PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

माथे पर तिरछे लटके हुये बैंग्स (bangs) एक साइड होते हैं और ये किसी भी तरह के शेप वाले फेस की सुंदरता को बढ़ाते हैं | बावजूद इसके, बैंग्स को और अच्छा बनाए रखने के लिए इन्हें देखभाल की जरूरत पड़ती है | इसके लिए आपको दो से तीन सप्ताह में बैंग्स को ट्रिम (trim) करना पड़ेगा, और यह आपके बालों की ग्रोथ पर भी निर्भर है कि वे कितने जल्दी या धीरे बढ़ते हैं | यहाँ सीखें कि कैसे आप खुद अपने बैंग्स को स्टाइल करें और इन्हें काट कर अपने पैसे बचाएं और इन्हें बार-बार सैलून में जाकर ट्रिम करवाने से आपका जो समय बरबाद होता है, उसे भी बचाएं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को कटिंग के लिए तैयार करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूख गए हैं: गीले बाल सूखने पर छोटे हो जाते हैं, और इनका शेप अलग आता है | [१] यदि आप गीले बालों में बैंग्स काटते हैं, तो आपके बैंग्स का सही शेप नहीं आयेगा और ये अच्छे से नहीं कटेंगे | [२]
    • यदि आपके बाल प्राकृतिक ही कर्ली (curly) या वेव्ज (waves) वाले हैं, तो आप उन्हें बराबर काटने के लिए गीला कर सकते हैं | यदि आप उन्हें सुखाकर काटना चाहते हैं, तो बैंग्स को काटने के बाद ब्लो-ड्राय कर के उन्हें स्ट्रेट करें |
  2. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    अपने बैंग्स को फेस पर लाने के लिए कंघी करें | यदि पहले से आपके बैंग्स नहीं हैं, तो आप अपने बालों का एक तिरछा भाग निकालें | इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह कंघी करें और बीच में से दो भागों में बाँट लें | अब देखें कि कहाँ से आपका सिर आगे की तरफ गोलाई में झुक रहा है | इसी जगह से आप आगे के बालों को दो बिन्दुओं पर माँग निकालकर अपनी भौहों के ऊपरी हिस्से तक लाकर नाप लें | इससे आपको सोच पाएंगे कि आपके बैंग्स का त्रिकोण कितना चौड़ा होना चाहिए | अब इस सेक्शन में बैंग्स बनाने के लिए आगे की तरफ कंघी करें | [३]
    एक्सपर्ट टिप

    Yan Kandkhorov

    हेयर स्टायलिस्ट
    यान कैण्ड्खोरोव एक हेयर स्टायलिस्ट और K&S Salon, न्यू यॉर्क के मीटपैकिंग डिस्ट्रिक्ट में स्थित एक हेयर सैलून के मालिक हैं। यान को हेयर इंडस्ट्री का 20 साल से अधिक का अनुभव है, उन्हे सबसे अच्छी तरह से इंडस्ट्री में आइकोनिक हेयर ट्रेंड्स को शुरू करने के लिए जाना जाता है, और वह अपना सैलून 2017 से चला रहे हैं। उनके हेयर सैलून को 2019 में Expertise द्वारा न्यू यॉर्क सिटी के बेस्ट हेयर सैलून में से एक के लिए वोट किया गया है। यान और K&S Salon ने अग्रणी फ़ैशन मैगज़ीन और सेलेब्रिटीस, जैसे की Marie Claire USA, Lucy Magazine, और Resident Magazine के साथ मिलकर काम किया है।
    Yan Kandkhorov
    हेयर स्टायलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं: जब आप बालों में कंघी करते हैं, तो अपने आगे के उड़ते हुये छोटे-छोटे बालों पर और बालों के बढ़ने की दिशा पर ध्यान देना होगा । आपके बालों का फॉल जिस तरफ है, आपको उसी तरफ के नेचुरल शेप में अपने बैंग्स को भी काटना पड़ेगा।

  3. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    आगे की तरफ बैंग्स के लिए बाल निकालने के बाद बाकी बचे बालों को पीछे सुरक्षित करें | इनमें रबर बैंड, क्लिप्स या बॉबी पिन्स लगाएँ | इससे आपके बाल आगे नहीं आएंगे और जब आप अपने बैंग्स काटें तो यह गलती से कटने से बचे रहेंगे | [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कैंची से अपने बाल काटें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों को काटने के लिए विशेष प्रकार की कैंची आती हैं, जो बहुत पैनी होती हैं, यदि आपके पास इस तरह की कैंची हो इससे बहुत अच्छे बाल कटेंगे | यदि आपके पास ऐसी कैंची नहीं है, तो आप एक सामान्य लेकिन पैनी कैंची का उपयोग कर सकते हैं | [५]
  2. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    यदि आप अपने बैंग्स का फॉल बाएँ तरफ चाहते हैं, तो आपको उसे दाएँ तरफ पकड़कर उल्टा काटना चाहिए | अपने बैंग्स की लंबाई सही को जाँचने के लिए उन्हें फेस के सामने ले आयें | अब इन्हें अपनी नाक की टिप से शुरू कर के आँखों और अपने गालों तक नापकर देख लें |
  3. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    आप अपने बालों को एक इंच का चौड़ा सेक्शन निकालकर अपनी नाक के पास ले जाएँ और अंदाजा लगा कर उसे एकदम सीधा पकड़ें | जैसे-जैसे आप सेक्शन काटते जाएंगे बालों के किनारे तिरछे शेप में होते जाएंगे | एक सेक्शन कट लेने के बाद, दूसरे सेक्शन को भी इसी तरह से काटें | सभी सेक्शन को पिछले वाले सेक्शन से नापकर बराबर लाइन में काट लें | दर्पण में देखें कि सभी सेक्शन बराबर और सही कट गए हैं |
    • कटिंग करते समय आपकी कैंची आपके बालों से आड़े में होना चाहिए और उसकी नोंक एंगल के नीचे तरफ होना चाहिए | [६]
    • छोटे सेक्शन निकालकर काटने से समय ज्यादा लगता है, लेकिन इससे आपकी कटिंग अच्छी होती है | [७]
    • यदि आप बैंग्स पहली बार काट रहे हैं, तो इन्हें लंबाई में ही काटें | आप इन्हें हमेशा ही ट्रिम और छोटे कर सकते हैं, यदि ये आपको ज्यादा लंबे लगते हैं, लेकिन यदि ये छोटे कट जाते हैं, तो इन्हें बड़े होने में कुछ सप्ताह लग जाएंगे |
  4. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    अपने कटे हुये नए बैंग्स को कंघी करें और उनकी जाँच करें: अपने बैंग्स को पलटकर जहाँ आप चाहते हैं उस तरफ सेट करें | अपने बैंग्स को सेट कर के देख लें कि वो किस तरफ अच्छे जंच रहे हैं | अपने फेस के हिसाब से उनकी लंबाई भी जाँचें | कोई सेक्शन छोटा-बड़ा तो नहीं है इसकी जाँच कर लें |
  5. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    यदि आप किसी सेक्शन को काटना भूल गए हों, तो दूसरे सेक्शन से नापकर उसे काट लें | यदि बैंग्स के कुछ बाल छोटे-बड़े हैं, तो इन्हें फिर से काटें और अपने बैंग्स की तिरछी लाइन बनाएँ | इन्हें एंगल में काटने की बजाय वर्टीकली (vertically) काटने से सही कटते हैं | [८]
  6. Watermark wikiHow to खुद से साइड बैंग्स काटें (side swept bangs)
    आपके बैंग्स बराबर हैं जब आप इससे संतुष्ट हो जाते हैं, तो इन्हें स्टाइल कर के एक बार फिर से चैक करें | इसके लिए आप जिस तरफ चाहते हैं उस तरफ एक हेयर ड्रायर या राउंड ब्रश से अपने बैंग्स को कंघी करें | नए बैंग्स को ज्यादा वाल्यूम (volume) देने के लिए थोड़ा-सा मूस (mouse) लगाएँ |
    • यदि आपके बाल ज्यादा घने हैं, तो अपने बैंग्स को अच्छे से सेट करने के लिए कर्लिंग (curling) आयरन या फ्लैट आयरन का उपयोग कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को रेजर से काटें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक हेयर शेपर, सीधी रेजर, या एक ही बार उपयोग होने वाली रेजर भी हो सकती है | बस यह निश्चित कर लें कि रेजर बहुत पैनी हो और उसमें एक ही ब्लैड हो | कम धार वाली या एक से ज्यादा ब्लैड वाली रेजर से आपके बाल एक-से नहीं कटेंगे | [९]
    • प्रोफेशनल हेयर रेजर में विशेष तरह के हेंडिल होते हैं, जो बालों को काटने के हिसाब से ही बनाए जाते हैं |
    • इस रेजर से बहुत ज्यादा ड्राइ या कर्ली हेयर काटने से वे सही नहीं कटेंगे, कभी-कभी इससे बाल दो मुंहे भी हो जाते हैं |
  2. सबसे पहले अपनी नाक के पास वाले हिस्से से शुरू करें | जिस तरह आपने कैंची से काटते समय किया था, अच्छी कटिंग के लिए एक बार में एक ही सेक्शन काटें | याद रखें कि सेक्शन को एक इंच लंबा या कम काटें, जिससे ये ज्यादा न कट जाए |
  3. अपनी पहली उंगली और बीच की उंगली के बीच में बालों को अपने फेस 90 डिग्री के एंगल पर खींचकर टाइट पकड़ें | अब अपनी उँगलियों को अपने बालों के छोर तक खिसका कर ले जाएँ | जहाँ से आपको बाल काटना है उसके एकदम ऊपर पकड़ें | [१०]
  4. रेजर से बैंग्स के एक-एक सेक्शन को तिरछे में काटते जाएँ | अपने फेस से दूर रखकर बालों पर रेजर को हल्के से खिसका कर चलाते जाएँ | हर सेक्शन को एक बराबर लाइन में एक ही एंगल पर काटें | जब तक पूरे बाल न कट जाएँ आप काटते रहें |
  5. अपने बैंग्स को आप जिस साइड भी रखना चाहते हैं, उस तरफ कंघी करें | यदि कोई सेक्शन छूट गया है, या बाल छोटे-बड़े कटे हों तो उसकी जाँच कर लें | यदि कोई भूल हुई है, तो बालों को फिर से खींचकर पकड़ें और रेजर से ट्रिम कर के उन्हें सुधार लें |

सलाह

  • कई सैलून वाले ये ऑफर देते हैं, यदि आपके सैलून में भी बैंग्स फ्री में ट्रिम कर रहे हैं, तो पता कर लें |
  • हाथों को स्थिर रखें | टेढ़े-मेढ़े बाल कटने से आपके बैंग्स खराब हो जाएंगे | [११] यदि कॉफी से आपके हाथ कंपकंपाते हैं, तो बैंग्स काटने से पहले ऐसे ड्रिंक्स नहीं पिएँ जिनमें कैफीन (caffeine) हो | [१२]
  • कैंची से बाल काटने कि बजाय रेजर से काटने से ज्यादा अच्छी लेयर्स और वाल्यूम आता है | [१३]
  • कटिंग के बाद बालों को धोने की जरूरत नहीं है | सैलून में आपकी स्टायलिस्ट आपके बालों को काटने से पहले शैम्पू करती है, क्योंकि गीले बाल जल्दी कट जाते हैं | [१४]

चेतावनी

  • सतर्क रहें | यदि आप बालों को बहुत जल्दी या बहुत तेज काटते हैं, तो ये खराब भी कट सकते हैं, और फिर आप बैंग्स स्टाइल नहीं कर पाएंगे |
  • रेजर वाली मेथड को आप अनुभव होने पर और रेजर को मजबूती से पकड़ने पर ही यूज करें | यदि आप इसमें नए हैं तो रेजर बड़े ही आसानी से आपके हाथ से फिसल सकता है और आप कट सकते हैं | आपका सिर या चेहरा ज्यादा भी कट सकता है, और इसके निशान भी बन सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?