आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको आईफोन (iPhone) और एंड्रॉइड (Android) के लिए फ्री टिकटॉक ऐप का उपयोग करके एक म्यूजिक वीडियो को बनाने, एडिट करने और पोस्ट करने का तरीका सिखाता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

म्यूजिक सेलेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. को ओपन करें: टिकटॉक (TikTok) ऐप आइकन को टैप करें, जो एक म्यूजिक नोट जैसा दिखता है। अगर आप अपने अकाउंट में लॉग इन किए हुए हैं तो यह आपका टिकटॉक (TikTok) होम पेज खोल देगा।
    • एक वीडियो बनाने के लिए आपको टिकटॉक अकाउंट लॉग इन करना (या बनाना) पड़ता है।
    • अगर आपने अपने आईफोन या एंड्रॉइड के लिए अभी तक टिकटॉक डाउनलोड नहीं किया है, तो आप या तो ऐप स्टोर (iPhone) या गूगल प्ले स्टोर (Android) का उपयोग करके कर सकते हैं। सीधे टिकटॉक की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें , फिर डिवाइस के अनुसार "App Store" या "Google Play" चुनें।
  2. एक वीडियो की रिकॉर्डिंग को स्टार्ट करने के लिए दबाएँ: यह टिकटॉक होम पेज के नीचे है। ऐसा करने से रिकॉर्ड करने का इंटरफेस खुल जाता है।
  3. म्यूजिक मेनू खुल जाएगा।
    • अगर आप पहली बार टिकटॉक उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपना माइक्रोफोन और कैमरा इस्तेमाल करने की परमीशन देती पड़ती है
  4. अपना म्यूजिक सेलेक्ट करेंः आप टिकटॉक की बिल्ट-इन लाइब्रेरी से म्यूज़िक सेलेक्ट कर सकते हैं। एक गाने को रिव्यू करने के लिए इसे दबाएँ, और इस सेलेक्ट करने के लिए Shoot with this sound दबाएं।
  5. अपने म्यूज़िक का स्टार्ट पॉइंट सेलेक्ट करेंः डिफाल्ट रूप से, लाइब्रेरी से म्यूजिक शुरू से चालू होगा। जहाँ से आपका गाना चालू होता है आप उस पॉइंट को निम्नलिखित करके बदल सकते हैं:
    • स्क्रीन के दाएँ तरफ कैंची के आकार के (scissors-shaped) "Cut" आइकन पर टैप करें।
    • ठीक उस पाँइंट तक स्क्रॉल करें जहाँ से आप अपने गाने को शुरू करना चाहते हैं। ऐप आपको "Beginning shooting from (time in seconds)" बताएगी।
    • अपने बदलाव को सेव करने के लिए चेकमार्क आइकन को टैप करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

अपना वीडियो बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फोन को किसी भी चीज की तरफ करें जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
    • आप स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ हिस्से में घूमने वाले तीरों को टैप करके कैमरे को चारों ओर फ्लिप कर सकते हैं।
  2. आप जब तक रिकॉर्ड करना चाहते हैं स्क्रीन के नीचे वीडियो कैमरा सर्कल को दबाकर रखें। वैकल्पिक रूप से, यदि इसके चारों ओर एक सर्किल है तो बटन पर टैप करें।
    • इस ऑप्शन को छोड़ने या स्टॉप बटन दबाने से आपकी रिकॉर्डिंग रुक जाएगी, जोकि प्रोजेक्ट में कट डाल देता है।
  3. स्क्रीन के दाएँ तरफ स्टॉपवॉच आइकॉन को टैप करें, जब आप रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते हैं उसे चुनें, फिर Start Countdown पर टैप करें। कैमरा 3 तक काउंटडाउन करेगा फिर रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर देगा जब तक कि आप ऑडियो के मनचाहे हिस्से तक पहुँच जाते हैं। एकबार यह होने पर, आप वीडियो कैमरा के सर्किल को पकड़े बिना रिकॉर्ड कर पाएंगे।
    • आप स्क्रीन में नीचे कभी भी "Stop" आइकन को टैप करके नार्मल रिकॉर्डिंग पर वापिस आ सकते हैं।
  4. आप निम्नलिखित ऑप्शनों से अपने वीडियो को अच्छा बना सकते हैं:
    • Beauty effect — "beauty" इफ़ेक्ट डालने के लिए छड़ी के आकार के आइकन पर टैप करें, जो कि रंग रूप को सही करता है और पिक्चर को चमकाता है।
    • Color filters — रिकॉर्डिंग इंटरफेस के दाएं में फिल्टर बटन पर टैप करें और अपने मनचाहे कलर का फिल्टर चुनें। आप उन्हें आपस में बदल भी सकते हैं।
    • Lenses — स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में बटन को टैप करें, फिर फ्रेम में फेस के साथ उपयोग करने के लिए लेंस सेलेक्ट करें। लेंस किसी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क या थीम लगाने के लिए फेस रिकग्निशन का उपयोग करते हैं।
    • Speed control — वीडियो की स्पीड को कंट्रोल करने में उपयोग किया जाता है। आप चालू या बंद रिकॉर्ड बटन के ऊपर नियंत्रणों को चालू कर सकते हैं, लेकिन आपकी आखिरी स्पीड सेटिंग याद रखी जाएगी।
  5. आपका वीडियो कम से कम 3 सेकेंड का होना चाहिए, परन्तु आपके पास म्यूजिक है तो यह 15 सेकंड से लंबा नहीं हो सकता है।
    • जैसे ही आप म्यूजिक सेलेक्ट करते हैं, आपका वीडियो 15-सेकेंड पर ऑटोमैटिक रूप से कट जाएगा।
  6. अगर आपको फिर से शुरू करने की जरूरत है तो अपने प्रोजेक्ट को डिलीट कर दें: यदि आप प्रोजेक्ट फिर से शूट करना चाहते हैं, तो यह आप स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में X को टैप करके और फिर Reshoot को दबाकर कर सकते हैं, या आप X को टैप करके और फिर मेनू में Exit को टैप करके वर्तमान प्रोजेक्ट को पूरा डिलीट कर सकते हैं।
    • आप दाएं कोने में डिलीट बटन को टैप करके केवल आखिरी रिकॉर्ड किए हिस्से को भी डिलीट कर सकते हैं।
  7. अपने वीडियो को सेव करने के लिए स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में चेक मार्क आइकन को टैप करें और एडिटिंग पेज खोलें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपने वीडियो को एडिट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने द्वारा उपयोग किए गए गाने को बदलना चाहते हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ तरफ में रिकॉर्ड के आकार के आइकन पर टैप करें, फिर उस गाने को सेलेक्ट करें जिसे आप म्यूजिक मेनू से उपयोग करना चाहते हैं।
    • यदि आपने पहले अपना वीडियो शूट किया है, तो आप वीडियो के दौरान रिकॉर्ड किए गए असली साउंड को बदलने के लिए यहां म्यूजिक को चुनेंगे।
    • Start point — कैंची आइकन को टैप करें, गाने में सही जगह पर स्क्रॉल करें, और फिर चेकमार्क आइकन को टैप करें। यह गाने के स्टार्ट पॉइंट को बदल देगा।
    • Volume — कैंची आइकन के दाएँ में स्लाइडर आइकन को टैप करें, फिर गाने के वॉल्यूम को बदलने के लिए स्लाइडर को दाएँ तरफ खींचें।
  2. यदि आप किसी फ़िल्टर से अपने पूरे वीडियो का रंग/विजुअल को बदलना चाहते हैं, तो आप स्क्रीन के निचले भाग में फ़िल्टर को टैप करके, तीन रंगीन सर्किलों को टैप करके ऐसा कर सकते हैं।
    • फ़िल्टर को टैप करने से यह आपके वीडियो पर प्रीव्यू पर दिखाई देगा।
    • फ़िल्टर मेनू से बाहर जाने और वर्तमान फ़िल्टर का उपयोग करने के लिए वीडियो स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें।
  3. नीचे बाएँ कोने में घड़ी के आइकन पर टैप करें, स्पेशल इफेक्ट्स डालना शुरू करें।
    • अपने इफेक्ट्स को सेव Save करने के लिए सबसे ऊपर दाएँ दबाएँ।
  4. 5
    स्टिकर डालें: आप टेक्स्ट स्टिकर या फोटो स्टिकर "Text" या "Stickers" या उनके पिक्टोग्राम पर टैप करके डाल सकते हैं।
    • टेक्स्ट स्टिकर डालने के लिए, "Text" पर टैप करें, फिर टेक्स्ट को टाइप करें। आप टेक्स्ट का फ़ॉन्ट और कलर बदल सकते हैं।
    • फोटो स्टिकर डालने के लिए, "Stickers" पर टैप करें, फिर "Stickers" या "Emoji" से सही स्टिकर चुनें।
    • आप ज्यादातर स्टिकरों को वीडियो के ऊपर चला और घुमा सकते हैं और स्टिकर के समय को सेट कर सकते हैं। आप "X" टैप करके या "Delete" लेबल वाले ट्रैश में स्टिकर को खींचकर स्टिकर को हटा भी सकते हैं।
  5. ऐसा करने के लिए स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में लाल Next को टैप करें। यह आपको "Share" पेज पर ले जाएगा।
  6. "Title with #tag @friend" टेक्स्ट बॉक्स को टैप करें, फिर अपने वीडियो का टाइटल डालें।
    • आप हैशटैग/पाउंड साइन (#) का उपयोग करके एक टैग जोड़ सकते हैं या आप "@" और दोस्त का नाम लिखकर उन्हें टैग कर सकते हैं।
  7. 8
    थंबनेल/कवर विजुअल को बदलें: "Select cover" पर टैप करें, फिर स्लाइडर को वीडियो की मनचाही पोजीशन पर खींचे। आपके द्वारा सही इमेज को सेलेक्ट किए जाने पर Done दबाएँ।
  8. 9
    वीडियो की प्राइवेसी सेटिंग को बदलें: कमेंट्स को चालू या बंद करें, डुएट बनाने और प्रतिक्रिया को चालू या बंद करें, और सेलेक्ट करें कि आपका वीडियो कौन देख सकता है।
    • Public videos किसी के द्वारा देखे और शेयर किए जा सकते हैं।
    • Friends-only videos केवल उन लोगों द्वारा देखा जा सकता है जो आपको फॉलो कर रहे हैं।
    • Private videos केवल आपके द्वारा देखे जा सकते हैं।
  9. पर टैप करें: यह स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में एक लाल बटन है। ऐसा करने से आपका वीडियो टिकटॉक पर प्रकाशित होगा।
    • यदि आप वीडियो को इन्स्टाग्राम, फेसबुक, और/या अपने कैमरा रोल पर शेयर करना चाहते हैं, तो ऊपर ta "Save to Drafts" के ऊपर के बटन को टैप करें।
    • आप स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में Save to Drafts पर टैप करके अपने वीडियो को अपनी डिवाइस में सेव करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

सलाह

  • आप केवल टिकटॉक से केवल 15 सेकंड का वीडियो बना सकेंगे।
  • टिकटॉक की बनावट एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न होती है, लेकिन इंटरफेस ज्यादातर एक जैसा है।
  • आपका म्यूजिक टिकटॉक की लाइब्रेरी में उपलब्ध होना चाहिए।
  • आप एक “duet” वीडियो बना सकते हैं और किसी दूसरे टिकटॉक यूजर के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। किसी ऐसे व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं, जिसको आप फॉलो करते हैं और जो आपको फॉलो करता है, एक वीडियो सेलेक्ट करें, Share आइकन पर टैप करें, Duet पर टैप करें, और उस व्यक्ति के वीडियो के बगल में रिकॉर्डिंग सेगमेंट शुरू करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें। [१]
  • अगर आपने वीडियो को पोस्ट करने के बाद मन बदल लिया है तो आप वीडियो को डिलीट भी कर सकते हैं

चेतावनी

  • जब तक आप एडिट और वीडियो को सेव नहीं करते हैं, तब तक ऊपरी बाईं ओर X का उपयोग करके, या ऐप से बाहर निकल कर वापस जाने से बचें। अन्यथा, आपकी रिकॉर्डिंग और एडजस्टमेंट जा सकता है। यदि ऐप बंद या क्रैश हो जाती है, तो आपको एडिट जारी रखने और / या ड्राफ्ट में सेव के लिए कहा जाएगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?