PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्राउजर्स एक तरह के ड्रेस पेंट होते हैं, जिन्हें पुरुष और महिलाएं पहना करते हैं। ये केजुयल वियर के लिए या फिर थोड़े ज्यादा फॉर्मल लुक के लिए अच्छे होते हैं। आप चाहें तो आपकी पसंद के किसी भी टाइप के कपड़े से, स्लिम-फिट से लेकर वाइड-लैग तक, अलग-अलग स्टाइल में अपने ट्राउजर्स तैयार कर सकते हैं। ट्राउजर्स बनाने में आपको गाइड करने के लिए और साथ ही सही फिटिंग मिलने की पुष्टि के लिए एक पैटर्न सिलेक्ट करें। फिर, अपने लिए या किसी और के लिए ट्राउजर्स की स्टाइलिश पेयर बनाने के लिए पीस को एक-साथ काटने, पिन करने और सिलने के लिए उसके इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पैटर्न और फेब्रिक को चुनना (Choosing Your Pattern and Fabric)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने काम को गाइड करने के लिए एक ट्राउजर पैटर्न चुनें: ट्राउजर्स बनाने के लिए सही तरीके से बराबर कटे कपड़े के पीस को एक-साथ सिलना शामिल होता है। ये आपकी चाही हुई स्टाइल और साइज को पाने के लिए जरूरी हो जाता है। एक पैटर्न का यूज करना आपके ट्राउजर्स को शानदार दिखाने में और सही तरीके से फिट करने में मदद करेगा। आपको कौन से पैटर्न का इस्तेमाल करना है, इसकी तलाश के लिए किसी क्राफ्ट सप्लाई स्टोर जाएँ या फिर ऑनलाइन सर्च करें। फिर, पैटर्न को आराम से पढ़ें और अपनी डिजाइन को तैयार करने के लिए उसके इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। [१]
    • आपको एक ट्राउजर पैटर्न को खरीदने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आपको काफी सारे फ्री पैटर्न मिल जाएंगे। अपने लिए एक पैटर्न की तलाश के लिए केवल ऑनलाइन “free trouser pattern” सर्च करें।
    • सर्च करके आप आपकी पसंद की किसी भी स्टाइल के पैटर्न को पा सकते हैं, जैसे कि स्लिम-कट, वाइड-लैग, बूटकट, एंकल-लेंथ और भी काफी सारे!

    सलाह : पैटर्न में आमतौर पर किसी डिजाइन को तैयार करने के लिए जरूरी स्किल लेवल के बारे में डिटेल शामिल की जाती है। अगर आप ये पहली बार ट्राउजर्स बना रहे हैं, तो फिर आपको अभी किसी आसान, बिगिनर लेवल के पैटर्न को चुनकर उसी पर काम शुरू करना चाहिए।

  2. अगर पैटर्न के लिए इसकी जरूरत पड़े, तो 6 बॉडी मेजरमेंट्स लें: कुछ पैटर्न परफेक्ट साइज के लिए होते हैं और इनके लिए आपको शुरुआत करने के पहले माप करने और एडजस्ट करने की जरूरत होती है। जैसे ही आपको ट्राउजर्स बनाने की समझ मिल जाए, फिर आपको पैटर्न से हटके कुछ बनाना चाहिए और इन मेजरमेंट्स को फॉलो करके, इनके साथ में एक्सपरिमेंट करना चाहिए। आपको इन दिए हुए मेजरमेंट्स को लेने की जरूरत पड़ेगी: [२]
    • आउटसाइड लैग: फेब्रिक मेजरिंग टेप का इस्तेमाल करके, इसे आपकी कमर पर हिप के बाहर से लेकर एंकल तक फैलाएँ।
    • इनसाइड लैग :लैग के अंदर की साइड का माप करें। टेप को आपके ग्रोइन से लेकर एंकल तक फैलाएँ।
    • हिप: अपने हिप्स के सबसे चौड़े पॉइंट के सर्कम्फ़रेंस को या पूरे घेरे का माप करें।
    • जांघ: अपनी जांघ के सबसे चौड़े पॉइंट के सर्कम्फ़रेंस को या पूरे घेरे का माप करें।
    • एंकल: अपने टखने के घेराव का माप करें, सुनिश्चित करें कि आप आपके मेजरमेंट में से अपने पंजे को निकाल सकते हैं।
    • ग्रोइन: अपने ग्रोइन की लाइन को फॉलो करते हुए, वेस्ट बैंड (नाभि के आसपास) के सामने से लेकर वेस्टबैंड के पीछे तक की दूरी का पूरा माप लें।
  3. एक ऐसे फेब्रिक को सिलेक्ट करें, जिससे आपके ट्राउजर्स की पहली पेयर को सिलना आसान हो: स्लिप होने वाले फेब्रिक्स, जैसे कि सिल्क और सेटिन को, स्ट्रेच होने वाले फेब्रिक्स, जैसे कि जर्सी या स्पेंडेक्स को और ऐसे फेब्रिक्स, जिन्हें संभालना मुश्किल हो, जैसे कि फ़ौक्स लेदर और विनाइल को यूज करना अवॉइड करें। अपने ट्राउजर्स की पहली पेयर बनाने के लिए ऐसे किसी कपड़े को चुनें, जिसके साथ में काम करना आसान हो। यहाँ पर कुछ अच्छी चॉइस दी गई हैं: [३]
    • कॉटन
    • विस्कोस (Viscose)
    • वेलोर (Velour)
    • केनवस (Canvas)
    • लिनेन (Linen)
  4. फेब्रिक को बाद में सिकुड़ने से रोकने के लिए उसे पहले धो लें: ये आपके तैयार हुए ट्राउजर्स के आपके पहली बार धोने के बाद बर्बाद होने से बचाने की पुष्टि कर देगा। एक बार चेक करके देख लें कि आपको आपके खरीदे हुए फेब्रिक के लिए कितने टेम्परेचर, साइकिल और ड्राइंग मेथड का यूज करना है। [४]
    • जैसे, अगर आप कॉटन फेब्रिक यूज कर रहे हैं, तो उसे उसी के कलर के कपड़ों के साथ में नॉर्मल साइकिल पर वार्म पर धोएँ और फिर उसे मीडियम पर ड्रायर में रख दें।
    • अगर आपके द्वारा यूज किए जाने वाला फेब्रिक डेलीकेट है, तो आपकी मशीन की डेलीकेट सेटिंग को चुनें और कपड़े को सुखाने के लिए बाद में उसे हवा में टांग दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने ट्राउजर्स को काटना और पिन करना (Cutting and Pinning the Trousers)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौन से पीस की जरूरत पड़ेगी, तो पैटर्न के इन्सट्रक्शन को देख लें। पैटर्न आमतौर पर किसी की विशेष स्टाइल के लिए इस्तेमाल होने वाले पीस के सेट को लेटर्स के साथ में इंडिकेट करते हैं। चेक करके देखें कि आपको कौन से पैटर्न लेटर्स की जरूरत पड़ेगी और फिर उन पीस को काट लें। [५]
    • सुनिश्चित करें कि आपको ट्राउजर्स बनाने के लिए साइज लाइंस के साथ में ही इन्हें काटना है। जैसे, अगर आप साइज 14 के ट्राउजर्स बना रहे हैं, तो फिर आपको उन्हीं साइज लाइंस के साथ में इसे काटना होगा।
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि पैटर्न के लिए आपको कौन से साइज की जरूरत है, तो अपने मेजरमेंट्स लें और फिर पैटर्न के साइज चार्ट को देखें।
  2. पेपर पैटर्न पीस को फेब्रिक पर पिन करें या जोड़ें: पेपर पैटर्न पीस को फेब्रिक के साथ में पिन करने के लिए पैटर्न के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। आपको शायद पैटर्न पीस को पिन करने के पहले फेब्रिक को फ़ोल्ड करना होगा और फिर पैटर्न को फ़ोल्ड किए एज के साथ में लाइन अप करना होगा। पेपर पैटर्न पीस की किनार के साथ में हर 2 से 3 इंच (5 से 7.5 cm) पर एक पिन लगाएँ। [६]
    • सुनिश्चित करें कि पिन पेपर से और कपड़े की सभी लेयर्स में से निकल रही है।
  3. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    तेज धार वाली कपड़े की कैंची से पेपर पैटर्न पीस के साथ में काटें: अपने पीस के सही डाइमैन्शन में होने की पुष्टि के लिए ठीक किनारों के साथ में काटें, न कि उनके बाहर या अंदर की साइड से। पैटर्न के द्वारा दर्शाए अनुसार, फेब्रिक के फ़ोल्ड के साथ में 2 पीछे के पीस, 2 सामने के लैग पीस या 2 लैग पीस काटें। [७]
    • फेब्रिक में कोई भी टेढ़ी-मेढ़ी किनार बनने से रोकने के लिए बहुत आराम से हाथ चलाएं।
  4. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    डार्ट और प्लेट मार्किंग को फेब्रिक के पीछे की साइड पर ट्रांसफर कर दें: अगर पैटर्न पीस की किनारों पर डार्टस या प्लेट्स मार्क्स हैं, तो मार्किंग को एक फेब्रिक मार्किंग पेन या पेंसिल से आपके कपड़े के अंदर की साइड पर ट्रांसफर कर दें। ऐसा ठीक फेब्रिक को काटने के बाद में करें, जब पैटर्न अभी भी टॉप पर ही रहे। [८]
    • उन किनारों के साथ में न काटें, जहां पर पैटर्न आपको पीस को फ़ोल्ड के साथ में रखने का इन्सट्रक्शन देता हो। इन किनारों को ऐसा ही रखा जाना जरूरी होता है।

    सलाह : नोट करें कि प्री-पैकेज्ड पैटर्न में पीस में सीम अलाउनेंस भी शामिल रहती है। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन पैटर्न यूज कर रहे हैं, तो उसमें सीम अलाउनेंस नहीं शामिल होगी। अगर ऐसा है, तो हर एक पीस को काटने के पहले, उनकी किनारों के साथ में 5⁄8 इंच (1.6 cm) एड कर दें। आप कटिंग करने के पहले पीस के बाहर से निकलने वाली लाइंस बनाने के लिए एक रूलर और चॉक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [९]

  5. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    फेब्रिक पीस को सिलाई के इन्सट्रक्शन के अनुसार एक-साथ पिन करें: पीस को बिछाएँ और उन पीस को मैच करें, जिन्हें एक-साथ सिला जाना है। पीस को एक-साथ रखें, ताकि उनकी सीधी साइड एक-दूसरे की ओर फेस किए रहें और उनकी किनार एक सीध में रहें। सभी किनार पर हर 2 से 3 इंच (5 से 7.5 cm) पर एक पिन लगाएँ। [१०]
    • सुनिश्चित करें कि पिन कपड़े की दोनों लेयर्स में से निकल रही हैं।
    • पिन को इस प्रकार से इन्सर्ट करें, ताकि ये पेपर पैटर्न पीस की किनारों के पर्पेंडीकुलर रहें। ऐसा करने से बाद में जब आप पीस को एक-साथ सिल देंगे, तब आपके लिए उन्हें निकालना आसान हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्राउजर्स को एक-साथ सिलना (Sewing the Trousers Together)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    पेंटलैग को एक-साथ पिन करने के पहले पॉकेट को अटेच कर लें: पॉकेट को सिलने के लिए हर एक पॉकेट के लिए कई सारे पीस काटने की जरूरत पड़ेगी और फिर उन्हें पेंटलैग की किनारों से जोड़ना होगा, फिर सिलें, प्रैस करें और पॉकेट के किनारों को टॉपस्टिच करें। इसे करना मुश्किल नहीं होता है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ एडिशनल स्टेप्स भी लेने पड़ेंगे और ऐसा आपको ट्राउजर के पेंटलैग और वेस्टबैंड को सिलने के पहले करने की जरूरत पड़ेगी। आपके पेंट में पॉकेट एड करने के तरीके को डिटेल में जानने के लिए आपके पैटर्न को चेक करें। [११]
  2. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    पेंटलैग की पिन की हुई किनार को अपनी सिलाई मशीन की प्रैसर फुट के नीचे रखें और किनार पर स्ट्रेट नीचे सिलाई करें। अपनी सिलाई मशीन की सुई को कपड़े की कच्ची किनार से करीब 0.5 इंच या 1.3 cm दूरी पर रखें। ये आपको सिलाई के भरपूर सिक्योरिटी प्रदान करेगा। [१२]
    • सिलाई करने के साथ ही पिन को निकालते जाएँ। पिन के ऊपर से सिलाई न करें, क्योंकि ये आपकी सिलाई मशीन को डैमेज कर सकता है।
    • आपके फेब्रिक से मैच करता हुआ या कॉम्प्लिमेंट करता हुआ धागा ही यूज करें। जैसे, अगर आप ब्लैक ट्राउजर्स बना रहे हैं, तो आपको ब्लैक धागे का ही यूज करना पड़ेगा या फिर अगर आप धागे को अलग से दिखाना चाहते हैं, तो फिर पीले रंग के धागे को चुनें।

    सलाह : सीम और टॉपस्टिचिंग को प्रैस करने के स्पेशल इन्सट्रक्शन के लिए आपके पैटर्न को चेक करें। आपको शायद अगले लैग पर काम करने के लिए शायद पेंटलैग को अनफ़ोल्ड करना और उन्हें टॉपस्टिच करना पड़ेगा।

  3. पेंटलैग की इनसीम के साथ में स्ट्रेट स्टिच सिलें: ट्राउजर्स की इनसीम के साथ में उसी तरह से स्ट्रेट स्टिच रिपीट करें, जैसे आपने पेंटलैग के बाहर की साइड के लिए किया था। सुनिश्चित करें कि आप सिलाई के टांकों को कपड़े की किनार से करीब 0.5 इंच या 1.3 cm दूरी पर ही सिल रहे हैं। [१३]
    • सिलाई करने के साथ ही पिन को निकाल दें। उनके ऊपर से सिलाई न करें।
  4. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    1 पेंटलैग को दूसरे में डालें और क्रॉच के साथ में सिलाई करें: 1 पेंटलैग को उल्टा करें और दूसरे को उल्टा ही छोड़ें। सीधे साइड बाहर वाले पेंटलैग को उल्टे पेंटलैग में से डालें, ताकि पेंट की किनार एक-जैसी रहें और क्रॉच सीम पर सीध में रहें। फिर, पेंट के पीछे से क्रॉच एरिया और सामने तक स्ट्रेट स्टिच करें। सिलाई के टांकों को कपड़े की कच्ची किनार से 0.5 इंच या 1.3 cm दूर रखें। [१४]
    • अगर फेब्रिक स्लिप होने वाला है, तो आपको सिलाई करने के पहले किनारों में से पिन अंदर डालने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप पेंट के सामने जिपर भी लगा रहे हैं, तो पेंट के सामने जिपर के जरूरी स्पेस को खुला छोड़ दें।
    • अगर आप पेंट को सिक्योर करने के लिए इलास्टिक यूज कर रहे हैं, तो पेंट के सामने वेस्टबैंड की किनार के साथ में सिलाई करें।
  5. Watermark wikiHow to ट्राउजर्स बनाएँ (Make Trousers, Dress Pant)
    पेंट को सिक्योर करने के लिए एक जिपर या इलास्टिक वेस्टबैंड इन्स्टाल करें: आप चाहें तो आपकी इच्छा के अनुसार ट्राउजर को जिपर से या फिर एक वेस्टबैंड से भी सिक्योर कर सकते हैं। जिपर को पेंट पर आपके द्वारा खुली छोड़ी हुई जगह पर लगाएँ या फिर पेंट की ऊपरी किनार के साथ में एक केसिंग बनाएँ और उसमें से एक इलास्टिक इन्सर्ट करें। [१५]
    • आपके पेंट में किस तरह के क्लोज़र को यूज किया जाना चाहिए, इसके बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपके पैटर्न को चेक करें।
    • ट्राउजर्स के एक्सट्रा स्लीक पेयर के लिए, एक इनविजिबल जिपर एड करके देखें।
  6. पेंटलैग को आपकी चाही हुई लंबाई पर ट्रिम और हेम करें: अगर आप आपके लिए ट्राउजर्स बना रहे हैं, तो उन्हें पहन के देखें और लंबाई को चेक करें। आपके किसी फ्रेंड से इस पार्ट में आपकी मदद करने का कहें, क्योंकि इसमें आपको खड़े रहकर आपके पेंट को आपकी मनचाही लंबाई पर पिन करने की जरूरत पड़ेगी। या, अगर आप किसी और के लिए पेंट बना रहे हैं, तो उनसे इसे ट्राई करने का बोलें और फिर उसे उनकी चाही हुई लेंथ पर पिन करें। फिर, पेंट को उतारें, जरूरत के अनुसार एक्सट्रा फेब्रिक को ट्रिम करें और हेम को सिक्योर करने के लिए पेंट की फ़ोल्ड की हुई किनार के ऊपर सिलाई करें। [१६]
    • स्टिच को फ़ोल्ड किए पेंटलैग से करीब 0.5 इंच या 1.3 cm की दूरी पर रखें।
    • सुनिश्चित करें कि पेंटलैग की कच्ची किनार पेंटलैग के अंदर की तरफ दबी हैं और नजर नहीं आ रही हैं।
    • पेंटलैग को हेम करने के बाद, बचे हुए एक्सट्रा धागे को ट्रिम कर दें।

सलाह

  • आपके पहले ट्राउजर्स के लिए, आपको पॉकेट वाले पैटर्न का यूज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें बनाना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। हालांकि, अगर आप पॉकेट बनाने का प्लान करते हैं, तो एक "स्टे (stay)" बैंड, एक छोटे व्हाइट पॉकेट को पॉकेट के टॉप पर उन्हें पहनने पर बाहर निकलने से रोकने के लिए सिलें।
  • अगर आपको आपके ट्राउजर्स की फिटिंग्स के बारे में डाउट है, तो आपके ट्राउजर्स के सामने और पीछे के भाग को बाहरी सिलाई पर एक-साथ बेस्ट स्टिच या अस्थाई सिलाई करें और उन्हें ट्राई करके देखें। अगर आपको जरूरत पड़े, तो उसे एडजस्ट करें और फिर बाद में उन्हें परमानेंटली एक-साथ सिलें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्राउजर पैटर्न
  • फेब्रिक
  • पिन
  • कैंची
  • चॉक
  • धागा
  • सिलाई मशीन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?