आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ्ली, पिस्सू या खटमल सबसे छोटे प्रकार के कीटों (smallest pests) में से एक हैं, लेकिन जब ये आपके घर में पहुँच जाते हैं, तो ये बहुत कष्टप्रद हो सकते हैं। भले पिस्सू लोगों पर नहीं रहते हैं, लेकिन वे अभी भी आपके पालतू जानवरों पर, आपके कालीन और यहां तक ​​कि आपके फर्नीचर में छिप सकते हैं। यहाँ तक कि पिस्सू को मारने के कुछ आसान तरीके भी हैं, लेकिन खुद से इनके संक्रमण पर काबू पाने में आपको कई महीने लग सकते हैं। इस गाइड में आपके घर में, आपके पालतू जानवरों पर, और आपके यार्ड में पिस्सू से छुटकारा पाने के लिए कई प्रभावी विकल्पों को बताया गया है ताकि आप उन्हें पूरी तरह से मिटा सकें!

ये गाइड हमारे MMPC-सर्टिफाइड पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट Kevin Carrillo के साथ के एक इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 13:

अपने घर को वेक्युम करें (Vacuum your home)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेली वेक्युम करने से जीवनचक्र के सभी चरणों में पिस्सू को पकड़ने और हटाने में मदद मिलती है: स्पिनिंग ब्रश के साथ वाला एक वेक्युम पिस्सुओं को हटाने में बेहतरीन काम करता है। अपने पूरे घर में वेक्युम चलाएं, लेकिन उन जगहों पर खास ध्यान दें, जहां आपको "फ़्ली डस्ट (flea dust)" दिखती है, जो आमतौर पर छोटे काले रंग के पिस्सू अपशिष्ट होते हैं। एक सँकरे होज या ब्रश अटेचमेंट का इस्तेमाल करके अपने घर में हर एक कोने और दरारों में जाकर साफ करने की कोशिश करें। फिर, सभी अपहोल्स्ट्री फर्नीचर को साफ करने के लिए एक ब्रश अटेचमेंट का इस्तेमाल करें। [1]
    • अगर आपके घर में पालतू जानवर है, तो वो जहां भी जाता है, उन सभी जगह को वेक्युम करें। उदाहरण के लिए, अगर बिल्ली को एक बुकशेल्फ पर कूदना और छिपना पसंद है, तो शेल्फ को वेक्युम करें।
    • जब आपका घर पिस्सू से संक्रमित हो, तब दिन में कम से कम एक बार वैक्यूम करने का प्रयास करें, ताकि आप उन्हें सबसे अच्छी तरह से नियंत्रित कर सकें।
    • जैसे ही आप वैक्यूमिंग कर लें, उसके कचरे के बैग को बाहर निकालें और इसे बाहर फेंक दें ताकि पिस्सू बच न सकें।
विधि 2
विधि 2 का 13:

कार्पेट और फर्नीचर को स्टीम क्लीन करें (Steam-clean carpets and furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टीम फेब्रिक और अपहोल्स्ट्री के अंदर तक जाती है और अंडों को भी खत्म कर देती है: पिस्सू हर दिन तकरीबन 40 से 50 अंडे देते हैं, जो तब एक वास्तविक समस्या बन सकती है यदि आप अंडों को खत्म नहीं करते हैं। आप किसी हार्डवेयर स्टोर से स्टीम क्लीनर किराए पर ले सकते हैं या किसी सफाई कंपनी को कॉल कर सकते हैं। स्टीम क्लीनर को उन जगहों पर ले जाएं, जहां आपके पालतू जानवर जाते हैं और जहां आपको फ़्ली डस्ट, यानि अवशेष दिखाई देते हैं। स्टीम क्लीनर से निकलने वाली गर्मी सभी पिस्सू के अंडे और लार्वा को मार देती है, जो फाइबर में अंदर गहरे में छिपे होते हैं और आपका वैक्यूम क्लीनर जिन तक नहीं पहुंच सकता है। अपने कार्पेट और अपहोल्स्ट्री को सप्ताह में कम से कम एक बार स्टीम क्लीनर से स्टीम करने का प्रयास करें।
    • कार्पेट या अपहोल्स्ट्री के छोटे हिस्से पर अपने स्टीमर को टेस्ट करके सुनिश्चित करें कि इसकी वजह से डिस्कलरेशन नहीं हो रहा है।
विधि 3
विधि 3 का 13:

बिस्तर के कपड़ों को गरम पानी में धोएँ (Wash bedding in hot water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गर्मी और साबुन कपड़ों में जीवित पिस्सुओं को खत्म कर देगी: सभी ब्लैंकेट, बेडिंग या अपहोल्स्ट्री कवर लें और उन्हें अपने वॉशर में डालें। अपने रेगुलर डिटर्जेंट के साथ उन्हें सबसे तेज हीट सेटिंग पर धोएँ। [2] फेब्रिक पर यूज किए जा सकने योग्य सबसे गरम ड्रायर सेटिंग का इस्तेमाल करके, उनमें मौजूद रह गई एक भी फ़्ली के खत्म होने की पुष्टि करें। बेडिंग को सप्ताह में कम से कम एक बार धोने की कोशिश करें। [3]
    • अगर आपके पास पालतू जानवर है, तो उनकी बेडिंग को और उनके द्वारा यूज किए जाने वाले सभी स्टफ़ टॉय को भी धोएँ।
विधि 4
विधि 4 का 13:

अपने घर को इन्सेक्टीसाइड स्प्रे से स्पॉट ट्रीट करें (Spot-treat your home with insecticide spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़्ली को बढ़ने से रोकने के लिए एक इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर स्प्रे करें: एक ऐसे इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर (IGR) इन्सेक्टीसाइड की तलाश करें, जिसमें मेथोप्रीन (methoprene) या पाइरीप्रोक्सीफेन (pyriproxyfen) हो, क्योंकि ये सबसे प्रभावी होते हैं। [4] अपने पूरे कार्पेट को ट्रीट करने की बजाय, आप आसानी से केवल प्रभावित एरिया को स्पॉट-ट्रीट कर सकते हैं। आपके घर के ध्यान रखने योग्य कॉमन प्रॉब्लम स्पॉट में कोने, बेसबोर्ड की किनार, साथ में फर्नीचर के पीछे और नीचे का हिस्सा शामिल है। IGR स्प्रे को जमीन से करीब 18 इंच (46 cm) दूर रखें और आगे और पीछे एक-समान रूप से इसे इस्तेमाल करें। [5]
    • IGR छोटे फ़्ली पर असर करते हैं, जिससे वो पूरी तरह से बढ़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से वो बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं। आमतौर पर ये लगभग 2 से 6 महीने तक रहते हैं।
    • IGR का इस्तेमाल पालतू जानवरों और बच्चों के आसपास सुरक्षित रूप से किया जा सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 13:

फ़्ली ट्रेप इस्तेमाल करें (Set up some flea traps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़्ली को आकर्षित करने और मारने के लिए ट्रेप को ऐसी जगह रखें, जहां फ़्ली सबसे ज्यादा होते हैं: एक उथली प्लेट में थोड़ा साबुन वाला पानी रखें और उसे एक गरम बल्ब वाले लैंप के नीचे रखें। फ़्ली गर्मी और रौशनी की ओर आकर्षित होंगी, जिससे वो साबुन के पानी में कूद जाएंगी और डूबकर मर जाएंगी। [6]
    • लैंप की बजाय, आप एक छोटी प्लेट को पानी में ऊपर तैरा सकते हैं और फ़्ली को आकर्षित करने के लिए उसके ऊपर एक जलती हुई टी लाइट कैन्डल रख सकते हैं।
    • आप चाहें तो ऐसे फ़्ली ट्रेप भी यूज कर सकते हैं, जिनमें फ़्ली को पकड़ने के लिए पहले से एक लाइट या ग्लू पैड लगे हों। [7]
विधि 6
विधि 6 का 13:

परेशानी वाली जगह पर एशेन्शियल ऑयल लगाएँ (Apply essential oils to problem areas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक प्राकृतिक हल के लिए दालचीनी या लौंग के तेल का इस्तेमाल करें, जो फ़्ली के लिए जहरीला होता है: एशेन्सियल ऑयल को आप अपने लोकल मेडिकल स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। सिनेमन और क्लोव बेसिल (clove basil) फ़्ली से छुटकारा पाने में सबसे ज्यादा असरदार होते हैं, लेकिन लेमन, लेवेंडर और केदार भी काम कर सकते हैं। एशेन्सियल ऑयल को पतला किए बिना परेशानी वाले एरिया के आसपास लगाएँ और इसके संपर्क में आने के बाद फ़्ली खत्म हो जाएंगी। [8]
    • पालतू जानवरों के आसपास एशेन्सियल ऑयल यूज करने से बचें, क्योंकि ये जहरीले हो सकते हैं और इनकी वजह से गंभीर रिएक्शन भी हो सकते हैं। एशेन्सियल ऑयल को बच्चे के आसपास सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • एशेन्सियल ऑयल को पहले एक छिपी हुई जगह पर टेस्ट करके पक्का कर लें कि इसकी वजह से सतह पर कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है।
    • एशेन्सियल ऑयल शायद फ़्ली को दूर रखने में भी मदद कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 13:

कोनो में डायटोमेसिअस अर्थ फैलाएँ (Sprinkle diatomaceous earth in corners)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डायटोमेसिअस अर्थ के संपर्क में आने पर फ़्ली सूख जाएंगी और मर जाएंगी: डायटोमेसिअस अर्थ (DE) को आप अपने लोकल गार्डन स्टोर से खरीद सकते हैं। एक चुटकी DE लें और उसे अपने कमरे के कोने में और किनारों पर पूरे में फैला दें। आप चाहें तो इसे फर्नीचर के आसपास या जहां आपका पालतू जानवर सोता है, वहाँ भी फैला सकते हैं। [9]
    • डायटोमेसिअस अर्थ पिस्सू के एक्सोस्केलेटन (exoskeleton) को काटकर और उन्हें डिहाइड्रेट करके काम करती है।
विधि 8
विधि 8 का 13:

एक फ़्ली कॉम्ब से अपने पालतू जानवर की कंघी करें (Comb your pet with a flea comb)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पतले दांत वाली कंघी आपके पालतू जानवर से लगभग 60% फ़्ली को निकालने में मदद करती है: किसी पैट शॉप से खासतौर से फ़्ली निकालने के लिए बनी कंघी खरीदें। कंघी के दांतों को अपने पैट के फर में और उसकी त्वचा पर चलाएं। धीरे से कंघी को अपने पैट के फर में चलाएं और फिर कंघी के दांतों को चेक करें। [10] अगर आपको कंघी पर फ्ली दिखाई देते हैं, तो फ्ली हटाने के लिए कंघी के दांतों को साबुन के पानी से भरे एक कटोरे में डुबोएं। [11]
विधि 9
विधि 9 का 13:

अपने पैट को गुनगुने, साबुन के पानी से नहलाएँ (Bathe your pets with warm, soapy water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गरम पानी और साबुन आपके पैट के फर में अंदर मौजूद फ़्ली को डुबो देता है: आप किसी भी स्टैंडर्ड पैट शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो एक खासतौर से तैयार किए फ़्ली शैंपू को भी खरीद सकते हैं, जिसमें हल्का इन्सेक्टीसाइड हो। अपने पालतू जानवर को टब में ले जाएँ और शैम्पू को उनके फर में अंदर तक लगाने से पहले उसे थोड़े गुनगुने पानी से धोएं। ज्यादा से ज्यादा फ्ली हटाने के लिए इसे त्वचा पर पूरा अंदर तक लेकर जाने की कोशिश करें। [13]
    • अपने पालतू जानवरों को ऐसे धोने से यंग फ्ली के द्वारा खाई गई त्वचा की परत और सूखा खून हट जाते हैं, जो भी एक अच्छा सुरक्षात्मक उपाय है।
    • जब आपके घर में फ्ली का संक्रमण हो, उस दौरान अपने पालतू जानवरों को कम से कम हफ्ते में एक बार नहलाने की कोशिश करें।
विधि 10
विधि 10 का 13:

अपने पालतू जानवरों के लिए एक फ्ली प्रिस्क्रिप्शन लें (Get a flea prescription for your pet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दवाइयां फ्ली से छुटकारा पाने में मदद करती हैं और नए फ्ली को पैदा होने से रोकती हैं: सबसे अच्छे ट्रीटमेंट ऑप्शन के लिए, अपने पालतू जानवर में फ्ली होने की बात पता चलते ही तुरंत अपने वेट (vet) को कॉल करें। वो आपको एक ऐसी टॉपिकल या ओरल दवाई प्रिस्क्राइब कर सकते हैं, जो फ्ली से छुटकारा पाने में मदद करे और लार्वा को भी बढ़ने से रोक सके। आप सारी फ्ली को हटा दे रहे हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए अपने वेट के इंस्ट्रक्शन फ़ॉलो करें। [14]
    • आमतौर पर, आपको एक "स्पॉट-ऑन" ट्रीटमेंट दिया जाएगा, जिसेमें आप अपने पैट की गर्दन के पीछे टॉपिकल दवाई को लगाएंगे, ताकि वो इस तक पहुँच न सके या न ही इसे चाट पाए।
    • कोशिश करें कि अपने पैट को बाकि के दूसरे जानवरों से अलग और एक सिंगल रूम में रखें, ताकि उसकी वजह से आपके घर में फ्ली न फैल पाएं।
विधि 11
विधि 11 का 13:

अपने लॉन में कचरा इकठ्ठा न होने दें और उसे मोव (mow) करते रहें (Keep your lawn mowed and clear of debris)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने लॉन को साफ रखेंगे, तो फ्ली को रहने के लिए जगह नहीं मिल पाएगी: सूखी घास या कचरा को हटाने के लिए अपने यार्ड की अच्छी सफाई करें, क्योंकि इन जगहों पर फ्ली रह सकते हैं। आपका पैट जहाँ सोता है या बाहर जहाँ जाता है, उन जगहों पर खास ध्यान दें। अपने लॉन की कटाई करें और उसे छोटा रखें, ताकि फ्ली के पास गर्मी से छिपने के लिए जगह ही न रहे। [15]
    • अपने यार्ड को साफ करते समय लम्बे वाइट सॉक्स पहनें। फ्ली जब घास से ऊपर कूदेंगे, तब वो आपके मोजों में गिरेंगे, जिन्हें आप आसानी से देख पाएँगे और उनके काटने का शिकार बने बिना आसानी से हटा पाएँगे। [16]
विधि 12
विधि 12 का 13:

बाहर के प्रॉब्लम एरिया को ट्रीट करने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट यूज करें (Apply chemical treatment to problem areas outside)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्सेक्टीसाइड फ्ली को बढ़ने से और अंदर आने से रोकता है: पाइरीप्रोक्सीफेन (pyriproxyfen) की तरह एक IGR फ्ली प्रॉब्लम को ख़त्म करने में बेहतरीन काम करता है। इन्सेक्टीसाइड को पैकेज पर दिए गए मिक्सिंग इंस्ट्रक्शन के अनुसार पानी के साथ पतला करें और उसे एक हैण्ड स्प्रेयर में भरें। अपने पूरे यार्ड में स्प्रे करने की बजाय, आपके पैट जहाँ सबसे ज्यादा जाते हैं, उन एरिया को टारगेट करना, साथ में बाड़ी, ढेर के नीचे और अपने घर की नींव के सामने ध्यान देना आपका काम कर सकता है। [17]
    • IGR करीब 6 महीने तक फ्ली को हटाने में और उनसे छुटकारा दिलाने में काम आ सकते हैं।
विधि 13
विधि 13 का 13:

बहुत ज्यादा संक्रमण को हटाने में मदद के लिए एक प्रोफेशनल को बुलाएं (Call an exterminator for a heavy infestation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप खुद से फ्ली के संक्रमण से छुटकारा नहीं पा सकते हैं, तो फिर इस काम में किसी एक्सपर्ट से मदद लें: अगर आपको अपने घर में फ्ली से छुटकारा पाने में मुश्किल हो रही है, तो किसी प्रोफेशनल की मदद लें। वो आपके घर में मौजूद फ्ली के साइज़ को और उसके पीछे की वजह का पता लगा सकेंगे और उनसे छुटकारा पाने में मदद के लिए तीव्र केमिकल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। [18]

सलाह

चेतावनी

  • आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी इन्सेक्टीसाइड के लेबल पर दी हुई वॉर्निंग जरुर चेक करें, क्योंकि हो सकता है कि बच्चों या पालतू जानवरों के साथ इन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित न हो। [20]
  • अगर आप फ्ली के संक्रमण वाले अपने पैट को या खिलौनों को आसानी से नहीं धो सकते हैं, तो जितना हो सके, उतनी जल्दी उन्हें फेंक दें। [21]
  • फ्ली के काटने से आमतौर पर खुजली और हल्की सूजन होती है और इनके लिए मेडिकल देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हालाँकि, अगर आपको हाइव्स (चकत्ते), साँस में कमी, सर चकराना या कमजोरी महसूस होती है, तो ये एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन का एक संकेत हो सकता है। अगर आपको आगे और इलाज कराने की जरूरत महसूस होती है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। [22]

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?