आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप ब्रेस्ट का दिखावा करना या इलुजन पैदा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास में बहुत सारे ऑप्शन हैं! सबसे क्विक और ईज़ी ऑप्शन के लिए, एक पैडेड ब्रा पहनें और इसे सॉक्स या टिशू पेपर से भर लें। एक ही समय पर 2 ब्रा पहनना एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कॉस्प्ले करना या केरेक्टर रोल प्ले करना चाहते हैं, तो आपको ऐसे रिएलिस्टिक लुकिंग फेक ब्रेस्ट तैयार करना होंगे, जिन्हें आप अलग-अलग कॉस्टयूम के साथ में फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। फेक ब्रेस्ट सेट को खरीदने या यूज करने की बजाय, क्यों न आप अपने खुद के तैयार कर लें? ये प्रोसेस आसान और किफ़ायती भी होती है!

विधि 1
विधि 1 का 4:

सिम्पल चीजों को यूज करना (Using Simple Items)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसी ब्रा चुनें, जिसमें पहले ही पैडिंग मौजूद हो, जो सॉक पैडिंग को छिपाने में आपकी मदद कर सकता है। 1 मोजे को लगभग ब्रा कप के साइज के जितना मोड़ें। फिर ब्रा को पहनें, अपनी ब्रेस्ट को अपने हाथों में भरें और उन्हें थोड़ा उठाएँ। मोजे को ब्रा कप के बॉटम में, अपनी ब्रेस्ट के नीचे रखें। ठीक ऐसा ही अपनी दूसरी ब्रेस्ट के लिए भी करें। [१]
    • एक ब्रेस्ट के लिए एक मोजे का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो मोटे या पतले मोजे को चुनकर साइज को एडजस्ट भी कर सकते हैं। अगर आप बड़ी ब्रेस्ट चाहते हैं, तो मोटे स्वेट सॉक्स का इस्तेमाल करें। अगर आप बस जरा से बदलाव के लिए प्लान कर रहे हैं, तो पतले मोजे या एंकल होज़री का इस्तेमाल करें। [२]
    • सॉफ्ट मटेरियल से बने मोजे को चुनें, ताकि ये आपकी स्किन को घिस न पाएँ।
  2. ये एक सबसे आसान और सबसे सस्ता विकल्प है। टिशू पेपर के स्पूल से जितना चाहें, उतने टिशू को निकालें और उसे फ़ोल्ड कर लें, ताकि वो स्मूद दिखे। अपनी ब्रेस्ट को उठाएँ और लेयर्ड टिशू को उनके नीचे दबाएँ। आप जब मूव करें, तब टिशू को गिरने या निकलने से रोके रखने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप टिशू को ब्रा कप में अंदर तक दबा रहे हैं।
    • अगर आपके पास में मोजे हैं, तो ये ब्रा में भरने लायक सबसे अच्छे आइटम होते हैं, क्योंकि इनके गिरने की संभावना कम रहती है। जल्दी में, वैसे तो टिशू पेपर से भी काम पूरा हो जाता है! [३]
    • एड किए टिशू पेपर को छिपाने के लिए हल्की पैडिंग वाली ब्रा पहनें।
  3. मोल्डेड कप वाली ऐसी 2 पैडेड ब्रा को चुनें, जो आपको ठीक तरीके से फिट आए। 1 ब्रा को नॉर्मली जैसे पहना जाता है, वैसे ही पहनें, फिर दूसरी ब्रा को ठीक उसके ऊपर रखें। स्ट्रेप्स और बैंड को जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें, ताकि सारी चीजें जितना हो सके, उतना आपके कपड़ों के नीचे स्मूद नजर आए। [४]
    • जरा भी अलग नहीं लगने वाले लुक के लिए, रेगुलर ब्रा के नीचे स्ट्रेपलेस ब्रा पहनें। हालांकि, स्ट्रेप्स वाली 2 रेगुलर ब्रा भी ठीक काम करती है। 2 स्ट्रेपलेस ब्रा बेहतर तरीके से काम करती हैं!
    • ये टेक्निक तब अच्छा ऑप्शन होती है, जब आप एक ऐसे मेल हैं, जो केरेक्टर प्ले करने के लिए असली दिखने वाली ब्रेस्ट तैयार करने की कोशिश में हैं या अगर आपका टॉप इतना छोटा है, जिसमें ब्रा को प्रभावी ढंग से नहीं स्टफ किया जा सकता। [५]
  4. अपने ब्रा कप में सिलिकॉन एनहांसमेंट पैड (enhancement pads) दबाएँ: इन्हें आप अलग-अलग साइज में लॉन्जरी शॉप में पा सकते हैं या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। एक सिलिकॉन पैड को अपनी ब्रा कप में डालें। अगर आपके पास में ये है, तो डबल साइडेड पैड का इस्तेमाल करें, ताकि पैड आपकी ब्रा और आपके शरीर के साथ में मजबूती के साथ रुकी रहे। आराम से छोटे पीस को खींचें, उसे पैड पर चिपकाएँ, फिर पैड को ब्रा से चिपकाएँ। जैसे ही आप दोनों पैड को इन्सर्ट कर लेते हैं, आपकी ब्रा स्ट्रेप्स को तब तक अपनी इच्छा के हिसाब से एडजस्ट करें, जब तक कि ये आपको कम्फ़र्टेबल फील न होने लग जाए। [६]
    • स्मूद अपीयरेंस पाने और एनहांसमेंट पैड में से लाइन को छिपाने के लिए पैडेड ब्रा का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कॉस्प्ले या केरेक्टर प्ले ब्रेस्ट के लिए एक बेस तैयार करना (Creating a Base for Cosplay Breasts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस्ट रिजल्ट के लिए, एक लार्ज और एक एक्सट्रा लार्ज साइज लेकर आएँ। सुनिश्चित करें कि उनमें कोई वायर नहीं है और वो व्हाइट हैं। आप इन्हें पेंटीहोज की कई लेयर्स से कवर करेंगे, इसलिए आपको एक अच्छे बेस कलर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको ब्लैक या ब्राउन मिली है, तो आपके लिए आखिर में एक ईवन कलर को पाने में होगी। [७]
  2. एक बड़ी ब्रेस्ट शेप बनाने के लिए 2 मैचिंग ब्रा कप को एक-साथ चिपकाएँ: दो बाएँ ब्रा कप को एक-साथ रखें। सुनिश्चित करें कि ब्रेस्ट एक ही डाइरैक्शन में फेसिंग हैं, फिर उन्हें एक-दूसरे से जरा सा दूर स्लाइड करें, ताकि एक कप का बॉटम कप दूसरे कप के सेंटर के ऊपर रखा रहे। जैसे ही आप ब्रेस्ट शेप के साथ में खुश हो जाएँ, दोनों कप को फेब्रिक ग्लू, हॉट ग्लू या सुपर ग्लू से सिक्योर करें। [८]
    • इस स्टेप को ब्रा कप के दाएँ सेट के लिए भी रिपीट करें।
    • काम पूरा होने पर ब्रेस्ट कप को एक साइड रखें।
  3. एक्सट्रा लार्ज पेंटीहोज के चार से पाँच पेयर लें, जो आपकी स्किन टोन से मैच करते हैं। लेग्ज को काटकर अलग कर लें, फिर उँगलियों को काटें। एक फ्लेट शीट बनाने के लिए हर एक लेग को एक तरफ की सीम के साथ में काटकर अलग करें। उँगलियों और सीट/वेस्ट को फेंक दें या फिर उन्हें किसी दूसरे काम के लिए सेव करके रख लें।
    • आपको पेंटीहोज के कम से कम सात पेयर की जरूरत पड़ेगी। जितना बड़ा होगा, उतना बेहतर होगा।
    • कुछ टाइप के पेंटीहोज में कंट्रोल टॉप्स रहते हैं, जो थाई तक एक्सटैंड होते हैं। ये बाकी के मटेरियल से ज्यादा डार्क रहेंगे। आपको इसके नीचे से काटने की जरूरत होगी।
  4. अपने किसी एक पेंटीहोज शीट को अपने किसी एक ब्रेस्ट कप के ऊपर लपेटें: पेंटीहोज शीट की किनारों को ब्रेस्ट कप की किनार के ऊपर लपेटें। ऐसा करते हुए पेंटीहोज को ब्रेस्ट कप के नीचे एक फास्ट सूखने वाली ग्लू से सिक्योर करते जाएँ। पेंटीहोज को ब्रेस्ट के ऊपर टाइट पकड़ें, ताकि बीच में कोई गैप न रह जाए। ये शायद थोड़ा टाइट दिख सकता है, लेकिन ये ठीक है। [९]
    • हॉट ग्लू इस काम के लिए खासतौर से अच्छी रहेगी, क्योंकि ये बहुत तेजी से सेट होती है।
    • पेंटीहोज के एक सिरे से काम करना शुरू करें। इस तरह से, आपके पास में अपने दूसरे ब्रेस्ट को कवर करने के लिए भरपूर बचा रह जाएगा।
  5. कपड़े की कैंची से एक्सट्रा पेंटीहोज को काटकर अलग कर दें: अगर जरूरत हो, तो पहले ग्लू के सूखने का इंतज़ार करें, फिर ब्रेस्ट कप ऊपर पलट दें। एक्सट्रा पेंटीहोज को ग्लू लाइन के जितना हो सके, उतना करीब काटने की कोशिश करें। जब आपका काम हो जाए, पूरी प्रोसेस को दूसरी ब्रेस्ट कप के लिए फिर से दोहराएँ। [१०]
    • अगर आपके पास में पहले ब्रेस्ट कप से काफी पेंटीहोज बच गया है, तो आप उसे दूसरे के ऊपर यूज कर सकते हैं। हालांकि, सुनिश्चित करें कि ब्रा कप नजर नहीं आ रहा है।
    • बचे हुए पेंटीहोज शीट को बाद में यूज करने के लिए बचा लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

चेस्ट प्लेट असेंबल करना (Assembling the Chest Plate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टी-शर्ट के ऊपरी भाग को व्हाइट क्राफ्ट फ़ोम की एक शीट पर ट्रेस करें: स्लीव्स को पहले शर्ट के अंदर दबाएँ, ताकि आपको आर्म के छेद के लिए एक अच्छी, घूमी हुई किनार मिल जाए। शर्ट को क्राफ्ट फ़ोम के ऊपर रखें। आर्म पिट के नीचे कुछ इंच पर रुकते हुए, शर्ट के चारों ओर ट्रेस करें, जिसमें आर्म होल भी शामिल हैं। ये आपकी चेस्ट प्लेट के लिए एक बेस बन जाएगा।
    • अगर आप क्राफ्ट फ़ोम नहीं पा सकते हैं, तो पतला, फ्लेक्सिबल कार्डबोर्ड भी काम आएगा। बस सुनिश्चित करें कि ये व्हाइट ही हो।
    • सेफ साइड रहें और कंधे के टॉप पर कुछ एक्सट्रा इंच एड कर लें।
  2. उसे अपनी चेस्ट पर चेक करें। टॉप एज को आपके कंधे के ऊपर रैप होना चाहिए। निचली किनार को आपकी आर्मपिट से कुछ इंच नीचे जाना चाहिए।
    • इसके आपके टोर्सों के चारों तरफ पूरा रैप होने के बारे में चिंता न करें।
  3. ब्रेस्ट कप को आपकी चेस्ट प्लेट के बॉटम में चिपकाएँ: सुनिश्चित करें कि ब्रेस्ट कप एक-दूसरे से मिडिल में (इससे क्लीवेज बन जाता है) टच हो रहे हैं। ब्रेस्ट कप की ऊपरी किनार को चेस्ट प्लेट की आर्म पिट के ठीक नीचे रहना चाहिए। निचली किनार को चेस्ट प्लेट की बॉटम एज के ऊपर लटकते रहना चाहिए। [११]
    • ब्रेस्ट का पतला वाला पार्ट ऊपर की ओर पॉइंट रहना चाहिए। मोटा वाला, भरा हुआ पार्ट नीचे की ओर पॉइंट करना चाहिए।
  4. ब्रेस्ट कप के पीछे की एक्सट्रा चेस्ट प्लेट को काटकर अलग कर दें: जैसे ही ग्लू सूख जाए, चेस्ट प्लेट को ऊपर पलटें। एक्सट्रा चेस्ट प्लेट को तब तक ट्रिम करें, जब तक कि आपको ब्रेस्ट कप के अंदर का पूरा भाग दिखना शुरू नहीं हो जाता। ऐसा करने से, खासतौर से अगर आप लड़की है, तो ब्रेस्ट काफी कम्फ़र्टेबल हो जाएंगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कॉस्प्ले ब्रेस्ट को फिनिश करना (Finishing the Cosplay Breasts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंटीहोज शीट को ब्रेस्ट पर लंबाई के अनुसार रखें। टॉप के सेंटर को पाएँ और उसे आपके चेस्ट प्लेट के सेंटर पर चिपका दें। ग्लू की बस एक ड्रॉप भी काफी काम आएगी। पेंटीहोज शीट के बॉटम को दोनों ब्रेस्ट के बॉटम के साथ में स्ट्रेच करें और उसे अपनी दोनों ब्रेस्ट के अंदर वाली किनार के साथ में ले जाते हुए चिपकाएँ।
    • एक नीट फिनिश के लिए, पेंटीहोज को कॉलर के अंदर की तरफ चिपकाएँ, न कि सामने। सबसे पहले बाहरी किनार के साथ में शुरुआत करे, फिर धीरे-धीरे बॉटम और इनर (क्लीवेज) किनार के साथ में बढ़ते जाएँ।
    • इस सेक्शन के लिए हॉट ग्लू यूज करने का रिकमेंड किया जाता है, क्योंकि ये बहुत तेजी से सूखती है।
  2. पेंटीहोज को ब्रेस्ट के चारों ओर रैप करना जारी रखें: एक बार में केवल बहुत जरा सा ही आगे बढ़ते हुए, पेंटीहोज को चेस्ट प्लेट की बाहरी किनार के साथ में लपेटें और उसे अंदर की तरफ चिपकाएँ। सुनिश्चित करें कि आप पूरे कॉलर, कंधे, आर्म होल और साइड को कवर कर लेते हैं। [१२]
    • कवरिंग काफी शीयर रहेगी और चेस्ट प्लेट शायद बिगड़ जाएगी। इसमें कोई खराबी नहीं है।
  3. ठीक पहले की ही जैसी टेक्निक का यूज करके, पेंटीहोज शीट्स की पाँच और लेयर को अपनी ब्रेस्ट और चेस्ट प्लेट पर एड करें। सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी, कोई भी गैप या छेद दिख नहीं रहा है, नहीं तो आपकी स्किन टोन अनईवन रहेगी। आपके द्वारा एड किए हर एक लेयर के साथ में, आपको कलर डार्क और कंसिस्टेंट होते नजर आने लग जाएगा। [१३]
  4. 4
    चेस्ट प्लेट के बैक में स्ट्रक्चर या सपोर्ट एड करें: पेंटीहोज कवरिंग की वजह से चेस्ट प्लेट के कर्व होने या बिगड़ने की संभावना रहेगी। चेस्ट प्लेट को उल्टा पलटें और एक कंधे के टॉप से लेकर एक ब्रेस्ट के नीचे तक मापें। पतले कार्डबोर्ड के एक पीस को मेजरमेंट के अनुसार काटें, फिर उसे चेस्ट प्लेट के पीछे चिपका दें। सुनिश्चित करें कि ये सामने से दिखाई नहीं दे रहा है। [१४]
    • इस स्टेप को दूसरे कंधे और ब्रेस्ट के लिए भी दोहराएँ।
    • आप चाहें तो प्लास्टिक बोनिंग, फेदरलाइट बोनिंग या थर्मोप्लास्टिक/वॉर्ब्ला (worbla) भी यूज कर सकते हैं।
  5. कंधे पर और चेस्ट प्लेट की साइड पर इलास्टिक चिपकाएँ: 4 एक-बराबर लंबाई की इलास्टिक काटें। 2 पीस को चेस्ट प्लेट के दोनों कंधे पर हॉट ग्लू करें। दूसरे 2 पीस को चेस्ट प्लेट के साइड में, ठीक आर्म फिट्स के नीचे हॉट ग्लू करें। [१५]
    • अगर आपकी कॉस्टयूम लाइट कलर की होगी, व्हाइट इलास्टिक का यूज करें।
    • अगर आप एक फ़ीमेल हैं, तो आप चेस्ट प्लेट के अंदर एक पुराने ब्रा को चिपका सकते हैं। [१६]
  6. हर इलास्टिक के सिरे पर छोटा बैकपैक बकल या वेल्क्रो एड करें: आप हॉट ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इलास्टिक को बकल पर या वेल्क्रो पर सिलना बेहतर होगा। आप लेफ्ट शोल्डर इलास्टिक को राइट चेस्ट इलास्टिक के ऊपर से क्रॉस करेंगे और राइट शोल्डर इलास्टिक को लेफ्ट चेस्ट इलास्टिक के ऊपर से क्रॉस करेंगे। अगर आपको जरूरत पड़े, तो इलास्टिक को पहले ट्रिम और कट कर लें, ताकि ये इस काम के लिए काफी छोटी हो जाए। [१७]
    • अगर आप एक पुरानी ब्रा यूज कर रहे हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं।
  7. अपने चेस्ट प्लेट को अपनी चेस्ट पर रखें। इलास्टिक को अपनी पीठ पर X-शेप में क्रॉस करें और उन्हें एक-साथ स्नेप (या वेल्क्रो) करें। अपनी कॉस्टयूम को पहनें और उसे तब तक एडजस्ट करें, जब तक कि ये आपकी फेक ब्रेस्ट पर नेचुरली नहीं बैठ जाता। अगर आपको जरूरत पड़े, तो अपनी स्किन टोन को ब्रेस्ट के साथ मैच करने के लिए मेकअप यूज करें। आप चाहें तो कुछ बहुत ध्यान से यूज की हुई एक्सेसरीज, जैसे कि स्कार्फ, कॉलर या नेकलेस के साथ और स्मार्ट प्ले कर सकते हैं।
    • अगर आपने एक पुराने ब्रा पर चेस्ट प्लेट को अटेच किया है, तो उसे एक ब्रा की तरह पहनें।

सलाह

  • आप चाहें तो स्ट्रेची, बुने फेब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन टोन से मैच करे। [१८]
  • वॉटरकलर्स से या वॉटर-डाउन एक्रिलिक्स से शेडिंग और हाइलाइट एड करें। [१९]
  • अगर आप से गड़बड़ हो जाए, ऐसे मामले के लिए अपने पास में एक्सट्रा चीजें तैयार रखें।
  • एक्सेसरीज की मदद से सीम लाइन को छिपाएँ।
  • पहले अपने फेक ब्रेस्ट को बनाएँ, फिर अपने कॉस्टयूम को।

चेतावनी

  • फेक ब्रेस्ट को बनाने में टाइम, धैर्य और प्रैक्टिस की जरूरत होती है। अगर ये कन्वेन्शन के लिए है, तो जल्दी शुरुआत करें और खुद को गलतियों को फिक्स करने का टाइम दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

सिम्पल चीजों का इस्तेमाल करना

  • पैडेड ब्रा
  • पैडेड स्ट्रेपलेस ब्रा
  • 2 मोजे
  • टिशू या टॉयलेट पेपर
  • 2 सिलिकॉन एनहांस्मेंट पैड

कॉस्प्ले ब्रेस्ट बनाना

  • एक्सट्रा लास्ट ब्रेस्ट पैड, 2 सेट
  • फेब्रिक सीजर
  • व्हाइट क्राफ्ट फोम
  • हॉट ग्लू
  • पेंटी होज, 4 से 5 पेयर
  • इलास्टिक
  • बकल या वेलक्रो

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?