PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि पेज के दोनों तरफ डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर का कैसे यूज करना है। अगर आपका प्रिंटर डबल-साइडेड प्रिंटिंग सपोर्ट नहीं करता है, तो आप अभी भी मैन्युअली डबल-साइडेड प्रिंटिंग कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पीसी पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैब को क्लिक करें: यह ऑप्शन आइटम की विंडो की ऊपरी-बाईं तरफ है।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • अगर आपको File टैब नहीं मिलता है, तो अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Ctrl बटन ढूंढ़ें।
  2. क्लिक करें: Print बटन ड्रॉप-डाउन मेनू में File के नीचे होगा, हालाँकि अगर File एक अलग विंडो ओपन करती है तो वह पेज पर ऑप्शन के रूप में दिख सकता है।
    • अगर आपको File टैब नहीं मिलता है, तो एक साथ Ctrl और P दबाएँ।
  3. इसके लिए करेंट प्रिंट ऑप्शन (जैसे, Single Sided ) को क्लिक करने और ड्रॉप-डाउन मेनू में से डबल-साइडेड ऑप्शन को सेलेक्ट करने की जरुरत होगी।
    • आपको "Page Layout" या "Duplex Printing" हैडिंग के नीचे पेज ऑप्शन मिल सकता है।
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टू-साइडेड प्रिंट ऑप्शन व्यू करने के लिए आप Print One Sided बटन को क्लिक करेंगे।
  4. सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर आपके प्रिंटर से कनेक्ट है: आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे अपने करेंटली सिलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • अगर आवश्यक हो, तो पहले प्रिंटर की केबल को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाएँ।
    • अपने करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  5. को क्लिक करें: बटन विंडो के बॉटम पर है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आपको वह विंडो के टॉप पर मिलेगा। Print क्लिक करना आपके प्रिंटर को आपके डॉक्यूमेंट की प्रिंटिंग शुरू करने के लिए कहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. को क्लिक करें: यह मेनू आइटम मेनू बार की ऊपरी-बाईं तरफ है जोकि स्क्रीन के टॉप पर है।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • अगर आपको File ऑप्शन नहीं मिलता है, तो अपने मैक के कीबोर्ड पर Command बटन ढूंढ़ें।
  2. को क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में एक ऑप्शन है। इससे प्रिंट विंडो ओपन हो जाएगी।
    • अगर आपको File मेनू आइटम नहीं मिलता है, तो एक ही समय पर Command और P दबाएँ।
  3. बार को क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन विंडो के टॉप पर दिखना चाहिए।
    • अगर आप ऑनलाइन से प्रिंट कर रहे हैं, तो इस और अगले स्टेप को छोड़ दें।
  4. को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के मिडिल में है।
  5. यह ऑप्शन आपके खोले जा रहे डॉक्यूमेंट के आधार पर अपीयरेंस में अलग-अलग होगा।
    • सफारी यूज करते समय, उदाहरण के लिए, आप "Two-Sided" चेकबॉक्स क्लिक करेंगे।
    • अगर आप वर्ड यूज कर रहे हैं, "Two-Sided" के बगल वाले बॉक्स को क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा। ज्यादातर केस में, आप ड्रॉप-डाउन मेनू में Long-Edge Binding सेलेक्ट करेंगे।
  6. सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर अपने प्रिंटर से कनेक्ट है: आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे अपने करेंटली सिलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • अपने करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  7. को क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम पर है। डॉक्यूमेंट डबल-साइडेड फॉर्मेट में प्रिंट होना शुरू हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैन्युअली डबल-साइडेड प्रिंट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रिंटर के पेज के टॉप पर छोटा पेंसिल मार्क बनाएँ: यह प्रिंटर की तरफ वाले छोटे किनारे के पास, पेपर पर ऊपर की साइड होना चाहिए।
  2. को क्लिक, फिर Print को क्लिक करें: आपको File स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मिलेगा, और Print आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इससे प्रिंट विंडो ओपन हो जाएगी।
    • जिस आइटम को आप प्रिंट करना चाहते हैं अगर आपने उसे ओपन नहीं किया है, तो पहले आपको ऐसा करना होगा।
    • आप प्रिंट विंडो ओपन करने के लिए Command + P (मैक) या Ctrl + P (पीसी) भी दबा सकते हैं।
  3. यह सेक्शन आपको जो पेज आप प्रिंट करना चाहते हैं सेलेक्ट करने देगा।
    • आपको आगे बढ़ने से पहले पेज रेंज ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए एक "Pages" सर्किल को क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. ये बताएँगे कि प्रिंटिंग के पहले राउंड में आपके डॉक्यूमेंट के कौन से पेज प्रिंट होंगे।
    • उदाहरण के लिए: अगर आपके डॉक्यूमेंट में दस पेज हैं, तो आप 1, 3, 5, 7, 9 या 2, 4, 6, 8, 10 टाइप करेंगे।
  5. आप विंडो के टॉप पर "Printer" हैडिंग के नीचे करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर के नाम को देख सकते हैं।
    • करेंटली सेलेक्ट प्रिंटर को चेंज करने के लिए, उसके नाम को क्लिक करें, और फिर जिसे आप चाहते हैं उसे ड्रॉप-डाउन मेनू में से सेलेक्ट करें।
  6. को क्लिक करें: यह आपके प्रिंट वर्क से आपके डॉक्यूमेंट के केवल इवन- या ऑड-नंबर वाले पेजों को प्रिंट करने के लिए कहेगा।
  7. कौन सी साइड प्रिंट हुई है जानने के लिए पेंसिल मार्क को देखें: यह बताएगा कि आप अपने पेपर को किस तरह से री-इन्सर्ट करेंगे:
    • Print and pencil mark face-down - पेपर शीट के टॉप को प्रिंटर की तरफ करके प्रिंट साइड को नीचे रखें।
    • Print and pencil mark on opposite sides - पेपर शीट के टॉप को प्रिंटर की तरफ करके प्रिंट साइड को ऊपर रखें।
  8. पेंसिल मार्क के अनुसार करें।
  9. ऐसा करने का सबसे तेज तरीका Command + P (मैक) या Ctrl + P (विंडोज) दबाना है।
  10. अगर आपने पिछली बार अपनी पेज रेंज के लिए इवन नंबर टाइप किए थे, उदाहरण के लिए, तो आप इस बार ऑड नंबर टाइप करेंगे।
  11. को क्लिक करें: जब तक आपके पेज ठीक से व्यवस्थित रहते हैं, तब तक इसको आपके करेंटली प्रिंटेड के पीछे अन-प्रिंटेड पेज को प्रिंट करना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?