आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या यह अच्छा नहीं होगा यदि आपके ट्विटर प्रोफ़ाइल में नीले बादल पर सफ़ेद सही का निशान रहे? यदि आप वह पा लेते हैं इसका मतलब यह हुआ कि आपके पास वेरिफाइड अकाउंट है। ट्विटर वेरिफिकेशन के द्वारा ट्वीट करने वालों की प्रमाणिकता को जाँचता है। उनका ध्यान उनपर केन्द्रित होता है जो “हाइली शाऊटेड” यूजर होते हैं म्यूजिक में, एक्टिंग में, फ़ैशन में, गवर्नमेंट में, पॉलिटिक्स में, रिलीजन में, जर्नलिज़्म में, मीडिया में, एडवर्टाइजिंग में, बिज़नेस में या किसी और प्रमुख क्षेत्र में। वेरिफाइड होना आसान नहीं है, लेकिन कुछ चीजें हैं जिनसे यह होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वेरिफाइड होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह समझना होगा कि आप वेरिफिकेशन के लिए अनुमति नही मांग सकते: ट्विटर साधारण लोगों के वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट को मंजूर नहीं करता, और वेरिफाइड चुने जाने की प्रक्रिया बिलकुल आंतरिक होती है। ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट के होने जैसी सूचनाओं को नहीं दर्शाता। वेरिफाइड होने के लिए आपके अकाउंट को ज्यादा विख्यात होने का खतरा मोल लेना होगा।
    • वेरिफिकेशन पाने के कारण हैं ज्यादा सम्मानित व्यक्तित्व का होना (गायक, नायक, खिलाड़ी, कलाकार, ऑफिस वाला, पब्लिक या सरकारी एजेन्सी, आदि) या यदि अनेक ट्विटर अकाउंट में आपका नाम या लाइक करना बहुत ज्यादा है, तो इससे आपकी पहचान बढ़ रही है।
    • ट्विटर आपको वेरिफिकेशन के लिए आपके फॉलो करनेवाले की संख्या के आधार पर विचार नहीं करेगा। ट्विटर कहता है कि जिस तरह आपके फॉलोअर्स की संख्या से अकाउंट का वेरिफिकेशन निर्धारित नहीं होता है उसी तरह से आपने कितना ट्वीट पोस्ट किया है उससे भी नहीं।
    • अधिक जानकारी के लिए वेरिफियाइड अकाउंट के शर्तों को पढ़ें: ये नियम बताते हैं कि वेरिफाइड अकाउंट क्या होता है, किनके पास वेरिफाइड का बिल्ला (badge) होता है, वेरिफाइड अकाउंट को कैसे पहचानते हैं, इत्यादि। here .
  2. अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल को अपने ऑफिस के पेज से जोड़ें: यह आपको वेरिफाइड करने में सहायता तो नहीं करेगा लेकिन लोग जान पाएंगे कि आपका अकाउंट बिश्वसनीय है। अपने वैबसाइट के एड्रैस को अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल मे शामिल करें। यह अधिक महत्वपूर्ण है कि आपके अकाउंट को अधिक से अधिक लिंक इंगित या पॉइंट करें। आप टिवीटर अकाउंट से बाहर जाने वाले कितने भी लिंक डालें, इससे आपके अकाउंट की वैधता सिद्ध नहीं होती।
    • ट्विटर सलाह देता है कि अपने ऑफिस के वेब पेज या ब्लॉग में “फॉलो” बटन को डाल लें । यह पक्का करता है कि आपके पाठक आसानी से आपके सही अकाउंट को ढूंढ पाएंगे।
    • आपको ट्विटर प्रोफ़ाइल का लिंक अपने सोशल प्रोफ़ाइल में डालना चाहिए, जैसे कि फेसबुक या लिंक्ड-इन। ये सभी लिंक आपकी सहायता करेंगे यह बताने में कि आप कौन हैं।
  3. ट्विटर@वेरिफाइड अकाउंट के तरफ से आपके अकाउंट के वेरिफाइड होने संबन्धित निर्देशों के लिए संपर्क किए जाने तक इंतजार करें: यदि ट्विटर निर्णय करता है कि आपके अकाउंट में वेरिफ़ाई होने के गुण हैं तो वे आपके पास सीधे मैसेज देंगे। मैसेज मे दिये गए लिंक को क्लिक करें इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए।
  4. वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के तीन क्रम हैं: निर्णायक प्रक्रिया के तीन क्रम हैं (1) सीखें कि असरदार ट्वीट कैसे किया जाता है (2) ट्विटर के अन्य मजेदार यूजर से जुड़ें और (3) अपने अकाउंट को बचाएं।
    • “सीखें कि असरदार ट्वीट कैसे किया जाता है” के लिए आपके पास दो ट्वीट होते हैं और आपको कहा जाता है उनमे से एक अच्छे वाले को चुनने के लिए। यह एक क्विज जैसा है पर यहाँ कोई विपरीत असर नहीं होता आपके गलत जबाब का। यह बना होता है आपको सिखाने के लिए कि ट्विटर के फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाते हैं।
    • “दूसरे मजेदार ट्विटर के यूजर से जुड़ें”: वे आपको दूसरे वेरिफाइड अकाउंट को फॉलो करने का विकल्प देंगे। ट्विटर मानता है कि यह आपको वेरिफाइड यूजर के रूप में वैधता दिलवाएगा।
    • अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने का मतलब है कि आपसे फोन नंबर डालने को कहा जाएगा जिससे ट्विटर आपके अकाउंट में किसी तरह कि गड़बड़ी होने पर आपको कॉल कर सकें। एक बार जब आपने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया तो आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाएगा।
  5. एक बार जब आपने वेरिफिकेशन का बिल्ला पा लिया तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने अकाउंट के सूचनाओं को ना बदलें। सूचनाओं को बदलना जैसे कि आपका प्रोफ़ाइल फोटो आदि के चलते ट्विटर आपके बिल्ले को हटा देगा और पूरी प्रक्रिया फिर से दुहराने के लिए आपसे संपर्क करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने अवसर को बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि ट्विटर ये कहता है कि ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की संख्या अकाउंट को वेरिफ़ाई करने मे सहायक नहीं होती लेकिन एक्टिव और कार्यरत ट्विटर यूजर का होना वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। लगातार पोस्ट करते रहें, मजेदार और सामयिक बने रहें, टैग का उपयोग करें, सवाल पूछें और फॉलोअर्स का जबाब दें, उन्हें उलझाएँ नहीं, और वेरिफाइड अकाउंट को फॉलो करें।
    • ट्विटर को प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करने के लिए यहाँ विस्तृत निर्देश पाएँ।
  2. अधिकतर प्रसिद्ध लोग खुद से ट्विटर को अनुरोध नहीं करते वेरिफाइड बिल्ला के लिए, वे इसके लिए एजेंट रखते हैं। एजेंट को भाड़े पर लेना आपके “पब्लिक फ़िगर” को ज्यादा वैध बनाता है, विशेषकर तब जब आप ऐसे एजेंसी को खोजते हैं जिसका पहले से ट्विटर से रिश्ता है।
    • एजेंट भाड़े पर लेने के लिए यहाँ निर्देश पाएँ।
  3. यद्यपि ट्विटर के ऑफिस के तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, अनेकों ट्विटर-वेरिफाइड कंपनी ये दिखाते हैं कि $500/महीना ट्विटर पर प्रचार में खर्च करते रहने पर आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाता है।
  4. कुछ हाइ-प्रोफ़ाइल कंपनी (जैसे कि बज़फीड) का ट्विटर के साथ अनुबंध रहता है जिसके अनुसार उनके ऊंचे-पदवी वाले कामगार खुद ही वेरिफाइड अकाउंट पा लेते हैं। यह आसान तरीका तो नहीं है पर इसके बारे में सोचा जा सकता है।

सलाह

  • अगर आप वेरिफाइड अकाउंट के योग्य नहीं हैं, तो अपने ट्विटर अकाउंट को सही साबित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसका लिंक किसी आधिकारिक साइट पर डालें।
  • हम सभी वेरिफाइड बिल्ला चाहते हैं तो इसका सामना करें, वे बिल्ला किसी और को नहीं देने जा रहे। अतः उन्हें टोक–टोक कर परेशान ना करें जब तक कि पक्का यकीन न हो कि आप गंभीरता से लिए जाएंगे, बिल्ला पाने के लिए।

चेतावनी

  • वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट होने पर भी आप दूसरों को उसका नकल करने से नहीं रोक सकते।
  • जबकि आपमें वेरिफाइड होने के गुण हैं और आपके अकाउंट का लगातार प्रतिरूपण भी हो रहा है और आप अभी तक वेरिफाइड नहीं किए गए हैं, अपने ट्विटर के नाम या अकाउंट के हैडर के साथ एक झूठा वेरिफाइड का निशान ना लगाएँ । यद्यपि यह आपको अच्छा लगेगा लेकिन ट्विटर आपके अकाउंट को हमेशा के लिए खत्म कर देगा, जिसे आप फिर कभी नहीं पा सकेंगे।
  • जब आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाए आप देखेंगे कि आपके कुछ फॉलोअर्स हटा दिये गए हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?