आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फेक कट्स हैलोवीन कॉस्टयूम के लिए, मूवी बनाने के लिए, स्टेज प्ले और बाकी के दूसरे कॉस्टयूम इवैंट के लिए उपयोगी होते हैं। आप चाहें तो बस कुछ हाउसहोल्ड मटेरियल से एक असली जैसा दिखने वाला घाव बना सकते हैं या फिर मेकअप और फेक ग्लास टुकड़े का इस्तेमाल करके इसे एक बड़े प्रोजेक्ट में चेंज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ईज़ी फेक कट्स बनाना (Making Easy Fake Cuts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी स्किन पर रेड आइलाइनर स्मियर करें या धब्बा बनाएँ: आप जिस एरिया पर फेक कट्स बनाना चाहते हैं, उस एरिया पर एक लाइन बनाएँ, फिर इसे अपनी उंगली से स्मज करें। एरिया के आसपास डॉट्स एड करें और उसे भी अच्छी तरह से स्मज करें। जब तक कि स्किन ऐसी दिखना शुरू न हो जाए, जैसे कि उस पर खून फैला था, तब तक ऐसा कई बार दोहराएँ। [१]
    • रेड आइशेडो ठीक काम करेगा। [२]
  2. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    रेड आइलाइनर पेंसिल को शार्प करें। स्मज किए एरिया के सेंटर में, एक पतली लाइन बनाएँ।
  3. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    अगर आप एक बड़ा, ज्यादा खून से भरा हुआ घाव चाहते हैं, तो पतली, लाल लाइन के सामने एक डार्क ब्राउन या डार्क रेड लाइन एड करें। दोनों ही लाइन के शेप को बिगाड़े बिना, लाइन को अपनी उँगलियों की मदद से एक-साथ फैला लें।
  4. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    इससे घाव चमकीला बन जाएगा, जिससे ये ज्यादा नया और खूनी दिखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एम्बेडेड ऑब्जेक्ट के साथ में 3डी घाव बनाना (Making 3D Wounds with Embedded Objects)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. काम करने के लिए सरफेस को साफ कर लें और उसे एक न्यूज़पेपर से कवर करें। अच्छा होगा कि आप काम करते समय आपकी बाकी की कॉस्टयूम को पहन रहे हैं, क्योंकि कपड़े को बदलने की वजह से कट बिगड़ सकता है, लेकिन अगर आप आपकी गर्दन या चेहरे पर काम कर रहे हैं, तो अपने कॉस्टयूम को एक एप्रन या बिब से प्रोटेक्ट कर लें।
  2. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    आप जिस एरिया को कोट करने का प्लान कर रहे हैं, उसे हल्का सा कोट करने के लिए एक गीले मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करें, फिर इसके सूखने तक इंतज़ार करें। अगर आपको ठीक लगे, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं, लेकिन आइलेश ग्लू के एक बेस को बाद में बॉडी ऑयल से या आइलेश ग्लू रिमूवर की मदद से आसानी से निकाला जा सकता है। [३]
  3. अगर आप फेक रेज़र ब्लेड्स या आपके घाव में खून निकलता बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए यहाँ की स्किन को थोड़ा ज्यादा मजबूत रखने की जरूरत पड़ेगी। आप जिलेटिन पाउडर से और बस कुछ दूसरे इंग्रेडिएंट्स की मदद से इसे तैयार कर सकते हैं:
    • अवन में सबसे कम टेम्परेचर पर सेट करके कुछ प्लेट्स को तब तक के लिए गरम करें, जब तक कि ये छूने पर गुनगुनी, लेकिन बहुत ज्यादा गरम न रह जाए। फ्रीजर में एक मेटल बेकिंग ट्रे रखें।
    • जिलेटिन पाउडर, पानी और लिक्विड ग्लिसरीन (हैंड सोप) को एक-बराबर मात्रा में मिक्स करें। इनमें से किसी भी इंग्रेडिएंट में कोई भी स्वीटनर या दूसरे एडिशन नहीं होना चाहिए।
    • इसे 5 से 10 सेकंड के बर्स्ट में, तब तक माइक्रोवेव में गरम करें, जब तक कि ये अच्छा लिक्विड में न बदल जाए। इस स्टेज पर इसे टच न करें, क्योंकि इसकी वजह से जलने का खतरा भी रहता है।
    • प्लेट्स को अवन से बाहर निकालें। ग्लव्स पहनकर, जिलेटिन को प्लेट पर एक पतली लेयर में डालें। इसे जितना हो सके, उतनी एक पतली लेयर में फैलाने के लिए प्लेट को हल्का सा तिरछा कर लें, फिर प्लेट को एक ठंडे ट्रे में ट्रांसफर करके, उसे उसी पतले शेप में सेट हो जाने दें।
  4. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    अपनी स्किन पर जिलेटिन रखें और उसमें एक कट बनाने के पहले उसके मजबूत होने का इंतज़ार करें: एक बटर नाइफ या अपनी उंगली का इस्तेमाल करके आराम से एक टिशू पेपर के सेंटर में एक स्लिट का हल्का कट करें। स्लिट के आसपास की किनारों को कर्ल करें या पीछे खींचकर फेक स्कार टिशू की एक उभरी हुई लेयर बना लें। [४]
    • एक लंबे कट के लिए, फटे हुए हिस्से को लंबा, लेकिन संकरा रखें। एक ज्यादा शॉकिंग वाउण्ड या घाव के लिए, इसे एक चौड़े, बिगड़े हुए घाव जैसा बना दें।
  5. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    मटेरियल को एक पेंटब्रश से लगाकर, स्लिट के अंदर के भाग को पूरी तरह से कवर करें। केवल स्किन के लिए अप्रूव किए फेस पेंट को ही यूज करें। दूसरे टाइप के पेंट की वजह से रैश या ज्यादा गंभीर हैल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं।
    • एक नॉन-टॉक्सिक लेबल का मतलब ये नहीं निकल आता कि प्रॉडक्ट स्किन के लिए सेफ ही है।
  6. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    फेक स्किन को रेड फूड कलरिंग और कोको पाउडर के मिक्स से कलर करें: आपको केवल जरा सी मात्रा की ही जरूरत पड़ेगी, इसलिए इसे एक शॉट ग्लास में या और किसी दूसरे छोटे कंटेनर में मिक्स करें। आखिरी के रिजल्ट को ऐसे गंदे खून की तरह दिखना चाहिए, जैसे कि कट कई घंटे के लिए धूल और हवा के सामने खुला रह गया है। [५] इसे फेक घाव पर लगाने के लिए पेंटब्रश का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपकी फेक स्किन पहले से ही आपकी स्किन टोन के साथ में अच्छी तरह से मैच कर रही है, तो आप इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं या फिर एक गंदे लुक के लिए ऊपर से कोको पाउडर भी फैला सकते हैं।
    • अगर मिक्स्चर बहुत ज्यादा पेल या हल्के रंग का या बह रहा है, तो गाढ़ा करने के लिए कॉर्न स्टार्च या शहद मिला लें। ये मिक्स्चर भी नीचे के अगले स्टेप्स में फेक ब्लड की तरह भी काम कर सकता है।
  7. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    मेकअप स्पंज, फाउंडेशन ब्रश या उँगलियों को यूज करके, फाउंडेशन को घाव के चारों तरफ छोटे सर्कुलर मोशन में लगाएँ। [६] ये भी ठीक आपकी स्किन टोन के शेड के जैसा भी हो सकता है या इससे जरा हल्का भी। [७]
    • अगर आपके पास में फाउंडेशन नहीं है या अगर फाउंडेशन अकेले से ये ज्यादा असली जैसा नहीं दिख रहा है, तो उस पर कोको पाउडर और फूड कलरिंग मिक्स्चर को हल्का सा ब्रश करें।
  8. Watermark wikiHow to नकली कट या घाव बनाएँ (Make Fake Cuts)
    कट के बीच में चमकीले फेक ब्लड की जरा सी मात्रा लगाकर, कट को थोड़ा और असली जैसा दिखाएँ। अब घाव के आसपास की त्वचा को थोड़े और एक्सट्रा खून के साथ में डेकोरेट करें:
    • फेक ब्लड में एक कॉटन स्वेब डुबोएँ और उसे वर्टिकल या लंबा पकड़े रहकर आपके घाव के आसपास की स्किन में लगने दें।
    • फेक ब्लड में एक टूथब्रश को गीला करें और उसके ब्रिसल को अपनी उँगलियों से पीछे खींचकर घाव के ऊपर खून के छींटे का स्प्रे हो जाने दें। [८]
  9. जिलेटिन स्किन को इतना स्ट्रॉंग होना चाहिए कि ये छोटी चीजों को पकड़ सके। आप फेक ग्लास के टुकड़े, फेक रेज़र ब्लेड्स या इसी तरह की दूसरी चीजों को हैलोवीन स्टोर से खरीद सकते हैं और उन्हें फेक स्किन के अंदर डाल सकते हैं। एक अच्छी तरह से पका, धोया और टूटी हुई चिकन बोन भी एक ताजे खून के जैसा प्रभाव एड कर सकती है।
    • असली ब्लेड या काँच के टुकड़े के जैसी, यहाँ तक कि प्लास्टिक की भी चीजों को यूज न करें, क्योंकि इनकी वजह से आपको असल में चोट पहुँच सकती है।
  10. इसके लिए, आपको मेडिकल स्टोर में बिकने वाली मेडिकल ऑक्सीज़न लाइन की या एक्वेरियम स्टोर में बिकने वाली एक एयर ट्यूब की जरूरत पड़ेगी, साथ में एक रबर स्क़्वीज बल्ब की भी जरूरत होगी, जो ट्यूबिंग के ऊपर फिट आ जाए। स्क़्वीज बल्ब को फेक ब्लड से लगभग पूरा भर दें, फिर ट्यूबिंग को बल्ब में फिट करें। इसे अपनी शर्ट की स्लीव में या जिलेटिन फेक स्किन के नीचे, ट्यूबिंग के दूसरे सिरे को आपके घाव के बीच में रखकर छिपाएँ। खून की धार या खून का छिड़काव पाने के लिए बल्ब को स्क़्वीज करें।
    • फेक ब्लड खरीदते समय लेबल चेक करें। लाइट विस्कोसिटी फेक ब्लड से ज्यादा ड्रामेटिक खून के फैलने वाला प्रभाव मिलता है। [९]

सलाह

  • आप चाहें तो रेड फूड कलरिंग, कॉर्नस्टार्च या कॉर्न सिरप और पानी मिक्स करके अपना खुद का फेक ब्लड तैयार कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन या हैलोवीन स्टोर पर आपको खरीदने के लायक कई तरह की फेक वाउण्ड या नकली घाव की मेकअप किट्स मिल जाएंगी। इनमें से कुछ में केवल इस गाइड में यूज हुए कॉमन मटेरियल ही मौजूद होते हैं, जबकि कुछ कुछ महंगी किट में एधेसिव और ऐसे फेक स्किन प्रॉडक्ट मौजूद होते हैं, जिन्हें यूज करना आसान होता है और जिनसे आपको ज्यादा ड्रामेटिक, उभरे घाव मिल जाते हैं।
  • अगर आप घाव में किसी भी चीज को डालने का प्लान नहीं कर रहे हैं, तो आप आपकी स्किन से मैच करने तक कोको पाउडर या चारकोल पाउडर से डार्क करके, पेट्रोलियम जेली से और सफेद आटे से भी फेक स्किन बना सकते हैं। ये बड़ी आसानी से साफ हो जाता है, इसलिए इसे किसी भी चीज से न रगड़ने देने का ख्याल रखें।

चेतावनी

  • इस प्रेंक से अपने पैरेंट्स को न परेशान करें। इसकी वजह से वो बहुत परेशान हो जाएंगे।
  • आपके फेक घाव में डालने के लिए असली शार्प चीजों को यूज न करें; आप शायद असल में खुद को नुकसान पहुंचाने के रिस्क में रहेंगे।
  • थ्री-डाइमैन्शनल वाउण्ड को बनाना शायद नौसिखियों के लिए मुश्किल काम हो सकता है। [१०] प्रैक्टिस के साथ, आप फेक स्किन को असली शेप में अरेंज करने में बेहतर बन जाएंगे, ताकि किनार नेचुरली आसपास की स्किन के साथ में ब्लेन्ड हो जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जिलेटिन
  • रेड फेस पेंट
  • रेड फूड कलरिंग
  • कोको पाउडर
  • फेक ब्लड
  • पानी
  • पेंटब्रश
  • कॉटन स्वेब

ऑप्शनल:

  • आइलेश ग्लू
  • मेकअप स्पंज
  • आपकी स्किन टोन से मैच करने वाला या जरा सा हल्का फाउंडेशन
  • बटर नाइफ
  • फेक, प्लास्टिक वाउण्ड ऑब्जेक्ट (फेक रेज़र ब्लेड, फेक कैंची बगैरह)
  • छोटी, क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग (मेडिकल स्टोर और एक्वेरियम स्टोर में चेक करें)
  • स्क़्वीज बल्ब

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?