आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको अपने कंप्यूटर पर टोरेंट फाइल्स को ढूँढने, डाउनलोड करने और खोलने का तरीका सिखाता है। एक टोरेंट एक सादा फाइल है जिसमें बड़ी या ज्यादा काम्प्लेक्स फाइल्स जैसे वीडियो या प्रोग्राम को एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी होती है। एक बार जब आपने एक टोरेंट फाइल डाउनलोड कर ली है, तो आप टोरेंट को खोलने के लिए क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) जैसे एक टोरेंट क्लाइंट का उपयोग कर सकते हैं, जो टोरेंट की लिंक की गई फाइल्स को आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड शुरू करने का सिग्नल देगा।

भाग 1
भाग 1 का 4:

टोरेंट क्लाइंट को इन्स्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक टोरेंट क्लाइंट जैसे कि क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) या यूटोरेंट (uTorrent) एक प्रोग्राम है, जो आपके डाउनलोड किए गए टोरेंट को रीड कर सकता है, टॉरेंट की फाइल्स को इकट्ठा कर सकता है, और आपके कंप्यूटर पर फाइल्स का डाउनलोड शुरू कर सकता है।
    • इस आर्टिकल के लिए, आप अपनी टोरेंट फाइल्स को खोलने के लिए क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) का उपयोग करेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) विज्ञापन-समर्थित (ad-supported) नहीं है और इस प्रकार आपके अपनी टोरेंट फाइल्स को डाउनलोड करने के दौरान यह आपको स्पैम नहीं करेगा।
  2. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.qbittorrent.org/download.php पर जाएँ।
  3. अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार, किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें:
    • Windows — विंडो सेक्शन में "Mirror link" हेडिंग के दाएँ में 64-bit installer पर क्लिक करें। यदि आपका कंप्यूटर 32-bit ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है, तो 32-bit installer पर क्लिक करें। अगर आपको सही ऑप्शन नहीं मालूम है तो आप अपने कंप्यूटर का बिट नम्बर पता कर सकते हैं।
    • Mac — मैक सेक्शन में "Mirror link" हेडिंग के दाएँ DMG पर क्लिक करें।
  4. सेटअप फ़ाइल डाउनलोड होने से पहले डाउनलोड पेज के लोड होने के बाद आपको पांच सेकंड इंतजार करना होगा।
    • अपने ब्राउज़र की सेटिंग के अनुसार, आपको फाइल को डाउनलोड करने से पहले Save File पर या सेव करने की लोकेशन पर क्लिक करना होगा।
  5. ऐसा करने से क्यूबिटटॉरेंट सेटअप विंडो खुल जाएगी।
  6. अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार, निम्नलिखित चीज़ें करें:
    • Windows — पूंछे जाने पर Yes पर क्लिक करें, फिर ऑन-स्क्रीन इंस्टॉलेशन निर्देशों का पालन करें।
    • Mac — क्यूबिटटोरेंट ऐप आइकन को "Applications" फोल्डर शॉर्टकट के ऊपर ड्रैग करें, फिर किसी ऑन-स्क्रीन इंस्टॉलेशन निर्देश का पालन करें। क्यूबिटटोरेंट के इंस्टॉल होने से पहले आपको डाउनलोड को वेरीफाई करना पड़ सकता है।
भाग 2
भाग 2 का 4:

टोरेंट फाइल्स को क्यूबिटटोरेंट से जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्यूबिटटॉरेंट ऐप आइकन पर क्लिक करें या डबल-क्लिक करें जोकि हलके नीले बैकग्राउंड पर एक सफ़ेद "qb" जैसा दिखता है।
    • यदि क्यूबिटटोरेंट इनस्टॉल ख़त्म होने के बाद खुलता है, तो इस चरण को छोड़ दें।
  2. यह विंडो को बंद कर देगी और क्यूबिटटोरेंट की विंडो को खोल देगी।
  3. पर क्लिक करें: यह क्यूबिटटोरेंट विंडो के टॉप पर एक टैब है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखने लगेगा।
    • मैक में, ड्रॉप-डाउन मेनू के लिए qBitTorrent मेनू में स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: यह Tools के ड्रॉप-डाउन मेनू में है। ऑप्शन विंडो खुल जाएगी।
    • मैक में, qBitTorrent के ड्रॉप-डाउन मेनू में ऑप्शन विंडो को ओपन करने के लिए Preferences... पर क्लिक करें।
  5. यह आपको पेज के बीच में मिलेगा।
  6. को चेक करें: यह सुनिश्चित करेगा कि आपके डाउनलोड किए किसी टोरेंट पर डबल क्लिक करने पर टोरेंट ऑटोमैटिक रूप से क्यूबिटटोरेंट में खुल जायेगा।
  7. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है। ऐसा करने से यह आपकी सेटिंग को सेव करता है और विंडो को बंद करता है।
भाग 3
भाग 3 का 4:

एक टोरेंट ढूंढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूँकि टॉरेंट डेटबेस अक्सर सस्पेंड होने या हटाए जाने के कारण विश्वसनीय नहीं हैं, इसलिए सर्च इंजन का उपयोग करके टोरेंट को खोजना सबसे अच्छा तरीका है:
    • सर्च इंजन जैसे गूगल ( https://www.google.com/ ) को ओपन करें।
    • जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के बाद torrent (e.g., hp printer manual torrent ) टाइप करें।
    • अपने शब्द को सर्च करने के लिए Enter दबाएँ।
  2. सर्च रिजल्ट की लिस्ट में से, एक लिंक पर क्लिक करें जो आपकी चाही गयी फाइल के नाम से मेल खाती है।
  3. एक बार जब आप टोरेंट के पेज पर होते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपने सही फाइल को सेलेक्ट किया है, टोरेंट का टाइटल और "About" या "Details" सेक्शन को देखें।
    • आपको यहाँ आमतौर पर टोरेंट की भाषा, फाइल का साइज़, और बहुत कुछ मिलता है।
  4. यदि टोरेंट में कोई सीड नहीं (या बहुत कम सीड) हैं और बहुत ज्यादा लीच (या "peers") नंबर हैं, तो आप टोरेंट फाइल को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
    • भले ही अगर कुछ सीड हैं, फिर भी आप फाइल को सही स्पीड से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
  5. आपको आमतौर पर टोरेंट की जानकरी में "Reviews" या "Comments" सेक्शन मिलेगा। आप इन कमेंट्स को ब्राउज़ करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप गलती से गलत फाइल डाउनलोड नहीं कर रहे हैं या ब्रोकन टोरेंट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
  6. एक बार आप टोरेंट को पा लेते हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
भाग 4
भाग 4 का 4:

एक टोरेंट को डाउनलोड और ओपन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बार जब आप टोरेंट फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप टोरेंट फाइल को डाउनलोड करने के लिए इसे क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) में खोल सकते हैं; हालाँकि, आप सामान्य तरीके टोरेंट की सामग्री देखने के लिए इसे "open" नहीं कर सकते हैं।
    • जब आप टोरेंट के कोड को देखने के लिए एडवांस टेक्स्ट एडिटर जैसे कि Notepad++ का उपयोग कर सकते हैं, तो आप जो भी देख सकते हैं, वह या तो बहुत एन्क्रिप्टेड होगा या उसे पढ़ना असंभव होगा।
  2. आपके द्वारा अपने टोरेंट को डाउनलोड करने के लिए उपयोग की जा रही वेबसाइट के आधार पर "Download" बटन अलग-अलग होगा, इसलिए टोरेंट के नीचे या बगल में एक Download बटन या इसके आगे नीचे की ओर स्थित तीर (downward-facing arrow) देखें। आपके कंप्यूटर पर टोरेंट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • कुछ मामलों में, आप सिर्फ टोरेंट के नाम या .torrent file के लिंक पर क्लिक करें
    • किसी भी चमकते तीर (flashing arrows) या डाउनलोड बटन पर क्लिक करने से सावधान रहें, क्योंकि ये अक्सर आपको क्लिक करने के लिए भड़काने के लिए डिज़ाइन किए गए विज्ञापन होते हैं।
    • आपके वेब ब्राउज़र की सेटिंग के आधार पर, आपको टोरेंट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एक सेव लोकेशन चुननी होगी या Save File पर क्लिक करना होगा।
  3. डाउनलोड किये गए टोरेंट फाइल के फोल्डर लोकेशन पर जाएँ।
    • ज्यादतर कंप्यूटर में, Downloads एक डिफ़ॉल्ट डाउनलोड फोल्डर के रूप में रहता है और File Explorer (Windows) या Finder (Mac) window के बाएँ तरफ पाया जाता है।
  4. चूँकि आपने क्यूबिटटोरेंट को .torrent फाइल्स को ऑटोमैटिक रूप से खोलने के लिए सेट किया है, तो यह टोरेंट को क्यूबिटटोरेंट की पॉप-अप विंडो में खोल देगा।
  5. यदि आप उस फ़ोल्डर को बदलना चाहते हैं जिसमें आपकी टोरेंट फ़ाइलें डाउनलोड होंगी, तो पॉप-अप विंडो में निम्न कार्य करें:
    • विंडो के बीच में "Save at" टेक्स्ट फील्ड के दायीं ओर फोल्डर आइकॉन पर क्लिक करें।
    • Select Folder या Choose पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो के बोटम में है। ऐसा करने से आपके द्वारा किए गए बदलाब सेव किए जाते हैं और टोरेंट फाइल डाउनलोड होना शुरू जाती है।
  7. आप क्यूबिटटोरेंट (qBitTorrent) विंडो के बीच में टोरेंट के नाम के दाईं ओर डाउनलोड की प्रोग्रेस देख सकते हैं।
    • यदि "Peers" कॉलम नंबर "Seeds" कॉलम नंबर से ज्यादा है, तो टोरेंट डाउनलोड होने में ज्यादा समय लेगा।
  8. एकबार टोरेंट डाउनलोड पूरा कर लेता है, तो आप फाइल को देखने के लिए इसके डाउनलोड फोल्डर में जा सकते हैं:
    • क्यूबिटटोरेंट में टोरेंट के नाम पर राईट-क्लिक (या मैक में Control ) करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Open destination folder पर क्लिक करें।

सलाह

  • कुछ टोरेंट फाइल्स को ओपन करने के लिए ख़ास प्रोग्राम की जरूरत होती है उदाहरण के लिए, यदि आप एक ISO फाइल को टोरेंट के द्वारा डाउनलोड कर रहे हैं, तो आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले ISO को माउंट करना पड़ेगा।
  • अपनी टोरेंट फाइल को कम से कम डाउनलोड पूरा होने तक इसे "seed" (जिसका मतलब "upload") करना अच्छा टोरेंटिंग शिष्टाचार (etiquette) माना जाता है। डाउनलोड पूरा होने के बाद अपने टोरेंट को टोरेंट क्लाइंट में छोड़ने से सीडिंग होती है।
  • जो लोग लगातार एक ख़ास टोरेंट फाइल को डाउनलोड कर रहे होते हैं उन्हें "leeches" या "peers" कहा जाता है, जबकि जो लोग टोरेंट की सामग्री की सीडिंग कर रहे होते हैं उन्हें "seeds" कहा जाता है।

चेतावनी

  • वैसे टोरेंट को डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना गैर कानूनी नहीं है, टोरेंट अक्सर पायरेटेड सॉफ्टवेयर या मूवीज को एक्सेस करने में इस्तेमाल किये जाते हैं। वैसे इंटरनेट पर कुछ भी हो, आपको टॉरेंट के द्वारा गैर कानूनी सामग्री डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
  • टोरेंट हमेशा दूसरे लोगों द्वारा अपलोड किए जाते हैं, इसलिए हमेशा संभावना है कि फाइल आपके कंप्यूटर पर काम नहीं करेगी।
  • यदि आप टोरेंट का उपयोग लाइसेंस (या अन्यथा भुगतान किया हुआ) सॉफ्टवेयर या कॉपीराइट सामग्री मुफ्त में पाने के लिए करते हैं, तो आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस लॉग इन किया जा सकता है, और आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को एक उल्लंघन पत्र भेजा जा सकता है। यदि आप इस अपराध को कई बार दोहराते हैं, तो आपको अपने आईएसपी की सेवाओं का उपयोग करने से भी बैन किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?