आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको ट्विटर पर आपके शैडोबैन (shadowbanned on Twitter) होने की चिंता हैं? जब ट्विटर आपके कंटेन्ट को डाउनरैंक करता, छिपाता या सर्च से ब्लॉक कर देता है, तब आप ट्विटर पर इंटरेक्शन में अचानक से कमी पाएंगे। अगर आपको लगता है कि आपको ट्विटर के द्वारा शैडोबैन किया गया है, तो ये विकिहाउ गाइड आपको बताएगी कि आपको कैसे श्योर होना चाहिए और कौन से सिम्पल टेस्ट ट्राई करने चाहिए। साथ ही हम आपकी आपके अकाउंट को वापिस पहले की तरह नॉर्मल रिस्टोर करने में भी मदद करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक शैडोबैन चेकिंग टूल ट्राई करें (Try a Shadowban Checking Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे दो पॉपुलर वेब-बेस्ड टूल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ये पता लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं, कि कहीं ट्विटर के द्वारा आपके कंटेन्ट को सीमित तो नहीं किया गया है: एक शैडो बैन टूल का इस्तेमाल करना, आपको ट्विटर के द्वारा शैडोबैन किया गया है या नहीं, इसका "हाँ" या "न" में जवाब पाने का एक अच्छा तरीका है।
    • https://hisubway.online/shadowban सर्च और सर्च सजेशन बैन, घोस्ट बैन (ghost bans) और रिप्लाई डिबूस्टिंग (reply deboosting) के लिए चेक करता है।
    • https://shadowban.io ये किन संकेतों की तलाश करता है, उन्हें नहीं दर्शाता है, लेकिन ये आपको आपके शैडोबैन किए जाने के बारे में सिम्पल "हाँ" या "न" में जवाब देगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

शैडोबैन किए जाने के संकेतों को देखें (Look for Signs of a Shadowban)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्विटर से लॉगआउट करें या अपने वेब ब्राउज़र में एक प्राइवेट टैब ओपन करें: अगर ट्विटर आपके ट्वीट्स को सर्च में दिखने से रोक रहा होगा, तो एक हार्ड शैडोबैन होगा। आपके ट्वीट्स को ब्लॉक किया गया है, ये पता लगाने के लिए, आपको अपने अकाउंट से साइन आउट होना पड़ेगा।
    • एक प्राइवेट ब्राउजिंग विंडो यूज करने के लिए, अपने ब्राउज़र के मेनू को क्लिक करें और New incognito window , New InPrivate window , या इसी तरह का कुछ सिलेक्ट करें।
    • आप केवल तभी शैडोबैन के लिए चेक कर पाएंगे, जब अगर आपके ट्वीट्स पब्लिक होंगे। [१]
  2. https://twitter.com/explore पर जाएँ: ये ट्विटर के सर्च पेज को डिस्प्ले करता है।
  3. username को ट्विटर पर आपके अपने यूजरनेम (जैसे कि from:wikiHow ) से बदल दें। अगर आपको रिजल्ट में आपके ट्वीट्स नहीं दिख रहे हैं, तो संभावित रूप से आप ट्विटर के द्वारा हार्ड शैडोबैन किए गए हैं।
  4. चेक करें अगर अन्य लोगों के ट्वीट्स पर आपके रिप्लाई नॉन-फॉलोअर्स को नजर आ रहे हैं: ट्विटर शायद अन्य लोगों के ट्वीट्स पर आपके रिप्लाई को उन लोगों से छिपा सकता है, जो आपको पहले से फॉलो नहीं कर रहे हैं। इसे पता करने के लिए, पब्लिक ट्वीट पर एक कमेन्ट करें और फिर आपके रिप्लाई दिख रहे हैं या नहीं, ये देखने के लिए लॉग आउट करें (या एक इनकॉग्निटो विंडो यूज करें)
    • ट्विटर इस तरह के शैडोबैन को लागू कर सकता है, भले ही आप अपने ट्वीट को सर्च में खोज भी पाएं।
  5. क्योंकि ट्विटर अपनी शैडोबैन अल्गोरिदम के बारे में कुछ भी नहीं बताता है, Reddit पर /r/Twitter के यूजर्स इसके काम करने के तरीके को समझने के लिए काफी सारी रिसर्च कर रहे हैं। [२] फोरम के यूजर्स ने एक "सॉफ्ट" शैडोबैन का पता लगाया, जिसका मतलब अन्य लोगों के ट्वीट्स पर आपके कुछ या सभी रिप्लाई "Show more replies?" या "Show additional replies, including those that may contain offensive content" लिंक के अंतर्गत छिपे होते हैं।
    • इस तरीके को "deboosting" या "downtiering" की तरह भी जाना जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मुझे शैडोबैन क्यों किया गया है? (Why was I shadowbanned?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्विटर को लगता है आप प्लेटफॉर्म को मेनिपुलेट कर रहे हैं: ट्विटर के प्लेटफॉर्म मेनिपुलेशन के बारे में सख्त नियम हैं, जिसमें बहुत सारे या आक्रामक ट्वीट करना और फॉलो करना, नकली चीजें लेना या अनुरोध करना और नकली बातचीत करना शामिल है। [३] भले ट्विटर उनके नियमों को तोड़ने वाले अकाउंट को आखिर में ब्लॉक कर ही देता है, लेकिन एक अकाउंट को सस्पेंड करने के पहले वो उसे शैडोबैन कर सकता है।
  2. आपको शायद कई यूजर्स के द्वारा ब्लॉक किया गया होगा: अगर ट्विटर डिटेक्ट करता है कि आपका अकाउंट ऐसा है, जिसे अन्य लोग नहीं देखना चाहते हैं, तो वो आपके कंटेन्ट को छिपा देंगे। भले वो इसे सीधे "शैडोबैन करना" तो नहीं कहेंगे, लेकिन वो आपके कंटेन्ट की विजिबिलिटी को सीमित कर देंगे। [४]
  3. ट्विटर को लगता है आपके कंटेन्ट से उनकी सर्च क्वालिटी को नुकसान पहुंचेगा: भले आप ऐसा कुछ नहीं करते हैं, जिससे आपके ट्विटर के द्वारा बैन किए जाने की संभावना बने, लेकिन आप जो कंटेन्ट शेयर करते हैं, हो सकता है कि वो ट्विटर के जनरल सर्च रूल्स के खिलाफ हो। [५] यदि आप इनमें से कुछ भी करते हैं, तो ट्विटर आपके ट्वीट्स को सर्च से छिपा देगा (और अन्य लोगों को उसे रिकमेंड करने से बचेगा):
    • कुछ लिंक या पोस्ट को लगातार बार-बार पोस्ट करते हैं।
    • अजीब या असंबंधित कंटेन्ट शेयर करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक या हैशटैग यूज करते हैं।
    • कीबोर्ड्स आधारित ट्वीट्स या ऐसे ही मैसेज को भेजने के लिए ओटोमेटेड रोबोट का इस्तेमाल करते हैं।
    • कई अकाउंट पर एक ही कंटेन्ट को पोस्ट करते हैं।
    • अधिक मात्रा में यूजर्स को फॉलो या अनफॉलो करते हैं।
  4. आपके ट्वीट्स ट्विटर की घृणित आचरण नीति (hateful conduct policy) का उल्लंघन करते हैं: अगर आप आपत्तिजनक या घृणित भाषा का उपयोग करते हैं; तो जरूरी नहीं कि ट्विटर इसके लिए हमेशा ऐसे आप पर प्रतिबंध लगाए—कभी-कभी वो केवल आपके ट्वीट्स को सर्च और रिकमेंडेशन से हटा देगा या डाउनमार्क कर देगा। [६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

शैडोबैन किए जाने पर आपको क्या करना चाहिए? (What should I do if I'm shadowbanned?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप जान-बूझकर प्लेटफॉर्म को मेनिपुलेट नहीं कर रहे हैं या गलत जानकारी नहीं फैला रहे हैं, तो 24 से 72 घंटे का ट्विटर ब्रेक लें और देखें अगर कुछ बदलाव आए। अगर आप ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिससे ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा है, तो शैडोबैन के लक्षण केवल कुछ दिन तक ही रहेंगे।
  2. ऑटोमेटेड सर्विस और स्पैम वाले कंटेन्ट को हटा दें: अगर आपने स्पैम वाला कंटेन्ट पोस्ट किया है, थर्ड पार्टी सर्विस का इस्तेमाल किया है, जो आपके नाम पर फॉलोअर्स ट्रैक करती या एड करती है, या आपके अकाउंट पर किसी भी तरह के ऑटोमेटेड रोबोट का इस्तेमाल करते हैं, तो जितना हो सके, उतनी जल्दी इस कंटेन्ट को डीएक्टिवेट या डिलीट कर दें।
  3. अगर कुछ दिन बीत चुके हैं और आपका कंटेन्ट अभी भी अन्य ट्विटर यूजर्स को नहीं दिख रहा है, तो @TwitterSupport को एक ट्वीट भेजकर उन्हें इस मामले के बारे में बताएं। [७] ट्विटर की सपोर्ट टीम आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकेगी कि आपके ट्वीट्स क्यों छिपे हैं या उन्हें क्यों प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।

सलाह

  • स्पैम लिंक या आपत्तिजनक या अब्यूसिव कंटेन्ट ट्विटर पर शेयर न करें। ट्विटर पर सुरक्षित रहने के लिए Twitter Automation रूल्स और Other Rules पढ़ें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?