आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप कुछ करना चाहते हैं और अपने कान के कार्टिलेज को छेदना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके मन में इस काम के लिए पियर्सिंग पार्लर या फिर कान छेदने वाले के पास न जाने और अपने आप से इसे करने का विचार आ सकता है। लेकिन, अपने से छेदने की कोशिश करना, कुछ पैसे बचाने का एक अच्छा तरीका तो हो सकता है, लेकिन शायद आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि आपको इसे करने का रिस्क लेना चाहिए या नहीं। इस गाइड में, खुद से कान छेदने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार किए गए हैं—साथ ही ये भी बताया गया है कि आप सुरक्षित रूप से इसे कैसे कर सकते हैं। (Is It Safe to Pierce Your Own Cartilage? What You Need to Know Before You Try It at Home)

विधि 1
विधि 1 का 14:

क्या मुझे खुद से अपने कान के कार्टिलेज को छेदना चाहिए? (Should I pierce my own cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप खुद से इसे करते हैं, तो सावधानी बरतें और सही इक्विपमेंट यूज करें: पियर्सिंग करने वाले प्रोफेशनल लोग अपने क्लाइंट्स के सुरक्षित रहने की पुष्टि के लिए कुछ स्ट्रिक्ट नियम का पालन करते हैं। खुद को चोट पहुंचनने या फिर इन्फेक्शन होने के रिस्क को कम करने के लिए, आपको एक स्टेराइल नीडल (sterile needle) इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी, जिसे खासतौर से छेदने के लिए तैयार किया गया हो। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके कान, आपकी काम की सतह और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला हर एक टूल ठीक तरह से साफ किया गया है और डिसिन्फ़ेक्ट किया है। [१]
    • अगर आप पहले भी कभी अपने कान को घर पर ही सफल रूप से छेद चुके हैं या फिर आपके कान के कार्टिलेज में और कोई पियर्सिंग है और आपको उसकी ठीक तरह से देखभाल करना आता है, तो फिर आपके लिए गंभीर जटिलताएं होने की संभावना कम है।
  2. एक प्रोफेशनल पियर्सर के पास जाना रिस्क को कम कर देता है: प्रोफेशनल को पता होता है कि अपने उपकरणों को कैसे कीटाणुरहित करना है और जिस वातावरण में उन्हें छेदा जाएगा उसे यथासंभव सुरक्षित और रोगाणुहीन कैसे रखा जाए। ये लोग यह भी अच्छी तरह से समझते हैं कि कान छेदने की प्रक्रिया को जहां तक हो सके कम से कम दर्द के साथ और आपके कान को नुकसान पहुंचाए बिना कैसे किया जाए। इसके अलावा, ये आपके किसी भी प्रश्न का जवाब दे सकते हैं और आपको सलाह दे सकते हैं कि बाद में पियर्सिंग की देखभाल कैसे करें। [2]
    • लेकिन, आपके कार्टिलेज को छेदना आपके ईयरलोब (earlobe) को छेदने की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन है। यदि आप इसे ठीक से नहीं करते हैं, तो आप स्वयं को घायल कर सकते हैं या आपको एक गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है। डॉक्टर और अन्य हैल्थकेयर प्रोफेशनल किसी भी तरह की पियर्सिंग के लिए आपको एक प्रोफेशनल पियर्सर के पास जाने की सलाह देते हैं, लेकिन यह कार्टिलेज पियर्सिंग जैसे जोखिम भरे पियर्सिंग के लिए और भी महत्वपूर्ण है। [3]
  3. यदि आपको मधुमेह (diabetes) या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं तो इसे न करें: पियर्सिंग के बाद आपके कान में उपास्थि विशेष रूप से गंभीर इन्फेक्शन के प्रति बहुत संवेदनशील होती है। यदि आपको डायबिटीज़, हृदय रोग, या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली जैसी कुछ चिकित्सीय स्थितियां हैं तो जोखिम और भी अधिक हो जाता है। [4]
    • यहां तक ​​कि अगर आप इसे किसी प्रोफेशनल से करवाने की योजना बना रहे हैं, यदि आपको कोई विशेष गंभीर या मामूली स्वास्थ्य समस्या है, तो कार्टिलेज पियर्सिंग करवाने से पहले अपने डॉक्टर से बात करना एक अच्छा विचार है।
विधि 2
विधि 2 का 14:

घर पर अपने कान में कार्टिलेज को छेदने के लिए किन इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी? (What equipment do I need to pierce my ear cartilage at home?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खोखली पियर्सिंग नीडल (hollow piercing needle) या कैथेटर सुई (catheter needle) की तलाश करें। पियर्सिंग नीडल केवल एक हॉलो नीडल होती है, जबकि कैथेटर सुई, उदाहरण के लिए, एक खोखली, प्लास्टिक ट्यूब होती है। आप इन सुइयों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, या आप उन्हें बॉडी ज्वेलरी या टैटू सप्लाई स्टोर पर से खरीद सकते हैं। कार्टिलेज पियर्सिंग के सामान्य आकार 16 से 18 गेज (gauge) के बीच होते हैं।
    • ध्यान रखें कि गेज नंबर जितना कम होगा, सुई उतनी ही बड़ी होगी। इसलिए 16 गेज सुई ज्यादा मोटी होती है और ये एक 17 गेज सुई से बड़ा छेद बनाती है।
    • कभी भी अपने कार्टिलेज को थंबटैक या नियमित पिन या सुई से छेदने की कोशिश न करें! यदि आप ऐसा करते हैं, तो संभावना है कि आप अपने कान को और नुकसान पहुंचाएंगे, साथ ही सूजन की संभावना भी अधिक होगी। छेदने वाली सुई तेज होती है और ये विशेष रूप से आपकी त्वचा और कार्टिलेज के माध्यम से एक छेद को छेदने के लिए डिज़ाइन की जाती है, जो आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले कान के गहनों के लिए बिल्कुल सही आकार है। [5]
    • एक बार इस्तेमाल करने के लिए बनी पियर्सिंग नीडल खरीदें। सुई को एक बार से ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से आपको इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। [6]
    • कुछ पियर्सिंग नीडल्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, ताकि आप अपनी ज्वेलरी के स्टड को सुई के आखिर में स्लाइड या पेंच कर सकें। इस तरह आप अपने कान छिदवाने के दौरान पिन को सीधे नए पियर्सिंग होल में ले जा सकते हैं, जो बाद में संवेदनशील छेद के माध्यम से कान की बाली को पार करने की तुलना में कम दर्द देता है।
  2. एक ऐसी इयररिंग लें जो आपकी सुई से 1 गेज साइज छोटी हो: इसका मतलब है कि गेज नंबर को थोड़ा सा ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि नंबर जितना ज्यादा होगा, गेज उतना ही छोटा होगा। उदाहरण के लिए, अगर आप एक 17 गेज की सुई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको एक 18 गेज की इयरिंग लेने की जरूरत होगी। [7] ये आपको इयरिंग को आसानी से छेद में फिट होने की पुष्टि करने में मदद करेगी।
    • ऐसी इयरिंग को चुनें, जिसे शुरुआती कार्टिलेज पियर्सिंग में काम करने के लिए डिजाइन किया गया हो। इस तरह की इयरिंग को आंतरिक रूप से पिरोया जाना चाहिए (मतलब आपको दूसरी तरफ के बजाय कान की बाली में पीछे की ओर पेंच करना होगा) या अनथ्रेडेड (मतलब पीछे का टुकड़ा इसे पेंच करने के बजाय जगह में आ जाता है)। [8]
    • इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि बाली एक ऐसी सामग्री से बनी है जो हाइपोएलर्जेनिक (hypoallergenic) है और जलन पैदा नहीं करती है। कुछ अच्छे विकल्प में टाइटेनियम, सर्जिकल स्टील, नाइओबियम, प्लेटिनम, और सोना 14k या इससे ज्यादा शामिल है। जांच लें कि आपके गहनों में निकेल या कैडमियम तो नहीं है।
    • ऐसे गहने खरीदें जो पहले ही स्टरलाइज़ हो चुके हों। आप स्टरलाइज़्ड, पहले से पैक किए गए गहने ऑनलाइन या बॉडी ज्वेलरी स्टोर से खरीद सकते हैं। लेकिन, अगर आपके पास में ऑटोक्लेव (autoclave) न हो, तो अपने घर पर गहनों को ठीक से कीटाणुरहित करने का कोई अच्छा तरीका नहीं है।
  3. ये छोटे कॉर्क होते हैं जो पियर्सिंग प्रोसेस के दौरान सुई को स्थिर करने में मदद करते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, या उन्हें बॉडी ज्वेलरी स्टोर पर भी पा सकते हैं। पियर्सिंग कॉर्क को स्टरलाइज़ होना जरूरी नहीं है, लेकिन उन्हें साफ होना चाहिए, इसलिए ऐसे कॉर्क का उपयोग न करें जिसे पहले से ही किसी और चीज के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। [9]
  4. आपको ग्लव्स, गेज पैड और एंटीसेप्टिक वाइप्स की भी आवश्यकता होगी: अपने आस-पास की सतह को ढकने के लिए डिस्पोजेबल मेडिकल टॉवल का एक पैकेट रखना भी अच्छा है। आप इन्हें ऑनलाइन या अपनी लोकल मेडिकल स्टोर पर पा सकते हैं। [10]
    • अपने कानों को छेदने से पहले आप अपने कान को साफ करने और कीटाणुरहित करने के लिए एंटीसेप्टिक वाइप्स (जैसे कि अल्कोहल वाइप्स) का इस्तेमाल करेंगे।
    • छेद करने के बाद में होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए गेज पाइस भी आपके काम आएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 14:

अपने कार्टिलेज को छेदने के लिए कैसे तैयार करें? (How do I prepare to pierce my cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस सतह का उपयोग करने जा रहे हैं, उसे जीवाणुरहित (Sterilize) करें: उदाहरण के लिए, यदि आप एक टेबल पर या बाथरूम काउंटर पर काम कर रहे हैं, तो उस क्षेत्र को साबुन और पानी से धो लें। फिर, एक डिसिन्फ़ेक्टिंग स्प्रे से सतह को कीटाणुरहित करें, जैसे कि आप Lysol या Microban यूज कर सकते हैं। डिसिन्फ़ेक्टेंट का सही इस्तेमाल करने की पुष्टि करने के लिए उस पर दिए इन्सट्रक्शन को पढ़ लें। [11]
    • अगर आपके पास में कोई स्प्रे नहीं है, तो अपनी सतह को Lysol या Clorox से या फिर किसी अन्य ब्रांड के कीटाणुनाशक वाइप्स से जितना हो सके पोंछ लें। यदि आप कीटाणुनाशक वाइप्स को पैकेज पर बताए अनुसार उपयोग करते हैं, तो वे जीवाणुनाशक स्प्रे के समान ही प्रभावी होते हैं। [12]
  2. उपकरण और अपने कान को संभालने से पहले, अपने हाथों को कम से कम 40 सेकंड के लिए साबुन और पानी से धोएं। अपने हाथ की पूरी सतह को, जिसमें हथेली, अपने हाथों के पीछे का भगा और अपनी उँगलियों के बीच का एरिया शामिल है, सभी को अच्छी तरह से स्क्रब करने की पुष्टि करें। धोने के बाद अपने हाथों को साफ पेपर टॉवल से अच्छी तरह से सुखा लें। [13]
  3. इन ग्लव्स को आप ऑनलाइन या अपने लोकल मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। [14] ग्लव्स को संक्रमित किए बिना पहनने के लिए, ऐसा करें: [15]
    • अपने गैर-प्रमुख हाथ (non-dominant hand) से पहले दस्ताने को कफ से पकड़ें। उदाहरण के लिए, यदि आप दाएं हाथ के हैं, तो अपने बाएं हाथ से दस्ताने उठाएं।
    • दस्तानों को इस प्रकार पकड़ें कि वो नीचे की ओर लटक रहे हों और उँगलियां नीचे की ओर हों, फिर अपने प्रमुख हाथ को उँगलियों को फैलाकर और हथेली को बाहर की ओर करके उसमें अंदर स्लाइड करें।
    • इस प्रक्रिया को दूसरे दस्तानों से दोहराएं। अपने ग्लव्स को एडजस्ट करें ताकि वे अच्छी तरह फिट हो जाएं।
  4. अगर संभव हो, तो एक स्टेराइल डिस्पोज़ेबल टॉवल को सामने फैलाएँ, जिसे आप ऑनलाइन या फिर लोकल मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। अपनी इयरिंग और नीडल को टॉवल पर नीचे रखें, साथ में एंटीसेप्टिक वाइप्स, गेज पैड और पियर्सिंग कॉर्क को भी रखें। [16]
  5. जिस क्षेत्र में आप छेद करने जा रहे हैं, उस क्षेत्र को एक एंटीसेप्टिक पैड से पोंछें: गोलाकार गति का इस्तेमाल करके पैड को उस एरिया पर चलाएं। [17] अपने कान के आगे और पीछे के एरिया को पोंछने का ध्यान रखें! [18]
  6. आप जिस स्पॉट को छेदना चाहते हैं, उस पर निशान लगाएँ: जिस जगह पर आप अपनी ज्वेलरी को रखना चाहते हैं, उस जगह पर एक छोटी सी बिंदी बनाने के लिए बॉडी मार्कर का उपयोग करें। ये डॉट बनाते समय, ध्यान में रखें कि पियर्सिंग कैसी दिखेगी—आप चाहेंगे कि जब कोई सीधे आपके चेहरे पर देखे, तब उसे आसानी से आपकी पियर्सिंग दिखे। [19] साथ ही, डॉट को ऐसी स्थिति में भी रखने का ध्यान रखें, ताकि सुई आपके कान के पीछे से सीधे बाहर निकले और आपके सिर में न जाए!
    • आप चाहें तो ऑनलाइन या बॉडी ज्वेलरी सप्लाई स्टोर से बॉडी मार्कर या स्किन मार्कर खरीद सकते हैं।
    • यदि संभव हो, तो किसी से अपने कान को देखने के लिए कहें और सुनिश्चित करें कि जिस स्थान पर आप छेद करना चाहते हैं, वहां कोई नस या धमनियां (blood vessels) दिखाई नहीं दे रही हैं। [20]
    • साथ ही, ये भी ध्यान में रखें कि आप जिस एरिया को छेदने का प्लान कर रहे हैं, वो आपके कान के कार्टिलेज की ही ऊपर है। यदि आप केवल अपनी त्वचा को छेद देते हैं और कार्टिलेज पर छेद नहीं करते हैं, तो आपकी पियर्सिंग स्थिर नहीं रहेगी।
    • आप कान के किसी भी हिस्से में कार्टिलेज को छेद सकते हैं, लेकिन सावधान रहें कि आप नई पियर्सिंग को उस बिंदु के बहुत करीब न ले जाएं जहां पर पहले से ही ज्वेलरी को पहन रखा है। आपको इयरिंग को एक-दूसरे से टच या एक-दूसरे पर ओवर्लेप नहीं करना है।
विधि 4
विधि 4 का 14:

पियर्सिंग करने की सही प्रोसीजर क्या है? (What’s the right procedure for doing the piercing?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पियर्सिंग नीडल की पैकेजिंग को छीलकर निकाल लें और सावधानी के साथ उसे हटा दें। इस सुई के आखिर में, नुकीले सिरे पर एक प्लास्टिक का कैप भी लगा होगा, जो गलती से इसे आप पर चुभने से रोककर रखेगा। आप जब कान को छेदने के लिए तैयार हो जाएँ, तब इस कैप को निकाल दें। [21]
    • यदि आपने एक ऐसी सुई खरीदी है, जिसे पियर्सिंग के दौरान ज्वेलरी को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया है, तो अपनी इयरिंग को अभी नीडल में डाल दें। [22]
  2. उस जगह के पीछे एक कॉर्क रखें जहाँ आप छेद करना चाहते हैं: ये उस पर बेहतर स्थिरता और सपोर्ट बनाने में मदद करेगा। अपने कान के पीछे कॉर्क को रखें। जब आप सुई को अंदर की ओर धकेलते हैं, तब बिंदु कॉर्क में चला जाएगा। [23]
  3. आईने के सामने बैठें, ताकि आप जो कर रहे हैं, उसे देख पाएँ। सुनिश्चित करें कि नीडल स्ट्रेट है और आपके चेहरे के साइड के पेरेलल है। एक गहरी साँस लें और स्मूद मोशन में, नीडल को अपने कान में से और उसके पीछे के कॉर्क में से निकाल दें। [24]
    • नीडल के अंदर जाने पर आपको एक आवाज सुनाई देगी या पॉप फील होगा। पियर्सिंग से दबना या जलने का अहसास होना भी नॉर्मल है।
    • अगर आपकी नीडल में एक इयरिंग लोड की है, तो नीडल को तब तक आगे तक खिसकाएँ, जब तक कि पोस्ट उसकी जगह पर नहीं आ जाता और स्टड आपके कान के सामने नहीं रह जाता।
    • नीडल के सिरे को आपके कान में से और उसके पीछे के कॉर्क में से निकलना चाहिए। नीडल को कॉर्क से बाहर और आपके कान में से पीछे न निकालें! बल्कि, नीडल को अपने कान में से और दूसरे साइड से बाहर पूरा निकालें। [25]
  4. अगर इयरिंग पहले से नीडल में लोड नहीं हुई थी, सावधानी के साथ पोस्ट को आपके द्वारा बनाए हुए पोस्ट में से स्लाइड कर दें। अगर आपकी इयरिंग थ्रेडेड नहीं है, तो बैकिंग को स्क्रू करें या उसे पोस्ट पर स्लाइड करें।
    • कुछ शुरुआती पियर्सिंग इयरिंग को एक्सट्रा-लॉन्ग पोस्ट के साथ में डिजाइन किया जाता है, ताकि अगर आपका कान पियर्सिंग के बाद के शुरुआती पहले कुछ दिन में फूल जाता है, तो उसके लिए वहाँ पर जगह होगी। [26]
विधि 5
विधि 5 का 14:

कानों को छेदने के बाद अपने कान की देखभाल कैसे करें? (How do I take care of my ears after piercing them?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कान को छूने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से धो लें: गैर धुले हाथों से अपने कान को छूने से उन पर बैक्टीरिया पहुँच सकता है और गंदगी पहुँच जाती है, जो आपके इन्फेक्शन होने के रिस्क को बढ़ा सकता है। जब भी कभी आप अपनी पियर्सिंग को हैंडल करें, तब सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएँ! काम होने के बाद एक साफ पेपर टॉवल से अपने हाथों को थपथपाकर सुखाएँ। [27]
  2. उस एरिया को दिन में 5 से 10 मिनट के लिए सलाइन में सोखें: आप चाहें तो किसी पास के मेडिकल स्टोर से सलाइन रिंज खरीद सकते हैं या फिर अपना खुद का बना सकते हैं । सलुशन में एक साफ पट्टी को सोखें और उसे कुछ मिनट के लिए अपनी पियर्सिंग पर पकड़कर रखें। जब आपका काम हो जाए, फिर सावधानी के साथ उस एरिया को साफ पानी से धो लें। [28]
    • आप अपनी पियर्सिंग को आराम देने और डिसिन्फ़ेक्ट करने के लिए दिन में एक या दो बार ऐसा कर सकते हैं।
    • अगर पियर्सिंग एरिया के चारों ओर उभार जैसा बन जाता है, तो उसे गुनगुने पानी में या सलाइन में सोखना सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। [29] आपकी सूजन कितनी गंभीर है, उसके आधार पर, आपके डॉक्टर आपको शायद दिन में 3 से 4 बार 20 मिनट के लिए उस एरिया को सोखने की सलाह दे सकते हैं। [30]
  3. एरिया को दिन में एक बार साबुन और पानी से साफ करें: जब आप नहाएँ या अपने बाल धोएँ, अपने कान पर सौम्य, बिना खुशबू वाले लिक्विड की एक बूंद रखें और आराम से उसका झाग बनाएँ। साबुन को धोकर हटाने से पहले 30 सेकंड के लिए वहाँ पर छोड़ें। [31]
    • कठोर साबुन या एंटीसेप्टिक, जैसे कि अल्कोहल या हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करने से बचें। ये आपके कान के टिशू को नुकसान पहुंचा सकते हैं और ठीक होने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। प्रोफेशनल पियर्सर का ग्रुप किसी भी तरह के एंटीबैक्टीरियल क्लींजिंग सलुशन का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता है—फिर चाहे ये वो भी क्यों न हों, जिन पर इन्हें छिदे हुए कान पर यूज करने के लिए सेफ लिखा हो। [32]
    • अपने कान को धोने के बाद में अच्छी तरह से साफ कर लें, ताकि उसके पीछे जरा सा भी साबुन का अवशेष न बचा रह जाए।
    • काम होने के बाद उस एरिया को एक साफ, सूखे पेपर टॉवल से थपथपाकर सुखाएँ। कपड़े की टॉवल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यहाँ तक कि ताजे धुले टॉवल बैक्टीरिया के लिए पनपने वाला क्षेत्र बन सकता है। साथ में, कपड़ा आपकी नई ज्वेलरी में फंस भी सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 14:

अपनी पियर्सिंग को जल्दी ठीक करने के लिए क्या कर सकते हैं? (How can I help my piercing heal faster?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छिदवाई हुई जगह को साफ करने के अलावा, बाकी के समय इस जगह को स्पर्श करें: आप अपनी पियर्सिंग को जितना अधिक छूते हैं, उसमें जलन या संक्रमण होने का खतरा उतना ही अधिक होता है! गहने या कान को छूने, खरोंचने या मोड़ने या उसे हिलाने की अपनी इच्छा का विरोध करें। [33]
  2. ऐसे कपड़े न पहनें, जिनसे आपकी पियर्सिंग पर घर्षण हो या उस पर खिंचाव पड़ता हो, जैसे कि हैट या हुडी। अपने बालों को कंघी करते समय खासतौर से अपनी ज्वेलरी पर खिंचाव नहीं पड़ने का ख्याल रखें। जब आप सोएँ, तब कोशिश करें कि अपने सिर को उस तरफ न रखें, जिस तरफ आपने पियर्सिंग कराई है या फिर अपने तकिये को इस तरह से रखें, ताकि आपके कान के नीचे वहाँ पर थोड़ी जगह रहे। [34]
  3. उपचार प्रक्रिया में शायद कई महीने लगने की उम्मीद रखें: कान के कार्टिलेज पियर्सिंग को ठीक होने में लंबा समय लगता है, इसमें 4 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। [35] धैर्य रखें और इस दौरान अपने कान की उचित देखभाल करें ताकि यह जल्द से जल्द और आसानी से ठीक हो जाए।
    • जब तक पियर्सिंग ठीक न हो जाए, तब तक अपनी शुरुआती रिंग्स को न हटाएं या बार-बार अपनी बाली को न बदलें! [36] यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि यह पूरी तरह से ठीक हो गई है, तो सलाह के लिए डॉक्टर या प्रोफेशनल पियर्सर से मिलें।
    • आमतौर पर, पूरी तरह से ठीक हुई पियर्सिंग लाल नहीं दिखाई देगी और उसमें से डिस्चार्ज नहीं होगा या न ही उस पर त्वचा की परत बनेगी। एरिया को नॉर्मल फील होना चाहिए (कोई खुजली या दर्द नहीं होना चाहिए)। [37] हालांकि, कभी-कभी एक पियर्सिंग वास्तव में होने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ दिखाई दे सकती है। इसी वजह से, कम से कम पूरे 4 महीनों तक उसकी देखभाल करना जारी रखना महत्वपूर्ण है, फिर भले ही वह उस समय से पहले ठीक हो गई प्रतीत होती हो। [38]
  4. नए पियर्सिंग के आसपास हल्की लालिमा और क्रस्टिंग का दिखना सामान्य है। पहले कुछ हफ्तों तक आपको खुजली भी महसूस हो सकती है। [39] हालांकि, अगर आपको लाली या सूजन दिखाई देती है जो फैलती या और बिगड़ती जाती है, यदि ये क्षेत्र गर्म या स्पर्श करने पर कोमल लगता है, या यदि आपको पियर्सिंग से खून या मवाद आता है, तो आपको शायद संक्रमण है। कार्टिलेज संक्रमण गंभीर हो सकता है, इसलिए यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। [40]
विधि 7
विधि 7 का 14:

क्या गन की तुलना में सुई का उपयोग करना बेहतर है? (Is it better to use a needle than a gun?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, अधिकांश प्रोफेशनल पियर्सर गन के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हैं: माना जाता है कि पियर्सिंग गन से सुइयों की तुलना में अधिक ऊतक क्षति होती है, खासकर यदि आप नहीं जानते कि उनका ठीक से उपयोग कैसे किया जाए। साथ ही, गन को ठीक तरह से साफ करना और स्टेरलाइज करना मुश्किल होता है, जिसकी वजह से अगर आप गन का इस्तेमाल दोबारा करते हैं, तो इन्फेक्शन फैलने का रिस्क रहता है। [41]
    • पियर्सिंग प्रोफेशनल अक्सर कार्टिलेज पियर्सिंग के लिए गन का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं, क्योंकि गन से आपके कार्टिलेज को क्षति पहुँचने के और गंभीर चोट लगने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है।
विधि 8
विधि 8 का 14:

क्या अपने कार्टिलेज में नॉर्मल पियर्सिंग पहन सकते हैं? (Can you put normal earrings in your cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप पहन सकते हैं, लेकिन विशेष रूप से कार्टिलेज के लिए डिज़ाइन किए गए इयरिंग अक्सर अधिक आरामदायक होते हैं: वैसे, कार्टिलेज के ठीक होने के बाद, अपनी शुरुआती ज्वेलरी को उतारकर आप उसमें नॉर्मल कान वाली बाली या हूप पहन सकते हैं। हालांकि, कुछ स्टाइल को विशेष रूप से कार्टिलेज पियर्सिंग में फिट होने के लिए बनाया गया है। उदाहरण के लिए, एक कार्टिलेज हूप, केप्टिव बीड इयरिंग या थ्रेडेड फ्लैट-बैक स्टड शायद बेहतर काम करेंगे।
    • आप जिस भी स्टाइल को चुनते हैं, बस इतना ध्यान रखें कि ये आपकी पियर्सिंग में फिट होने के लिए सही आकार की है। अगर कोई इयरिंग बहुत मोटी है, तो कार्टिलेज के माध्यम से एक बहुत मोटी इयरिंग को जबर्दस्ती डालने की कोशिश न करें। [42]
    • आपकी पियर्सिंग के हिसाब से बहुत छोटी इयरिंग के भी चीजों में अटकने, खिंचने की या फिर कान में बहुत ज्यादा हिलने की संभावना बहुत अधिक होती है, जिसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है।
विधि 9
विधि 9 का 14:

क्या कार्टिलेज पियर्सिंग में बहुत आसानी से इन्फेक्शन होता है? (Do cartilage piercings get infected easily?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हां, कार्टिलेज में छेद में संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है: लेकिन, यहाँ तक कि आप जब सभी आवश्यक देखभाल को लेकर एक्सट्रा केयरफुल रहते हैं, तब भी इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है। ऐसा खासतौर से इसलिए, क्योंकि कान के लोब वाले भाग की तुलना में कान के इस भाग में, रक्त का प्रवाह बहुत ज्यादा नहीं होता है। अपने कानों को छिदवाने के पहले कुछ महीने के अंदर इन्फेक्शन होने की संभावना सबसे अधिक होती है। [43]
    • कार्टिलेज पियर्सिंग के साथ, पेरीकॉन्ड्राइटिस (perichondritis) नाम का खतरा बढ़ जाता है। इस इन्फेक्शन की वजह से बहुत गंभीर सूजन होती है और इसमें बहुत दर्द भी हो सकता है। इसका इलाज करने के लिए आपको ओरल एंटीबायोटिक लेने की आवश्यकता होगी। आपके कान के इन्फेक्शन वाले भाग से मवाद और अन्य द्रव को निकालने के लिए आपके डॉक्टर को शायद वहाँ पर एक छोटा कट करने की भी आवश्यकता होगी। [44]
विधि 10
विधि 10 का 14:

क्या होगा अगर आप गलती से कार्टिलेज में एक नस या धमनी को छेद कर दें? (What happens if you pierce a vein in your cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रक्तस्राव को रोकने के लिए क्षेत्र पर पांच से दस मिनट के लिए दबाव डालें: कान छेदने के बाद कार्टिलेज में थोड़ा खून आना सामान्य बात है। [45] यदि प्रवाह बहुत अधिक है, तो एक साफ कपड़ा या पट्टी लें और कुछ मिनट के लिए उस जगह पर अच्छी तरह से दबाव बनाएँ। अगर ब्लीडिंग बंद नहीं होती है या अगर आप बहुत ज्यादा खून निकलने को लेकर परेशान हैं, तो सलाह के लिए अपने डॉक्टर को कॉल करें। [46]
विधि 11
विधि 11 का 14:

अपनी कार्टिलेज को छेदने के अन्य जोखिम क्या हैं? (What are the other risks of piercing your cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि आप सर्जिकल स्टील या टाइटेनियम के जैसी एक हाइपोएलर्जेनिक मटेरियल से बनी इयरिंग चुनें। एलर्जिक रिएक्शन आपके इन्फेक्शन होने के रिस्क को बढ़ा सकते हैं। [47]
    • कार्टिलेज में कुछ छेद आगे जाकर हाइपरट्रॉफिक निशान नाम के बढ़े हुए स्कार टिशू का कारण बनते हैं। [48] ये निशान ठोस, उभरे हुए होते हैं और आमतौर पर त्वचा पर लाल या गुलाबी रंग के धब्बे छोड़ते हैं। लेकिन, आप अपनी पियर्सिंग के दौरान चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरतें, लेकिन तब भी निशान पड़ने की संभावना हो सकती है। अगर आपको निशान बनते हुए दिखते हैं, तो ट्रीटमेंट के विकल्पों (जैसे कि प्रैशर इयरिंग या स्टेरोइड इंजेक्शन) को डिस्कस करने के लिए अपने डॉक्टर के पास जाएँ। [49]
विधि 12
विधि 12 का 14:

कार्टिलेज पियर्सिंग से कितना दर्द होता है? (How bad does a cartilage piercing hurt?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ लोगों को कार्टिलेज में छेद करते समय बहुत तेज दर्द महसूस होता है, जबकि कुछ लोगों को इसका जरा भी अहसास नहीं होता है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि सुई की नोक कितनी तेज है और आपके कान के किस हिस्से में छेद किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान आपको जरा सी चुभन या दर्द को महसूस करना सामान्य है। [50]
विधि 13
विधि 13 का 14:

क्या यह सच है कि कार्टिलेज छेदने से लोगों को लकवा मार सकता है? (Can you get paralyzed from piercing your cartilage?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वास्तव में, यह सच्चाई से ज्यादा मिथक है। एक मामला है, जब कोई व्यक्ति अपने कानों को छिदवाने के बाद में लकवाग्रस्त हो गया था, शायद यहीं से इस तरह की अफवाह फैलना शुरू हुई। असल में, उस युवती के लक्षण गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillan-Barre syndrome) के कारण थे, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसीज है, जो कान के संक्रमण से शुरू हुआ हो सकता है। [51]
    • गुइलेन-बैरे सिंड्रोम बहुत दुर्लभ है और अक्सर श्वसन वायरस के कारण होता है। किसी व्यक्ति के कान के संक्रमण के कारण इस स्थिति के विकसित होने का जोखिम बहुत कम होता है।
विधि 14
विधि 14 का 14:

क्या यह सच है कि कान के हेलिक्स को छेदने से अंधापन हो सकता है? (Can you go blind from helix piercing?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि हेलिक्स पियर्सिंग करने से अंधापन होता है: यह एक और मिथक है। अन्य तरह के कान के कार्टिलेज की पियर्सिंग की तरह, अपने हेलिक्स को छेदने के मुख्य जोखिम संक्रमण, एलर्जी और निशान हैं।
  1. http://www.floridahealth.gov/environmental-health/body-piercing/_documents/SterileFieldSetup.pdf
  2. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  3. https://www.cdc.gov/oralhealth/infectioncontrol/faqs/cleaning-disinfecting-environmental-surfaces.html
  4. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  5. http://www.floridahealth.gov/environmental-health/body-piercing/_documents/SterileFieldSetup.pdf
  6. https://www.stjude.org/treatment/patient-resources/caregiver-resources/patient-family-education-sheets/tracheostomy-care/how-to-put-on-sterile-gloves.html
  7. http://www.floridahealth.gov/environmental-health/body-piercing/_documents/SterileFieldSetup.pdf
  8. http://www.floridahealth.gov/environmental-health/body-piercing/_documents/SterileFieldSetup.pdf
  9. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=87
  10. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=97
  11. https://books.google.com/books?id=83sjmTPnz48C&pg=PR9&lpg=PR9&dq=instructional+materials+for+piercers&source=bl&ots=uJqbqjgNyV&sig=ACfU3U0XqigGDp56STx_tsrBafRGgvoNvA&hl=en&sa=X&ved=2ahUKEwijxaSUy_TxAhWFXc0KHTEWCgo4ChDoATAJegQIHRAD#v=onepage&q=cartilage&f=false
  12. https://youtu.be/5LNTehhq8cg?t=36
  13. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=156
  14. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=166
  15. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=172
  16. https://healthunit.org/wp-content/uploads/Detailed_Infection_Prevention_Control_Procedures_Body_Piercing.pdf
  17. https://youtu.be/w4oFqOLwxXU?t=184
  18. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  19. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  20. https://www.nhs.uk/conditions/infected-piercings/
  21. https://myhealth.alberta.ca/Health/aftercareinformation/pages/conditions.aspx?hwid=abk1292
  22. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  23. https://safepiercing.org/aftercare/
  24. https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/adult-health/in-depth/piercings/art-20047317
  25. https://safepiercing.org/wp-content/uploads/2020/10/APP_Procedures_2013_A_Web.pdf
  26. https://youngwomenshealth.org/2013/08/07/body-piercing/
  27. https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/21503-infected-ear-piercing
  28. https://www.today.com/style/how-long-it-takes-piercing-close-what-do-if-it-t182513
  29. https://safepiercing.org/aftercare/
  30. https://www.nhs.uk/conditions/infected-piercings/
  31. https://familydoctor.org/body-piercing/
  32. https://safepiercing.org/piercing-guns/
  33. https://www.today.com/style/how-long-it-takes-piercing-close-what-do-if-it-t182513
  34. https://www.aafp.org/afp/2005/1115/p2029.html
  35. https://www.merckmanuals.com/professional/ear,-nose,-and-throat-disorders/external-ear-disorders/perichondritis-of-the-ear
  36. https://safepiercing.org/aftercare/
  37. https://www.stanfordchildrens.org/en/topic/default?id=cuts-and-wounds-of-the-external-ear-90-P02808
  38. https://www.aafp.org/afp/2005/1115/p2029.html
  39. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6933735/
  40. https://www.aafp.org/afp/2009/0801/p253.html
  41. https://books.google.com/books?id=83sjmTPnz48C&pg=PR9&lpg=PR9&dq=instructional+materials+for+piercers&source=bl&ots=uJqbqjgNyV&sig=ACfU3U0XqigGDp56STx_tsrBafRGgvoNvA&hl=en&sa=X&ved=2ahUKEwijxaSUy_TxAhWFXc0KHTEWCgo4ChDoATAJegQIHRAD#v=onepage&q=cartilage&f=false
  42. https://abcnews.go.com/Health/Wellness/teen-paralyzed-ear-piercing-infection-makes-remarkable-recovery/story?id=12114936

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?