आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टॉयलेट के वॉटर लेवल कम या ज्यादा होना कोई बड़ी बात नहीं लगती है लेकिन समय के साथ ये कई परेशानियाँ पैदा कर सकती है | जब टैंक में पर्याप्त पानी नहीं होता तो फ्लश नहीं हो पाता जिससे टॉयलेट ब्लॉक होने या अवरुद्ध होने जैसी परेशानियाँ होने लगती हैं | जब टॉयलेट बाउल में बहुत सारा पानी हो तो भी टॉयलेट सभी जगह से फ्लश नहीं हो पाती या ओवरफ्लो होने लगती है | अच्छी बात यह है कि इनमे से किसी भी परेशानी का हल निकालना बहुत मुश्किल नहीं हैं | हाई या लो (low) फ्लो को हाथ से या स्क्रूड्राईवर से कुछ ही मिनटों में ठीक किया जा सकता है और इसके लिए प्लम्बर की जरूरत भी नहीं पड़ती |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बॉल और आर्म फ्लोट को एडजस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैंक के ढक्कन को ऊपर उठायें और किसी समतल, स्थिर जगह पर एक तरफ रख दें | अब आप टैंक के अंदर की फ्लशिंग प्रक्रिया तक पहुँच सकते हैं | सावधानी रखें और ढक्कन को गिरने न दें या इसे ऐसी जगह पर रख दें जहाँ से ये गिरे नहीं | टॉयलेट टैंक का ढक्कन सिरेमिक का बना होता है और आसानी से टूट सकता है |
  2. टैंक में भरे हुए वाल्व और ओवरफ्लो ट्यूब (टैंक के सेंटर के नज़दीक स्थित बड़ा खुला हुआ पाइप) से 1 से 2 इंच (2.5 से 5.1 सेंटीमीटर) नीचे पानी होना चाहिए | अगर यह इस लेवल से ऊपर या नीचे दिखाई दे तो समझ जाएँ कि इसका वॉटर लेवल संतुलित नहीं है | [१]
    • आपके टॉयलेट टैंक में एक लाइन भी बनी हो सकती है जो या तो प्रिंटेड होगी या फिर पोरसेलिन से उकेरी गयी होगी और ये आपको बता सकती है कि पानी का लेवल कहाँ होना चाहिए |
  3. टॉयलेट के नीचे और दीवार के पीछे स्थित एक्सटर्नल वॉटर वाल्व को खोजें | इसकी लम्बाकार नॉब को घड़ी की दिशा में जितना घूम सके घुमाएं और फिर टॉयलेट को फ्लश कर दें | इसके बाद, टैंक अपने आप फिर से नहीं भरेगा | इससे आप टैंक के अंदर बिना किसी अवरोध के काम कर पाएंगे | [२]
    • पानी बहना बंद होने तक नॉब को घुमाते जाएँ |
    • टॉयलेट टैंक को खाली किये बगैर इसके अंदर कोई भी रिपेयर या एडजस्टमेंट की प्रक्रिया न करें |
  4. ; फ्लशिंग मैकेनिज्म पर नज़र रखें जिससे आप पता लगा सकें कि वे किस कंडीशन में हैं | अगर आपको कोई खास डैमेज या कमी दिखाई दे तो उस पार्ट को रिपेयर कराने के लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाएं | [३]
  5. टॉयलेट टैंक के फ्लोट को चेक करें, इसमें एक प्लास्टिक की बॉल, भरे हुए वाल्व के ऊपरी सिरे पर स्थित लॉन्ग आर्म से जुडी रहती है | फ्लोट की ऊंचाई दर्शाती है कि टैंक को फिर से भरने के बाद कितना पानी बचा हुआ है | अगर यह टूटा हुआ नहीं है तो यह वॉटर लेवल पर ही होगा | अगर फ्लोट बहुत ऊपर या नीचे दिखाई दे तो फ्लोट हाइट को एडजस्ट करें जब भी टैंक को फिर से भरें, चेक करें कि इससे वॉटर लेवल कितना चेंज होता है |
    • अगर यह वॉटर लेवल के ऊपर या नीचे हो तो यही आपके हाई/लो वॉटर लेवल का सोर्स हो सकता है |
    • फ्लोट को थोडा हिलाएं | अगर आपको इसके अंदर भरे हुए पानी की आवाज़ आये तो इसे बदलवाने के लिए आपक प्लम्बर को बुलाना पड़ेगा |
    • ध्यान रखें कि फ्लोट भरे हुए वाल्व से सही तरीके से कनेक्ट हो |
  6. फ्लोट हाइट को ऊपर या नीचे करने के लिए एक स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें: भरे हुए वाल्व के बिलकुल ऊपरी सिरे पर एक स्क्रू होगा | इस स्क्रू को घड़ी की दिशा में या घड़ी की विपरीत दिशा में पूरा एक चक्कर घुमाएँ | घड़ी की दिशा में घुमाने पर वॉटर लेवल बढेगा और विपरीत दिशा में घुमाने पर कम होगा | [४]
    • स्क्रू को एक बार में एक चक्कर से ज्यादा न घुमाएं | एक बार में ही बहुत एडजस्टमेंट करने के कारण टॉयलेट अनियमित फ्लश होने लगेगा |
    • अगर स्क्रू में बहुत जंग लगी हुई है और यह आसानी से नहीं घूम रहा हो तो आप इसे सरल तरीके से घुमाकर फ्लोट को एडजस्ट कर सकते हैं | यह एक मेटल की रोड में पिरोया गया होगा जो डायरेक्टली भरे हुए वाल्व से जुडी रहती है |
  7. पानी के लेवल को टेस्ट करने के लिए टॉयलेट को फ्लश करें: पानी को वापस टॉयलेट में लायें और टैंक को भरने के लिए एक या दो मिनट का समय दें | अगर आप टॉयलेट को फ्लश करें तो बाउल में मौजूद पानी के लेवल को देखें | अगर बाउल में मौजूद पानी अभी भी काफी ऊपर या नीचे दिखाई दे तो टैंक को खाली कर लें और सही लेवल आने तक फ्लोट को फिर से एडजस्ट करने की कोशिश करते रहें | [५]
    • अगर फ्लोट को कई बार एडजस्ट करने के बाद भी वॉटर लेवल ठीक न हो तो प्लम्बर को बुलाएं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिलिंडर फ्लोट को एडजस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ नए तरीके से बनी हुई टॉयलेट्स में पुराने बॉल एंड आर्म डिजाईन की जगह पर बहुत ज्यादा मॉडर्न वन-पीस फ्लोट्स (जिन्हें “फ्लोटिंग कप्स” भी कहा जाता है) लगे होते हैं | इस प्रकार से फ्लोट्स खुद फिल वाल्व के शाफ़्ट से सॉलिड सिलिंडर फिट करके बनाये जाते हैं | अगर आपका फिल वाल्व भी सिलिंडर फ्लोट वाला है तो आप कुछ ही सेकंड्स में पानी के लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं |
    • सिलिंडर वाल्वों को लगाना, हटाना और मेन्टेन करना काफी आसान होता है और ये होम रिपेयर्स के प्रति कम अनुभवी लोगों के लिए भी काफी यूजर-फ्रेंडली होते हैं |
  2. ढक्कन को टैंक के ऊपर से उताकर एक तरफ टेबल जैसी समतल जगह पर रख दें | सावधानी रखें और ढक्कन को नीचे न गिराएं या इसे सतह के किनारे नज़दीक ही कहीं सेट कर दें क्योंकि अधिकतर टॉयलेट लिड (lid या ढक्कन) सिरेमिक की बनी होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं | टॉयलेट का ढक्कन हटाने के बाद पानी के लेवल को चेक करें | अगर यह फिल वाल्व और ओवरफ्लो ट्यूब के नीचे एक से दो इंच (2.5 से 5.1 सेंटीमीटर) ऊपर या नीचे दिखाई दे तो आपको इसे एडजस्ट करना पड़ेगा |
  3. दीवार पर लगे एक्सटर्नल वॉटर वाल्व को देखें, यह टॉयलेट के पीछे बाउल के नीचे होगा | इसके नॉब को जितना हो सके, घड़ी की दिशा में घुमाएं | जब यह और न घूमे तो टॉयलेट को फ्लश कर दें और टैंक पूरा खाली होने तक लगातार फ्लश करते रहें |
  4. फ्लोट के साइड में लगे एडजस्टमेंट स्टेम को देखें: एडजस्टमेंट स्टेम लम्बी, पतली ट्यूब होती है जो बड़े फिल वाल्व से जुडी रहती है | अधिकतर मॉडल्स में यह वाल्व के साथ समानांतर चलती है या टॉप से हॉरिजॉन्टली बाहर निकलती है | एडजस्टमेंट स्टेम का इस्तेमाल टैंक के पानी को कम या ज्यादा करने के लिए किया जाता है | [६]
    • कोई भी बड़ा बदलाव करने से पहले खुद को अपनी टॉयलेट टैंक के अंदर की मैकेनिज्म की जानकारी ले लें | अगर आपके पास उपलब्ध हो तो इंस्ट्रक्शन मैन्युअल या मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट से जानकारी लें |
  5. कुछ सिलिंडर फ्लोट्स, खुद फ्लोट पर मौजूद रिलीज़ क्लिप को दबाने पर काम करती है और इससे मनचाही हाइट तक पानी का लेवल कम या ज्यादा किया जा सकता है | डायल को बढाने से पानी का लेवल बढ़ जाता है और कम या नीचे करने से लेवल भी कम हो जाता है | [७]
    • फ्लोट में रिलीज़ क्लिप हो तो मनचाही हाइट पाने के लिए इन्हें दबाकर एडजस्ट करें | अगर ऐसा न हो तो आपको टॉयलेट एडजस्टमेंट डायल को खोजना पड़ेगा |
  6. नॉच वाले डायल को स्टेम के अंतिम सिरे पर पकड़ने के लिए अपनी दो अँगुलियों का इस्तेमाल करें | स्टेम को घड़ी की दिशा में या विपरीत दिशा में पूरा एक चक्कर घुमाएँ | घड़ी की दिशा में घुमाने से हाइट कम होगी और घड़ी की दिशा में घुमाने से बढ़ेगी | जब आपको फ्लोट की उचित हाइट मिल जाए तो टॉयलेट के ढक्कन को बदल दें और वॉटर वाल्व को फिर से ऑन कर दें |
    • अगर आपको एडजस्टमेंट स्टेम को घुमाने में परेशानी हो रही हो तो स्क्रूड्राईवर नॉच को चेक करें | कुछ एडजस्टमेंट डायल स्क्रू के द्वारा सिक्योर होते हैं | [८]
    • एक बार में एक चक्कर से ज्यादा नॉच (notch) को न घुमाएं | अगर टॉयलेट का वॉटर लेवल अचानक ही एडजस्ट हो जाता है तो इसके कारण अनियमित फ्लशिंग हो सकती है |
  7. वॉटर वाल्व खोलने के बाद टॉयलेट लेवल की हाइट को टेस्ट करें: टॉयलेट को कई बार फ्लश करें जिससे पता चल सके कि बाउल में पानी का लेवल कम है या सही है | बाउल लगभग आधा भरा होना चाहिए | अगर ऐसा नहीं है तो उचित हाइट तक पानी का लेवल पहुँचने तक लगातार फ्लोट को एडजस्ट करें |
    • अगर कई बार एडजस्टमेंट करने के बाद भी लेवल सेट न हो तो प्लम्बर को बुलाएं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

नए फिल वाल्व को इंस्टाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फिल वाल्व एडजस्ट न हो सके तो उसे रिप्लेस कर दें: अगर आपकी टॉयलेट में फ्लोट्स की हाइट बदलने से कोई फर्क न पड़े या पानी लगातार फैलता रहे तो आपको फिल वाल्व रिप्लेस ही करना होगा | टैंक के बेस में स्थित छेद वाली ओपनिंग से फिल वाल्व को रिप्लेस किया जाता है | अगर आप अपनी टॉयलेट में इतनी मेहनत नहीं कर सकते तो आपको प्लम्बर को बुला लेना चाहिए | [९]
    • फिल वाल्व वास्तव में आपकी टॉयलेट के प्रकार पर निर्भर करते हैं | कोई भी फिल वाल्व खरीदने से पहले ऑनलाइन चेक कर लें कि आपके टॉयलेट मॉडल के लिए किस तरह के फिल वाल्व की जरूरत होगी |
    • आप किसी हार्डवेयर या डिपार्टमेंटल स्टोर से यूनिवर्सल टॉयलेट किट भी खरीद सकते हैं | इसमें नए फिल वाल्व, फ्लोट और फ्लेपर आते हैं जो हर टॉयलेट के फिट हो सकते हैं |
  2. पानी की सप्लाई को बंद कर दें और टॉयलेट बाउल को ड्रेन कर दें: रिप्लेसमेंट वाल्व को लगाने के लिए, टॉयलेट टैंक पूरी तरह से खाली होना चाहिए | टॉयलेट के नीचे और दीवार के पीछे स्थित एक्सटर्नल वॉटर वाल्व को लोकेट करें | नॉब को तब तक घड़ी की दिशा में घुमाएँ, जब तक यह और न घूम पाए और फिर टॉयलेट को फ्लश कर दें | फ्लश होने के बाद टैंक अपने आप फिर से नहीं भरेगा | पानी पूरी तरह से खाली होने तक टैंक को लगातार फ्लश करते रहें | [१०]
    • एक स्पंज या टॉवेल से टैंक में बचे हुए पानी को सुखा लें |
  3. आपको टैंक के बाहर की ओर दो नट दिखाई देंगे | पहले, उस नट को खोलें जो वॉटर सप्लाई लाइन को वाल्व से जोड़ता है | वाल्व से खींचकर सप्लाई लाइन को हटा दें | अब, दूसरे नट को खोलें जो फिल वाल्व और टैंक के बीच लगा होता है, यह आसानी से ढीला हो जायेगा | दोनों नट को खोलने पर फिल वाल्व भी निकल जायेगा | [११]
    • नट ढीले करने के लिए आपको एक रिंच (पेंचकस) या एक जोड़ी (प्लास) प्लायर्स की जरूरत हो सकती है |
    • अगर टूटी हुई वॉटर सप्लाई से कुछ बचा हुआ पानी रिस रहा हो तो नीचे एक टॉवेल बिछा लें |
  4. पुराने वाल्व को टैंक से ऊपर उठाकर बाहर निकाल लें: पूरी फिल वाल्व यूनिट को बाहर निकाल लें जिसमे जुडी हुई फ्लोट भी हो | यह यूनिट आमतौर पर एक पीस के रूप में आती है | अगर आप पुराने वाल्व को बाद में किसी प्रोफेशनल से रिपेयर नहीं कराना चाहते हो तो उसे नष्ट कर दें | [१२]
    • टैंक के अंदर दूसरी मैकेनिज्म को डैमेज होने या बाहर निकलने से रोकने के लिए सावधानीपूर्वक काम करें |
  5. टैंक के बेस में बने छेद से वाल्व के बॉटम वाले हिस्से को फिट करें | फिल वाल्व के अपनी जगह पर फिट हो जाने के बाद सभी यूनिट सीधी हो जाएँगी और ये सिक्योर हो जाएँगी, इनमे से कोई भी हिलेगी या खिसकेगी नहीं | ध्यान दें इन्हें टॉयलेट में वापस एकसाथ लगाने से पहले ये बेस से जुड़ जाएँ | [१३]
  6. वाल्व के बॉटम से फिर से टोंटी को जोड़ें और टॉयलेट टैंक के बेस से छोटी-छोटी टोंटियों को कनेक्ट करने वाली वॉशर्स पर पीछे खिसकाएँ | पानी की सप्लाई को फिर से शुरू करने पर लीकेज से बचाने के लिए बड़े नट को वापस कसकर लगा दें |
  7. वॉटर सप्लाई को फिर से शुरू करें और टॉयलेट का एक फ्लश टेस्ट करें: टॉयलेट के पीछे स्थित एक्सटर्नल वाल्व को फिर से चेक करें और इन्हें घड़ी की दिशा में घुमाकर वॉटर सप्लाई को फिर से शुरू करें | पानी और इसके नये लेवल को टेस्ट करने के लिए टॉयलेट को कई बार फ्लश करें |
    • आपको वॉटर शट-ऑफ वाल्व और नये फिल वाल्व के बॉटम को भी चेक करना चाहिए | इन एरिया में नमी का पता लगाने के लिए इन्हें टिश्यू से पोंछें और अगर नमी मिले तो कनेक्शन्स को फिर से टाइट करें |
    • अगर अभी भी लेवल सेट न हो तो प्लम्बर को बुलाएं | प्लम्बर आपकी परेशानी को पहचानकर उसे सोल्व कर देगा |

सलाह

  • अगर आपको अलग-अलग पार्ट्स रिप्लेस कराने की जरूरत हो तो किसी हार्डवेयर या डिपार्टमेंटल स्टोर से एक यूनिवर्सल टॉयलेट किट खरीद लें | इसमें नए फिल वाल्व, फ्लोट और फ्लेपर आते हैं जो लगभग प्रत्येक स्टैण्डर्ड टॉयलेट में फिट हो सकते हैं और इनकी कीमत केवल 70 से 140 रूपये तक ही होती है | यह किट वॉटर लेवल, फ्लशिंग ठीक से न होने और लगातार पानी बहने से सम्बंधित अधिकतर परेशानियों को सोल्व करने में आपकी मदद कर सकती है |
  • अगर आप अपने टॉयलेट के पार्ट्स को खोलने या फिर से जोड़ने में असुविधा अनुभव करें तो सबसे बेहतर यही है कि अपने प्लम्बर को बुला लें |

चेतावनी

  • टॉयलेट को फिर से जोड़ते समय किसी भी छोटे पीस को लगाना भूलें नहीं ! अगर कोई भी पीस रह जायेगा तो समय के साथ-साथ लीकिंग या स्ट्रक्चरल डैमेज हो सकते हैं |
  • जब कोई नया फिल वाल्व लगायें तो सही कंपोनेंट्स को सही आर्डर में लगायें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • फिलिप्स हेड स्क्रूड्राईवर
  • टॉवेल
  • स्पंज
  • रिप्लेसमेंट फिल वाल्व (वैकल्पिक)
  • रिंच (पेंचकस) या पिलर्स (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?