आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दरवाज़े लॉक करने से सिक्यूरिटी रहती है और कोई चिंता भी नही रहती लेकिन जब यही लॉक यही तरह से काम न करें या दुर्घटनावश कहीं चाबी रखकर भूल जाएँ तो काफी मुश्किल खड़ी हो जाती है | याद रखें, लॉक पकड़कर निरर्थक कोशिश करने और दरवाज़ा तोड़ने से पहले अच्छी तरह से सोच लें कि इसके अलावा कोई और विकल्प हो सकता है या नहीं | इनमे से कई विधियों को सीखने में काफी वक़्त लग सकता है इसलिए इस बात को अच्छी तरह से ध्यान रखें |

विधि 1
विधि 1 का 6:

बम्प की (bump key) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    बम्पिंग, ताला खोलने की एक क्विक और सरल तकनीक है जो लम्बे समय से बंद दरवाज़े को खोलने के केस में काफी मददगार साबित होती है (उदहारण के लिए, फॅमिली प्रॉपर्टी के अनयूज्ड घर या किसी बूढ़े रिश्तेदार का घर खोलकर देखने के लिए कि वो सुरक्षित हैं या नहीं) | [१]
    • लॉक की बम्पिंग में थोड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ती है और विशेषतौर पर सस्ते लॉक के केस में थोड़ी और प्रैक्टिस की जरूरत होती है क्योंकि ये लॉक आसानी से डैमेज हो सकते हैं इसलिए किसी ख़ास कर्ण के बिना इसका उपयोग न करें |
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    बम्प की एक ऐसी चाबी होती है जो उस लॉक में फिट हो जाती है जिसे आप खोलना चाहते हैं लेकिन जो असल में इसे अनलॉक नहीं करती | जैसे-जैसे चाबी लॉक में फिट होती जाएगी, सबसे कम स्वीकार्य गहराई तक हर कट की फाइलिंग होने से यह बम्प की में बदलती जाती है |
    • सबसे प्रतिष्ठित टला बनाए वाले भी आपके लिए बम्प की नहीं बना पाएंगे, लेकिन कई बार इसे ऑनलाइन ढूंढकर ख़रीदा जा सकता है | बम्प की बनाने के लिए आपको मेटलवर्किंग टूल्स और थोड़े धैर्य की जरूरत होगी |
  3. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    पिन और टम्बलर लॉक राउंड सेगमेंट के बने होते हैं जो पिंस को एक बार लाइन अप के अंदर टर्न करता है और इसकी गति में कोई भी ब्लाक नहीं रहता | लॉक को चाबी में पुश करने पर फील होने वाली प्रत्येक सॉफ्ट क्लिक पिन होती हैं जो लॉक के टूथ के द्वारा ऊपर उठाई जाती हैं और फिर इसके नीचे बने हुए कट पर गिरती है | बम्प की को तब तक पुश करें जब तक ऐसी कोई भी पिन बची हो जो लिफ्ट न हुई हो |
  4. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    बम्प की पर जोर से प्रहार करने के लिए एक छोटा सा रबर का हथौड़ा या ऐसी ही कोई चीज़ का इस्तेमाल करें और इसके बाद चाबी को तुरंत टर्न करें | चूँकि लॉक के अंदर पिंस दो सेक्शन्स में होती हैं, इसलिए इस तरह जोर से गति देने से फोर्स लोअर सेक्शन्स पर ट्रान्सफर हो जाता है (जो टम्बलर के अंदर होता है), इसके बाद यहाँ से फ़ोर्स ऊपरी सेक्शन्स पर ट्रान्सफर हो जाता है (जो टम्बलर को हिलने से रोकता है) | अगर इस जगह पर ऊपरी सेक्शन की सारी पिंस लिफ्ट हो जाती हैं तो लॉक खुल जायेगा |
    • सही टाइमिंग पाने के लिए थोड़ा ट्राय करना पड़ सकता है इसलिए सफलता मिलने तक कोशिश करते रहें |
विधि 2
विधि 2 का 6:

पिक सेट का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    यह एक स्पेशलाइज्ड स्किल है जिसके लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है और इसे आमतौर पर किसी प्रमाणिक ताला बनाने वाले से ही सीखा जा सकता है | प्रॉपर तरीके से सर्टिफाइड लोगों को भी टेंशन पिक सेट खरीदने की मनाही होती है लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ आप इस टूल को खुद बना सकते हैं |
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    कमज़ोर लॉक्स के लिए, एक जोड़ी पेपर क्लिप्स अच्छा काम करेंगी जबकि मज़बूत लॉक्स के लिए बॉबी पिंस, वायर क्लिपर्स और एक जोड़ी सरौता की जरूरत पड़ेगी | मेटल का इस्तेमाल करने का मुख्य कारण यह है कि यह पिक और टेंशन रिंच के लिए काफी नर्म होती है जो इस टूल के दो मुख्य कॉम्पोनेन्ट हैं | [२]
    • स्टील की स्प्रिंग इस्तेमाल के लिए बेस्ट मटेरियल होती हैं क्योंकि ये आसानी से टूटती नहीं हैं और फाइल के द्वारा बनायीं जा सकती हैं | ये हैकसॉ ब्लेड (लोहा काटने की आरी) से प्राप्त की जा सकती हैं | ब्लेड की मोटाई पर ध्यान दें अन्यथा इससे लॉक का वो साइज़ रेस्ट्रिक्ट हो जायेगा जहाँ से पिक को लॉक के अंदर डाला जाएगा |
    • टेंशन रिंच “L” शेप में बना होता है और इसका उपयोग लॉक के बॉटम में प्रेशर लगाने के लिए किया जाता है | आप इसे बनाने के लिए एलेन की लेकर इसकी फ्लेट फाइलिंग करके बन सकते हैं |
    • पिक सेट भी लोअरकेस “r” की तरह बहुत छोटे लेग का बना होता है | इसका इस्तेमाल पिंस को टम्बलर से बाहर धकेलने के लिए किया जाता है जिससे ये रोटेट हो सकें |
  3. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    इसे लॉक के बॉटम तक प्रेस करें और पिक पर काम करने के दौरान पूरे समय इस पर लगातार प्रेशर लगाते रहें | अगर आप इसे लम्बे समय तक नही करेंगे तो आपको फिर से शुरुआत करनी पड़ सकती है |
    • अगर आपको नहीं पता कि टेंशन रिंच को किस डायरेक्शन में कहाँ घुमाना है तो इसे लॉक में लगायें और एक तरफ घुमाएँ | जैसे ही लॉक के नज़दीक इसकी आवाज़ सुनाई दे, तुरंत पिक को खींचकर बाहर निकालें | जब आप इसे सही डायरेक्शन में घुमाते हैं तो आपको सच में पिंस ड्रॉप होने की आवाज़ सुनाई देगी |
  4. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    प्रत्येक पिन अप को ढूँढने और पुश करने के लिए पिक के लेग का इस्तेमाल करें और टम्बलर से बाहर आयें | जैसे ही सारी पिंस मूव हो जाएँगी, लॉक खुल जायेगा | जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि इस स्किल के लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत होती है इसलिए अगर आप इस काम में माहिर होना चाहते हैं तो पहले कई सारे सस्ते लॉक्स पर इसकी प्रैक्टिस करें |
विधि 3
विधि 3 का 6:

इंटीरियर डोर पर एक हेक्स रिंच का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    अधिकतर इंटीरियर लॉकिंग डोर्स को बनाने के लिए पिछले कुछ दशकों से एक ऐसे स्पेशल डोर नॉब का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे एक्सीडेंटली डोर लॉक होने पर इसे खोला जा सकता है | अगर आपके इंटीरियर डोर का हैंडल में सेंटर में एक छोटा, राउंड होल है तो यह इसी प्रकार का डोर नॉब है | [३]
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    हेक्सागोनल या “हेक्स” रिंचेज़ आमतौर पर अधिकतर हार्डवेयर और होम स्टोर्स पर फैंसी कॉफ़ी की कास्ट से भी काफी कम दाम पर मिल जाते हैं | ये छोटे, L-शेप के मेटल के पीस होते हैं जो मीट्रिक और इम्पीरियल दोनों चौड़ाई के ऐरे में आते हैं |
  3. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    डोर हैंडल के होल में हेक्स व्रेंच के लम्बे सिरे को फिट करें: सही होल का पता लगाने के लिए आप एक या दो अलग-अलग साइज़ को आज़माना होगा लेकिन यह बहुत आम बात है | आप काफी स्नग फिट चाहे हैं लेकिन आपको रिंच में जैम या स्क्रैप नहीं करना चाहिए | अगर आप रिंच को सीधा अंदर पुश करेंगे और धीरे-धीरे आगे और पीछे टर्न करेंगे तो आपको कुछ पकड़ाई में आएगा |
  4. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    रिंच के हैंडल में फिट होने पर एक सिम्पल टर्न से लॉक खुल जायेगा | इसमें बहुत ज्यादा फ़ोर्स नहीं लगाना पड़ेगा |
विधि 4
विधि 4 का 6:

क्रेडिट कार्ड से दरवाज़ा खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    यह पोपुलर ट्रिक मॉडर्न डोर पर बहुत कम काम आती हैं लेकिन घर के ऐसे पुराने दरवाज़ों के अंदर जाने के लिए जिनकी चाबी खो चुकी है, अभी भी काफी कारगर होती है |
    • लैमिनेटेड कार्ड बेहतर काम करते हैं | आपको ऐसे कार्ड की जरूरत होगी जो फ्लेक्सिबल (गिफ्ट कार्ड की तरह) हो और जिसके डैमेज होने पर कोई फर्क न पड़े | कई बार इससे क्रेडिट कार्ड डैमेज हो जाते हैं और किसी काम के नहीं रह जाते |
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    क्रेडिट कार्ड के लम्बे सिरे को दरवाज़े की फ्रेम और डोर की लॉकिंग साइड के बीच बिलकुल वहां जहाँ लॉक फ्रेम में इंटर होता है, स्लाइड करें |
    • कार्ड को डाउन वर्ड एंगल करें और इसे लॉक के बोल्ट के पीछे सिचुएट करें | आपको ध्यान रखना होगा कि कार्ड दरवाज़े के समानांतर हो |
  3. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    हैंडल को टर्न करते समय धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से कार्ड को अपनी ओर खींचें: अगर आप किस्मत वाले हुए तो क्रेडिट कार्ड बोल्ट और फ्रेम की इंटीरियर साइड के बीच में झुक जायेगा और आप कार्ड को अपनी ओर खींचते हुए बोल्ट को फ्रेम से पूरी तरह से बाहर निकालने के लिए दबा पाएंगे | फिर जैसे ही आप कार्ड को बोल्ट और होल के बीच रखेंगे, दरवाज़ा खुल जायेगा |
    • अगर डेडबोल्ट सेट हो चुका है तो यह ट्रिक काम नहीं करेगी | डेडबोल्ट में झुकी हुई साइड नहीं होती | भाग्यवश डेडबोल्ट को बिना आपकी चाबी के बाहर से सेट करना मुमकिन नहीं होता है |
विधि 5
विधि 5 का 6:

कार के दरवाज़े को जिम्मी से बलपूर्वक खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    हालाँकि “स्लिम जिम्स” (लॉक्ड दरवाज़े में एंट्री पाने के लिए उपयोग किये जाने वाले स्पेशलाइज्ड टूल्स) आमतौर पर अवैधानिक होते हैं और इस टूल को आप स्टिफ मेटल कोट हेंगर से पास ला सकते हैं | अगर आपकी चाबियाँ कार के अंदर लॉक हो गयी हैं और एक स्टोर पर या कोई फ्रेंड के हाथ म कोट हेंगर हो तो आप इस मुश्किल से जल्दी बाहर आ सकते हैं और ताला बनाने वाले को बुलाने या रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस का इंतज़ार करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    आप हुक्ड टॉप सेक्शन को अकेला छोड़ सकते हैं लेकिन इसकी “नैक” के अपने आप खुलने और बांकी हेंगर के सीधे होने से आपको हुक्ड टिप के साथ एक लम्बा मेटल टूल मिल जाता है |
  3. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    ड्राईवर-साइड विंडो के बॉटम से वेदर स्ट्रिपिंग को ऊपर उठायें: सॉफ्ट रबर वेदर स्ट्रिपिंग और विंडो के बॉटम से हेंगर के अंतिम सिरे को अंदर की ओर पुश करें | अब हेंगर डोर की वाल के अंदर आ जायेगा |
  4. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    हेंगर को चारों ओर स्क्रैप करें और कुण्डी फील करें: कुण्डी विंडो से थोड़ी ही नीचे इंटीरियर लॉक के नज़दीक होगी |
  5. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    हंगेर को कुण्डी के चारों ओर हुक करें और कार के पीछे के भाग की ओर खींचें | इससे कोई भी मैन्युअली लॉक्ड कार डोर खुल जाते हैं |
    • अगर आपकी कार के दरवाज़े में पुश-बटन अनलॉकिंग इलेक्ट्रिक मैकेनिज्म है तो आप विंडो के टॉप से हेंगर के सीधे सिरे को उसमे से स्लाइड कर सकते हैं और बटन को अंदर से पोक करने के लिए फिंगर के समान इस्तेमाल कर सकते हैं |
विधि 6
विधि 6 का 6:

कठोर बल का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    कभी-कभी इमरजेंसी सिचुएशन में आपके पास फिजिकली ताला तोड़ने के अलावा कोई और आप्शन नही बचता | लेकिन सचेत रहे कि इससे दरवाज़े की फ्रेम,फ लॉक और कई बार दरवाजा भी डैमेज हो सकता है | अन्य विधियों की अपेक्षा फिजिकली कठोर बल का इस्तेमाल करना खतनाक भी होता है इसलिए इसे केवल आखिरी विकल्प के तौर पर ही इस्तेमाल करें |
    • एक सॉलिड पोस्चर में खड़े हों | पैर को अमूमन कन्धों की चौड़ाई में फैलाकर और घुटनों को थोडा मोड़कर दरवाज़े की ओर मुंह करके खड़े हो जाएँ | अगर हो सके तो दीवार, फर्नीचर या ऐसी किसी चीज़ के विरुद्ध अपने हाथ या भुजाएं सिकोड़ें जो धकेलते समय खिसके नहीं |
    • अपने डोमिनेंट पैर को घुटने से उपर उठायें | घुटने को सीधा ऊपर उठायें और निचले पैर को इसके साथ खींचें | अपने पंजे दरवाज़े की ओर रखें | साइड में टर्न न हों या कोई और काम न करें |
    • अपने पंजे के बॉटम से लॉक पर किक मारें | इस तरह की किक को कई बार “स्नेप किक” कहा जाता है | अपने सामने की ओर पैर सीधे स्नैप करें जिससे पंजे के समतल भाग से दरवाज़े के उस हिस्से पर हमला हो जहाँ लॉकिंग मैकेनिज्म सेट हो |
    • दरवाज़े को किक मारना काफी सेफ होता है | आपके पैर फॉर्स को अब्सोर्ब करे के लिए बने होते हैं और शूज इसमें एक एडिशनल कवच की तरह काम करते हैं | अपने कंधे से दरवाज़े को हिट करने की कोशिश न करें अन्यथा दरवाज़ा खुलने की बजाय शोल्डर डिसलोकेट होनी सम्भावना ज्यादा होगी |
    • फ्रेम से लॉक टूटने तक लगातार किक मारते रहें | पर्याप्त समय दें, यह लकड़ी के दरवाज़े पर काम कर सकता है |
    • अगर आपको कुछ देर में रिजल्ट न मिलता न दिखे तो हो सकता है कि दरवाज़ा या फ्रेम काफी मज़बूत हो | रेस्ट करें और अल्टरनेट पीरियड्स में काम करें जिससे आपके किक कमज़ोर नहीं पड़ेंगे |
  2. Watermark wikiHow to चाबी गुम होने पर बंद दरवाज़ा खोलें
    ज़िद्दी दरवाज़े को शहतीर (बेटरिंग रेम) से तोड़ें: अगर कुछ विशेष कारणों हों तो ताला बनाने वाले को बुलाने की बजाय शहतीर से जिद्दी दरवाज़े पर इस्तेमाल करें जो एक ऐसा रिज़नेबली इफेक्टिव टूल होता है जिसे एक हैण्ड पाइल ड्राईवर से बनाया जा सकता है जिसका उपयोग ग्राउंड में ड्राइव पोस्ट (जमीन में खम्बा गाड़ने) के लिए किया जाता है |
    • एक मैन्युअल पाइल ड्राईवर खरीदें | यह एक साइड में लम्बे से हैंडल के साथ कुछ फीट लम्बा होना चाहिए |
    • ड्राईवर को पूरी तरह से या अलग-अलग रूप से सीमेंट से भर दें | ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल से पहले सीमेंट पूरी तरह से सूख जाए |
    • रेम को दरवाज़े में लॉक मैकेनिज्म पर ड्राइव करने के लिए साइड-टॉसिंग मोशन का इस्तेमाल करें | रेम को दोनों हाथों से अपने शरीर के सामने की ओर इस प्रकार स्विंग करने जैसे आप दरवाज़े के समानंतर खड़े हों और फिर रेम से दरवाज़े की ओर झुकाएं और स्ट्राइक करें | अधिकतर दरवाज़े इससे कुछ हिट्स में ही टूट जाते हैं |
    • ध्यान रखें कि दरवाज़े के टूटने की पूरी सम्भावना होगी और इसे रिप्लेस करने की जरूरत पड़ेगी |

सलाह

  • अगर हो सके तो एक प्रोफेशनल को कॉल करें | जब आप घर में लॉक हो जाएँ तो ताला बनाने वाले को (या मकानमालिकको मास्टर की के साथ) बुलाने से बेहतर विकल्प और कोई नहीं होता | बंद दरवाजे के अंदर जाने का सबसे बेस्ट और सेफ तरीका है कि अपना फ़ोन उठायें और किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करें जो ताला खोलने के लिए प्रोफेशनली ट्रैन्ड हो |
  • हमेशा सबसे कम इनवेसिव मेथड से शुरुआत करें | अगर आप क्रेडिट कार्ड से लॉक ओपन कर सकते हों तो लॉक को धक्का मारने या घर पर बनाये गये मोटे शहतीर (बेटरिंग रेम) को पकड़ने की कोई जरूरत नही होती |
  • प्रैक्टिस करें | अगर आप बम्पिंग या टेंशन रिंच से ताला खोलने के लिए प्लान कर रहे हैं तो इस स्किल को डेवेलोप करने के लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी | एक्स्पेरिंस से बेहतर टीचर कोई नहीं होता |

चेतावनी

  • कंधे से दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश न करें | यह तरकीब केवल फिल्मों ही काम करती है |
  • कुछ जगहों पर बिना किसी प्रूफ के ताला बनाने वाला के तारः ताला ख्लोने के औज़ार साथ ले जाना अवैधानिक भी होता है | ऐसे में ऑफिसर के मूड के आधार पर आपको अरेस्ट किया जा सकता है, इस केस में घरेलू औज़ार साथ रखना भी इस जुर्म में शामिल हैं | जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो, इस तरह की चीज़ें इस्तेमाल न करें |
  • अगर रेंटल प्रॉपर्टी लॉक हो गयी हो तो ताला तोड़ने से पहले मकानमालिक, मैनेजर या ग्राउंड्सकीपर को कॉल करें | सम्भावना है कि इनमे से किसी के पास चाबी हो जिससे घर खोला जा सके और रेंटल प्रॉपर्टी को तोडना उस समय विशेषरूप से कानूनी तौर पर संदिग्ध हो सकता हैजब रेंटल प्रॉपर्टी आपसे डैमेज हो जाए |
  • किसी भी कारण से लॉक को शूट न करें क्योंकि इसके कारण प्रभावशाली रूप से गोली टकराकर वापस आ सकती है जो किसी भी चीज़ की अपेक्षा काफी घातक साबित हो सकती है | इससे आप एक सिक्योर पोर्शन से जैम लॉक को रिपेयर भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे एक खांचा बन सकता है |
  • किसी भी चीज़ को तोडना आपके लिए काफी इनवेसिव और अवैधानिक हो सकता है इसलिए ऐसा न करें |

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

चाबी के बिना किसी दरवाजे के लॉक को खोलने के लिए, सबसे पहले चेक करें, अगर वो एक स्प्रिंग लॉक हो। एक स्प्रिंग लॉक थोड़ा तिरछा होता है और हैंडल का ही एक हिस्सा होता है। अगर ये स्प्रिंग लॉक है, तो फिर एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को दरवाजे और दरवाजे के फ्रेम के बीच में डाल दें, जिसके खराब होने से आपको कोई परेशानी नहीं है। दरवाजे के लॉक पर फोर्स डालने के लिए कार्ड को फ्रेम की तरफ मोड़ लें। अगर दरवाजे और लॉक के बीच में जरा भी जगह नहीं है, तो कार्ड को लॉक के ऊपर और डोर फ्रेम के बीच की जगह में डाल दें। कार्ड को फ्रेम की ओर एंगल करें। फिर, तेजी से नीचे की तरफ स्वाइप करें। लॉक हुए इंटीरियर डोर को स्क्रूड्राईवर से खोलने के लिए, सबसे पहले स्क्रूड्राईवर को दरवाजे के नॉब के छेद में जितना हो सके, उतना अंदर तक डालें। फिर, बस जब तक कि स्क्रूड्राईवर सही जगह पर न पहुँच जाए और लॉक खुल न जाए, तब तक उसे मोड़ते और घुमाते रहें। ये मेथड चपटी पेपरक्लिप्स या बहुत छोटे बटर नाइफ के साथ भी काम करेगी। अगर आप दूसरे तरीके से लॉक खोलने या फिर बम्प की का इस्तेमाल करने के बारे में और भी कुछ सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,००६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?