आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपका कोई अच्छा मित्र जापान में रहता है, और आपको सुशी के बारे में जानना है, या आप आपको केवल सामान्य व्यवसाय के लिए जापान कॉल करना है, इसके लिए आपको अंतर्राष्ट्रीय कॉल करना जानना होगा। इन चरणों का अनुसरण करते हुए आप जापान अंतर्राष्ट्रीय कॉल कैसे करना है जान सकते है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जरुरी नंबर की जानकारी प्राप्त करे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंतर्राष्ट्रीय फोन कॉल करने के लिए, आपको आपके देश का एग्जिट कोड डायल करना होगा--वह नम्बर जो आपके फोन सेवा प्रदाता को बताएगा कि आप देश से बाहर फोन कर रहे है। यदि आप भारत से विदेश में फोन कर रहे है, तो आपका एग्जिट कोड 00 होगा, और वही यदि आप अमेरिका में है, आपका एग्जिट कोड 011 होगा। [१]
    • यदि आप अपने देश का एग्जिट कोड जानना चाहते है, सामान्य रूप से आपके पसंदीदा सर्च इंजिन में जाये। तो इसे कुछ इन शब्दों में खोजे “[आपके देश का नाम] एग्जिट कोड।”
  2. जिस देश में आप फोन करना चाहते है, वहाँ का कोड पता करे: जैसे उदाहरणतः आप जापान कॉल करना चाहते है। जापान का फोन कोड 81 है। [२]
  3. जापान के जिस क्षेत्र में आप फोन करना चाहते है वहाँ का स्थानीय कोड पता करे: जापान के स्थानीय कोड एक से पाँच अंक के होते है, जो निर्भर करता है कि आप कहाँ फोन लगाने की कोशिश कर रहे है।
    • कुछ स्थानीय कोड इस प्रकार हैं:
      • अकिता (Akita) 18
      • हिमेजी (Himeji) 79
      • मतसूडो (Matsudo) 47
      • ताकासकी (Takatsuki) 72
      • हिराकाता (Hirakata) 72
      • मात्सुयामा (Matsuyama) 89
      • तोकोरोज़ावा (Tokorozawa) 4
      • हिरोशिमा (Hiroshima) 82
      • मियाज़ाकी (Miyazaki) 985
      • टोक्यो (Tokyo) 3
      • इचिकावा (Ichikawa) 47
      • नगानो (Nagano) 26
      • तोयामा (Toyama) 76
      • इचिमोनिया (Ichinomiya) 586
      • नागासाकी (Nagasaki) 95
      • तोयोहाशी (Toyohashi) 532
      • इवाकी (Iwaki) 246
      • नगोया (Nagoya) 52
      • तोयोनाका (Toyonaka) 6
      • कागोशिमा (Kagoshima) 99
      • नाहा (Naha) 98
      • टोयोटा (Toyota) 565
      • कनाज़ावा (Kanazawa) 76
      • नारा (Nara) 742
      • उत्सुनोमिया (Utsunomiya) 28
      • काशिवा (Kashiwa) 4
      • नीगाता (Niigata) 25
      • वाकायमा (Wakayama) 73
      • कसुगई (Kasugai) 568
      • निशिनोमिया (Nishinomiya) 798
      • योक्कईची (Yokkaichi) 59
      • कवागोइ (Kawagoe) 49
      • ओइता (Oita) 97
      • योकोहामा (Yokohama) 45
      • कावागुची (Kawaguchi) 48
      • ओकायामा (Okayama) 86
      • योकोसुका (Yokosuka) 46
      • कावासाकी (Kawasaki) 44
      • ओकाजाकी (Okazaki) 564
      • आमेगासाकी (Amagasaki) 6
      • किताक्यूसु (Kitakyushu) 93
      • ओकासा (Osaka) 6
      • असाहीकावा (Asahikawa) 166
      • कोबे (Kobe) 78
      • ओस्तु (Otsu) 77
      • चीबा (Chiba) 43
      • कोच्ची (Kochi) 88
      • संगामिहरा (Sagamihara) 42
      • फूजीसावा (Fujisawa) 466
      • कोफू (Kofu) 55
      • सैतामा (Saitama) 48
      • फुकुओका (Fukuoka) 92
      • कोरियामा (Koriyama) 24
      • साकई (Sakai) 72
      • फुकुयामा (Fukuyama) 84
      • कुमामोतो (Kumamoto) 96
      • साप्पोरो (Sapporo) 11
      • फ़ुनाबासी (Funabashi) 47
      • कोशीगया (Koshigaya) 48
      • सेनदाई (Sendai) 22
      • गीफु (Gifu) 58
      • कुराशिकी (Kurashiki) 86
      • शिज़ुओका (Shizuok 54
      • हाचिओजी (Hachioji) 42
      • क्योटो (Kyoto) 75
      • सुईता (Suita) 6
      • हममात्सु (Hamamatsu) 53
      • माचिदा (Machida) 42
      • तकामात्सु (Takamatsu) 87
      • हिगाशिओसाका (Higashiosaka) 6
      • मएबाशी (Maebashi) 27
      • ताकासाकी (Takasaki) 27
      • हिमेजी (Himeji) 79
      • मात्सुदो (Matsudo) 47
      • ताकात्सुकी (Takatsuki) 72
      • हिराकाता (Hirakata) 72
      • मत्सुयामा (Matsuyama) 89
      • तोकोरोजावा (Tokorozawa) 4
      • हिरोशिमा (Hiroshima) 82
      • मियाज़ाकी (Miyazaki) 985
      • टोक्यो (Tokyo) 3
      • इचिकावा (Ichikawa) 47
      • नगानो (Nagano) 26
      • तोयामा (Toyama) 76
      • इचिमोनिया (Ichinomiya) 586
      • नागासाकी (Nagasaki) 95
      • तोयोहाशी (Toyohashi) 532
      • इवाकी (Iwaki) 246
      • नगोया (Nagoya) 52
      • तोयोनाका (Toyonaka) 6
      • कागोशिमा (Kagoshima) 99
      • नाहा (Naha) 98
      • टोयोटा (Toyota) 565
      • कनाज़ावा (Kanazawa) 76
      • नारा (Nara) 742
      • उत्सुनोमिया (Utsunomiya) 28
      • काशिवा (Kashiwa) 4
      • नीगाता (Niigata) 25
      • वाकायमा (Wakayama) 73
      • कसुगई (Kasugai) 568
      • निशिनोमिया (Nishinomiya) 798
      • योक्कईची (Yokkaichi) 59
      • कवागोइ (Kawagoe) 49
      • ओइता (Oita) 97
      • योकोहामा (Yokohama) 45
      • कावागुची (Kawaguchi) 48
      • ओकायामा (Okayama) 86
      • योकोसुका (Yokosuka) 46
  4. यह नंबर उस व्यक्ति, व्यवसाय संस्थान, या मोबाइल फोन के होंगे जहाँ आप कॉल कर रहे है। फोन नंबर सामान्यतः 9 अंको के होते हैं, जिसमे क्षेत्रीय कोड भी शामिल है। उदाहरण के किये, यदि आप फुकुयामा फोन करने जा रहे है, तो पूरा फोन नंबर (84)-XXX-XXXX कुछ इस तरह होगा। [३]
    • यदि आप जापान फोन करने जा रहे है, तो इसके लिए आपको देश के एग्जिट कोड के बाद और क्षेत्रीय कोड से पहले 90 लगाना होगा। उदाहरण के लिए भारत से फुकुयामा फोन करने के लिए, आपको 000-81-90-XXXX-XXXX डायल करना होगा। [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जहाँ से फोन कर रहे है तो पूरी संभावना है कि जापान में भी वही समय नही होगा जो आपके यहाँ है। जापान का समय क्षेत्र जापान मानक समय है जो ग्रीनविच समय से 9 घंटे आगे है। [५]
    • ध्यान रहे आपकी फोन सेवा प्रदाता कंपनी आपके पैसे तब भी चार्ज कर सकती है यदि सामने से कॉल उठाया ही नही गया है। अतः ध्यान रहे कि आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते है उन्हें सही समय पर ही फोन करे या जब वे जग रहे है।
  2. उदाहरण के लिए कहें कि आप आपके किसी मित्र को फुकुयामा कॉल लगा रहे है, और आप दिल्ली, भारत में रह रहे है। आपको निम्नांकित नंबर डायल करने होंगे:
    • भारत का एग्जिट कोड: 00
    • तत्पश्चात जापान का कंट्री कोड: 81
    • उस्क्व बाद फुकुयामा का क्षेत्रीय कोड: 84
    • उसके बाद सात अंको का फोन नंबर लगाएँ: XXX-XXXX
    • पूर्ण नंबर इस तरह होगा 00-81-84-XXX-XXXX.
  3. यदि सामने से “もしもし” (मोशीमोशी) की आवाज आती है, बधाई हो! आप जापान फोन लगा चुके है।

सलाह

  • सीधे अंतर्राष्ट्रीय फोन लगाना सभी देशों में काफी महंगा हैं। पैसे बचाने के चुनावो में निम्नांकित शामिल है: अंतर्राष्ट्रीय कॉल कार्ड, सेवा प्रदाता कंपनी के साथ सस्ते अंतर्राष्ट्रीय कॉल कार्यक्रम, बातचीत की जा सकने वाले इंटरनेट प्रोग्राम जैसे स्काइप, या कॉल बैक सर्विस इत्यादि।
  • विदेश से जापान कॉल करने के समय शुरुआत में 0 लगाना याद रखे। भले ही सारे जापानी लैंडलाइन नम्बर 10 अंको के होते है और सारे मोबाइल नंबर 11 अंको के होते है, फिर भी आपको असल फोन करने के लिए एग्जिट कोड और देश के कोड के बाद केवल 9 या 10 अंक डायल करने होंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?