आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कीट-पतंगे वास्तव में मक्खी के लार्वा होते हैं जो अपनी शुरुआती स्टेज में 3 से 5 दिन तक फीड करते हैं | इस दौरान, ये छोटे साइज़ के और सफ़ेद रंग के दिखाई देते हैं | इनका कोई विशेष आकार न होने के बावजूद भी इन्हें किसी उचित टूल्स के बिना मारना काफी मुश्किल होता है | अच्छी बात यह है कि केमिकल, नेचुरल और सुरक्षात्मक तकनीकों के कॉम्बिनेशन से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं |

घरेलू नुस्खे

कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं जो कीट-पतंगों के संक्रमण से भी कहीं ज्यादा परेशान करने वाली होती हैं लेकिन, हो सकता है कि आपको घर के चारो ओर पहले से मौजूद कीटों से छुटकारा पाने के लिए कुछ टूल्स की जरूरत पड़े:

  • अगर आपके घर में dog shampoo है तो कीटों को मारने के लिए पेर्मेथ्रिन (permethrin ) सलूशन बना सकते हैं |
  • अगर आपके पास ब्लीच हो तो आप इसे एक सस्ते और असरदार कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • अगर आपके पास carburetor cleaner है तो आप इससे एक पावरफुल क्लीनर बना सकते हैं |
  • अगर आपके पास diatomaceous earth है तो आप इसे कीटों पर छिडककर उन्हें सुखा सकते हैं |
  • अगर आपके पास विनेगर है तो आप इससे पोंछा लगाकर कीट-पतंगों को साफ़ कर सकते हैं और उन्हें वापस आने से रोक सकते हैं
  • अगर आपके पास एसेंशियल ऑयल्स है तो आप अपने कूड़ेदान को कीटों के संक्रमण से बचा सकते हैं |
विधि 1
विधि 1 का 3:

केमिकल चीज़ों का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मध्यम आकार के कीटों पर वॉटर-बेस्ड पर्मेथ्रिन (permethrin) स्प्रे करें: पर्मेथ्रिन एक सिंथेटिक केमिकल है जिसका इस्तेमाल इंसेक्टिसाइड या कीटनाशक, इन्सेक्ट रिपेलेंट या क्षुद्र-कीटनाशक के रूप में किया जाता है | पर्मेथ्रिन स्प्रे को आमतौर पर स्केबीज और जुओं को मारने के लिए बनाया जाता है लेकिन कीटों को मारने के लिए इसके दो से तीन स्प्रे काफी होते हैं | लिक्विड (शैम्पू) और क्रीम प्रोडक्ट में भी पर्मेथ्रिन पाया जाता है | एक भाग पर्मेथ्रिन डॉग शैम्पू में चार भाग पानी मिलाएं और इस मिक्सचर को धीरे-धीरे कीटों के ऊपर डाल दें | [१]
    • अपने स्प्रे या पर्मेथ्रिन मिक्सचर को कीटों के सोर्स के 2 से 25 फीट के दायरे में डालें | इससे सभी प्रभाव्वित जगहों पर स्प्रे पहुँच जायेगा और कीट फिर से आपस नहीं आ पाएंगे |
    • हालाँकि पर्मेथ्रिन मनुष्य के बालों और स्कैल्प के लिए भी सुरक्षित है लेकिन ध्यान रखें कि यह आपकी आँख, कान, नाक या मुंह में न जाए | अगर ऐसा हो तो तुरंत धोकर साफ़ कर लें |
    • पर्मेथ्रिन और सिंथेटिक पायरेथ्रोइड (pyrethroids) बिल्ली और मछलियों के लिए घातक हो सकता है इसलिए अपने पालतू जानवरों से इसे दूर रखें!
  2. एक बाउल में पानी और ब्लीच को मिलाएं और इसे बड़े कीटों की फ़ौज पर डाल दें: एक प्लास्टिक या मेटल के बाउल में एक कप ब्लीच को एक कप पानी में मिलाएं | अगर इस मिक्सचर को जमीन पर डालना हो तो इसे कीटों वाले स्थान पर धीरे से उड़ेंलें और उन सभी को टारगेट करें | अगर आप ब्लीच को कूड़ेदान में डालें तो इसे डालने के बाद ढक्कन बंदक आर दें और इसके धुएं से कीटों को मरने दें |
    • अब कैन या कूड़ेदान को खोलने और साफ़ करने से पहले लगभग 30 मिनट तक ब्लीच इसमें ही रहने दें | प्रभावित जगह को साफ़ करने के बाद, इसमें एक बाउल ब्लीच और डालें जिससे इसमें फिर से कीट वापस न आ पायें |
  3. बचे हुए कीटों को स्टैण्डर्ड खटमल नाशक स्प्रे करके मारें: हालाँकि ये पर्मेथ्रिन जितने असरदार नहीं होते लेकिन कीटनाशक स्प्रे से अंततः कीट मर ही जाते हैं | प्रभावित जगह पर दो से तीन बार स्प्रे करें, ट्रिगर को एक बार में लगभगदो सेकंड तक दबाए रखें | इसका असर दिखने में 30 मिनट या उससे ज्यादा समय लग सकता है | आमतौर पर, खटमलनाशक जो धूमक, ततैया और होर्नेट किलर की तरह काम करते हैं, वे इसके के साथ ही चींटीनाशक और रोच (roach) किलर्स की तरह भी काम करेंगे |
    • खटमलनाशक स्प्रे किसी भी ग्रोसरी स्टोर से ख़रीदा जा सकता है | अगर संभव हो तो पर्मेथ्रिन वाले प्रोडक्ट्स चुनें |
  4. अल्टरनेटिव इंसेक्टिसाइड के रूप में घरेलू केमिकल सलूशन का इस्तेमाल करें: हेयरस्प्रे भी असरदार साबित हो सकते हैं, अगर उन्हें हर बार लगभग दो सेकंड तक 5 से 6 स्प्रे किये जाएँ | इसे आप चार भाग उबलते हुए पानी में एक भाग मल्टीसरफेस या ऑल-पर्पस क्लीनर मिलाकर बना सकते हैं | इसके बाद, इसे कीटों पर धीर से डालें |
    • हेयर स्प्रे, मल्टी-सरफेस क्लीनर और ऑल-पर्पस क्लीनर्स आजमायें |
  5. पानी में घरेलू केमिकल मिलाएं और इसे बड़े कूड़ेदान में डालें: मोटर ऑइल या ब्रेक ऑइल या कार्बोरेटर क्लीनर जैसे केमिकल काफी असरदार हो सकते हैं | एक कप कार्बोरेटर क्लीनर को एक गैलन गर्म पानी में मिलाएं | कचरा डिस्पोज करने के बाद इस मिक्सचर को कूड़ेदान में धीरे-धीरे डालें | ढक्कन बंद कर दें और जहरीला धुँआ और गर्म पानी को लगभग एक घंटे तक अपना जादू दिखाने दें | इसके बाद, मरे हुए कीटों को घर के बाहर कूड़े में या कूड़े के ढेर में फेंक दें |
    • कार्बोरेटर क्लीनर बहुत ज्यादा टॉक्सिक होता है और इसका इस्तेमाल आखिरी उपाय के रूप में ही किया जाता है | इससे सुरक्षा के लिए हमेशा उचित कपडे और ग्लव्स पहनें |
    • कार्बोरेटर क्लीनर में कोई और साल्वेंट न मिलाएं | क्लोरीनेटेड कार्बोरेटर क्लीनर दूसरे साल्वेंट के साथ मिलकर जहरीली गैसेस बनाकर इंटरैक्ट कर सकता है जिनमे सांस लेने या स्किन एक्सपोज़ होने पर नुकसान हो सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेचुरल मेथड्स का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सरल उपाय के रूप में कीटों पर उबलता हुआ पानी डालें: एक बड़े बर्तन में लगभग 5 मिनट तक पानी उबालें | इसे संक्रमित जगहों पर सावधानीपूर्वक धीरे-धीरे उड़ेल दें | यह विधि मुख्य रूप से तब ज्यादा असरदार साबित होती है, जब कीट को कचरे के डिब्बे या तहखाने जैसी किसी जगह में क्वारंटाइन हों | इसी समय, उस कहरे को हटा दें जो कीटों का भोजन बनता है | [२]
    • कचरे के डिब्बे को बंद कर दें जिससे उसके अंदर हीट बनती रहे |
    • इस विधि का इस्तेमाल अपनी दीवारों या कारपेट पर न करें क्योंकि नमी से स्ट्रक्चरल डैमेज हो सक्तः ई और फफूंदी लग सकती है |
  2. कीटों को धीरे-धीरे डिहाइड्रेटेड करने के लिए उन पर diatomaceous earth छिडकें: Diatomaceous earth एक तलछटी चट्टान होती है जिसमे क्लीनिंग और इंसेक्टिसाइड के गुण भी होते हैं | कीटों पर पर्याप्त diatomaceous earth छिडककर उन्हें कवर कर दें | यह उनके बाहरी कंकाल पर चिपक जाएगी, उन्हें डिहाइड्रेट करेगी और पानी की कमी करके उन्हें मार देगी | [३]
    • बिग-बॉक्स स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर और होम हार्डवेयर स्टोर्स से diatomaceous earth खरीदें |
  3. तुंरत उपाय के लिए पानी और दालचीनी का मिक्सचर बनाकर कीटो पर डालें: एक बाउल में 1.6 भाग दालचीनी और 5/6 भाग पानी मिलाएं और इसे कीटों के ऊपर डाल दें | इससे लार्वा को मारने में लगभग 6 घंटे लगेंगे | कीटों को यह मिक्सचर रहने योग्य नही लगता इसलिए इससे भविष्य में होने वाले संक्रमण से भी बचा जा सकता है | [४]
    • आप 1/6 एप्पल साइडर विनेगर और 5/6 भाग पानी मिलाकर भी एक सलूशन बना सकते हैं, लेकिन इससे लार्वा को मारने में लगभग 18 घंटे का समय लगता है |
  4. चूना और नामक मिलकर प्रभावित जगह पर छिडकें जिससे बचे हुए कीट डिहाइड्रेट हो जाएँ: चूना और नमक कीटों को सुखा देते हैं और उनमे पानी की कमी होने के कारण वे मर जाते हैं | 1/4 कप चूना (Sकैल्शियम हाइड्रोक्साइड) में ¼ कप नमक मिलाएं | इसके बाद, इस मिक्सचर को कीटों के प्रजननकारी जगहों पर छिडक दें |
    • कीटों पर नजर रखें, अगर वे न मरें तो और चूना और नमक डालें |
    • आप कैल्शियम-ऑक्साइड लाइम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसे किसी हार्डवेयर या बिग-बॉक्स स्टोर से ख़रीदा जा सकता है |
  5. बियर के एक कंटेनर को खोलकर रखें और उसमे छोटे कीटों के दल को डूबने दें: एक कंटेनर में बियर डालें और इसे कीटों के नजदीक रख दें | कुछ केसेस में, कीट इससे आकर्षित होकर रेंगते हुए अंदर आ जाते हैं और बियर में डूब जाते हैं | बड़े पैमाने की समस्या के लिए यह लम्बे समय तक काम आने वाला उपाय नही है |
    • ध्यान रखें कि बियर वाला बर्तन कीटों की पहुँच में हो |
    • हालाँकि कुछ लोग बियर के पास लाइट रख देते हैं लेकिन रिसर्च से पता चलता है कि वास्तव में कीट-पतंगे लाइट से दूर भागते हैं | [५]
  6. आखिरी उपाय के रूप में कम से कम 60 मिनट तक कीटों को -20 डिग्री सेल्सियस पर फ्रीज़ होने दें: एक डस्ट पैन में छोटे कीटों के झुण्ड को कुरेद लें और इन्हें एक फिर से सील किये जाने योग्य बैग में डाल दें | इस बैग को फ्रीजर में रख दें | लगभग एक घंटे तक फ्रीजर में रखने पर कीट मर जायेंगे | [६]
    • अगर वे न मरें तो उन्हें और ज्यादा समय तक फ्रीजर में रहने दें | उन पर हर घंटेया उससे ज्यादा समय में नजर रखें और जैसे ही वे मरें, उन्हें कचरे में फेंक दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सुरक्षात्मक तकनीकें आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मक्खी (जो प्रजनन करती है और कीट अंडे (maggot eggs) देती हैं) प्रजाति मुख्य रूप से सड़े हुए मीट और मछलियों पर ही पनपती हैं | कीटों के संक्रमण के चांसेस कम करने के लिए कभी भी कचरे में अतिरिक्त मीट और मछलियों को न रहने दें | इस परेशानी का हल करने के लिए यहाँ कुछ उपाय दिए जा रहे है: [७]
    • अतिरिक्त हड्डियों और मीट के इस्तेमाल से सूप और सॉसेस के लिए स्टॉक्स बनायें | बची हुई हड्डियों को उबलने हुए पानी के पॉट में डाल दें, इसमें कुछ तेजपत्ता और मसाले डालें और धीमी आंच पर कम से कम एक घंटे तक पकने दें |
    • कचरा फेंकने का दिन आने तक थोड़ी मीट/हड्डिय अलग रेफ्रीजिरेटर (या फ्रीजर) में रखें और फिर उन्हें एक बार में ही बाहर कचरे में फेंक दें | अगर मीट रेफ्रीजिरेटर या फ्रीजर में रखा रहेगा तो आसानी से खराब नहीं होगा |
    • अगर आपको अतिरिक्त मीट और फिश कचरे में फेंकनी पड़े तो उन्हें फेंकने से पहले एक पेपर टॉवेल में लपेट दें | अगर मक्खियाँ उन्हें खोज नहीं पाएंगी तो उन्हें अंडे देने में भी मुश्किल होगी |
  2. प्रभावित एरिया को पेपरमिंट, तेजपत्ता और यूकेलिप्टस जैसे एसेंशियल ऑयल्स से कोट करें: एसेंशियल ऑयल्स मक्खियों को भगा देते हैं | पानी से भरी हुई स्प्रे बोतल में 4 से 5 बूँद कोई भी एसेंशियल ऑइल डालकर डायल्युट कर लें और प्रभावित जगहों पर हल्का सा स्प्रे करें | आप डायल्युटेड आयल को सूखे कपड़े पर स्प्रे करके इस मिक्सचर को प्रभावित जगहों पर लगा सकते हैं |
  3. सप्ताह में के बार कूड़ेदान को विनेगर और पानी से साफ़ करें: एक बाउल में एक भाग विनेगर और दो भाग पानी मिलाएं | इसके बाद, इस मिक्सचर में एक कपडे को डुबोकर कूड़ेदान के अंदर और बाहर रगड़ें | काम पूरा करने के बाद इसमें नया बैग लगाने से पहले एक सूखे कपड़े से पोंछकर धूप में या सूखे कमरे में सूखने के लिए रख दें |
    • जब भी कूड़ेदान भरें, पहला काम उसे खाली करने का ही करें और सप्ताह में कम से कम एक बार उसे साफ़ जरुर करें | कूड़ेदान में भोजन के अवशेष बने रहने से रोकने के लिए हमेशा इंसुलेटेड गार्बेज बैग का ही इस्तेमाल करें |
    • कूड़ेदान को साफ़ करते समय डिटर्जेंट में अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑइल की कुछ बूंदे मिला लें |
  4. अगर आपको लगता है कि कीटों का संक्रमण हो सकता है तो किचन के गार्बेज डिस्पोजल को साफ़ करें : गार्बेज डिस्पोजल को कण्ट्रोल करने वाले फ्यूज को ऑफ कर दें और खाने के फंसे हुए टुकड़ों को हटाने के लिए चिमटे या सरौंते का इस्तेमाल करें | इसके बाद, एक गैलन पानी में एक छोटी चम्मच लिक्विड ब्लीच डालकर उसे डायल्युट करें और इसे डिस्पोजल में धीरे-धीरे डालें | [८]
    • गार्बेज डिस्पोजल का इस्तेमाल करने पर इसे लम्बे समय तक चलता रहने दें | इससे सारा भोजन आच्ची तरह से डिस्पोज़ हो जायेगा |
    • सिंक के ड्रेन में चिकनाई न बनी रहने दें |
  5. कीटों को नमी बहुत पसंद होती है इसलिए इसे उनसे दूर ही रखें | ध्यान रहे कि कूड़ेदान के बैग लीक न करें और जितना जल्दी हो सके, कूड़ेदान की तली में रहने वाली नमी को पोंछकर सुखा लें | जितना हो सके, खाना पकाने वाले एरिया और दूसरे कीट पनपने वाली जगहों को सूखा बनाये रखें | [९]
    • कूड़ेदान की तली में एक सिलिका पैकेट (जो आमतौर पर नए जूतों के साथ आती है) रखें | सिलिका एक नेचुरल अब्सोर्बेंट हैं इसलिए यह नमी को अच्छी तरह से सोख लेती है |
  6. आखिरी उपाय के रूप में प्रभाव्वित जगहों के नजदीक मोथबॉल्स (कीट-पतंगों से बचाने वाली गोलियां) रखें: मोथ बॉल्स केमिकली ट्रीटेड गोलियां होती हैं जिनमे इंसेक्टिसाइड भरा होता है | अगर आप कूड़ेदान की तली जैसे किसी संभावित प्रभावित एरिया में एक या दो मोथबॉल्स रख देते हैं तो वे कीटों को भगाने और उन्हें मारने में असरदार साबित हो सकती हैं | [१०]
    • मोथबॉल्स कैंसर कारक और टॉक्सिक होती है इसलिए उन्हें तभी इस्तेमाल करें जब आपकी बांकी सारी विधियाँ असफल हो चुकी हों |
    • इन्हें कभी भी खाने के नजदीक न रखें |


सलाह

  • बासी मीट को बाहर फेंकें |
  • कूड़ेदान को हमेशा ढँककर रखें और नियमित रूप से उसे ब्लीच करते रहें |
  • अपनी खिडकियों के दरवाज़े बंद करके रखें |
  • पॉप कंस को फेंकने या रीसाइक्लिंग बिन में डालने से पहले धो लें |
  • अपने बाड़े या यार्ड में गिरे हुए फलों को हटा दें |
  • पालतू जानवरों के फ़ूड को घर के बाहर स्टोर कभी न करें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?