आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बुरी हेयरकट होने पर काफी निराशा और शर्मिंदगी अनुभव हो सकती है लेकिन यहाँ विकीहाउ आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लाया है जिनकी मदद से आप खराब दिख रहे बालों को छिपाकर या उन्हें फिक्स करके खुद बेहतर फील कर सकते हैं | आप अपने बालों के किसी ऐसे हेयरकट में फिक्स कर सकते हैं जो आपको पसंद हो या फिर खराब हेयरकट पसंद न होने पर कुछ चीज़ों से बालों को छिपायें और उन्हें बढ़ने दें | आप भविष्य में खराब हेयरकट से बचने लिए कुछ सुरक्षात्मक उपाय भी अपना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों में सुधार लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हेयरकट के दौरान स्टाइलिस्ट से बात करें | ख़राब हेयरकट से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हेयरकट के दौरान किसी जगह पर असुविधा लगने पर स्टाइलिस्ट को तभी बता दें | एक अच्छा स्टाइलिस्ट आपके कंसर्न को ध्यान से सुनेगा और वो क्या करने वाला है, ये बताने की जगह, आप क्या चाहते हैं, इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सवाल करेगा | [१]
    • विनम्रता से ऐसा कहें, “मुझे नहीं लगता कि मुझ पर ये सभी लेयर्स अच्छी लगेंगी | क्या आप इन्हें सॉफ्ट कर सकते हैं जिससे ज्यादा नोटिस न हों ?”
    • विशेषरूप से जब आप जैसी हेयरस्टाइल चाहते हैं, उसे स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकते हों तो स्टाइलिस्ट की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में डरे नहीं |
    • उन्हें ज्यादा से ज्यादा डिटेल्ड विवरण देने की कोशिश करें जिसमे बालों के जिन हिस्सों पर लेयर्स करवानी हों उनकी लम्बाई और पॉइंट्स भी शामिल हों |
  2. सामान्य रूप से हेयरकट कराने के तुरंत बाद हेयर थोड़े असामान्य दिख सकते हैं क्योंकि क्यूटीकल्स एक्सपोज़ हो जाती हैं और उन्हें सेटल होने में थोडा समय लगता है | आप जो लुक पाना चाहते हैं, वो लुक सप्ताह में 1 से 3 शैम्पू करने के बाद दिखाई दे सकता है | [२]
    • अगर हेयरकट के तुरंत बाद आपको समझ नहीं आ रहा हो कि यह स्टाइल आप पर कैसी लग रही है तो उस समय आपने दोस्तों या पार्टनर से उनकी राय न मांगें | दूसरे लोगों की राय जानने के बारे में सोचने से पहले खुद को और अपने बालों को थोडा समय दें |
    • एक सप्ताह के बाद भी अगर आप अपनी हेयर स्टाइल से संतुष्ट न हों तो आप इसे फिक्स करने के लिए और स्टेप्स ले सकते हैं |
  3. सैलून पर कॉल करें और उनसे अपने बाल फ्री में सुधारने के लिए कहें: अगर आप हेयरकट के समय अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं, फिर भले ही वो चाहे कट के दौरान या बाद में हो तो सैलून पर कॉल करके उन्हें जताएं कि आप इस हेयरकट को सहन नहीं कर सकते | उनसे कहें कि आपने इसे एडजस्ट करने की बहुत कोशिश की लेकिन ये वो हेयरस्टाइल नहीं हैं जो आप चाहते थे | [३]
    • कहें, “मुझे नहीं लगता कि मैं जो चाहता था, स्टाइलिस्ट उसे अच्छी तरह से समझ पाए थे | अगर कोई फ्री में इस खराब हेयर स्टाइल को ठीक करना चाहे तो मैं बता सकता हूँ कि मुझे कैसी स्टाइल चाहिए |” उन्हें विशेषरूप से स्पष्ट बताएं कि आप कैसी हेयर स्टाइल चाहते थे और आपको कैसी मिली |
    • अपने पुराने हेयर स्टाइलिस्ट से मिलना ही बेहतर होता है क्योंकि वे आपके बालों के बारे में जानते हैं और हाल ही में आपके साथ उनका एक्सपीरियंस रहा है | अगर कोई नया हेयर स्टाइलिस्ट आपको वो हेयरकट दे सके जिसकी आप उम्मीद लगाये बैठे हैं तो नये हेयर स्टाइलिस्ट से भी हेयरकट ले सकते हैं (बल्कि किसी नए सैलून पर भी जा सकते हैं) | [४]
  4. जब आप सैलून वापस जाएँ तो आपको कैसी हेयरस्टाइल पसंद है और क्या नहीं पसंद, ये दोनों ही चीज़ें स्टाइलिस्ट को बताएं | हो सकता है कि उनका फोकस केवल ख़राब हेयरस्टाइल को सुधारने में ही रहे | लेकिन अगर आप नहीं जानते कि आप पर कैसी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी तो वे आपकी पसंद के अनुसार कुछ बदलाव कर सकते हैं | [५]
    • कहें, “बालों की ओवरऑल लम्बाई ठीक है लेकिन ये काफी फ्लैट दिख रहे हैं | क्या हम इन्हें थोडा ऐसा शेप दे सकते हैं जिसमे थोडा और बाउंस आ जाए ?”
  5. स्टाइलिस्ट को क्लियर बताएं कि आप बालों को किस तरह से सुधारना चाहते हैं: अगर आपके बालों की मुख्य परेशानी यह है कि लेयर्स बहुत गुच्छेदार हो गयी हैं तो स्टाइलिस्ट को बताएं | कहें, “मैं थोड़ी हलकी और ज्यादा पतली लेयर्स चाहती थी | क्या आप इन्हें बाहर से थोड़ी पतली कर सकते हैं?” [६]
    • अगर आपके बाल ऐसे दिखाई दे रहे हैं, जैसे सामने के बालों से मैच करते हुए बहुत सारे बाल पीछे की तरफ हैं तो स्टाइलिस्ट से बालों की “इंटरनल थिनिंग” करने के लिए कहें | इससे बालों की लम्बाई कम किये बगैर अंदर से बालों की मोटाई को थोडा कम किया जा सकता है और इससे सामने और पीछे के बाल अच्छी तरह से मैच करने लगते हैं |
  6. बहुत पतली लेयर्स के लिए छोटे बालों वाली हेयरकट कराएं: अगर हेयर स्टाइलिस्ट को भी आपकी लेयर्स पसंद न आ रही हों और वे बॉटम तक आते-आते बहुत पतली हो चुकी हों तो यह परेशानी स्टाइलिस्ट को बताएं | उन्हें बताएं कि आप अपनी लेयर्स को एकसमान करना चाहते हैं और बांकी के बालों में ब्लेंड कराना चाहते हैं | [७]
    • जिस हेयरकट में बाल पहले से ही काफी छोटे हो चुके हैं, उसे सुधारने का एक ही ऑप्शन है- बालों को फिर से बढ़ने दें | अच्छी बात यह है कि बहुत छोटे बालों वाली हेयरकट में आप जिन बालों को नहीं दिखाना चाहते, उन्हें आसानी से छिपा सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

खराब हेयरकट को छिपायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खराब लेयर्स को क्लिप, हैट्स लगाकर या जूड़ा बनाकर छिपायें: अगर आप खराब लेयर्स को छिपाना चाहते हैं तो इस्तेमाल के लिए क्लिप्स और हेडबैंड्स जैसी हेयर एक्सेसरीज आसानी से मिल जाती हैं | बालों के जिस हिस्से को छिपाना चाहते हैं उसे खींचकर दूसरे हेयर सेक्शन के नीचे सिक्योर कर दें | या फिर लेयर्स को पूरी तरह से छिपाने के लिए सारे बाल बांधकर हैट के अंदर कर लें | [८]
    • बन या जूड़ा बनाने के लिए बालों पर स्मूदिंग सीरम लगायें और पीछे ले जाकर पोनीटेल तक ले जाएँ | जूड़ा बनाने के लिए बालों को पोनीटेल के चारों ओर सर्किल में लपेट दें या मोटा बैंड लगाकर जल्दी से जूडा बनायें | उड़ते हुए बालों को सेट करने के लिए स्मूदिंग सीरम या पिंस का इस्तेमाल करें |
  2. अनचाहे बैंग्स को छिपाने के लिए स्कार्फ या हेडबैंड्स का इस्तेमाल करें: अगर आपके हेयर स्टाइलिस्ट सामने के बालों में ऐसी बैंग्स या फ्रिंज निकाल दें जो आपको पसंद न हों तो उन्हें फिर से बढ़ने तक स्कार्फ या हेडबैंड लगाकर पीछे रखें | अगर आप अपने बांकी के बालों को भी छोटा करवाने के लिए तैयार हों तो अपने स्टाइलिस्ट को बताएं कि आप उन बैंग्स को बांकी बालों में ब्लेंड कराना चाहते हैं | [९]
    • हेयर जेल से पीछे की बैंग्स को स्मूद करें | अगर आप हमेशा स्कार्फ या हेडबैंड नहीं पहन सकती तो बैंग्स पर थोडा हेयर जेल लगायें और उन्हें पीछे की ओर दबाते हुए अपनी मनपसंद स्टाइल बनायें | यह पोनीटेल, बन या शॉर्ट हेयरस्टाइल पर अच्छी लगती है |
  3. अपनी जगह से बाहर आये बालों को क्लिप्स लगाकर छिपायें: जब आप बहुत छोटे कट गये बालों का फिर से बढ़ने का इंतज़ार कर रहे हों, तो कुछ हेयर क्लिप्स या दूसरी सुंदर हेयर एक्सेसरीज से अपनी खराब हेयरकट को छिपाने की कोशिश कर सकते हैं | आप बालों के जिस हिस्से को छिपाना चाहते हैं, उसे हेयर्स के दूसरे सेक्शन के नीचे सावधानी से सिक्योर करें | [१०]
    • बालों के कुछ हिस्सों को घुमाकर अपने चेहरे से दूर ले जाकर साइड में या सामने की ओर क्लिप्स से सिक्योर करके भी इस परेशानी को फिक्स किया जा सकता है | इस हेयरस्टाइल को बनाये रखने के लिए थोडा सा हेयरस्प्रे लगाकर लुक को फिनिशिंग दें |
  4. असमानता को छिपाने के लिए कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करें: अगर आपको कोई ऐसी असमान हेयरकट मिली जो आपने नहीं बतायी थी तो इस असमानता को छिपाने के लिए कर्लिंग आयरन से बालों को कर्ल कर लें | बाल जितने सीधे रहेंगे, असमानता उतनी ही ज्यादा नोटिस होगी | [११]
    • कर्ल्स को अपनी जगह पर रखने के लिए वॉल्यूमाइजिंग या लिफ्टिंग सीरम या स्प्रे का इस्तेमाल करें |
  5. बहुत ज्यादा छोटे बालों पर फ्लैट आयरन का इस्तेमाल करें: अगर हेयरकट के बाद आपके पसंद के विरुद्ध आपके बाल बहुत ज्यादा छोटे हो गये हों तो उन्हें फ्लैट-आयरन से सीधा करके उनकी लम्बाई ज्यादा दिखा सकते हैं | आपके बाल जितने स्मूद रहेंगे, लम्बे दिखेंगे | [१२]
    • बालों की स्ट्रैटनिंग करने से पहले कोई हीट प्रोटेक्टेंट लगायें और स्ट्रैटनिंग के बाद स्मूदिंग सीरम लगायें जिससे बाल सीधे बने रहें, मुड़े नहीं |
  6. बहुत छोटे कट चुके बालों पर क्लिप-एक्सटेंशन लगायें: अगर आपके बाल बहुत छोटे कट गये हैं और उन्हें बढाने के लिए इंतज़ार करने वाले आईडिया से आप निराश हो रहे हों तो किसी ब्यूटी स्टोर से अपने बालों के कलर और टेक्सचर से मैच करते हुए हेयर एक्सटेंशन खरीदें | इन्हें अपने स्टाइलिस्ट के पास लेकर जाएँ और उन्हें एक्सटेंशंस को काटने दें जिससे वे आपके बालों में ब्लेंड हो सकें | [१३]
    • हर बार हेयर एक्सटेंशन कराते समय, आप जहाँ से बालों को क्लिप करने वाले हों, वहां के हेयर्स से लगभग 1 इंच (2.5 सेंटीमीटर) नीचे से बालों को खींचें और उन बालों को अपनी जगह पर बनाये रखने के लिए थोडा हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें |
  7. अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए नये हेयर कलर या हाईलाइट्स करवाएं: अगर आप खराब हेयरकट को सुधरने तक बाल बढ़ाना चाहते हैं तो दूसरा अच्छा ऑप्शन है कि बालों को [[बालों को डाइ करें|कलर] या हाईलाइट कर लें | इससे आपकी खराब हेयरकट पर लोगों का ध्यान नहीं जाएगा | [१४]
    • अपने स्टाइलिस्ट या किसी नए स्टाइलिस्ट से आप पर आकर्षक लगने वाले कलर ऑप्शन्स पूछें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

भविष्य में बुरी हेयरकट पाने से बचें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने विश्वासपात्र लोगों की सलाह लेकर कोई अच्छे हेयरस्टाइलिस्ट की शॉप खोजें: कोई अच्छा भरोसेमंद स्टाइलिस्ट ढूँढने के लिए अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से सलाह लें | आप घूमते-फिरते किसी सैलून में पहुंचने पर जो भी पहला व्यक्ति मिलता हो, उससे बाल कटवाने से बचना चाहिए | इस तरह के स्टाइलिस्ट से कोई अपॉइंटमेंट नहीं ले सकते क्योंकि या तो ये बहुत अच्छे स्टाइलिस्ट नहीं होते या फिर अभी तक अपने काम में निपुण नहीं हैं | [१५]
    • अगर आपके इसी दोस्त, फैमिली मेम्बर या सहकर्मी ने हाल ही में कोई ऐसी हेयर स्टाइल की है जो आपको बहुत पसंद हो तो उनसे पूछें कि उन्होंने यह हेयरस्टाइल कहाँ से करवाई | बल्कि उन्हें आपको उस सैलून में भेजने के लिए रेफरल डिस्काउंट भी मिल सकता है |
    • अगर आपको सलाह देने के लिए कोई न मिले तो लोकल सैलून के ऑनलाइन रिव्यु चेक करें |
  2. स्टाइलिस्ट से हेयरकट कराने से पहले उनसे सलाह लें: अगर आप अपनी मौजूदा हेयरकट से नाखुश हैं या कोई हेयर स्टाइलिस्ट खोज रहे हैं तो हेयरकट से पहले कंसल्टेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें | यह अपॉइंटमेंट हेयरकट से ठीक पहले बुक कर सकते हैं जिससे आपको अपने हेयर स्टाइलिस्ट को यह बताने का मौका मिल सके कि आप अपनी मौजूदा हेयरकट से क्यों नाखुश हैं या अपनी नयी हेयरकट में आप क्या चाहते हैं | [१६]
    • हेयरस्टाइलिस्ट आपको बता सकते हैं कि आपके चेहरे की बनावट और हेयर टाइप के अनुसार कौन सी हेयरकट आप पर अच्छी लगेगी और अपने हेयर टाइप के आधार पर आप जो चाहते हैं, उसमे कितना समझौता करना पड़ सकता है |
  3. अपने साथ मैगज़ीन की या इन्टरनेट से निकाली गयी पिक्चर ले जाएँ: आप जिस तरह की हेयरस्टाइल पाना चाहते हैं, उस हेयरकट के विसुअल के बारे में हेयरस्टाइलिस्ट से मिसकम्युनिकेशन से बचने का यह सबसे बेहतर उपाय है | अपनी पसंद की कोई ब्यूटी मैगज़ीन या ऑनलाइन हेयरकट खोजें और उनमे से पसंदीदा पिक्चर को अपने साथ सैलून ले जाएँ |
    • एक अच्छा स्टाइलिस्ट आपके चेहरे की बनावट और हेयर टाइप देखकर ही बता देगा कि पिक्चर में दिखाई देने वाले व्यक्ति पर जिस तरह हेयरकट का लुक आ रहा है, उससे आप पर कितना अलग लुक आ सकता है | [१७]
    • अगर हेयरकट से आप पर वैसा लुक न आये जैसा पिक्चर में दिखाई देने वाले व्यक्ति पर दिख रहा हो तो पहले ही स्टाइलिस्ट से बातचीत कर लेने से इस तरह के सरप्राइज मिलने से बचा जा सकता है |
  4. अपने स्टाइलिस्ट को बताएं कि नॉर्मली आप बाल किस तरह से रखते हैं: अगर आप हेयर स्टाइलिंग में ज्यादा समय और प्रयास नहीं लगा सकते तो यह बात अपने हेयरस्टाइलिस्ट को बताएं जिससे वे आपको ऐसी हेयरकट न दें जिसमे अच्छा दिखाने के लिए बहुत सारी स्टाइलिंग करनी पड़े | आपके द्वारा वर्णन करने या पिक्चर दिखाने पर स्टाइलिस्ट आपको बता सकते हैं कि आपके द्वारा बताई गयी हेयरकट आपके लिए उचित होगी न नहीं या फिर थोड़े से वेरिएशन करना ही बेहतर होगा | [१८]
    • स्टाइलिंग टाइम और प्रयासों से आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, आपके पास अपनी पसंद की हेयरकट के कई सारे ऑप्शन्स होंगे | ध्यान रखें कि स्टाइलिस्ट को अपनी स्टाइलिंग स्टेप्स के बारे में बिलकुल सही इंस्ट्रक्शन दें क्योंकि वे हेयरकट के बाद आपके बालों की स्टाइलिंग करेंगे |

सलाह

  • खारब हेयरकट पाने के बाद सलून पर तमाशा न करें | सबसे पहले सैलून मेनेजर से बात करें और उन्हें बताएं कि आप किस तरह की हेयरकट चाहते थे और आपको क्या हेयरकट दी गयी | उनसे कहें कि इस तरह की हेयरकट को आप सहन नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए वे या तो आपको रिफंड करें या फिर दूसरी फ्री हेयरकट के लिए अपॉइंटमेंट दें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?