आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल सिखाता है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) का यूज करते हुए एनीमेटेड इमोजी कैसे सेंड करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आईफोन पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान रखें कि आपके आईफोन का इमोजी कीबोर्ड इनेबल है: ऐसा करने के लिए:
    • आईफोन Settings ओपन करें।
    • General टैप करें।
    • स्क्रोल डाउन करके Keyboard टैप करें।
    • ध्यान रखें कि आपको Emoji दिख रहे हैं। अगर नहीं दिख रहे हैं तो Add New Keyboard टैप करें और फिर Emoji टैप करें।
  2. यह हरे रंग का ऐप होगा और इसमें सफेद फोन का आइकॉन होगा।
  3. टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे दिखाई देगा।
    • अगर व्हाट्सएप कोई कन्वर्सेशन ओपन करता है तो पहले स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में "Back" बटन टैप करें।
  4. इससे कन्वर्सेशन ओपन हो जाएगा।
    • आप एक नया मैसेज बनाने के लिए स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में पेंसिल और पैड आईकॉन पर भी टैप कर सकते हैं।
  5. यह पेज के नीचे व्हाइटफील्ड होगा।
    • अगर आप नया कन्वर्सेशन स्टार्ट कर रहे हैं, तो पहले कांटेक्ट नेम पर टैप करें।
  6. यह आईफोन कीबोर्ड के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में ग्लोब के आकार का आइकॉन होगा।
    • अगर आपके पास अतिरिक्त कीबोर्ड में इमोजी कीबोर्ड ही है तो इस आइकॉन में एक स्माइली फेस होगा।
  7. अगर जरूरत पड़े तो इमोजी कीबोर्ड आइकॉन पर टैप करें: अगर आपके पास मल्टीपल कीबोर्ड हैं, तो पॉप अप विंडो में "Keyboards" आईकॉन के ऊपर स्माइली फेस आईकॉन पर टैप करें।
  8. कुछ खास इमोजी के समूह को सिलेक्ट करने के लिए स्क्रीन के नीचे के टैब में से किसी एक पर टैप करें, या इमोजी कीबोर्ड में आप लेफ्ट की तरफ स्वाइप करके भी आप ऐसा कर सकते हैं।
  9. यह चैट बार के राइट साइड में होगा। ऐसा करने से इमोजी सेंड हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्रॉयड पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह हरे रंग का ऐप होगा जिसमें सफेद रंग का फोन आईकॉन होगा।
  2. टैप करें: यह टैब स्क्रीन के टॉप में होगा।
    • अगर व्हाट्सएप किसी कन्वर्सेशन पर खुलता है तो पहले स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर से "Back" बटन टैप करें।
  3. इससे किसी सवाल में कन्वर्सेशन ओपन होगा।
    • आप चाहे तो स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर से "New Message" भी टैप कर सकते हैं और एक कांटेक्ट सिलेक्ट करके नया कन्वर्सेशन भी शुरू कर सकते हैं।
  4. यह एक स्माइली-फेस आइकॉन होगा जो कि स्क्रीन के नीचे चैट बार के लेफ्ट में होगा।
  5. आप इमोजी कैटेगरी को ब्राउज़ करके इमोजी विंडो के ऊपर भी किसी टैब को टैप कर सकते हैं या आप लेफ्ट की तरफ स्वाइप और स्क्रॉल करके भी कर सकते हैं।
  6. यह चैट बार के राइट साइड में होगा। ऐसा करने से आपका इमोजी कन्वर्सेशन में सेंड हो जाएगा।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?