PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

व्यस्त ज़िंदगियों के चलते घर पर बैठकर अख़बार पढ़ने का समय कम ही मिलता है | ऐसे में काफी लोगों को ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ने का शौक होता है | न्यूज़ पढ़ने के लिए मौजूद स्रोतों में से एक है गूगल न्यूज़ | लेकिन फिर वहां पर आप को हर प्रकार की न्यूज़ देखने को मिलेगी और अपनी पसंद की न्यूज़ ढूंढना एक मुश्किल कार्य हो सकता है | ये विकीहाउ लेख आपको अपने गूगल न्यूज़ पेज या ऍप को पर्सनलाइज़ करना सिखाएगा | क्योंकि गूगल न्यूज़ आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर निर्भर होती है, आप फीड में मौजूद न्यूज़ को ऐसे ही फ़िल्टर नहीं कर सकते हैं | इसके लिए आपको उसे मैन्युअली हटाना होगा या फिर कुछ निर्धारित विषयों या सूत्रों को देखने की गुज़ारिश करनी होगी |

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेस्कटॉप पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में से https://news.google.com/ पर जाएँ |
  2. अगर आप अभी अपने गूगल अकाउंट में साईंड-इन नहीं हैं तो पेज के टॉप राइट कॉर्नर में Sign in क्लिक करें, फिर अपना ईमेल एड्रेस एंटर करें NEXT क्लिक करें, अपना पासवर्ड डालें, और फिर NEXT क्लिक करें |
    • अगर आपको पेज के टॉप राइट कॉर्नर में अपने अकाउंट का पिक्चर दिखाई देता है तो इस चरण को छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ |
  3. पेज के लेफ्ट साइड में आपको एक साइड बार दिखना चाहिए जिस पर सारे विकल्प की सूची मौजूद होगी | अगर ऐसा नहीं तो पेज के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद; को क्लिक करें ताकि वो सामने आ जाए |
  4. अपने पेज के लेफ्ट साइड में माउस कर्सर को रखें और नीचे "Language & region" खंड में आएं, और फिर निम्नलिखित करें:
    • Language & region क्लिक करें |
    • language and region ("Language | Region" फ़ॉर्मेट में) के बगल में मौजूद बॉक्स को चेक कर दें |
    • बॉटम राइट कार्नर में Update पर क्लिक करें |
  5. ये टैब लेफ्ट हैंड मेनू में ऊपर होगा | ऐसा करने से गूगल की वो न्यूज़ आइटम्स की सूची सामने आएगी जो खास आपके मुताबिक बनायी गयी है |
  6. आप सारे न्यूज़ आर्टिकल्स की सूची में नीचे स्क्रॉल करके उस खबर का पूरा जायज़ा कर सकते हैं जिसे गूगल ने आपके लिए उपयुक्त समझा है |
  7. ये बताएं की आपको किसी एक विषय पर ज़्यादा ख़बरें चाहिए: अगर आपको अपनी गूगल न्यूज़ फीड में किसी एक विषय पर ज़्यादा पढ़ने की इच्छा है, तो ऐसा करें:
    • विषय के लिंक पर अपना माउस कर्सर रखें |
    • लिंक के नीचे मौजूद आइकॉन को क्लिक करें |
    • इससे सामने आये ड्राप डाउन मेनू में More stories like this पर क्लिक करें |
  8. जैसे आप एक किसी विषय पर ज़्यादा पढ़ने की इच्छा ज़ाहिर कर सकते हैं, आप भविष्य में कुछ अन्य विषयों की खबरों को पढ़ने से बच सकते हैं:
    • विषय के लिंक पर अपना माउस कर्सर रखें |
    • लिंक के नीचे दिख रहे आइकॉन को क्लिक करें
    • इससे आये ड्राप डाउन मेनू पर Fewer stories like this को क्लिक करें |
  9. अगर कोई ऐसा स्रोत है जहाँ से आपको न्यूज़ नहीं पढ़नी है, तो आप निम्नलिखित करके भविष्य के न्यूज़ नतीजों को छुपा सकते हैं:
    • अपने स्रोत के किसी एक लिंक के पास अपना माउस कर्सर रखें |
    • लिंक के नीचे स्थित आइकॉन को क्लिक करें |
    • नीचे आये ड्राप डाउन मेनू में से Hide stories from [source] क्लिक करें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोबाइल पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल न्यूज़ ऍप आइकॉन को टैप करें | उसका आइकॉन सफ़ेद बैकग्राउंड में हरे, लाल, पीले और नीले रंग के कार्ड्स जैसा दिखता है |
    • अगर आप खुद से गूगल न्यूज़ में साइन-इन नहीं होते हैं, तो प्रॉम्प्ट करने पर अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें |
  2. टैब को टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होगा |
  3. गूगल न्यूज़ की आपके लिए पेश न्यूज़ पिक्स का आंकलन करें: आप न्यूज़ आर्टिकल्स की सूची में नीचे जाकर उस न्यूज़ का आंकलन भी कर सकते हैं जो गूगल ने आपके लिए खास चुनी हैं |
  4. ये ज़ाहिर करें की आप किसी एक विषय पर ज़्यादा जानकारी चाहते हैं: किसी विषय को पसंद करके भविष्य के न्यूज़ नतीजों में उसके बारे में और जानकारी पाने के लिए, ये करें:
    • विषय के राइट में मौजूद (iPhone) या (Android) को टैप करें |
    • सामने आयी ड्राप डाउन मेनू में से More stories like this को क्लिक करें |
  5. अगर आप भविष्य में मिलने वाले न्यूज़ नतीजों में से किसी एक विषय से बचना चाहते हैं, तो ऐसा करें:
    • विषय के राइट में मौजूद (iPhone) या (Android) को टैप करें |
    • सामने आयी ड्राप डाउन मेनू में से Fewer stories like this को क्लिक करें |
  6. आपको एक पूरा सोर्स मिलेगा जिसे आप अपने न्यूज़ रिजल्ट्स से हटाना चाहेंगे | आप अपने स्रोतों को ऐसा करके भी छुपा सकते हैं:
    • विषय के राइट में मौजूद (iPhone) या (Android) को टैप करें |
    • Hide stories from [source] टैप करें |
  7. ये स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा | ऐसा करने से स्क्रीन के ठीक नीचे एक पॉप-अप मेनू खुल जायेगा |
  8. टैप करें: ये पॉप अप मेनू के बीच में होगा | आपके अकाउंट प्रैफरेंसेज (account preferences) का पेज खुल जायेगा |
  9. अगर आप अपनी लैंग्वेज या वो रीजन बदलना चाहते हैं जिससे आपको न्यूज़ मिल रही है, तो निम्नलिखित करें:
    • पेज के ऊपर मौजूद Language & region (एंड्रॉइड के लिए, Preferred language & region ) को टैप करें |
    • नीचे स्क्रॉल करें और अपनी पसंद की लैंग्वेज और रीजन ( "Language | Region" फ़ॉर्मेट में उपलब्ध ) पर जाएँ |
    • अपनी पसंद की लैंग्वेज और रीजन को टैप करके सेलेक्ट कर लें |

सलाह

  • गूगल न्यूज़ में आपको किसी नापसंद विषय के कई बार आर्टिकल हटाने पड़ेंगे तब वो दिखना बंद होंगे |
  • गूगल न्यूज़ की मोबाइल ऍप प्रयोग करते समय आप Settings पेज से, कुछ खास सेटिंग्स जैसे डिग्री कैसे दिखानी है (उदाहरण फैरेनहाइट) या गूगल ऍप सेटिंग्स (जैसे गूगल न्यूज़ कौन सी गूगल ऍप्स ऐक्सेस कर सकता है) चुन सकते हैं |

चेतावनी

  • वैसे तो आप अपने न्यूज़ नतीजों को खास श्रेणियों के हिसाब से बाँट पाएंगे, आप बिना ख़ास विषयों और स्रोतों को खुद से हटाए गूगल न्यूज़ में दिखने वाले विषयों में फेर बदल नहीं कर पाएंगे | [१]

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
मूवी डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
किसी को ईमेल भेजें
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?