PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आइकॉनिक यलो टिंबरलैंड बूट्स (Timberland boots) को पहले मेहनत वाले, कठिन काम करने वाले लोगों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बूट्स की तरह तैयार किया गया था, लेकिन आजकल ये डेली यूज किए जाने वाले शूज की तरह पॉपुलर बन चुके हैं। फिर चाहे आप इन्हें काम के लिए या फिर फ़ैशन स्टेटमेंट के लिए पहन रहे हैं, टिंबरलैंड बूट्स को उनकी लाइफ को बढ़ाने और उनके यलो कलर को ब्राइट बनाए रखने के लिए साफ रखना जरूरी होता है। इन्हें न्यूबक लेदर (nubuck leather) से बनाया जाता है, इसलिए इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। स्पॉट क्लीनिंग (spot cleaning) के जरिए और अपने लेदर की सही तरह से केयर करके अपने टिंबरलैंड बूट्स को नया जैसा बनाए रखें। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

छोटे-छोटे स्पॉट्स की सफाई करना (Cleaning Small Spots)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले बूट्स को एक ब्रश से साफ करते हुए टिंबरलैंड की सफाई का काम शुरू करें। एंकल के ऊपर से शुरू करें और फिर बूट की पूरी सर्फ़ेस पर पीछे और सामने के मोशन में ब्रश करें। [२]
    • अगर आपके बूट्स पर कहीं पर बस जरा सी गंदगी लगी हुई है, तो इस तरह से हल्का-हल्का ब्रश करने से वो निकलकर बाहर आ जाएगी। अगर उसके ऊपर कुछ गहरे निशान लगे हैं या फिर बहुत ज्यादा गंदगी है, तो आपको सफाई करने की किसी दूसरी मेथड का इस्तेमाल करने से पहले ब्रश की मदद जितनी हो सके, उतनी ज्यादा गंदगी को निकालने की कोशिश कर लेना चाहिए।
    • आप चाहें तो अपने टिंबरलैंड बूट को साफ करने के लिए किसी भी साफ, सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, टिंबरलैंड कंपनी ऐसी किट बेचा करती है, जिसे खासतौर से टिंबरलैंड बूट्स की सफाई के लिए बनाया गया हो। आप एक ऐसा ब्रश भी चुन सकते हैं, जिसे खासतौर से स्वेड (suede) या न्यूबक (nubuck) की सफाई के लिए बनाया गया हो, जिसे आमतौर पर "स्वेड ब्रश (suede brush)" कहा जाता है।
  2. एक सिम्पल पेंसिल इरेज़र, एक जेनरिक स्वेड इरेज़र या टिंबरलैंड क्लीनिंग बार (Timberland cleaning bar) का इस्तेमाल करके बूट्स की सतह पर मौजूद खरोंच के निशानों को हटा लें। निशानों के गायब होने तक, इरेज़र या क्लीनिंग बार को बहुत हल्के हाथ से निशानों के ऊपर रगड़ें। [३]
    • इरेज़र या क्लीनिंग बार डेली पड़ने वाली खरोंच और हल्के निशानों को मिटाने में मदद कर सकते हैं। ये पूरे बूट के ऊपर जमी हुई धूल-मिट्टी या कीचड़ को हटाने में मदद नहीं करते।
    • मिस्टर क्लीन मैजिक इरेज़र (Mr. Clean Magic Eraser) या इसी तरह का कोई दूसरा ब्रांड भी खरोंच के निशानों को हटाने में मदद कर सकता है। निशानों के ऊपर इरेज़र से रगड़ने के पहले, उन्हें हल्का सा गीला कर लें।
  3. जब आप बूट के ऊपर के सारे निशानों को इरेज़ कर लेते हैं, उसके बाद ब्रश की मदद से न्यूबक के ऊपर की सतह को स्मूद कर लें। ब्रश इरेज़र से साफ करने की वजह से रह गई गंदगी को भी निकाल देगा।
    • ब्रश को हल्के से बूट की पूरी सर्फ़ेस के ऊपर चलाएं, ध्यान रखें कि आप इसे 1 ही डाइरैक्शन में चला रहे हैं। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि सफाई के बाद आपके बूट्स की सर्फ़ेस एक-समान नजर आएगी।
  4. हफ्ते में एक बार गंदगी हटाकर, अपने टिंबरलैंड बूट्स को साफ बनाए रखें। अगर आप अपने बूट्स को रेगुलर बेसिस पर पहना करते हैं, तो ऐसे में ये करना आपके लिए खासतौर से जरूरी हो जाता है, क्योंकि धूल और मिट्टी बगैरह जमा हो सकते हैं। बस कुछ वीकली मेंटेनेंस के साथ, आप अपने बूट्स को लंबे समय तक फ्रेश और नया दिखता हुआ बनाए रख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बूट्स डीप क्लीनिंग करना (Deep-Cleaning Your Boots)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके बूट्स से मैच करता हुआ एक न्यूबक क्लीनिंग (nubuck cleaning) और सीलिंग प्रॉडक्ट खरीद लें: आप जिस भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे आपके बूट्स के स्पेसिफिक फेब्रिक के लिए डिजाइन किया गया होना चाहिए। टिंबरलैंड बूट्स स्वेड और लेदर स्टाइल में आया करते हैं, लेकिन ट्रेडीशनल टिंबरलैंड बूट न्यूबक से बने होते हैं। स्वेड और न्यूबक को आमतौर पर एक ही क्लीनर से साफ किया जा सकता है।
    • आपके लेदर के कलर से मैच करते हुए लेदर क्लीनिंग सप्लाई खरीदने की पुष्टि करें। आप जिस प्रॉडक्ट को खरीदना चाहते हैं, उसकी पैकेजिंग को देखें और सुनिश्चित करें कि ये आमतौर पर यलो लेदर से बने टिंबरलैंड बूट की सफाई कर सकता है।
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपको कौन सा प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए, तो आप आपके लोकल बूट और शूज स्टोर पर जाकर और उनसे पूछ सकते हैं अगर उनके पास में ऐसा कोई प्रॉडक्ट हो, जो इस काम के लिए सही हो।
  2. दोनों ही शूज से शूलेस निकाल लें और अगर वो साफ हैं, तो उन्हें एक साइड रख दें। अगर वो साफ नहीं हैं, तो उन्हें हाथों से धो लें और उन्हें दोबारा बूट्स में लगाने से पहले पूरी तरह से सूख जाने दें।
    • जब तक कि सारी गंदगी निकल नहीं जाती, तब तक उन्हें गरम, साबुन के पानी से धोएँ। पूरी अंदर तक की सफाई के लिए, उन्हें साबुन से एक-साथ रगड़ें और फिर गरम पानी में सोखें। जैसे ही ये साफ हो जाएँ, फिर इन्हें सुखाने के लिए हवा में टांग दें।
    • आप चाहें तो इन्हें वॉशिंग मशीन में अपने कपड़ों के साथ भी डाल सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें कि अगर ये सच में बहुत गंदे हुए, तो आपको शायद इन्हें अपने कपड़ों से अलग रखकर धोना पड़ेगा।
  3. एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश से गंदगी और धूल बगैरह की सफाई करें: धूल के पार्टिकल्स को निकालने के लिए दोनों ही बूट्स को ब्रश से साफ करें। एक हल्के टच का इस्तेमाल करें, क्योंकि आप भी नहीं चाहेंगे कि आपके बूट्स के ऊपर कोई स्क्रेच आए, लेकिन सॉफ्ट-ब्रिसल आपके बूट्स के लिए सेफ रहेगा। शुरुआत में ही जितनी हो सके उतनी ज्यादा गंदगी को निकाल देने से बाद में जाकर आपको उन्हें ज्यादा स्क्रब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • टिंबरलैंड के बॉटम को साफ करना न भूलें। शूज के सोल पर बड़ी आसानी से गंदगी और कंकड़-पत्थर बगैरह चिपक जाते हैं, जिन्हें सफाई के पहले ब्रश से आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। अगर आप इस गंदगी को ब्रश से साफ नहीं करेंगे, तो आपके घर में और आपके हाथ पर पूरे में मिट्टी की गंदगी फैल जाएगी।
    • ब्रश टॉवल से ज्यादा बेहतर काम करते हैं, क्योंकि ये बड़ी आसानी से बूट्स के हर एक कोने और किनार में पहुँच जाते हैं; हालांकि, लेदर बूट्स पर ब्रश इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी रखें, क्योंकि बहुत हार्ड ब्रिसल की वजह से जूते के लेदर पर स्क्रेच पड़ सकते हैं।
  4. बूट की सफाई करते समय, आपको उसके शेप को जरा भी खराब नहीं करने का ध्यान रखना होगा। एक हाथ को अंदर रखने से आपके द्वारा साफ किए जा रहे एरिया पर अपोजिट प्रैशर लगेगा, जो स्क्रब करते समय दवाब पड़ने की वजह से इसे दबने से बचाए रखेगा।
    • आप चाहें तो अपने जूते के ऊपर मौजूद हटाए जाने के लायक क्रीज़ और सिकुड़न से छुटकारा पाने के लिए भी अपने हाथ से धक्का दे सकते हैं। अगर आप सफाई करते समय ऊपर की तरफ धक्का देंगे, तो इस प्रैशर और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे क्लीनर की नमी के कोंबिनेशन से वो एरिया वापस अपने शेप में आ जाएंगे।
  5. सोल को एक टूथब्रश और माइल्ड डिश सोप (mild dish soap) से स्क्रब करें: टिंबरलैंड बूट्स के रबर सोल को गरम पानी से धोएँ और फिर एक टूथब्रश की मदद से उन पर साबुन से स्क्रब करें। सोल में जमे हुए बिल्ड-अप को आराम से स्क्रेप करके निकालें। सोल को गरम पानी से धोकर, उन पर जमी रह गई गंदगी को निकालें और फिर अच्छी तरह से देखकर अपने किए काम की जांच करें।
    • आप चाहें तो एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करके भी गंदगी की सफाई कर सकते हैं। गरम, साबुन के पानी में एक कॉटन स्वेब को डुबोएँ और जब तक कि गंदगी निकल नहीं जाती, तब तक उसे कोनों में अंदर तक चलाएं।
  6. एक क्लीनर और पानी की मदद से बूट के अंदर के हिस्से की सफाई करें: एक क्लीनर, गरम पानी और अपने सॉफ्ट ब्रश की मदद से बूट के बाहरी ऊपरी हिस्से को स्क्रब करें। बूट की सर्फ़ेस को अच्छे शेप में रखने के लिए ब्रश को 1 ही डाइरैक्शन में चलाएं। साथ ही, सर्फ़ेस पर मौजूद गंदी को बाहर निकालने के लिए जरूरी प्रैशर को भी ज्यादा डालने से बचने की कोशिश करें। स्क्रब करते रहें और जब तक कि सर्फ़ेस साफ न हो जाए, तब तक जरूरत के अनुसार और क्लीनर लगाते जाएँ।
    • क्लीनर को लगाने और दागों को स्क्रब करके निकालने के लिए दिए गए डाइरैक्शन को फॉलो करना न भूलें।
    • आप चाहें तो बूट्स में अंदर गहराई तक मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. बचे हुए निशानों को बफ़ करने के लिए एक सैंडपेपर (sandpaper) का इस्तेमाल करें: अगर बूट्स के ऊपर ऐसे निशान नजर आ रहे हैं, जो उनकी सफाई करने के बाद भी नहीं निकले, तो आप उन्हें एक फ़ाइन-ग्रिट सैंडपेपर के छोटे से पीस से बफ़ करके भी निकाल पाएंगे। एक 400-ग्रिट सैंडपेपर और बहुत हल्के टच का इस्तेमाल करके, सैंडपेपर को बस एक ही डाइरैक्शन में मूव करें और निशान के निकलने के बाद उस पर सैंड करना बंद कर दें। [4]
    • ये एक डेलीकेट प्रोसेस है, जिसे केवल एक आखिरी उपाय के रूप में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए और बेशक, आपको बहुत ज्यादा हार्ड भी सैंड नहीं करना है। हालांकि, इससे कुछ जिद्दी निशान बहुत जल्दी निकल जाएंगे।
  8. जैसे ही आप संतुष्ट हो जाएँ कि गंदगी और मिट्टी बगैरह साफ हो चुकी है, फिर टाइम है सर्फ़ेस को धोने का। बहुत थोड़े से पानी का इस्तेमाल करके क्लीनर के अवशेष और बची रह गई गंदगी को भी हटा दें।
  9. आपको कितनी बार डीप क्लीनिंग करने की जरूरत पड़ेगी ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप आपके बूट्स को कितनी बार पहनते हैं और आप जब उन्हें पहनते हैं, तब वो कितने गंदे हो जाते हैं। ओवरऑल, जब भी आपको वो गंदे दिखें और स्पॉट क्लीनिंग से कोई फर्क न पड़ रहा हो, आपको उन्हें तब साफ कर लेना चाहिए। अगर आप अपने बूट्स को डेली पहना करते हैं और वो बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं, तो आपको उन्हें वीकली बेसिस पर या हर हफ्ते साफ करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके बूट्स पहनने के बाद भी ज्यादा गंदे नहीं होते हैं, तो आपको उन्हें हर एक या दो महीने में साफ करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप आपके बूट के अंदर के हिस्से को डियोडराइज़ करना चाहते हैं, तो उसमें स्टेरीशू (Sterishoe), माइकोमिस्ट सैनिटाइजर (Mycomist sanitizer) या लाइजोल (Lysol) एंटीबैक्टीरियल स्प्रे से स्प्रे करके अंदर बढ़ रहे बैक्टीरिया को खत्म करने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बूट्स को सुखाना और बफ़ करना (Drying and Buffing Your Boots)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर सफाई के बाद बूट्स अपने शेप से बिगड़े से नजर आते हैं, तो आपको उन्हें सूखने से पहले फिर से उनके शेप में करना होगा। आमतौर पर, शूज के सामने का उँगलियों वाला हिस्सा अक्सर सफाई करने के बाद अपने शेप से अलग हो जाता है। इसे फिक्स करने के लिए, एक पेपर को मोड़ें और उसे बूट के अंदर के बिगड़े हुए हिस्से पर डालकर, उसे वापस उसके शेप में ले आएँ।
    • अपने बूट्स को शेप में लाने के लिए आप एक न्यूज़पेपर, स्क्रेप पेपर, एक्सट्रा पेपर बैग या फिर किसी भी टाइप के पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. क्लीनिंग एजेंट लगाने और सभी दागों को निकालने के बाद, बूट्स को ड्राई, गरम हवा में सूखने के लिए रख दें। इन्हें सूखने में करीब 24 घंटे तक का समय भी लग सकता है, जो इस बात पर डिपेंड करेगा कि क्लीनिंग के दौरान उन्हें कितना ज्यादा गीला किया गया। [5]
    • बूट्स को आग जैसी किसी गरम चीज के करीब कभी न रखें। तेज गर्माहट की वजह से बूट को जोड़कर रखने वाली ग्लू पिघल सकती है या फिर आपके बूट्स के लेदर पार्ट्स बर्बाद भी हो सकते हैं।
  3. बूट्स के अच्छी तरह से सूख जाने के बाद, वो शायद अभी भी थोड़े से अजीब नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि न्यूबक की सर्फ़ेस बहुत ज्यादा उलझ चुकी है और उसे अब जरा सी केयर की जरूरत है। एक साफ, सूखे ब्रश का इस्तेमाल करके बूट की सर्फ़ेस को एक ही डाइरैक्शन में हल्का-हल्का ब्रश करें। ये आपके बूट्स को दोबारा नॉर्मल की ही तरह दिखता हुआ बनाने में मदद करेगा।
    • अगर बूट्स काफी ज्यादा मैट हो चुके हैं, इतना ज्यादा कि ब्रशिंग से भी कुछ नहीं हो रहा है, तो अपने बूट्स को केटल (kettle) की भाप के करीब रखें और फिर उन्हें एक टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें। केटल से निकलने वाली भाप रोएँ की उलझन को सुलझाने में मदद करेगी, जो इसे वापस स्ट्रेट बना देगा और इन्हें एक बार फिर से पहले की ही तरह कर देगा।
  4. अपने बूट्स की अभी-अभी साफ हुई सर्फ़ेस को प्रोटेक्ट करने के लिए एक कंडीशनर या सीलर चुनें। इसे लगाते समय इसकी पैकेजिंग पर दी हुई डाइरैक्शन को फॉलो करें। आमतौर पर, इस तरह के प्रॉडक्ट को एक साफ कपड़े के ऊपर इनकी बहुत जरा साई मात्रा लेकर और फिर उसे बूट की पूरी सर्फ़ेस के ऊपर फेरकर लगाया जाता है। [6]
    • कंडीशनर को लेदर को सूखने से रोकने के लिए बनाया जाता है और ये लेदर को थोड़ा सा स्ट्रेच भी होने देता है, ताकि आप अपने शूज को और भी आसानी से पहन पाएँ। एक वॉटर प्रूफिंग प्रॉडक्ट (water-proofing product) लेदर में पानी को सोखने से रोकने में मदद करने के लिए बने होते हैं। दोनों ही प्रॉडक्ट आपके बूट्स के लिए अच्छे हो सकते हैं, लेकिन इन दोनों को एक साथ नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्रश
  • टॉवल
  • इरेज़र या स्वेड क्लीनिंग बार
  • डिश सोप
  • टूथब्रश
  • न्यूबक या स्वेड क्लीनर
  • फ़ाइन-ग्रिट सैंडपेपर (Fine-grit sandpaper)
  • न्यूबक या स्वेड कंडीशनर या वॉटर सीलेंट (water sealant)
  • गरम पानी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?