आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टेम्पररी टैटू सभी उम्र के लोगों के बीच में पॉपुलर हैं और ये असली टैटू से थोड़ा कम रिस्की ऑप्शन भी होते हैं। साथ ही, ये पार्टी बगैरह के लिए भी मजेदार होते हैं! टेम्पररी टैटू को परफेक्ट तरीके से लगाने में थोड़ा टाइम लग जाता है, लेकिन बस जरा से धैर्य के साथ, आप या तो ट्रांसफर या फिर ग्लिटर स्टेंसिल टैटू के साथ में भी असली टैटू जैसे कॉन्फ़िडेंस के साथ चल पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक ट्रांसफर टैटू लगाना (Applying a Transfer Tattoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    टेम्पररी टैटू को वॉटर-बेस्ड इंक से बने होते हैं, जिसका मतलब कि ये स्किन के नेचुरल ऑयल के द्वारा नेचुरली हटते नहीं हैं। आप जिस एरिया पर टैटू लगाना चाहते हैं, उसे साबुन और पानी से आराम से साफ करें और पेपर टॉवल से थपथपाकर उसे सुखाएँ। [१]
    • अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो रबिंग अल्कोहल ग्रीस को काट सकता है। कॉटन बॉल पर इसे जरा सा निकालें और उसे एरिया पर लगाएँ। हालांकि, ऐसा हर दिन न करें--आप आपकी स्किन को सुखा भी सकते हैं। [२]
  2. कुछ टेम्पररी टैटू अलग से पैक होकर आते हैं, जो आसान होता है। हालांकि, अगर आपके द्वारा यूज किए जाने वाला टेम्पररी टैटू बाकी के दूसरे के साथ एक शीट में आया है, तो आपको उन्हें अलग करने की जरूरत पड़ेगी। तेज धार की कैंची से उसके चारों तरफ आराम से उसके डिजाइन को न काटते हुए तब तक काटें, जब तक कि आप उसे "फ्लैश शीट" से अलग नहीं कर लेते। [३]
  3. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    पीछे के भाग या क्लियर बैकिंग को पील करके निकालें: इस पॉइंट पर, आपका टैटू प्लास्टिक की एक पतली लेयर से कवर होगा। आराम से उसे बाहर निकालें। अब आपको, आपके द्वारा स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले टैटू का एक ब्राइट कलर का, मिरर-इमेज वर्जन दिखाई देगा। [४]
    • अब से, इंक वाली साइड, जिसे क्लियर प्लास्टिक से प्रोटेक्ट किया गया था, उसे फेस साइड बोला जाएगा।
  4. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    कंफर्म करें कि आप आपके द्वारा अभी साफ किए स्पॉट पर ही आपका टैटू लगे, फिर फेस साइड को स्किन की तरफ करके रखें। इसे यहाँ-वहाँ हिलाएँ नहीं। अगले स्टेप तक पहुँचने तक बस इसे मजबूती से पकड़ें। [५]
  5. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    एक फेब्रिक या स्पंज लें, जो न तो पूरा सूखा हो और न ही पूरा गीला और उससे ज़ोर से आपके टैटू की बैकिंग के ऊपर दबाएँ। उसे उसकी जगह पर बनाकर रखें और उसे यहाँ-वहाँ हिलने भी न दें, फिर चाहे ये खुद भी क्यों न खिसक रहा हो। [६]
  6. अच्छी, पूरी इमेज पाने के लिए, आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। जब तक कि पूरा एक मिनट नहीं निकल जाता, तब तक अपने कपड़े को या पेपर बैकिंग को अपनी आर्म से हटाने या हिलाने के बारे में सोचें भी नहीं। जब आप बैठें, तब कोशिश करें कि ज्यादा न हिलें।
  7. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    अपने टैटू को देखने के लिए बैकिंग के एक सिंगल कॉर्नर को उठाते हुए शुरुआत करें। अगर इमेज अजीब सी नजर आती है, या आपकी स्किन पर चिपकी नहीं है, तो स्पंज या कपड़े को वापस रखें और फिर से और 30 सेकंड के लिए इंतज़ार करें। अगर ये अच्छी दिखती है, तो आराम से पेपर को पील करके निकालना जारी रखें।
  8. लगभग 10 मिनट तक धैर्य रखने की कोशिश करें। अपने टेम्पररी टैटू को दबाने की अपनी इच्छा को रोकें। अच्छा होगा कि आप स्थिर बैठे रहें और अपने टैटू पर सिकुड़न या खिंचाव पड़ने से रोकने के लिए स्किन को सिकोड़ें नहीं।
  9. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    आपके टैटू के लंबे समय तक लगे रहने की पुष्टि के लिए, अपनी स्किन पर ऊपर से लोशन या क्रीम की जरा सी मात्रा लगाकर अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें। गाढ़े, ऑयल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र्स, जैसे कि पेट्रोलियम जेली को अवॉइड करें, जो आपके टैटू को बिगाड़ सकती हैं। अगर आप चाहें, तो आप अपने टैटू को मैट (और इस तरह से ज्यादा असली जैसा) दिखाने के लिए उसके ऊपर बेबी पाउडर भी डाल सकते हैं। [७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

ग्लिटर स्टेंसिल टैटू लगाना (Applying a Glitter Stencil Tattoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    ग्लिटर टैटू लगाने की प्रोसेस ट्रांसफर या पेपर-बैक टैटू से थोड़ा अलग रहेगी, लेकिन इन्हें भी त्वचा पर चिपकाने के लिए स्किन साफ रखने की जरूरत पड़ेगी। आप जिस एरिया पर टैटू लगानना चाहते हैं, उसे गरम, साबुन के पानी से धोएँ, फिर उसे पेपर टॉवल से थपथपाकर सुखाएँ। [८]
  2. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    सभी स्टेंसिल काम नहीं करेंगे! अच्छा होगा कि आप खासतौर से ग्लिटर टैटू के बने स्टेंसिल ही चुनें। इनमें एक एडेसिव बैक होती है, जो पील किए जाने पर आपकी स्किन को ज्यादा दर्द नहीं पहुंचाएगी। इन्हें ग्लिटर टैटू किट्स में पाया जा सकता है या फिर पार्टी, सुपर मार्केट या ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर अलग से भी बेचा जा सकता है। [९] आप जहां पर भी अपने ग्लिटर टैटू को लगाना चाहते हैं, उस जगह पर स्टेंसिल को लगाएँ।
    • सुनिश्चित करें कि आप स्टेंसिल को बालों वाली जगह पर नहीं चिपका रहे हैं, नहीं तो उसे पील करने पर आपको बहुत दर्द होगा।
  3. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    अगर आपने ग्लिटर टैटू किट खरीदी है, तो उसके साथ में स्किन पर यूज करने लायक एक स्पेशल बॉडी एडेसिव भी आया होना चाहिए; अगर नहीं है, तो आप इसे अलग से भी खरीद सकते हैं। एक पेंटब्रश की मदद से एडेसिव की एक पतली लेयर को लगाएँ, ताकि ये स्टेंसिल के द्वारा खाली छोड़ी हुई स्किन को कवर कर दे। फिर, जब तक कि ये लगभग क्लियर नहीं हो जाती, तब तक इंतज़ार करें।
  4. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    अब ग्लिटर को वहाँ पर लगाने का--सबसे मजेदार भाग आता है! बॉडी-सेफ ग्लिटर (कोई भी कॉस्मेटिक-ग्रेड ग्लिटर सही रहेगा) में एक पेंटब्रश डुबोएँ और उसे स्टेंसिल के अंदर की साइड की स्किन पर लगाएँ। ग्लिटर को ब्लेन्ड और मिक्स करके एक्सपरिमेंट करें। [१०]
  5. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    जब आप आपके द्वारा यूज किए ग्लिटर की मात्रा के साथ में खुश हो जाएँ, फिर स्टेंसिल के कोने को पकड़ें और उसे स्किन से पील करके निकाल लें। आराम से बढ़ें, ताकि आप आपके फ्रेश ग्लिटर टैटू को बहुत ज्यादा भी डिस्टर्ब न कर दें।
  6. Watermark wikiHow to टेम्पररी टैटू इस्तेमाल करें (Apply a Temporary Tattoo)
    जब आप स्टेंसिल को पील करके निकाल लें, फिर आपको ग्लिटर का थोड़ा सा गिरा हुआ भाग नजर आएगा। अगर ऐसा ही है, तो एक बड़े फ्लफी ब्रश (एक ब्लश ब्रश काफी रहेगा) से बचे हुए ग्लिटर की पपड़ी को हटाएँ। अच्छा होगा अगर आप ऐसा खुली जगह पर करें, ताकि आपको कार्पेट के ऊपर से इन टुकड़ों को साफ करने की झंझट में न पड़ना पड़े।

सलाह

  • छोटे टैटू को लगाना आसान होता है, क्योंकि टैटू पेपर को निकालने पर उनके खराब होने की संभावना बहुत कम रहती है।
  • अगर आप चाहते हैं कि टैटू लंबे समय तक लगा रहे, तो उसे कुरेदें नहीं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टेम्पररी टैटू
  • गीला स्पंज या कपड़ा
  • स्टेंसिल
  • छोटा पेंटब्रश
  • बॉडी-सेफ ग्लू
  • ग्लिटर
  • फ्लफी ब्रश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?