आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने सभी पसंदीदा गानों को अलग-अलग एल्बमों के बीच स्विच करने के बजाय एक जगह पर चाहते हैं, तो म्यूजिक को ऑडियो सीडी पर बर्न करना उपयोगी है। एक होममेड ऑडियो सीडी पूरी तरह काम करती है और स्टोर में खरीदी गई सीडी की तरह ही काम करती है, इसलिए इसे साउंड सिस्टम, सीडी प्लेयर या कंप्यूटर से सुना जा सकता है। ध्यान दें कि एक ऑडियो सीडी एक डेटा (या MP3) सीडी से अलग है, जिसे रेगुलर स्टीरियो में नहीं चलाया जा सकता है। यदि आपके पास सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) या डीवीडी-आरडब्ल्यू (DVD-RW) ड्राइव, आपके म्यूजिक की ऑडियो फाइलें, एक खाली सीडी और एक मीडिया प्लेयर है, तो आप एक सीडी को बर्न कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक ऑडियो सीडी को विंडोज मीडिया प्लेयर से बर्न करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव में एक खाली सीडी (blank CD) डालें : सुनिश्चित करें कि ड्राइव सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) या डीवीडी-आरडब्ल्यू (DVD-RW) है। ‘W’ का मतलब राइट करने लायक होता है, और डिस्क पर जानकारी को बर्न करने के लिए जरूरी है।
    • ड्राइव का टाइप आमतौर पर सामने की तरफ प्रिंट होता है, लेकिन जानकारी Control Panel > Device Manager > Disk Drives में भी पाई जा सकती है।
  2. इसे Start > All Apps (All Programs in Windows 7 and earlier) > Windows Media Player से खोला जा सकता है। यह मीडिया प्लेयर विंडोज के साथ सप्लाई किया जाता है।
    • इस गाइड के चरण विंडोज मीडिया प्लेयर 12 (WMP 12) को बताते हैं। सॉफ्टवेयर के दूसरे वर्जन भी काम करेंगे, लेकिन बटन की लोकेशन अलग हो सकती है।
  3. दायें तरफ बर्न बटन को दबाएँ। यह दायें तरफ एक बर्न लिस्ट बनाने के लिए पैनल खोलता है।
  4. ऑडियो फाइलों को बर्न लिस्ट पर ड्रैग करें और ड्रॉप करें: फाइलों को WMP द्वारा सपोर्ट किये जाने वाले फाइल टाइप (.mp3, .mp4, .wav, .aac, कुछ कॉमन में से हैं) का होना होगा। जब एक सीडी बर्न की जाती है, तो सॉफ्टवेयर फाइलों को एक लॉसलेस फॉर्मेट में ट्रांसकोड करेगा।
    • ऑडियो सीडी 80 मिनट के प्लेटाइम तक सीमित हैं। यह मैन्युफैक्चरर द्वारा निर्धारित एक उद्योग मानक (industry standard) है। इसका मतलब है कि सीडी पर आपके द्वारा फिट किए जाने वाले गानों की संख्या ट्रैक की लंबाई के आधार पर अलग-अलग होगी।
    • सीडी पैकेजिंग पर 700MB क्षमता (capacity) लिखा हुआ हो सकता है, लेकिन इसका उपयोग डेटा सीडी बनाने के लिए किया जाता है। एक डेटा सीडी एक स्टोरेज डिवाइस की तरह काम करती है और इसे केवल कंप्यूटर द्वारा रीड किया जा सकता है।
  5. यह एक मेनू में कई अलग बर्न ऑप्शनों को खोलता है। मेनू में से “Audio CD” को सेलेक्ट करें।
  6. सीडी की बर्न करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूरा होने के बाद डिस्क ऑटोमैटिक रूप से बाहर आ जाएगी और गाने चलाने के लिए तैयार हो जाएगी।
    • अगर आप बर्न की प्रक्रिया को रद्द कर देते हैं या यह फैल हो जाती है तो आपको फिर से ट्राई करने के लिए एक नयी सीडी उपयोग करनी पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ऑडियो सीडी को आईट्यून्स (iTunes) से बर्न करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईट्यून्स (iTunes) को ओपन करेंः इसको Applications > iTunes में या एप्लीकेशन डॉक से एक्सेस किया जा सकता है। विंडोज में आप इसे Start > All Apps (All Programs on Windows 7 and earlier) > iTunes से लांच कर सकते हैं। यह स्टॉक मीडिया प्लेयर है जिसे OSX के साथ सप्लाई किया जाता है, लेकिन एप्पल (Apple) मोबाइल डिवाइसों की लोकप्रियता के कारण कई प्लेटफार्मों पर बहुत आम है।
    • इस गाइड के कदम iTunes 12 को बताते हैं। सॉफ्टवेयर के दूसरे वर्जन भी काम करेंगे, लेकिन बटन की जगह अलग-अलग हो सकती हैं।
  2. File > New > Playlist में जाएँ, प्लेलिस्ट के लिए एक नाम डालें, फिर उसमें मनचाहे गानों को ड्रैग और ड्रॉप करें।
    • सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गाने के बाईं ओर में चेकबॉक्स चेक किए गए हैं। प्लेलिस्ट पर केवल चेक किए गए गाने डिस्क पर लिखे जाएंगे।
  3. सुनिश्चित करें कि प्लेलिस्ट में सभी गाने इस कंप्यूटर के लिए ऑथोराइज हैं: आईट्यून्स स्टोर से खरीदे गए गाने आपके आईट्यून्स अकाउंट से जुड़े होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक गाना बजता है इस पर डबल-क्लिक करें। यदि यह ऑथोराइज नहीं है, तो एक पॉपअप गाना खरीदने के लिए उपयोग किए गए आईट्यून्स अकाउंट यूजरनेम / पासवर्ड के लिए पूछेगा। एक बार जब यह जानकारी डाल दी जाती है, तो गाना सामान्य रूप से प्लेबैक करेगा और सीडी बर्निंग के लिए उपलब्ध होगा।
    • आईट्यून्स एक गाने को सिर्फ 5 अलग-अलग कंप्यूटरों पर ऑथोराइज करता है।
  4. कंप्यूटर ऑटोमैटिक रुप से इसे एक खाली डिस्क के रूप में पहचान लेगा।
    • आप अपनी डिस्क की कम्पेटिबिलिटी “Burn Settings” मेनू में चेक कर सकते हैं। यदि आप “Disc Burner” में ड्राइव को सबसे ऊपर लिखा देखते हैं, तो यह कम्पेटिबल है।
  5. “File” मेनू को ओपन करें और “Burn Playlist to Disc” को सेलेक्ट करें: यह “Burn Settings” मेनू को खोल देगा।
  6. यह सुनश्चित करेगा कि आपकी सीडी किसी भी रेगुलर प्लेयर में चलेगी।
    • यदि आप फॉर्मेट के रूप में “Data” सेलेक्ट करते हैं, तो सीडी को फाइल स्टोरेज के रूप में उपयोग किया जाएगा और यह केवल कंप्यूटर पर खेलने योग्य होगी।
    • यदि आप फॉर्मेट के रूप में “MP3 CD” सेलेक्ट करते हैं, तो आपको एक सीडी प्लेयर का उपयोग करना होगा जो उस फॉर्मेट को रीड कर सकता है। यह कंफ्यूज कर सकता है क्योंकि MP3 फाइल एक इतना कॉमन फॉर्मेट है, लेकिन ऑडियो सीडी रेगुलर सीडी प्लेयर को सपोर्ट करने के लिए पसंदीदा फॉर्मेट है।
  7. सीडी बर्न की प्रक्रिया शुरू होगी। डिस्क को पूरा करने के बाद ऑटोमैटिक रूप से बाहर निकाल दिया जाएगा और प्लेबैक के लिए तैयार होगी।
    • यदि आप बर्न प्रक्रिया को रद्द करते हैं या यह विफल रहती है तो आपको फिर से प्रयास करने के लिए एक नई सीडी का उपयोग करने की जरूरत होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक ऑडियो सीडी को बर्न करने के लिए दूसरे फ्री सॉफ्टवेयर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप आईट्यून्स या डब्ल्यूएमपी (WMP) का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो वहां ढेर सारे थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर हैं। शायद आप ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर या सिर्फ किसी दूसरे मीडिया प्लेयर के फीचर सेट पसंद करते हैं, या हो सकता है कि आप अपने कंप्यूटर का उपयोग म्यूजिक सुनने के लिए नहीं करते हैं और मीडिया प्लेयर की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
    • किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते समय, इसे हमेशा असली डेवलपर की वेबसाइट से लेना सबसे अच्छा होता है। यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि इंस्टॉलर ने सॉफ़्टवेयर के साथ छेड़छाड़ या अतिरिक्त मैलवेयर लोड नहीं किया है। यदि कोई डेवलपर अपनी साइट पर डाउनलोड के लिए फ़ाइल होस्ट नहीं करता है, तो आमतौर पर इसके बजाय उपयोग करने के लिए भरोसेमंद मिरर साईटस की लिस्ट होती है।
  2. VLC Media Player और Foobar2000 दो फ्री मीडिया प्लेयर हैं जो अपनी स्पीड, कस्टमाइज़ेबिलिटी और ब्रॉड कोडेक (broad codec) (फाइलटाइप) सपोर्ट के लिए लोकप्रिय हैं। चूंकि ये प्रोग्राम सिर्फ मीडिया प्लेयर हैं, इसलिए ऑडियो सीडी को बर्न करने की प्रक्रिया WMP या iTunes का उपयोग करने के जैसी होगी।
    • Foobar2000 केवल विंडोज के लिए है।
  3. InfraRecorder और IMGBurn दो फ्री नो-नॉनसेंस बर्निंग प्रोग्राम, उन लोगों के लिए हैं जिन्हें प्लेबैक सपोर्ट की जरूरत नहीं है। इन प्रोग्रामों में ज्यादा व्यापक बर्निंग ऑप्शन जैसे मिक्स्ड मोड होते हैं, जो यूजर को हाइब्रिड ऑडियो/डेटा सीडी बनाने देता है।
    • क्योंकि ये कार्यक्रम अधिक काम्प्लेक्स बर्निंग सुविधाओं को सपोर्ट करते हैं, इसलिए यह ऑप्शन ज्यादा एडवांस यूजर या उन लोगों के लिए सुझाया जाता है जो असल में अलग से मीडिया प्लेयर नहीं चाहते हैं।
    • InfraRecorder और IMGBurn दोनों ही Windows के लिए हैं। मैक यूजर के लिए “Burn” एक बढ़िया, सरल ऑप्शन है।

सलाह

  • आपके द्वारा खरीदी गई खाली सीडी से सावधान रहें। कुछ निम्न गुणवत्ता (lower quality) वाली सीडी को कुछ सीडी प्लेयर द्वारा रीड करने में कठिनाई हो सकती है।
  • यदि आप एक फिर से लिखने योग्य सीडी-आरडब्ल्यू (rewriteable CD-RW) का उपयोग करते हैं तो बाद में अपनी सीडी से गाने को मिटाना संभव है। विंडोज एक्सप्लोरर को लॉन्च करें और My Computer > DVD/CD-RW Drive पर क्लिक करें और फिर राइट-क्लिक करें और सब कुछ हटाने के लिए “Erase” सेलेक्ट करें। फिर आप इस डिस्क को नए कामों के लिए का दोबारा उपयोग कर सकते हैं। रेगुलर सीडी-आर में फिर से लिखने की क्षमता नहीं है।
  • बर्न करने में कम स्पीड का उपयोग करने से त्रुटि की संभावना कम हो जाती है। आप “Burn Settings” मेनू में बर्न स्पीड सेट कर सकते हैं।
  • यदि आप बहुत सी सीडी बनाने का इरादा रखते हैं तो डिस्क के ऊपर लिखने के लिए सीडी पर लिखने के लिए सुरक्षित (CD safe) मार्कर का उपयोग करें ताकि आपको उनमें कोई भ्रम न हो।

चेतावनी

  • यह साफ लग सकता है, लेकिन किसी भी तकनीकी त्रुटि (error) से बचने के लिए अपनी सीडी की रेगुलर सफाई करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) या डीवीडी-आरडब्ल्यू (DVD-RW) ड्राइव। यह अन्दर (internal) या बाहर (external) हो सकती है।
  • खाली CD-R
  • म्यूजिक की डिजिटल फ़ाइलें
  • मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर (WMP, iTunes, WinAmp, VLC, आदि)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?