आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गोल आईने (Round mirrors) असल में आपके कमरे में एक जान डाल सकते हैं और ये आपके घर की सजावट करने की शुरुआत के लिए एक अच्छे स्टार्टिंग पॉइंट होते हैं। अपनी लिविंग स्पेस को सजाने के लिए विभिन्न शैलियों और वस्तुओं को आज़माएं और इसे एक पर्सनल टच दें।

इस गाइड में आपके दर्पण के आस-पास की जगह के लिए सही सजावट करने में आपकी सहायता के लिए कुछ प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइन टिप्स दी गई हैं। (How to Decorate Around a Round Mirror in Hindi, Room Decoration Tips)

विधि 1
विधि 1 का 10:

आईने के चारों ओर कई सारे छोटे छोटे आर्ट पीस टांगें (Hang up lots of small art)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े दर्पण के चारों ओर छोटे आर्ट पीस लगाकर अंतर बनाएं: विभिन्न आकारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना, अपनी दीवारों को सजाने और अपनी लिविंग स्पेस में अधिक आयाम जोड़ने का एक शानदार तरीका है। अपने गोल दर्पण को दीवार के केंद्र में रखें ताकि यह केंद्र बिंदु हो। फिर आईने के चारों ओर पेंटिंग, प्रिंट, और छोटे पोर्ट्रेट टांगें। [1]
    • अपने दर्पण में अधिक कंट्रास्ट जोड़ने के लिए विभिन्न आकारों के पेंटिंग्स को चुनें। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो तीन छोटी पेंटिंग, दो मीडियम साइज की पेंटिंग और तीन थोड़ी बड़ी पेंटिंग एड कर सकते हैं।
    • बड़ी पेंटिंग और प्रिंट्स के साथ में एक कूल गैलरी भी बना सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

आस-पास के फर्नीचर को सजाएं (Spruce up nearby furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईने के आसपास के फर्नीचर पर कुछ स्टाइलिश सजावट जोड़ें: अपने दर्पण के पास टेबल, नाइटस्टैंड, बेंच या अन्य फ्लैट, मजबूत फर्नीचर की तलाश करें। इस फर्नीचर की सतह को तकिए, किताबों, फोटो या किसी अन्य पर्सनल टच के साथ सजाएं—ये आपके आईने के साथ में बहुत अच्छे दिखते हैं, साथ में बाकी के कमरे में भी जान डाल देते हैं! [2]
    • जैसे अपने राउंड मिरर के नीचे की बेंच को कुछ तकियों से सजाएँ।
    • आप चाहें तो अपने नाइटस्टैंड और टेबटॉप को काँच के बोतल से सजा सकते हैं या फिर डेकोरेशन के लिए एक विंटेज टाइपराइटर रख सकते हैं। [3]
    • एक परफेक्ट लुक तैयार करने के लिए फर्नीचर पर समान थीम वाली सजावट की व्यवस्था करें। उदाहरण के लिए, आप लाल रंग के एक ही शेड में सजावटी बक्से और ट्रिंकेट रख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 10:

कुछ फर्नीचर इधर-उधर ले जाएं (Pull up some furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कुछ फर्नीचर को फिर से अरेंज करें ताकि दीवार इतनी खाली न दिखे: अकेले, मिरर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते—टेबल, डेस्क या ड्रेसर जैसी कुछ सिम्पल चीजें भी काफी अंतर ला सकती हैं! अपने फर्नीचर को इस तरह से रखें ताकि ये सीधे राउंड मिरर के नीचे आ जाएँ। ये आपके आईने को बैलेंस करने में मदद करेगा और साथ ही पूरे कमरे को भी एक साथ बांधे रखेगा। [4]
    • जैसे, आप अपने राउंड मिरर के नीचे एक क्लासिक ड्रेसर को ला सकते हैं। [5]
    • आप अपने सोफा को भी इस तरह रख सकते हैं, ताकि ये आईने के ठीक नीचे आ जाए।
विधि 4
विधि 4 का 10:

एक प्लांट को डिस्प्ले करें (Display a plant)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक एक्सट्रा टच के लिए अपने आईने के नीचे या बगल में एक हाउसप्लांट रखें: यदि ये कोई बड़ा हाउसप्लांट है, तो उसे अपने आईने के ठीक नीचे फर्श पर रख दें। यदि ये एक छोटा पौधा है, तो आपको कमरे को थोड़ा और एडजस्ट करना होगा—आप अपने आईने के नजदीक फर्नीचर पर एक अकेले पौधे को डिस्प्ले कर सकते हैं या फिर अपने आईने के आसपास के फ्लोटिंग सेल्फ पर कई सारे छोटे प्लांट्स सेट कर सकते हैं। [6]
    • अपने पौधों को मिक्स और मैच करने से न घबराएँ! उदाहरण के लिए, आप अपने आईने के नीचे 2 सक्यूलेंट प्लांट रख सकते हैं या फिर आप अपने सक्यूलेंट को एक लंबे, विनी प्लांट के साथ में रख सकते हैं। ये आपकी पसंद का मामला है।
    • यदि आप थोड़ा कलरफुल रहना पसंद करते हैं, तो एक रेगुलर हाउसप्लांट की बजाय एक फूलों के वास को सजाएँ। [7]
विधि 5
विधि 5 का 10:

मैच करते लाइट्स का इस्तेमाल करें (Add matching light fixtures)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईने के बाएँ और दाएँ तरफ 2 एक जैसी टेबल या वॉल लैंप सेट करें, जो सच में उस जगह को काफी रौशन कर देंगे। आप चाहें तो अपने आईने को पहले से लगी हुई दो लाइट के बीच में भी सेट कर सकते हैं, जैसे कि बाथरूम वैनिटी के पास में लगे लैंप। [8]
    • उदाहरण के लिए, आप एक स्लीक, हल्के लुक के लिए अपने आईने के दोनों तरफ 2 ब्लैक-एंड-व्हाइट टेबल लैम्प सेट कर सकते हैं।
    • यदि आपके पास में 2 टेबल लैम्प नहीं हैं, तो कोई बात नहीं! एक अकेला, खूबसूरत लैंप भी अपने आईने के साथ में बहुत अच्छा लग सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 10:

इसी के जैसा एक दूसरा आईना लगाएँ (Add an identical mirror)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मिरर इमेज तैयार करने के लिए दीवार की विपरीत साइड पर 2 आईने लगाएँ: अपने गोल आईने को दीवार के दाएँ तरफ आखिरी में लगाएँ। फिर, उसी दीवार पर बाएँ तरफ आखिरी में एक और राउंड मिरर लगा दें। एक बार पीछे जाएँ और देखें कि दोनों आईने एक दूसरे की सीध में लगे हैं या नहीं—इस डिजाइन से आपकी स्पेस को एक यूनिक, डाइनैमिक तरीके में बंट जाना चाहिए। [9]
    • अगर आप इस स्पेस को भरना चाहें तो आप अपने 2 आईने के बीच में कोई फर्नीचर या फिर सजावट की सामग्री रख सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप आइनों के बीच में एक सेंटर टेबल रख सकते हैं या फिर एक पेंटिंग टांग सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

एक राउंड मिरर गैलरी तैयार करें (Create a round mirror gallery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी दीवार पर ऐसी खुली स्पेस की तलाश करें, जहां पर आप कई सारे आईने फिट कर सकें। उन्हें एक त्रिकोण आकार में जमाएँ या फिर आइनों को इस तरह से रखें कि उनसे एक स्क्वेर बन जाए। जब तक कि आप अपनी मिरर गैलरी के साथ में खुश नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह से अलग अलग सेटअप को आजमाकर देखें। [10]
    • आप चाहें तो आकार को भी बदल सकते हैं! उदाहरण के लिए, आप 3 छोटे, गोल आईने को एक बड़े राउंड मिरर की किनार के साथ में टांग सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 10:

क्रिएटिव फ्रेम इस्तेमाल करें (Use creative frames)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर में उपलब्ध ऐसी छोटी सजावट की वस्तुओं की तलाश करें, जिन्हें आप मजेदार फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकें: कोई भी चीज काम आएगी—एक पुराना वायर, पीवीसी पाइप और फेब्रिक की पट्टी, इन सभी का इस्तेमाल अपने मिरर को एक मजेदार, फ़ेस्टिव तरीके से रिफ्रेम करने में किया जा सकता है। [11]
    • उदाहरण के लिए, आप अपने आईने के आसपास ऊन के गुच्छे से सजा सकते हैं या फिर रिम के चारों ओर पुराने डेनिम के कुछ पीस को चिपका सकते हैं।
    • आप पीवीसी को छोटे सर्कल में काट सकते हैं और उन्हें अपने आईने की रिम के चारों ओर चिपका सकते हैं।
    • यदि आपके आईने पर पहले से ही एक फ़ैन्सी फ्रेम है, तो उसे एक नए कलर में फिर से पेंट कर दें। [12]
विधि 9
विधि 9 का 10:

प्लास्टिक की चम्मच से सजाएँ (Decorate with plastic spoons)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कलरफुल प्लास्टिक की चम्मच को किनारों के साथ में हॉट ग्लू से चिपकाएँ: चम्मच के बेस पर पिसे से हॉट ग्लू की एक बूंद रखें और फिर उसे हैंडल को अंदर की ओर पॉइंट करके आईने की किनार पर दबा दें। हैंडल के नीचे एक और बूंद रखें ताकि चम्मच अपनी जगह पर बनी रहे। पूरे फ्रेम के चम्मच से ढंकने तक इस प्रोसेस को दोहराते रहें। फिर, एक और भी डाइनैमिक लुक बनाने के लिए बेस लेयर के ऊपर ग्लू की एक और दूसरी लेयर फैलाएँ। [13]
    • ये पतले या दिखाई न देने वाले फ्रेम के साथ सिम्पल आईने में बहुत अच्छी तरह से काम करता है।
    • एक छोटे 18 इंच (46 cm) आईने के लिए करीब 105 चम्मच की जरूरत पड़ेगी।
    • आप चाहें तो चम्मच का इस्तेमाल करने की बजाय, एक डेकोरेटिव टच पाने के लिए अपने आईने के आसपास कपड़ों की पिन को भी जोड़ सकते हैं। [14]
विधि 10
विधि 10 का 10:

इसे ऐसे ही रहने दें (Leave it alone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईने को अकेले आपकी दीवार की खूबसूरती में चार चाँद लगाने दें: यदि आपके आईने पर एक विशेष रूप से सजाया हुआ फ्रेम है, तो उसे दीवार के बीच में अरेंज कर दें और देखें ये कैसा दिखता है। कुछ आईने अपने आप में ही बहुत स्टाइलिश होते हैं और उन्हें अतिरिक्त सजावट की आवश्यकता नहीं होती है! [15]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके आईने में एक बोल्ड, डेकोरेटिव फ्रेम है, तो आप उसे अकेले सजाने के लिए उसे दीवार में बीच में लगा सकते हैं।

सलाह

  • गोल आईने को दीवार पर ऐसी जगह पर लगाएँ, जहां से ये आपकी लिविंग स्पेस में नेचुरल लाइट रिफ्लेक्ट कर सके। [16]
  • राउंड मिरर बाथरूम वैनिटी के ऊपर की अच्छी सजावट बनते हैं। [17]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?