजावट के रूप में इस्तेमाल करें: आप इन नकली बेरी और हर्ब्स को किसी लोकल गिफ्ट शॉप या क्राफ्ट स्टोर से खरीद सकते हैं। आप इन्हें एक फन, डेकोरेटिव एम्बेलिशमेंट के लिए प्रेजेंट के ऊपर लगा सकते हैं। ये विंटर हॉलिडेज के लिए अच्छा काम करता है, जहां जब रेड बेरीज और ऐसी ही चीजें ट्रेडीशनल डेकोरेशन्स की चीजें होती हैं। [१६]
  6. अगर आप कहीं भी रिबन बांधना चाहते हैं, तो कुछ बेल्स भी एड करके देखें। रिबन को प्रेजेंट के ऊपर चारों ओर लपेटने के पहले, रिबन के ऊपर कुछ बेल्स बांध लें। ये हॉलिडे सीजन के लिए एक अच्छा एम्बेलिशमेंट होती हैं। [१७]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रैपिंग पेपर
  • कैंची
  • टेप
  • टिशू पेपर
  • बो (Bows)
  • रिबंस
  • To/From टैग्स
  • वैकल्पिक: मेजरिंग टेप, बेल्स, नकली बेरी/पत्तियाँ, आपके गिफ्ट को और भी एक्सट्रा फ़ेस्टिव बनाने के लिए कुछ भी!

सलाह

  • क्लियर पोस्टल टेप ऐसे गिफ्ट्स को रैप करने के लिए अच्छे होते हैं, जिन्हें आप मेल के जरिए भेज रहे हैं या फिर जिन्हें पहले से रैप किया जाने वाला है।
  • आप एक पुराने टॉइलेट पेपर रोल को काटकर और उसे गिफ्ट रैप रोल के चारों तरफ स्लाइड करके, गिफ्ट रैप को खुलने से बचा सकते हैं।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

किसी सामान को गिफ्ट पैक करने के लिए, पहले एक फ्लेट सर्फ़ेस की तलाश करें और रैपिंग पेपर को ऐसे फैलाएँ, जिससे उसकी व्हाइट वाली साइड ऊपर की तरफ रहे। आप जिस सामान को पैक कर रहे हैं, उसके ऊपर वाले हिस्से को नीचे की तरफ करके, पेपर के बीच में रख दें। रैपिंग पेपर की किनार पकड़ें और उसे बॉक्स के चारों तरफ इस तरह से लपेटें, ताकि ये लगभग आधे बॉक्स को कवर कर ले। फिर, रैपिंग पेपर की ट्यूब को पूरे बॉक्स के अपोजिट एंड तक रोल करें। बॉक्स को रैपिंग पेपर से पूरा कवर हो जाना चाहिए। रैपिंग पेपर की ऊपर की लेयर के ऊपर से एक ऐसी सीधी लाइन ले जाएँ, ताकि ये कुछ इंच या सेंटीमीटर के साथ नीचे वाली लेयर को ओवरलैप करे। अब, पेपर की एक साइड को बॉक्स पर टेप कर दें। पेपर की दूसरी साइड को ऊपर मोड़ें और उस पर भी टेप लगा दें। फिर, एक साइड से स्टार्ट करते हुए, बॉक्स के कॉर्नर पर मौजूद पेपर को अंदर मोड़ दें। बॉक्स के हर कॉर्नर पर आपको चार ट्राएंगल शेप के फोल्ड्स नजर आएँगे। हर एक फ़ोल्ड को उसकी जगह पर जमाने के लिए, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। फिर, टॉप फ्लैप या साइड को नीचे दबाएँ और इसे सिक्योर करने के लिए किनारे पर थोड़ा दबाएँ। फिर, नीचे वाले साइड को ऊपर की तरफ धकेलें, ताकि ये ऊपर वाले साइड को ओवरलैप कर ले। फिर, फ़ोल्ड को सिक्योर करने के लिए किनार पर दबाएँ। टेप से सिक्योर कर दें। दूसरे साइड के लिए भी इसी प्रोसेस को दोहराएँ। अगर आप सिलिंडर शेप के गिफ्ट को पैक कर रहे हैं, तो फिर आपको उसे रैपिंग पेपर की बजाय, टिशू पेपर में रैप करना होगा। गिफ्ट के राउंड साइड के साथ टिशू पेपर रैप कर दें, फिर टेप लगाकर उसे बंद कर दें। टिशू पेपर के दोनों छोर को मोड़कर, इसे पूरा करें। इस ट्विस्ट के चारों तरफ टेप का एक पीस रैप कर दें और यहाँ आपका काम पूरा हुआ! अगर आप अलग-अलग शेप के गिफ्ट्स को पैक करने के जैसे और भी कुछ सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,९३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?