आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी लाइफ़स्टाइल चाहे कैसी भी है, आपके जूते कभी न कभी तो गंदे होंगे ही। बस सिम्पल सफाई से अक्सर कीचड़ और जमी हुई गंदगी को हटाया जा सकता है और आपके जूतों को फिर से नया बनाया जा सकता है। हालांकि, आप उन्हें किस तरह से साफ करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो किस चीज से बने हैं, आपके पास में क्या मौजूद है और आपके पास में कितना समय है। इस विकिहाउ गाइड में जूतों को साफ करने के और उन्हें दोबारा पहले जैसा साफ बनाने के अलग अलग तरीके दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने स्नीकर्स को मशीन में धोना (Machine-Washing Your Sneakers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको अपने जूते, लेस और इनसोल को अलग से धोना चाहिए, ऐसा करने से इन्हें बाद में सुखाने में लगने वाला समय काफी बच जाएगा।
    • हालांकि, आप अपने जूतों को लेस के साथ वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं, लेकिन इनसोल के साथ में ऐसा करने की वजह से वो कई दिनों तक पानी में भरे रहेंगे।
  2. यदि आपके जूते के लेस बेहद गंदे हैं, तो आप शायद नए जूते खरीदना का सोच सकते हैं, लेकिन आप पहले उन्हें साबुन वाले ब्रश से ब्रश करके या अपने जूते के साथ वॉशिंग मशीन में डालकर उन्हें साफ करने का प्रयास कर सकते हैं। फिर उन्हें अपने जूतों में फिर से डालने से पहले उन्हें हवा में सूखने दें। [१]
    • अपने जूतों के लेस को धोने का दूसरा तरीका ये है कि उन्हें तकिए के कवर में डाल दें या पिन कर दें, या उनके सिरों को बांध दें और उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दें। उन्हें वॉशर के ड्रेन होल में फंसने से रोकेगा। [२] [३]
    • यदि आपके जूते के फीते सफेद हैं और आपके जूते रंगीन हैं, तो लेस को ज्यादा से ज्यादा साफ करने के लिए आप उन्हें बाकी के दूसरे सफेद कपड़ों के साथ हमेशा की तरह अलग से भी धो सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    अपने जूते के इनसोल को गुनगुने पानी और लिक्विड डिटर्जेंट के मिश्रण में भिगोएँ, फिर एक सॉफ्ट ब्रश या कपड़े से इनसोल को आराम से स्क्रब करें। फिर एक स्पंज से अतिरिक्त साबुन का पानी सोखें और अपने जूतों में वापस डालने से पहले इनसोल को पूरी तरह से हवा में सूखने दें। [४]
    • अगर आपके इनसोल से अभी भी बदबू आ रही है, तो उन्हें थोड़े से बेकिंग सोडा के साथ एक बैग में रखें, फिर उसे पूरे में समान रूप से हिलाएँ और उन्हें रातभर के लिए छोड़ दें। [५]
    • अगर आपके इनसोल से अभी भी बदबू आ रही है, तो उन्हें 2:1 के सिरके और पानी के मिश्रण में कुछ घंटों के लिए भिगो दें। फिर उन्हें गर्म पानी, बेकिंग सोडा और एक एशेन्सियल ऑयल, जैसे टी ट्री या पाइन ऑयल के मिश्रण में भिगो दें। [६]
  4. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    अपने जूतों से भारी गंदगी और जिद्दी दाग ​​हटा दें: जूतों से कीचड़ या गंदगी को हटाने के लिए एक सूखे टूथब्रश या मुलायम ब्रश (जैसे जूते वाले ब्रश) का इस्तेमाल और अपने जूते से किसी भी सतही गंदगी या मिट्टी को ब्रश करें।
    • किसी भी अन्य दाग (जैसे जूते के प्लास्टिक के हिस्सों पर) को गर्म पानी के साथ ब्रश से और/या एक कपड़े या पेपर टॉवल पर क्रीम क्लीनर से साफ करें।
    • अगर एक ब्रश से सभी किनार और कोने साफ नहीं हो रहे हैं, तो आपको एक टूथपिक या कॉटन स्वेब (क्यू-टिप) का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। [७]
  5. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    फिर तकिये के कवर के खुले भाग को करीब 3 सेफ़्टी पिन की मदद से पिन करके आधा बंद कर दें, ताकि पानी अभी भी अंदर और बाहर बह सके।
    • अपनी लेस को साथ में वॉशिंग मशीन में धोने के लिए, सिरों को एक साथ बाँधें और उन्हें तकिये के कवर के अंदर अपने जूतों के साथ में रख दें।
    • तकिये के कवर की जगह पर आप एक मेश बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    तकिये के कवर को एक या दो टॉवल के साथ वॉशिंग मशीन में डालें: ये जूतों को साइकिल के दौरान अंदर यहाँ वहाँ टकराने से रोके रखेंगे, जो मशीन को या आपके जूतों को नुकसान पहुंचा सकता है। [८]
    • सुनिश्चित करें कि टॉवल पुराने हैं, क्योंकि नए टॉवल में लिंट या डाइ होता है, जो आपके स्नीकर्स को दाग दे सकता है! [९]
    • काफी सारे स्नीकर्स इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें वॉशिंग मशीन में रखा जा सकता है, लेकिन फिर भी निर्माता के इन्सट्रक्शन को जरूर चेक कर लें, क्योंकि Nike जैसी कंपनी केवल हाथ से धोने की सलाह देती हैं।
  7. पाउडर डिटर्जेंट आपके जूतों में फंसे रह सकते हैं, इसलिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो बदबू हटाने के लिए सिरके का और थोड़े पाइन के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [१०]
    • यदि आप पाइन ऑयल मिलाते हैं, तो यह कम से कम 80% पाइन ऑयल होना चाहिए। [११]
  8. अपनी वॉशिंग मशीन को डेलीकेट सेटिंग, ठंडे टेम्परेचर, धीमे या नो स्पिन पर और नो टंबल ड्राइंग पर सेट करें। गरम तापमान आपके आपके स्नीकर्स के आकार को ख़राब कर सकता है, और एक तेज़ स्पिन या टंबल ड्राई आपके जूते या वॉशिंग मशीन को नुकसान पहुँचा सकता है। [१२]
  9. अपने जूतों को मशीन से बाहर निकालें और उन्हें हवा में सूखने दें: वॉशिंग मशीन के रुकने के बाद, अपने जूतों को तकिए से बाहर निकालें और उन्हें सूखने के लिए कहीं रख दें। उन्हें ड्रायर में डालने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि ड्रायर आपके जूते के सोल या तलवों को ख़राब कर सकता है। [१३]
    • अपने जूतों को पेपर टॉवल या न्यूज़पेपर से भरने से उन्हें तेजी से सुखाने में मदद मिलेगी, साथ में ये उनके आकार को बनाए रखेगा। [१४]
    • अपने जूते (और लेस और इनसोल) को अच्छी तरह से रोशनी वाली जगह पर सूखने के लिए रख दें। उन्हें कहीं भी बहुत गर्म (जैसे रेडिएटर के पास) या सीधी धूप में न रखें, क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।
    • आपके जूतों को पूरी तरह से सूखने में कई घंटे या दिन भी लग सकते हैं। इसलिए आगे की योजना पहले से सोचकर बनाएं! [१५]
    • यदि आप जल्दी में हैं और ड्रायर का उपयोग करने की आवश्यकता है, तो अपने जूते एक टॉवल में लपेटें और ड्रायर को "delicate" पर सेट करके बार बार देखकर अपने जूतों के बहुत ज्यादा गरम नहीं होने की जांच करते जाएँ। [१६]
  10. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    अपने जूतों के लेस को फिर से डालें और अपने "नए जैसे" जूते पहनें: जैसे ही ये पूरी तरह से सूख जाते हैं, इनसोल को वापस अंदर डाल दें, लेस को फिर से डालें और अपने साफ जूते को पहनें! आपको अब अपने जूते बहुत बेहतर दिखना और महकना चाहिए!
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने स्नीकर्स को हाथ से धोना (Hand-Washing Your Sneakers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    अपने जूतों की लेस निकालें और उन्हें वॉशबोर्ड या ड्रेनिंग बोर्ड पर साबुन के पानी से ब्रश करें। उन्हें अपने जूतों में वापस डालने से पहले उन्हें पूरी तरह से हवा में सूखने दें। लेकिन अगर आपके जूते के फीते वास्तव में चिकने और गंदे हैं, तो आपको नए लेस खरीदने की जरूरत होगी। [१७]
  2. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    एक नरम ब्रश या कपड़े से पानी और लिक्विड डिटर्जेंट के बने एक हल्के साबुन के मिश्रण से अपने इनसोल को साफ करें। फिर किसी भी अतिरिक्त साबुन के पानी को स्पंज से सोख लें और इन्हें अपने जूतों में वापस डालने से पहले इनसोल को पूरी तरह से सूखने दें।
  3. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    जूते के बाहर किसी भी अतिरिक्त गंदगी को साफ़ करने के लिए एक नरम ब्रिसल वाले ब्रश, जैसे कि शूज ब्रश या टूथब्रश का प्रयोग करके, अतिरिक्त गंदगी को अपने जूतों से बाहर कर दें। पहुँचने में मुश्किल जगहों तक पहुंचने के लिए आपको टूथपिक या क्यू टिप इस्तेमाल करने की आवश्यकता हो सकती है। [१८]
  4. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    भले मार्केट में कई तरह के जूते साफ करने के घोल मौजूद हैं, गुनगुने पानी और जरा से लिक्विड डिटर्जेंट का एक आसान मिश्रण आपके जूतों को बाहर से साफ करने के लिए एक हल्का सा झागदार मिश्रण बना देगा।
  5. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    जरा से क्लीनिंग सलुशन को स्पंज, मुलायम कपड़े या मुलायम ब्रश पर रखें और इसे अपने जूतों के ऊपर रगड़ें। आपके जूतों की कंडीशन के आधार पर इसे करने में थोड़ी मेहनत और कुछ बार कोशिश करने की जरूरत हो सकती है।
    • जिद्दी दाग वाले एरिया के लिए, क्लीनिंग सलुशन को कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर उसे घिसकर हटा दें। [१९]
  6. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    एक दूसरे स्पंज या मुलायम कपड़े या ब्रश पर थोड़ा गर्म पानी डालें और उससे तब तक बचे हुए घोल पर रगड़ें जब तक कि वो दिखना बंद न हो जाए।
  7. अपने जूते (और लेस और इनसोल) को कमरे के तापमान पर हल्की धूप वाली जगह पर रखें और उन्हें हवा में सूखने दें। उन्हें ऐसी किसी जगह में न रखें, जहां पर बहुत गर्मी हो (जैसे रेडिएटर के नजदीक) या जहां ये सीधी धूप के सामने हों, क्योंकि इससे जूते खराब हो सकते हैं।
    • जूतों को ड्रायर में रखने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि ड्रायर आपके जूतों के तलवों को ख़राब कर सकता है। [२०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने ड्रेस शूज की देखभाल करना (Caring for Your Dress Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा, कॉफी ग्राउंड या किटी लिटर प्रॉडक्ट लें और उन्हें सीधे अपने ड्रेस शूज के अंदर फैलाएँ। जब भी आप अपने जूतों को न पहन रहे हों, तब बदबू को दूर रखने के लिए इन प्रॉडक्ट को अपने ड्रेस शूज में लगा रहने दें। प्रॉडक्ट को हटाने के लिए बस अपने ड्रेस शूज को हिलाएं। [२१]
    • गंध को दूर करने का एक और साफ तरीका यह होगा कि प्रॉडक्ट को एक बैग में रखा जाए और इसे अपने जूते के अंदर रखा जाए। आप अपने पेंटीहोज की पेयर से भी पैकेट बना सकते हैं: प्रॉडक्ट को अंदर डालें और बैंड को बांधकर उसे बंद कर लें। [२२]
  2. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    अगर डेली पहना जाए, तो लेदर के जूतों को हफ्ते में दो से तीन बार एक मुलायम कपड़े और थोड़े साबुन वाले सफाई के घोल से गंदगी और धूल से साफ करना चाहिए। इसके बाद, पॉलिश (अच्छा होगा, एक प्राकृतिक पॉलिशिंग एजेंट या मोम) लगाएँ और अपने मनचाहे पॉलिशिंग प्रभाव प्राप्त होने तक जूते पर एक मुलायम कपड़े से रगड़ें।
  3. Watermark wikiHow to जूते धोएं
    यदि प्रतिदिन पहना जाता है, तो स्वेड के जूते को सप्ताह में दो से तीन बार स्वेड ब्रश से साफ करना चाहिए ताकि गंदगी और दाग हट जाएं।
    • आपको अपने स्वेड के जूतों को खरीदने के तुरंत बाद और हर बार उन्हें साफ करने के बाद, स्वेड प्रोटेक्टर के साथ स्प्रे करना चाहिए, क्योंकि इससे जूतों पर दाग लगने की संभावना कम हो जाती है और उन्हें साफ करना आसान हो जाता है।

चेतावनी

  • वॉशिंग मशीन में अपने जूतों को धोने की वजह से नुकसान पहुंचने के जोखिम के कारण, आपको उन्हें मशीन में साल में एक बार से अधिक नहीं धोना चाहिए या फिर जब वो विशेष रूप से गंदे दिखें, तभी धोना चाहिए।
  • यदि जूते बहुत महंगे या नाजुक हैं, तो बेहतर होगा कि उन्हें हाथ से धोएं या किसी प्रोफेशनल क्लीनर के पास ले जाएं।
  • अपने जूते साफ करने की कोशिश से पहले उसके निर्माता के निर्देशों को पढ़ लें, क्योंकि कुछ जूतों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।
  • जूतों को वॉटरप्रूफ करना: आप अपने जूतों को कीचड़, क्षरण और गंदगी से बचाने के लिए बड़ी आसानी से उन्हें कैन्डल वेक्स (अपने जूतों पर डिस्कलरेशन होने से रोकने के लिए व्हाइट या क्लियर वेक्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है) में डुबोकर और पॉलिश करके और फिर पूरे में पॉलिश करके वॉटरप्रूफ कर सकते हैं। अपने जूतों को खराब होने से बचाने के लिए ऐसी वेक्स का इस्तेमाल करने से बचें, जिसमें आर्टिफ़िशियल बदबू, कलर या कोई भी एडिटिव शामिल हो।
  • अगर आप अपने जूतों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सावधान रहें, क्योंकि अत्यधिक गर्मी जूते के तलवों के आकार को ख़राब कर सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • वॉशिंग मशीन
  • डिटर्जेंट
  • एक टूथब्रश या स्टिफ ब्रश
  • तकिये का कवर
  • सेफ़्टी पिन
  • एक या दो पुरानी, बाथ टॉवल
  • पेपर टॉवल या न्यूज़पेपर
  • Q-टिप्स (कॉटन बड्स) या टूथपिक
  • बेकिंग सोडा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,५४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?