आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रॉक्स (Crocs) फुटवियर बहुत लाइटवेट और कम्फ़र्टेबल होते हैं, जिसकी वजह से ये डेली एक्टिविटीज़ के लिए फुटवियर की एक पॉपुलर चॉइस बन जाते हैं। गार्डन में काम करके, नेचर वॉक पर जाकर या फिर बारिश में खेलते हुए क्रॉक्स पहनने के बाद, इन्हें साफ करना जरूरी हो जाता है। साबुन वाले पानी को एक मेन इंग्रेडिएंट की तरह इस्तेमाल करके, आपकी क्रॉक्स बस कुछ ही समय में चमकीली और नए जैसे बन जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रबर के क्रॉक्स को धोना (Washing Rubber Crocs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डीप क्लीन करना शुरू करने से पहले, अपनी रबर के क्रॉक्स को सादे पानी से धोएँ। ऐसा करने से उसके ऊपर जमी मिट्टी की परत निकल जाएगी और फिर आपको ये भी अच्छी तरह से समझ आएगा कि उसके किस हिस्से पर ज्यादा घिसने की जरूरत है। [१]
  2. एक बाल्टी में गुनगुने पानी के साथ माइल्ड सोप मिलाएँ: एक माइल्ड सोप या डिश डिटर्जेंट की तलाश करें और इसकी बहुत थोड़ी सी मात्रा को गुनगुने पानी से भरी एक बाल्टी में डालें। आप चाहें तो सिंक में स्टॉपर भी लगा सकते हैं और फिर क्रॉक्स की सफाई करने के लिए उसी सिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। साबुन और पानी को अच्छी तरह से मिलाएँ। [२]
    • गुनगुना पानी मिट्टी को निकालने में मदद करेगा और एक माइल्ड सोप कठोर केमिकल्स की वजह से क्रॉक्स के डैमेज नहीं होने की पुष्टि करेगा।
    • अगर आपकी क्रॉक्स सच में बहुत गंदी हैं, तो आप ब्लीच के कंटेनर के ढक्कन में ब्लीच लेकर और उसे पानी में मिलाकर, साफ करने के पानी में ब्लीच भी मिला सकते हैं।
  3. स्क्रब करते हुए अपने क्रॉक्स को बाल्टी या सिंक में सोखने के लिए छोड़ दें: जैसे ही आप एक साबुन वाला मिक्स्चर तैयार कर लेते हैं, फिर क्रॉक्स को बाल्टी या सिंक में रखकर उसे सोखने के लिए छोड़ दें। इन्हें धोने से पहले, किसी खास समय के लिए सोखने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन जब तक आप उन्हें स्क्रब करें, तब तक के लिए उन्हें पानी में ही रखे रहने दें। [३]
  4. एक स्क्रब ब्रश या कपड़े की मदद से गंदगी को घिसकर साफ करें: जब क्रॉक्स सोख रही हों, उस समय एक कपड़े या ब्रश की मदद से उसके ऊपर की गंदगी को घिसकर साफ करें। ऐसा होने में कुछ समय लग सकता है, जो कि इस बार पर निर्भर करेगा कि आपके जूते कितने गंदे हैं। [४]
    • हवा वाले छेद या ऐसी दूसरी जगह, जहां आप आसानी से नहीं पहुँच सकते, वहाँ तक पहुँचने के लिए एक टूथब्रश का इस्तेमाल करें। इस टूथब्रश को फिर घरेलू साफ-सफाई के काम के लिए इस्तेमाल करें।
  5. जिद्दी निशानों के लिए एक जेनरिक या ब्रांड नेम वाले मैजिक इरेज़र का इस्तेमाल करें: अगर आपके क्रॉक्स के ऊपर की गंदगी या अवशेष केवल धोने से साफ नहीं हो रहे हैं, तो फिर एक मिस्टर क्लीन मैजिक इरेज़र (Mr. Clean Magic Eraser) का इस्तेमाल नकारके देखें। इन्हें जिद्दी दागों के लिए तैयार किया जाता है और इन्हें अपना काम करने के लिए केवल पानी की ही जरूरत पड़ती है। ऐसे कुछ जेनरिक वर्जन भी हैं, उपलब्ध हैं, जो भी ठीक तरह से काम करते हैं और ये आमतौर पर सस्ते भी होते हैं। दाग के गायब होने तक इरेज़र को निशान के ऊपर घिसें।
    • मिस्टर क्लीन मैजिक इरेज़र और जेनेरिक मैजिक इरेज़र को लगभग सभी मेडिकल स्टोर्स, ग्रॉसरी स्टोर्स से या सुपरस्टोर्स से खरीदा जा सकता है। अगर आपको किसी भी स्टोर में ये नहीं मिल रहा है,तो ऑनलाइन ऑर्डर कर दें।
  6. जैसे ही आप क्रॉक्स से सारी गंदगी को निकाल लेते हैं, फिर उन्हें सादे, ठंडे पानी से धोएँ। आप चाहें तो फिर क्रॉक्स को एक टॉवल से सुखा सकते हैं या फिर उन्हें हवा में सूखने के लिए रख सकते हैं। [५]
    • अगर आप अपने क्रॉक्स को हवा में सूखने के लिए रख रहे हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा देर के लिए धूप में न रखें — क्योंकि गर्माहट की वजह से वो खराब हो जाते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंटर लाइनिंग्स साफ करना (Cleaning Winter Linings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गंदगी साफ करने में मदद करने के लिए किसी एक एब्जोर्बेंट या सोखने वाले पाउडर को चुनें: अगर आपको अपनी शीपस्किन (sheepskin) जैसी लाइनिंग से छोटे-छोटे दागों को हटाना है या फिर बदबू हटाना है, तो फिर अपने क्रॉक्स की लाइनिंग के कलर से मैच करते हुए कलर के एक एब्जोर्बेंट पाउडर की तलाश करें। इस तरह के एब्जोर्बेंट पाउडर लाइनिंग से सारी गंदगी को और ऑयल बगैरह को सोखने के लिए अच्छे होते हैं, साथ में ये किसी भी तरह की स्ट्रॉंग स्मेल या महक को भी हटाने में मददगार होते हैं। [६]
    • कॉर्नमील (Cornmeal), ड्राई ओटमील (dry oatmeal) और व्हीट जर्म (wheat germ) ये सभी एब्जोर्बेंट पाउडर होते हैं, जिनके कलर भी ऐसे न्यूट्रल रहते हैं, जो लगभग सभी लाइनिंग्स के मैच कर जाती है।
    • अगर आपके क्रॉक्स पर एक डाई की गई लाइनिंग है, तो नमक या बेकिंग सोडा अच्छे एब्जोर्बेंट की तरह काम करेंगे।
  2. ध्यान रखें कि इससे लाइनिंग को एक-समान रूप से ढंकना चाहिए, अपने क्रॉक्स को अपने हाथ में लेकर उसे अलग-अलग एंगल पर घुमाकर पाउडर से कवर करें। [७]
    • बाकी के दूसरे पाउडर की तरह नमक लाइनिंग पर चिपकता नहीं है, इसलिए इस काम को पूरा करने की पुष्टि के लिए आप इसकी थोड़ी सी ज्यादा मात्रा फैला सकते हैं।
  3. इसे हिलाने से पहले पाउडर को 3 घंटे के लिए लगा रहने दें: करीब 3 घंटे निकल जाने के बाद, पाउडर को शूज से बाहर निकालना शुरू करें। ऐसा ट्रेश केन या फिर सिंक के ऊपर करना ज्यादा सही रहेगा या फिर आप उन्हें बाहर ले जाकर पाउडर को बाहर निकाल दें। अगर उसमें अभी भी ऐसे पाउडर के कण हैं, जो बाहर नहीं आ रहे हैं, तो फिर एक हैंडहेल्ड वेक्यूम या फिर वेक्यूम होज का इस्तेमाल करके उन्हें बाहर निकालें। [८]
    • अपनी लाइनिंग को फिर से वापस फ्लफ करने के लिए, आप एक वायर वूल ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि इसे एक ही डाइरैक्शन में ब्रश करें, ताकि शीपस्किन उलझने या घूमने न पाए।
  4. अगर जरूरत पड़े, तो शीपस्किन को ड्राई क्लीन करा लें: शीपस्किन धोने के बाद पहले की तरह नहीं दिखेगी, इसलिए जहां तक हो सके आपको कोशिश यही करना चाहिए कि आप उस पर पानी न लगाएँ। अगर ये सच में बहुत गंदी है, तो आप लाइनिंग के स्ट्रक्चर को बनाए रखने में मदद के लिए इसे किसी प्रोफेशनल के द्वारा ड्राई-क्लीन करा सकते हैं। [९]
  5. अगर आप लाइनिंग को ड्राई क्लीन नहीं कराना चाहते हैं, तो उसे हाथ से धोएँ: अगर आपकी शीपस्किन लाइनिंग बहुत ज्यादा गंदी है, लेकिन आप उसे ड्राई क्लीन कराने के लिए नहीं ले जाना चाहते हैं, तो आप उसे अपने हाथ से भी धो सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि लाइनिंग धोने के बाद में पहले की तरह नहीं दिखेगी। लाइनिंग को एक शीपस्किन शैम्पू और गरम पानी में सोखने दें और फिर लाइनिंग को एक बाल्टी साफ पानी से धोएँ और फिर उसे हवा में सुखाएँ। [१०]
    • शीपस्किन को सूखने में 1 से 2 घंटे का समय लगेगा।
    • गंदगी को निकालने में मदद के लिए, शीपस्किन को शैम्पू और पानी के घोल में सोखने के बाद थोड़ा सा घुमा लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केनवस के क्रॉक्स को स्क्रब करना (Scrubbing Canvas Crocs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शूज लेस निकालें और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें साबुन के पानी में सोखने दें: अगर आपके केनवस के शूज में लेस लगे हैं, तो लेस निकालें और उसे साबुन के पानी से भरी एक बाल्टी या सिंक में डालें। लेस को पानी में थोड़ा सा घुमाएँ, उनमें साबुन के पानी से रगड़ें। इनके साफ होने के बाद, इन्हें पानी से धोएँ और फिर सूखने के लिए टांग दें। [११]
    • किसी भी तरह के माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें, जिसमें डिटर्जेंट, डिश सोप या यहाँ तक कि हैंड सोप भी शामिल है। एक माइल्ड सोप का इस्तेमाल करने से आपके केनवस के शूज के किसी भी तरह के कठोर केमिकल के द्वारा खराब नहीं होने की पुष्टि हो जाएगी।
    • फिर चाहे आप ठंडा पानी यूज करते हैं या गरम, ये आपके ऊपर है, बस इतना ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा भी गरम पानी न डालें, नहीं तो आपके केनवस खराब हो जाएंगे।
  2. एक टूथब्रश की मदद से झाग को आराम से केनवस के ऊपर घिसें: घर की सफाई के लिए रखें एक टूथब्रश को या फिर एक छोटे से स्क्रब ब्रश को साबुन के पानी में डुबोएँ और ब्रश में थोड़ा सा झाग लें। अपने पूरे जूते को स्क्रब करने से पहले एक बार अपने केनवस के एक छोटे से हिस्से पर ब्रश करके चेक कर लें कि इससे आपके जूते का फेब्रिक बर्बाद नहीं हो रहा है। फिर टूथब्रश की मदद से आराम से अपने केनवस को पूरा साफ होने तक स्क्रब करें। [१२]
    • अपने शुज के लेबल या प्रिंट के ऊपर स्क्रब न करें, नहीं तो घिसने की वजह से वो बाहर भी आ सकते हैं।
  3. जिद्दी निशानों के ऊपर लॉन्ड्री स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें: अगर आपके केनवस क्रॉक्स के ऊपर ऐसे निशान लगे हैं, जो टूथब्रश से घिसने पर भी नहीं निकल रहे हैं, तो फिर उन निशानों को अपने कपड़े के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्टेन रिमूवर से साफ करने की कोशिश करें। स्टेन रिमूवर के ऊपर दिए डाइरैक्शन को फॉलो करें, लेकिन इसे धोने से पहले ध्यान रखें कि इसे दाग के ऊपर कम से कम 10 मिनट के लिए जरूर रखें। [१३]
  4. साबुन को हटाने के लिए केनवस को साफ पानी से स्पंज करें: एक कपड़ा या स्पंज लें और उसे साफ पानी में भिगोएँ। कपड़े या स्पंज से अपने जूते को साफ करने से पहले, उसे अच्छे से निचोड़ लें, ताकि इसमें से पानी न टपक रहा हो। ऐसा करने से जूते के ऊपर से सारा झाग निकल आएगा। [१४]
    • कपड़े या स्पंज को निचोड़ना जरूरी है — क्योंकि आपको अपने जूतों को साफ करने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा गीला नहीं रखना है।
    • आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर कपड़े या स्पंज की मदद से रबर के सोल के ऊपर जमी गंदगी को साफ कर सकते हैं।
  5. शूज को सूखने के लिए हवा में रखने से पहले, उसे ऊपर की एक्सट्रा नमी को टॉवल से सोख लें: शूज पर टॉवल से थपथपाकर एक्सट्रा पानी को सोखें। जैसे ही आपके जूते साफ हो जाएँ, फिर आप उन्हें किसी गरम जगह, जैसे कि धूप या पोर्च में सूखने के लिए रख सकते हैं। [१५]
    • अपने जूतों को ज्यादा समय के लिए धूप में न रखें — इसकी वजह से उनके ऊपर का डाई किया फेब्रिक अपना रंग छोड़ने लग जाएगा।

सलाह

  • क्रॉक्स अगर गर्माहट में या धुप में ज्यादा समय के लिए रखे रहेंगे, तो वो बर्बाद हो जाएंगे। अपने क्रॉक्स को गरम कार में न रखें या न ही उन्हें डिशवॉशर में या वॉशिंग मशीन में डालें।
  • अपने विंटर क्रॉक्स की लाइनिंग को कपड़े को साबुन वाले पानी में भिगोकर और फिर क्रॉक्स के बाहर की गंदगी को उससे पोंछकर मत साफ करें।
  • अगर आपके क्रॉक्स में एक अजीब सी महक है, तो फिर उन्हें कैट लिटर में डालकर या फिर उन्हें एक रबर सेफ एंजाइम सलुशन में सोखकर देखें।
  • क्रॉक्सबटर (Crocsbutter) एक पॉलिशर है जिसे क्रॉक्स के लिए बनाया गया है, जो उनमें अपनी खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करेगा।
  • अगर आपके पास में खास तरह के क्रॉक्स हैं, जिन्हें लेदर, स्वेड (suede) या मेश के जैसे किसी दूसरे मटेरियल से बनाया गया है, तो फिर उसके ऊपर उसके खास तरह के फेब्रिक के लिए बने प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • माइल्ड सोप
  • बाल्टी या सिंक
  • स्क्रब ब्रश
  • कपड़ा या रेग
  • टॉवल
  • एब्जोर्बेंट पाउडर (विंटर क्रॉक्स के लिए)
  • हैंडहेल्ड वेक्यूम (विंटर क्रॉक्स के लिए)
  • टूथब्रश (केनवस के क्रॉक्स के लिए)
  • स्पंज (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?